13 वर्ष से अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास के शेष भाग का हुआ समतलीकरण,विधायक के प्रयास से काम हुआ शुरू
![]()
फतेहपुर- पिछले 13 वर्ष से महज 100 मीटर की लंबाई में अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास के समतलीकरण का काम अब जाकर शुरू हुआ है। लोगों को अब इस बात की आस लगने लगी है की अधूरा बाईपास बनेगा और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
बताते चलें कि बिंदकी बाईपास का निर्माण 2010-11 में उस समय प्रारंभ हुआ था जब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी और लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी थे। लेकिन बहुजन समाज पार्टी की सरकार बदलने के बाद बाईपास अधूरा रह गया। समाजवादी पार्टी के पूरे 5 साल के शासनकाल में बाईपास में कोई काम नहीं हुआ। वहीं भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में मां ज्वाला देवी मंदिर के पास अधूरे पड़े बाईपास का निर्माण कराया गया था। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह का प्रयास रहा, लेकिन कुंवरपुर रोड में फायर स्टेशन के समीप 100 मीटर की लंबाई में बाईपास अधूरा पड़ा था। जिससे आगमन बाधित हो रहा था।
लोगों की मांग थी कि बाईपास का निर्माण पूरा कराया जाए क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह के प्रयासों से शुक्रवार को 100 मी अधूरे पड़े बाईपास में जेसीबी द्वारा मिट्टी का समतलीकरण कराया गया। लोगों को अब इस बात की आस लगी है कि जल्दी बाईपास का निर्माण पूरा हो जाएगा और आवागमन में सुविधाओं होगी जिसे नगर के अंदर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी।
Nov 25 2023, 12:25