एसडीएम ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहपुर- नगर के विभिन्न मार्मों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया मतदाता रैली में चल रहे छात्राओं ने मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने तथा अधिक से अधिक मतदान करने पर बल दिया।
शनिवार को दिन में करीब 11:00 बजे नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया इस रैली में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं के अलावा श्री बालाजी सेवा न्यास के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे यह मतदाता जागरूकता रैली नगर के लंका रोड फाटक बाजार में बाजार खजुहा चौराहा मुगल रोड अंबेडकर चौराहा तहसील लोड गांधी चौराहा बजाजा गली फाटक बाजार होते हुए लंका रोड मोहल्ला स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समाप्त हुई।
इस मामले में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने के लिए तथा आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता बनने से लोकतंत्र मजबूत होता है इस मौके पर तहसीलदार अचिलेश कुमार के अलावा समाजसेवी लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम सिंह लेखपाल भान सिंह तथा रणवीर सिंह यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Nov 25 2023, 21:04