आजमगढ़ : पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम के तमसा मंजूषा संगम तट पर स्नानार्थियों की जमघट शुरू ,कार्तिक पूर्णिमा पर लगता तीन दिवसीय मेला
सिद्धेश्वर पांडेय
आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर रविवार को बटोर के दिन ही तमसा मंजूषा के संगम पर स्थित दुर्वासा धाम पर दर्शन पूजन के लिए भोर से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन श्रीवास्तव और फूलपुर कोतवाल निहार नन्दन कुमार ने मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया ,और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियो के लिए टीम गठित किया है ।
सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए स्नानार्थियों की जमघट शुरू हो गयी है । तमसा मंजूषा संगम तट के पवित्र जल में स्नान कर मंदिर में मत्था टेका और परिवार के सुख समृद्घि की कामना हर वर्ष श्रद्धालु भक्त प्रदेश के अन्य जिलों से आते है । उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन श्रीवास्तव का कहना है कि दुर्वाषा धाम के मेला की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है । 4 जगहों पर बैरिकेटिंग किया है । पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी । 24 लेखपालों की ड्यूटी लगायी गयी है । मेला समिति की तरफ से मेला सम्पन्न कराने के लिए 50 बैलेंटियर लगाए गए है ।
कोतवाल निहार नन्दन कुमार का कहना है कि दुर्वाषा धाम का मेला फूलपुर और अहरौला क्षेत्र में पड़ता है । फूलपुर और अहरौला पुलिस के अलावा अन्य थानों की पुलिस ,पीएसी तैनात रहेगी । मेला की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी ।
ऋषि दुर्वासा धाम गोस्वामी विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गिरी का कहना है मेला समिति की तरफ से 50 बैलेंटियर मेला सम्पन्न कराने के लिए लगाए गए है । अजित राय का कहना है कि मेला में सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ निगरानी समिति भी काम कर रही है । मनीराम गिरी का कहना है । ऋषि दुर्वाषा ऋषि की महिमा अपरंपार है । कार्तिक पूर्णिमा पर दर्शन पूजन करने के लिए बाहर प्रदेशों से भी लोग आते है ।
बीरेंद्र पांडेय का कहना है कि इस मेला का विशेष महत्व है । जो भी ऋषि दुर्वाषा धाम पर आकर दर्शन पूजन और स्नान करता है उसकी मनोकामना भगवान शिव के रूप में विराजमान ऋषि दुर्वाषा अवश्य पूर्ण करते है । पंचकोशी परिक्रमा का बड़ा महात्म्य है ।
मेला में कई तरह के मनोरंजन के साधन जैसे आसमानी झूला, मौत का कुंआ, ब्रेक डांस, काला जादू, रनिंग ट्रेन लगाए गए हैं। मौत का कुआं लोगों के उत्सुकता का केंद्र रहेगा । मीना बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ होती है ।
Nov 26 2023, 17:44