खीरी जिले के 125शिक्षकों ने संकुल पद से दिया सामूहिक इस्तीफा
लखीमपुर खीरी। ऑनलाइन हाजिरी भेजने का शिक्षक लगातार विरोध कर रहे हैं। जिसके क्रम में लखीमपुर खीरी के ब्लाक बेहजम और पसगवां के 125 शिक्षकों ने संकुल प्रभारी पर से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप सा बचा हुआ है।
बीते दिनों ब्लाक निघासन, खमरिया और फूलबेहड़ के शिक्षकों ने संकुल प्रभारी के पद से इस्तीफा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बीएसए को भेज दिया है।उसके दूसरे दिन बेहजम और पसगवां ब्लॉक के शिक्षकों ने भी संकुल शिक्षक पद से इस्तीफा दिया है। जूनियर हाई स्कूल रतसिया में तैनात जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने बताया अभी विद्यालयों में कोई ऑनलाइन व्यवस्था नहीं है। इसके बावजूद उन पर कार्य करने के लिए कहा जा रहा है।
शिक्षकों की अनेक प्रकार की समस्या है। वही पसगवां के क्षेत्र के ऑनलाइन विद्यालय की पंजिका करने जैसे अव्यवहारिक कार्यों से आक्रोशित होकर ब्लॉक के 70 शिक्षकों ने संकुल शिक्षक पद से इस्तीफा दिया है। शिक्षक ऑनलाइन कार्य करने का विरोध लगातार कर रहे हैं। इसको चलते शिक्षक लगातार अपने अन्य पदों से इस्तीफा सौंप कर ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था का लगातार विरोध कर रहे हैं।
Nov 26 2023, 13:51