मानवता शर्मसार, एक दरिंदे ने दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर की हत्या,इलाके में मची हड़कंप

मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आ रही है। जहां एक दरिंदे ने एक दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद बच्ची की हत्या कर दिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक दरिंदे ने एक दो वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद मासूम बच्ची की हत्या कर दिया। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामले की सूचना मीनापुर थाना के पुलीस को दी गई।

वहीं सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर मीनापुर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की साथ ही डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी युवक को पुलीस ने हिरासत में ले लिया। 

 पुलीस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

नशा मुक्ति दिवस को लेकर कल निकाली जाएगी रैली, डीएम दिखायेंगे हरी झंडी

मुजफ्फरपुर :- 26 नवम्बर 2023 नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के तत्वाधान में जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चों की भागीदारी से कल पूर्वाहन् 07ः30 बजे समाहरणालय मुख्य द्वार से रैली निकाली जाएगी, जिसे जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार हरी झंडी दिखायेंगे। 

यह रैली वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सरकारी बस अड्डा, कम्पनी बाग होते हुए खुदी राम बोस स्टेडियम में समाप्त होगी। 

पुनः 11ः30 बजे राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन पटना में किया जायेगा, जिसका लाईव प्रसारण जिला में होगा। 

नगर भवन में लाईव प्रसारण किया जायेगा, जिसमें गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पटना में होने वाले भी भीम संसद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बोचहा भुसाइ चौक मांझी टोला मे बैठक का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर : आज 24 नवंबर को बोचहा भुसाइ चौक मांझी टोला मे बाबा गरीबनाथ धाम महंत अभिषेक पाठक के नेतृत्व में 26 नवंबर को पटना में होने वाले भी भीम संसद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. 

महंत अभिषेक पाठक ने बताया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हर क्षेत्र में विकास हुआ है. महिला युवक युवतियों छात्र-छात्राओं से लेकर समाज के हर तबके लिए मुख्यमंत्री नई योजना लागू की है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. वही बिहार मे सड़क बिजली अस्पताल सुविधा लोग मिल रही है जिससे बिहार प्रगति के पद पर अग्रसर है. 

इसके पहले मंत्री अशोक चौधरी ने लोगों को कार्यक्रम आमंत्रित करने के लिए पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के कई इलाको का दौरा किया. इसलिए आज जरूरत है कि हम सभी मुख्यमंत्री के नेतृत्व को और ताकत दें. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुजफ्फरपुर शहर से शुरुआत की गई है और हर गली मोहल्ले बस्ती में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि 26 नवंबर को होने वाला प्रोग्राम सफल हो. 

कार्यक्रम में बाबा बाबा गरीब नाथ धाम मंदिर महंत बाबा श्री अभिषेक पाठक ,टुनटुन श्रीवास्तव मोलु माझी अमित माझी सुमित नंदकिशोर माझी बिट्टू माझी राजेश माझी रिकी माझी संजय रजक व बस्ती के सैकड़ो महिला और पुरुष उपस्थित थे.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ब्रेकिंग मुजफ्फरपुर : स्कूल के परिसर में प्रार्थना के दौरान पेड़ का डाली अचानक टूटकर गिरा, कई बच्चे घायल


मुजफ्फरपुर : जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। एक स्कूल के परिसर में प्रार्थना के दौरान पेड़ का डाली अचानक टूटकर गिर पड़ा। जिसकी चपेट मे आने से की बच्चे घायल हुए है।

बताया जा रहा है कि मीनापुर थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मोथ हामल में विद्यालय परिसर में एक पीपर के पेड़ का डाल अचानक टूट कर नीचे गिर गया। 

इस हादसे में कई बच्चो के घायल होने की बात सामने आ रही है। इधर जानकारी के बाद गांव में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि करीब आधा दर्जन के आसपास बच्चे घायल हो गए है। आनन फानन में सभी घायल बच्चो को इलाज के एसकेएमसीएच भेजा गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

राज्यपाल पहुंचे मुजफ्फरपुर, डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

मुजफ्फरपुर : बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज मुजफ्फपुर पहुंचे। जहां वे डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं इस दौरान महामहिम डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होने कहा कि बिहार का शिक्षा के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है। कभी यहां विदेश से लोग शिक्षा ग्रहण करने आते थे। बिहार की धरती शिक्षा के मंदिर के रुप में विख्यात थी। उसी गौरव को एकबार हासिल करना है।

बता दें राज्यपाल के आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर में सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किये गये थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारी से पूर्व चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की डीएम ने समीक्षा की, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर :- आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारी से पूर्व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले में अभियान मोड में चलाया जा रहा है। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर नाम जोड़ने की प्रक्रिया एवं कवायद तेजी से हो रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बैठकों एवं विडियो काॅन्फे्रसिंग के माध्यम से लगातार समीक्षा की जा रही है। इससे पूर्व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ भी कई राउन्ड बैठक हुई, जिसमें उन्हें बी.एल.ए. बनाने का निदेश/अनुरोध किया गया। 

निर्वाचक सूची में 18 प्लस एवं 19 प्लस युवाओं की सक्रिय भागीदारी और हिस्सेदारी हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। काॅलेजों (आर.डी.एस. काॅलेज, एम.डी.डी.एम. काॅलेज) में भी नाम जोड़ने को लेकर कई कार्यक्रम किये गये है। इससे पूर्व ’’18 की शक्ति’’ लघु चलचित्र का निर्माण कर अधिक से अधिक युवा वर्ग को निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने का अनूठा प्रयास किया गया है। नाम जोड़ने की दिशा में 25 एवं 26 नवम्बर तथा 02 और 03 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा, इस दिन बी.एल.ओ. अपने बूथ पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए आॅफलाईन एवं आॅनलाईन के माध्यम से प्रपत्र-6 एवं 7 सृजित करेंगे। 

जिला पदाधिकारी द्वारा 22 नवम्बर को तैयारी और प्रगति को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सी.डी.पी.ओ. तथा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। पूर्व से निदेशित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम 20 पात्र युवाओं एवं व्यक्तियों के नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत करना है, जिसकी समीक्षा के क्रम में पाया गया की कांफी कम संख्या में पात्र युवा/व्यक्ति पंजीकृत किये गये हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। 

उन्होंने पुनः सभी को निर्देश देते हुए कहा की कैम्प मोड में सभी पात्र युवा वर्ग को प्रपत्र-6 आॅनलाईन या आॅफलाईन के माध्यम से सृजित करें। साथ ही कुशल युवा केन्द्र, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक से आवश्यक सहयोग प्राप्त करें। बताते चलें की प्राप्त प्रपत्र-6 एवं अन्य प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन जिला मुख्यालय स्तर पर किया जा रहा है, जिसकी प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। 

आॅकड़ों की बात करे तो अबतक प्रपत्र-6 में (18 प्लस एवं 19 प्लस) में 10 प्रति मतदान केन्द्र लक्ष्य के अनुरूप 34630-34630 (3463 मतदान केन्द्र) आवेदन सृजित करना था। अबतक कुल 25000 हजार आवेदन सृजित किये हैं। निर्वाचन पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी आर.पी.एफ. 1950 के तहत आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त माने जाते हैं। कर्तव्य अनुपालन में शिथिलता बरतने के लिए उन्होंने कमतर परफाॅरमेन्स वाले ई.आर.ओ. से स्पष्टीकरण पृच्छा किया है। 

साथ ही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, पारू, साहेबगंज, बन्दरा, गायघाट, कुढ़नी, कटरा तथा बोचहाँ, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, पारू, काँटी, मीनापुर, कटरा एवं मुरौल, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, साहेबगंज, बन्दरा, कटरा एवं मुरौल तथा सी.डी.पी.ओ. मोतीपुर, बन्दरा, सरैया, मीनापुर एवं बोचहाँ की बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांग की गयी है तथा सेवा पुस्त में इसे अंकित करते हुए ’’सेवा में टूट’’ के रूप में दर्ज कर पैतृक विभाग को संसूचित करने का निदेश दिया गया। हाउस टू हाउस सर्वे में मृत चिन्हित निर्वाचकों का प्रपत्र-7 के माध्यम से ससमय विहित रीति से निष्पादन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले बी.एल.ओ. पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का निदेश दिया गया। प्रपत्र-7 के माध्यम से विलोपन हेतु 17315 लक्ष्य निर्धारित है, जबकि 03 हजार ही अबतक विलोपन किया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नशा मुक्त बिहार और स्वस्थ बिहार के निर्माण के लिए मैराथन का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में नशा मुक्त बिहार और स्वस्थ बिहार के निर्माण के लिए मैराथन का आयोजन किया गया।

इस मैराथन को डीएम ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। वही इस मैराथन मे हजारों की संख्या में युवाओं,बच्चे, बच्चियों दौड़ लगाई।  

साथ ही इस मौके पर आयुक्त तिरहुत प्रमंडल सहित कई अधिकारी ने भी दौड़ लगाया।  

डीएम प्रणव कुमार ने कहा एक बेहतर बिहार और स्वस्थ बिहार के निर्माण हेतु यह बेहद महत्वपूर्ण है और इसका दूरगामी परिणाम मिलता है। 

कहा कि सामाजिक जीवन के साथ बेहतर कल के लिए यह बेहद जरूरी है।

इस दौरान में जिलाधिकारी प्रणव ने कहा खुद स्वस्थ्य रहेंगे और नशा को छोड़ने तो स्वस्थ्य बिहार को बनाने की जिम्मेदारी कार्य पूरा होगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ खान व फुटबॉलर लियोनेल मेसी को जारी किया गया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरपुर - जिले के चन्दवारा मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमशाद अहमद ने अपने पुत्रों का नामांकन शैक्षणिक संस्थान आकाश बायजूस के मुजफ्फरपुर स्थित शाखा में कराया था। नामांकन के वक्त उनके द्वारा नामांकन शुल्क अदा किया गया तथा उनके बच्चों ने जितने दिनों तक संस्थान में अध्ययन किया, उसका पूरा शुल्क उनके द्वारा अदा किया गया। संस्थान के शैक्षणिक व्यवस्था से परिवादी के दोनों पुत्र असंतुष्ट होकर संस्थान छोड़ने का फैसला किया। तत्पश्चात परिवादी के द्वारा संस्थान को लिखित सुचना दी गई और उसके बाद उनके बच्चें संस्थान जाना छोड़ दिए। 

कुछ दिनों के बाद परिवादी को पता चला कि उक्त संस्थान द्वारा उनके दोनों बच्चो के शैक्षणिक शुल्क के मद में दो अलग - अलग लोन कर दिया गया है, जिसकी शिकायत परिवादी के द्वारा संस्थान से की गई, लेकिन परिवादी के मामले का निपटारा संस्थान के द्वारा नहीं किया गया। 

तत्पश्चात परिवादी ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा 30 अक्टूबर को जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष परिवाद दाखिल किया, जिसपर आयोग के अध्यक्ष पीयूष कमल दीक्षित, सदस्य सुनील कुमार तिवारी एवं श्रीमति अनुसूया के पूर्ण पीठ के द्वारा मामले की सुनवाई की गई और फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ खान, फुटबॉलर लियोनेल मेसी व संस्थान के प्रबंध निदेशक समेत कुल सात विरोधी पक्षकारों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया तथा सभी विरोधी पक्षकारों को 12 जनवरी को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया गया। 

अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि यह पूरा मामला उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत सेवा में कमी एवं फर्जी विज्ञापन से सम्बंधित है, जो उपभोक्ता संरक्षण कानून के विरुद्ध है। चुंकि फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ खान एवं फुटबॉलर लियोनेल मेसी इसके ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसलिए इनको भी विरोधी पक्षकार बनाया गया हैं। आयोग द्वारा निर्धारित तिथि को अगर इनलोगों की उपस्थिति नहीं होती है, तो आयोग इन सबों के विरुद्ध अगली कार्रवाई करेगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जीतन राम मांझी पहुंचे मुजफ्फरपुर,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कही यह बड़ी बात

 

बिहार के पुर्व डिप्टी सीएम हम पार्टी के सरंक्षक जीतन राम मांझी मुजफ्फरपुर पहुंचे और दौरान मीडिया से बातचीत की जिसके बाद बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित विरोधी है उन्होंने दलितों का किया अपमान किया है बिहार के दलित समाज उनसे आहत है। 

बिहार में शराबबंदी की वजह से ज्यादातर दलित की मौत हो रही है इन मौतों के जिम्मेवार बिहार सरकार के सीएम नीतीश कुमार है 

उनके शराबबंदी के वज़ह से बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार लोगों की मौत हो रही है इससे अच्छा है जनरल डायर की तरह एक साथ खड़ा करके जलिया वाला बाग कांड दुहराया जाए और तब उनको शांति मिलेगी वही जाति गणना को लेकर भी हमला बोला है जारी रिपोर्ट को गलत ठहराई गई है।

 कहां है 3 प्रतिशत वालो के 3 प्रतिशत रखा और 8 वालो को 14 फीसद वाला बनाया गया है।

पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग से संबधित क्षमतावर्द्धन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर :- अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना एवं विकास विभाग, कृषि सांख्यिकी अन्तर्गत पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग से संबधित क्षमतावर्द्धन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया, जिसमें अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, राजस्व अधिकारीगण सम्मिलित हुए। 

इस कार्यशाला -सह- प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता, संजीव कुमार ने कहा की फसल कटनी के समय सांख्यिकी विभाग द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. को शत-प्रतिशत अनुपालन करें, जिससे की शुद्धता और त्रुटि रहित कटनी प्रयोग किया जा सके। अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग), बिहार, पटना के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत राज्य के सभी पंचायतों में फसल कटनी प्रयोग का सम्पादन कराया जाता है। 

पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग के तहत कुल पांच फसलों यथा अगहनी धान, रब्बी गेहूँ, रब्बी मक्का, भदई मक्का एवं ईंख फसल का फसल कटनी प्रयोग होता है। फसल से प्राप्त उपज दर के आधार पर ही बीमित किसानों को सहाकरिता विभाग द्वारा फसल बीमा की राशि का भुगतान किया जाता है। राज्य के प्रत्येक पंचायतों में 5 फसल कटनी प्रयोग का सम्पादन किया जाता है। 

फसल कटनी प्रयोग संबंधित प्रखण्ड में पदस्थापित प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के द्वारा किया जाता है। विभाग के द्वारा फसल कटनी प्रयोग से संबंधित प्रयोग के निरीक्षण हेतु प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी यथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी यथा जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता प्राधिकृत है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी