एसडीएम ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहपुर- नगर के विभिन्न मार्मों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया मतदाता रैली में चल रहे छात्राओं ने मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने तथा अधिक से अधिक मतदान करने पर बल दिया।

शनिवार को दिन में करीब 11:00 बजे नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया इस रैली में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं के अलावा श्री बालाजी सेवा न्यास के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे यह मतदाता जागरूकता रैली नगर के लंका रोड फाटक बाजार में बाजार खजुहा चौराहा मुगल रोड अंबेडकर चौराहा तहसील लोड गांधी चौराहा बजाजा गली फाटक बाजार होते हुए लंका रोड मोहल्ला स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समाप्त हुई।

इस मामले में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने के लिए तथा आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता बनने से लोकतंत्र मजबूत होता है इस मौके पर तहसीलदार अचिलेश कुमार के अलावा समाजसेवी लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम सिंह लेखपाल भान सिंह तथा रणवीर सिंह यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

अधिक मतदाता बनने व मतदान करने से लोकतंत्र होता मजबूत, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बोले उप जिलाधिकारी

फतेहपुर- आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा मतदाता सूची बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसी के चलते मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है ताकि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदाता बन सके। नगर के एक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अनिल यादव ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता बनने और मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है।

नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड स्थित एक महाविद्यालय में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतीत के रूप में मौजूद उप जिलाधिकारी बिंदकी अनिल कुमार यादव ने कहा कि जो भी छात्राएं एवं छात्र 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करना चाहिए। ऑनलाइन भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया जा सकता है।उन्होंने कहां की मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने तथा मतदान के समय अधिक से अधिक मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है और मतदान के बाद एक स्वस्थ मजबूत सरकार बनती है। इसके द्वारा विकास करने का काम किया जाता है।

इस मौके पर कस्बा बिंदकी लेखपाल भान सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य पूनम सिंह उप प्राचार्य विनय कुमार शुक्ला डॉक्टर सत्येंद्र सिंह यादव के अलावा रणवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

जुआ खेलते 5 जुआरी पकड़े गए, जामा तलाशी व फं से मिले 27,700 रूपये

फतेहपुर- मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कारवाई कर 5 जुआरियों को पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों के पास से जामा तलाशी व फंड से कुल 27700 रूपये बरामद हुए। इसके अलावा 52 ताश के पत्ते भी मिले। पांचो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुवा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी की कार्रवाई में जुआ खेलते हुए अमन सोधिलाल, देवेंद्र कुमार, अंकित व सफीक को पकड़ लिया। पुलिस ने फं से 26775 रुपया तथा जामा तलाशी में 925 रुपए बरामद किए कुल 27700 बरामद किए गए।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस ने कहा कि यदि कहीं भी जुआ खेलने की जानकारी मिली तो छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसी के तहत अपराधियों में भय का माहौल छाया हुआ है।

13 वर्ष से अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास के शेष भाग का हुआ समतलीकरण,विधायक के प्रयास से काम हुआ शुरू

फतेहपुर- पिछले 13 वर्ष से महज 100 मीटर की लंबाई में अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास के समतलीकरण का काम अब जाकर शुरू हुआ है। लोगों को अब इस बात की आस लगने लगी है की अधूरा बाईपास बनेगा और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

बताते चलें कि बिंदकी बाईपास का निर्माण 2010-11 में उस समय प्रारंभ हुआ था जब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी और लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी थे। लेकिन बहुजन समाज पार्टी की सरकार बदलने के बाद बाईपास अधूरा रह गया। समाजवादी पार्टी के पूरे 5 साल के शासनकाल में बाईपास में कोई काम नहीं हुआ। वहीं भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में मां ज्वाला देवी मंदिर के पास अधूरे पड़े बाईपास का निर्माण कराया गया था। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह का प्रयास रहा, लेकिन कुंवरपुर रोड में फायर स्टेशन के समीप 100 मीटर की लंबाई में बाईपास अधूरा पड़ा था। जिससे आगमन बाधित हो रहा था।

लोगों की मांग थी कि बाईपास का निर्माण पूरा कराया जाए क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह के प्रयासों से शुक्रवार को 100 मी अधूरे पड़े बाईपास में जेसीबी द्वारा मिट्टी का समतलीकरण कराया गया। लोगों को अब इस बात की आस लगी है कि जल्दी बाईपास का निर्माण पूरा हो जाएगा और आवागमन में सुविधाओं होगी जिसे नगर के अंदर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी।

डम्फर से कुचल कर युवक की मौत,चालक पुलिस हिरासत में

नरेश ओमर

बकेवर/फतेहपुर,24 नवम्बर।बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर (मझिलेगांव)के पास बकेवर चौडगरा हाइवे में एक डम्पर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की कुचल कर मौत हो गई।

मिली जानकारी आज रात बकेवर चौडगरा हाइवे में थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर मझिलेगांव के पास विमल गेस्ट के सामने बाइक सवार निरंजन पासवान 20 वर्ष पुत्र राकेश पासवान निवासी रतनपुर को पीछे से आरहे एक डम्फर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक निरंजन पासवान अपने दोस्त की बहन की शादी में हाइवे किनारे स्थित विमल गेस्ट हाउस गया था।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।वहीं डम्फर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है।

*चमन कुमार का आईआईटी मुंबई में हुआ चयन,पिता फार्मासिस्ट पद पर है तैनात,बधाई का लगा रहा ताता*

बिंदकी फतेहपुर।नगर के युवक का आईआईटी मुंबई में चयन हुआ। युवक के चयन पर घर व पड़ोस के लोगों में खुशी का माहौल छा गया युवक के पिता सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं ।

युवक ने सफलता के लिए माता-पिता का श्रेय बताया नगर के मोहल्ला मीरखपुर के रहने वाले चमन कुमार साहू का आईआईटी मुंबई में चयन होता है आईआईटी मुंबई में चयन होने की खबर लगने पर परिजनों तथा मोहल्ले के लोगों में खुशी का माहौल छा गया लोगों की भारी भीड़ लग गई ।

लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत कर चमन कुमार साहू का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया इस मामले में आईआईटी मुंबई में चयनित चमन कुमार साहू ने बताया कि वह शिक्षा क्षेत्र में ही काम करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि उनका चयन आईआईटी मुंबई में मैथमेटिक्स में हुआ है।

उन्होंने इस सफलता के लिए पिता राजकुमार साहू तथा मां अनीता साहू के अलावा बड़े भाई अमन साहू का श्रेय बताया कहा कि सभी लोगों के प्रेरणा से उन्होंने पढ़ाई की और आज मुंबई आईआईटी में चयन हुआ है ।

बताते चलें कि चमन कुमार साहू के पिता राजकुमार साहू वर्तमान समय में फतेहपुर जनपद के गोपालगंज कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं।

*13 वर्ष से अधूरे पड़े बाईपास का एडीएम भूमि अध्यापित ने किया निरीक्षण,मुआवजे को लेकर किसानों से की गई बातचीत*

बिंदकी फतेहपुर।पिछले 13 वर्ष से महज 100 मी अधूरे बिंदकी बाईपास का एडीएम भूमि अध्यापित कानपुर ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने दो किसानों से बातचीत भी किया। बातचीत के दौरान भूमि तथा उसके मुआवजा को लेकर चर्चा हुई अधिकारियों ने कहा कि जल्दी मामले का निस्तारण कर अधूरा बाईपास बनवाने का काम किया जाएगा।

  जानकारी के अनुसार गुरुवार को एडीएम भूमि अध्यापित कानपुर रिंकी जायसवाल ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने किसान कर्मेंद्र सिंह व सुधीर यादव से सर्किल रेट व मुआवजा संबंधी विस्तार से चर्चा भी की ।कहा कि किसानों को जो समस्या है उसे लिखित रूप से बताने का काम करें जिसके चलते मुआवजे की रकम निश्चित हो सके और वह रकम किसान को देने के बाद अधूरा बाईपास जल्द बनवाने का काम किया जाए।

बताते चलें कि लगभग 5 किलोमीटर लंबा बिंदकी बाईपास वर्ष 2010-11 में उस समय बनना प्रारंभ हुआ था जब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी और लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी थे लेकिन अधिकांश बाईपास बनने के बाद भी नगर के निकट कुंवरपुर रोड में 100 मी अधूरा बाईपास पड़ा हुआ है। जिसके चलते नगर में जाम लगता है दुर्घटनाएं होती है ।

कभी-कभी लोग मौत का भी शिकार हो जाते हैं इस मामले में एडीएम भूमि अध्यापित कानपुर रिंकी जायसवाल ने बताया कि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा और अधूरा बाईपास बनवाने का काम किया जाएगा।

जमीन के लालच में जेठ व भतीजे ने दी महिला को दर्दनाक मौत, हाइब्रिड बैंगन ने खोला हत्यारों का राज

फतेहपुर- शुक्रवार की सुबह नहर पटरी में सिर व हाथ विहीन मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला के दो जेठ व भतीजे को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सिर, हाथ व हत्या में प्रयुक्त बांका, मोटरसाइकिल को बरामद कर जेल भेज दिया है। वही एक अभियुक्त अभी फरार है। जिसको गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी है।

बताते चले की शुक्रवार की सुबह कल्याणपुर थाने के कोरसम गौव के समीप नहर पटरी में बोरे में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। वही पर कुछ बोरे मे हैडब्रिड बैगन भी मिला था। सूचना पर एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया था और टीमें गठित कर घटना का जल्द खुलासा के निर्देश दिए थे। सीओ सुशील कुमार दुबे ने बैंगन को आधार बनाते हुए जांच शुरू की और कानपुर जनपद के महाराजपुर थाने के हाथी गौव से शिवराम, जयराम पुत्रगण ननकाऊ व अविनेश पुत्र शिवराम को गिरफ्तार कर कल्याणपुर लाई। जिनकी निशानदेही पर खजुहा के एक कुएं से मृतका का सर वी हाथ भी बरामद किया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांका व मोटरसाइकल भी बरामद किया।

सीओ ने बताया कि ननकाऊ के चार पुत्र थे। जिसमे मृतका के पति दयाराम की मौत वर्ष 2015 में बीमारी के चलते हो गई थी। तब से वह परिवार से अलग रहकर कपड़े की सिलाई कर अपना भरण पोषण कर रही थी। वह निःसंतान थी। कुछ दिन पूर्व ससुर ने अपनी पूरी जमीन तीनों पुत्रों के नाम कर दी थी। जानकारी होने पर मृतका ने आपत्ति दाखिल किया था। जमीन के लालच में महिला के तीनों जेठ व एक भतीजे ने पहले घर में गला दबाकर हत्या किया इसके बाद मोटरसाइकिल से शव लेकर कोरसाम नहर पटरी के पास पहचान मिटने के लिए सर को अलग कर दिया और हाथों में नाम लिखा होने पर दोनो हाथ भी काट दिए और सर व हाथ खजुहा के एक कुएं में फेंक दिया था। जिनको बरामद कर लिया गया है।

घटना में शामिल सियाराम अभी फरार है। जिसको गिरफ्तार करने को टीमें लगी है। अभियुक्त अविनेश को हाथिगौव व बाकी दोनो को सरसौल पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। टीम में मुख्य रूप से एसओ कल्याणपुर आनंदपाल सिंह, एसआई देवेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, चंद्रपाल सिंह, सुमेर कुमार, जितेंद्र कुमार, दीपू सिंह, राजेश कुमार मनोज कुमार, कुंती, कोमल, सुचिता पाल सहित स्वाट टीम व इंटेलिजेंस विंग रही।

*सेटेलाइट से चिन्हित पराली जलाने वाले पांच किसानों पर जुर्माना*

खेतो में पराली जलाने वाले किसानों को सेटेलाइट से चिन्हित किया गया। जिसमे पांच किसानों पर ढाई - ढाई हजार का जुर्माना वसूला गया इसके बाद हिदायत दिया गया की दोबारा जलाने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

गुरुवार को नगर कोतवाली परिसर में सीओ शुशील कुमार दुवे तथा नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी की मौजूदगी में एक बैठक की गयी जिसमे बताया गया कि देश व प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण व सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद तहसील प्रशासन ने सेटेलाइट के जरिए तेंदुली गांव रहने वाली लक्ष्मी देवी, सेलावन की स्नेहलता, मौहार के इंद्रजीत सिंह, कोरवा के मेवालाल व नवनीत पटेल को अपने अपने खेतो में पराली जलाने का दोषी मानते हुए सभी पर ढाई - ढाई हजार का जुर्माना लगाया गया है।

किसानों को हिदायत दी गई कि दोबारा जलाने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। कोतवाली परिसर में एक बैठक का आयोजन कर किसानों को खेतों में पराली न जलाए जाने को लेकर जागरूक किया गया। खण्ड विकास अधिकारी खजुहा रत्नाकर त्रिपाठी ने बताया की भेवली, सरकंडी व बिदौर की गौशालाओं में आप लोग दो ट्राली पराली दे जाए और वही से एक ट्राली जैविक खाद ले जाए। वही सीओ सुशील कुमार दुबे ने चौकीदारों को बताया कि आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में जो लोग खेतों में पराली जलाए उनकी सूचना थाने में आकर दी जाए।

जिससे किसानों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके इस मौके पर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय, नायब तहसीलदार प्रतिमा कानून गो रघुराज एस एस आई सत्यदेव गौतम कानून गो अजय मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*धार्मिक स्थानों से उतारे गए लाउड स्पीकर*


कोतवाल नगर के अंदर धार्मिक स्थानों में अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को प्रशासन ने मौके पर जाकर उतरवा दिए। सर्वराकार को हिदायत दिया गया की सुप्रीमकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए ही लाउडस्पीकर लगाए अन्यथा कानूनी कार्यवाई की जायेंगी।उ

गुरुवार को कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय व नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ महाजनी गली के बीच वाली मस्जित में पहुंचे तो देखा कि मीनार के चारो तरफ काफी ऊंचाई में लाउडस्पीकर बंधे थे।

जिसको तत्काल उतरवाकर हिदायत दिया गया कि आगे से इस तरह कोई काम न करे जिससे कानूनी कार्यवाई करनी पड़े। इसी तरह नगर के सभी धार्मिक स्थानों में लगे लाउडस्पीकरो को उतरवाया गया। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा कानूनगो रघुराज सहित तहसील व पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।