एसपी खीरी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान में निहित मूल्यों एवं आदर्शों का अनुस्मरण कराते हुए शपथ दिलाई

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने संविधान दिवस के अवसर पर अपने समस्त अधिकारीगण/ कर्मचारीगण को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान में निहित मूल्यों एवं आदर्शों का अनुस्मरण कराते हुए शपथ दिलाई। इस मौके पर पुलिस में समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

आज दिनांक 26.11.2023 को भारत के संविधान को अंगीकृत किये जाने के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस लाइन में संविधान दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा पुलिस लाईन खीरी में समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी प्रदान कर, संविधान में निहित मूल्यों, आदर्शों, उद्देशिका को स्मरण कराते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक खीरी प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय/पुलिस लाइन खीरी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जनपद खीरी के सर्किल/थानों पर क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक के द्वारा अपने थानों पर भारत संविधान दिवस पर सभी पुलिस कर्मचारीगण को संकल्प/प्रस्तावना की शपथ दिलवाई गयी।

खीरी जिले के 125शिक्षकों ने संकुल पद से दिया सामूहिक इस्तीफा

लखीमपुर खीरी। ऑनलाइन हाजिरी भेजने का शिक्षक लगातार विरोध कर रहे हैं। जिसके क्रम में लखीमपुर खीरी के ब्लाक बेहजम और पसगवां के 125 शिक्षकों ने संकुल प्रभारी पर से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप सा बचा हुआ है।

बीते दिनों ब्लाक निघासन, खमरिया और फूलबेहड़ के शिक्षकों ने संकुल प्रभारी के पद से इस्तीफा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बीएसए को भेज दिया है।उसके दूसरे दिन बेहजम और पसगवां ब्लॉक के शिक्षकों ने भी संकुल शिक्षक पद से इस्तीफा दिया है। जूनियर हाई स्कूल रतसिया में तैनात जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने बताया अभी विद्यालयों में कोई ऑनलाइन व्यवस्था नहीं है। इसके बावजूद उन पर कार्य करने के लिए कहा जा रहा है।

शिक्षकों की अनेक प्रकार की समस्या है। वही पसगवां के क्षेत्र के ऑनलाइन विद्यालय की पंजिका करने जैसे अव्यवहारिक कार्यों से आक्रोशित होकर ब्लॉक के 70 शिक्षकों ने संकुल शिक्षक पद से इस्तीफा दिया है। शिक्षक ऑनलाइन कार्य करने का विरोध लगातार कर रहे हैं। इसको चलते शिक्षक लगातार अपने अन्य पदों से इस्तीफा सौंप कर ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था का लगातार विरोध कर रहे हैं।

*बेहजम में चोरी से खेतों में अपशिष्ट पानी डालते हुए टैंकर को किसानों ने पड़कर पुलिस को सौंपा*

लखीमपुर खीरी। बेहजम क्षेत्र में किसानों के खेतों में मिल मालिक द्वारा खेतों में जबरन अपशिष्ट पानी छोड़ना पड़ा भारी। किसानों ने पानी छोड़ने आए टैंकर को पकड़कर किसानों ने पुलिस को सौपा। किसान फसल को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

बेहजम क्षेत्र में श्री श्याम इंडस्ट्रीज परसेहरा के दबंग मालिक की दबंगई के चलते किसान परेशान है। सड़क के किनारे किसानों के खेतो में अपशिष्ट पानी छोड़े जाने से किसानों की फासले रही सूख रही है। इंडस्ट्रीज के मालिक के द्वारा आज किसानों के खेतों में खुलेआम टैंकर से अपशिष्ट पानी छोड़े जाने पर मौके पर ही किसानों ने पकड़ा।

घटना की सूचना किसानों ने दिया 112 पीआरबी को दी। पीआरवी मौके पर पहुंचकर टैंकर को कब्जे में ले लिया। किसानों के विरोध को देखते हुए पीआरवी ने थाना नीमगांव को टैंकर किया सुपुर्द । अब देखना है किसानों को न्याय दिलाने के लिए नीमगांव क्या कार्यवाही करती है।

डीएम एवं एसपी ने जिला कारागार खीरी का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लखीमपुर खीरी- जिलाधिकारी खीरी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा जिला कारागार खीरी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण कारागार परिसर का भ्रमण कर पुरुष बैरक, महिला बैरक, मेस, अस्पताल आदि तथा बन्दियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, कारागार की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं कारागार परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने के संबंध में निर्देश दिए गए।

डीएम एवं एसपी खीरी ने सभी बैरकों में प्रवेश करके गहनता के साथ जांच-पड़ताल किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जेल अधीक्षक जिला कारागार खीरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का अयोजन

लखीमपुर खीरी- जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में कोतवाली सदर व थाना खीरी में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। कोतवाली सदर में डीएम एवं एसपी खीरी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी।

आज शनिवार को माह के चौथे शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना कोतवाली सदर व थाना खीरी पर उपस्थित रहकर "थाना समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई। इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।

पुलिस ने 50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ शातिर हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी- पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए गया। जिसमें एक शातिर युवक को अवैध स्नैक के साथ किया गिरफ्तार। पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

अभियान के तहत शनिवार को थाना गोला पुलिस द्वारा अभियुक्त इकबाल पुत्र बाबू निवासी ग्राम भुड़वारा थाना गोला जनपद लखीमपुर खीरी को भुड़वारा के रास्ते से 50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना गोला पर मु0अ0सं0 708/2023 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त उपरोक्त थाना गोला का एच0एस0 (588A) भी है।

पुलिस अधीक्षक खीरी ने भारत नेपाल सीमा दीपनगर घाट गुलरिया पर कवच आउटपोस्ट का लोकार्पण किया

लखीमपुर खीरी। भारत और नेपाल के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कवच आउटपोस्ट बनकर हुआ तैयार। एसपी गणेश प्रसाद साहा द्वारा दीपनगर घाट गुलरिया पर बने कवच आउटपोस्ट का का किया गया लोकार्पण। 

 पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा विधि विधान से पूजन करके भारत नेपाल सीमा दीपनगरघाट गुलरिया पत्थर शाह स्थित नवनिर्मित कवच आउटपोस्ट (थाना तिकुनिया) का लोकार्पण किया गया। 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी निघासन, प्रभारी निरीक्षक, थाना तिकुनिया व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण, एस0एस0बी0 के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति तथा स्थानीय जनता उपस्थित रही। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षकने अपने उद्बोधन के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय संभ्रान्त व्यक्तियों एवं स्थानीय जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया ।

साथ ही यह अपेक्षा की गई कि नवनिर्मित कवच आउट पोस्ट में आने वाले समय में अपनी सार्थकता को सिद्ध करेगी तथा कवच आउट पोस्ट द्वारा भारत नेपाल बॉर्डर के सीमा पर होने वाली तस्करी एवं अन्य अनैतिक व्यापार व आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम में काफी मदद मिलेगी एवं सुरक्षा के द्ष्टिगत भारत नेपाल सीमा पर आने जाने वाले संदिग्ध लोगो पर नजर रखी जायेगी। इस दौरान एसपी ने भारत नेपाल राष्ट्र की सीमा पर विशेष चौकसी बरतने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

उक्त कवच आउट पोस्ट पर नियुक्त पुलिस कर्मियों हेतु पुलिस अधीक्षक ने निम्न दिशानिर्देश दिये

1.सीमा पर स्थित मोहना नदी में चलने वाले यात्री नावों के नागरिकों का सत्यापन किया जायेगा।

2.स्थानीय नागरिकों को सी प्लान के तहत जोड़ा जायेगा जिससे महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान में मदद मिलेगी।

3.कवच आउट पोस्ट पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानीय एस0एस0बी0 व वन विभाग कर्मियों से समन्वय स्थापित करके प्रभावी गस्त एवं निगरानी की जायेगी।

4.थाना/कवच आउट पोस्ट पर नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पड़ोसी नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती इलाके में नियुक्त अपने अपने काउन्टर पार्ट/समरैंक पर नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण/संवेदनशील सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा। जिससे संदिग्धों की पहचान/कार्यवाही में मदद मिल सकेगी।

कुंभी चीनी मिल किसानों को समय से नहीं दे रही पर्चियां, कोल्हू पर औने-पौने दाम में गन्ना बेचने को मजबूर किसान

लखीमपुर खीरी। कुंभीचीनी क्षेत्र के गन्ना किसान चीनी मिल चालू होने से बावजूद किसानों को पर्चियां नहीं मिल रही है। रबी फसलों की बुआई का समय शुरू हो गया है। पेड़ी वाले गन्ने खेत पर्चियां न मिलने के कारण खाली नहीं पा रहे हैं। ऐसे में किसान रबी फसलों की बोआई नहीं कर पा रहे हैं। कई किसानों ने बुआई पिछड़ने के डर से गुड़बेलों पर औने-पौने दामों पर गन्ना बेचना शुरू कर दिया है। कुंभी चीनीमिल चलने के बाद तीन बार बंद भी हो चुका है। किसानों को खेत खाली करने के लिए भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कुंभीचीनी चले पंद्रह दिन हो गए हैं। तीन बार चीनी मिल बंद भी हो चुका है। रबी फसलों की बुआई चालू हो गई है। मगर गन्ना किसानों को पर्चियां नहीं मिल रही है जिससे पेड़ी नहीं बेंच पा रहे है। किसान रबी की फसल गेंहू, सरसों आदि की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। गुड़ बेल मालिक गन्ना किसानों की इस परेशानी का फायदा उठाकर उनसे कम कीमत में गन्ना खरीद रहे हैं। किसानों को गन्ने के लिए महज 230 से 270 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल पा रहा है। जाबो चीनी मिल 375 रुपए में बिक रहा है। किसान 100 से 140 रुपए प्रतिकुंतल घाटे में किसान गन्ना बेचने को मजबूर है।

गुड़ बेलों पर गन्ना बेचने से राजस्व की भी हानि हो रही है। इसके अलावा गुड़ बेल मालिक पत्थर के बांटों से तौल कर प्रति क्विंटल 10 किलो अतिरिक्त गन्ना किसानों से तौलाई का ले रहे हैं। इसके बाद भी किसान खेत खाली करने के लिए गुड़ बेल पर गन्ना बेचने को मजबूर हैं।गन्ना किसान गेहूं, सरसों, मटर, आलू, मसूर आदि फसलों की बोआई को लेकर चिंतित हैं। कुंभी चीनीमिल बहुत धीमी गति से किसानों को पर्चियां दे रही है।

कुंभी चीनीमिल क्षेत्र के किसान शिवकुमार सिंह, रमेश सिंह, मनोज वर्मा, राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह व रामप्रकाश ने बताया कि रबी फसलों की बोआई का यह उपयुक्त समय है। गन चीनी मिल चालू होने पर्चियां बहुत धीमी गति दे रही है। एक दिन जारी होने वाली पर्चियां तीन से चार दिन में जारी कर रहे है। मिल की मनमानी के चलते किसान ठगा महसूस कर रहे है। इसलिए अपना गन्ना आधे मूल्य पर बेचने पर मजबूर हैं।

153 टीबी रोगियों को पोषण किट और टीवी किट का वितरण की गई

लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम में सांसद रेखा अरुण वर्मा ने एक एनजीओ के माध्यम से निशुल्क पोषण किट और टीवी किट का वितरण किया।

ब्लॉक बेहजम के सभागार में टीवी रोगियों एवं पोषण किट का वितरण का कार्यक्रम किया गया।

जिसमें सभी टीवी रोगियों को दावों की किट और पोषण किट वितरित की। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल वर्मा एवं जिला स्तरीय टीम के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर टीवी रोगियों को साफ सफाई और नियमित रूप से दवा खाने की जानकारी दी गई।

सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिल वर्मा ने मरीजों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से धौरहरा लोकसभा की सांसद रेखा अरुण वर्मा ने 153 लोगों को टीवी रोगियों को किट वितरित की है।

लापता बालिका को पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव सैदापुर सराय गांव निवासी घर से साइकिल से मां की दवा लेने गई अचानक लापता हुई 15 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद। किशोरी मां की रुकुंदीपुर दवा लेने गई थी। जहां से लापता हो गई थी और साईकिल सड़क किनारे पड़ी मिली थी।

गुरुवार को सुबह परिजन की सूचना पर पुलिस गुमशुदगी दर्जकर खोजबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी के परिजनों ने विशाल नमक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सैदापुर सराय निवासी 15 वर्षीय किशोरी मंगलवार की दोपहर साइकिल सेअपनी मां के लिए रुकुंदीपुर कस्बे में दवा लेने गई थी।

वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजन उसे काफी देर रात तक खोजबीन करते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला। किशोरी की साइकिल गुरुवार की सुबह सराय गांव के पास सड़क किनारे पड़ी मिली।

किसी अनहोनी की शंका से परिजन ने 112 पुलिस और थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खोजबीन करने में जुट गई। एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया परिजनों ने गुरुवार की सुबह नौ बजे थाने में सूचना दी थी। उसके बाद थाना क्षेत्र में तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर ढसरापुर तिराहे से एक युवक विशाल कुमार को को गिरफ्तार किया।

जिसके पास से 15 वर्षीय किशोरी भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया गुमशुदगी तुरंत कर ली थी। उसके बाद परिजनों के आरोप के आधार पर पकड़े गए युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के और अपहरण करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।