*झरिया विस के दो बीएलओ सुपरवाइजर का वेतन अगले आदेश तक रोका गया

धनबाद विस के 14 बीएलओ सुपरवाइजर को स्पष्टीकरण देने का निर्देश*

Dhanbad :- उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार 21 से 23 नवंबर के दौरान प्रत्येक बूथ पर आयोजित मेगा कैंप में धनबाद जिले के सभी बीएलओ द्वारा अर्हत्ता प्राप्त लोगों से प्रपत्र-06, (नाम जोड़ने), प्रपत्र-07 (नाम हटाने) एवं प्रपत्र-08 (सुधार संबंधी एवं हस्तनांतरण) के लिए सभी प्रपत्र मिलाकर 66,888 आवेदन प्राप्त हुए. 

बीएलओ द्वारा फार्म प्राप्त करके उसी दिन बीएलओ एप में इन्ट्री किया गया.प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि 20 नवंबर तक जिले में कुल 25,572 प्रपत्र-06, 07 एवं 08 प्राप्त हुए थे.

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर तीन दिवसीय मेगा कैम्प में जिले में कुल 66,888 फॉर्म प्राप्त हुए.

इस प्रकार 27.10.23 से 24.11.23 तक कुल 38-सिन्दरी विधान सभा में कुल-19,798, 39-निरसा विधान सभा में 16,978, 40-धनबाद विधान सभा में 12,301, 41-झरिया में 10,204, 42-टुण्डी में 16,176 एवं 43-बाघमारा में 17,003 सहित अब तक जिला में कुल 92,460 प्रपत्र प्राप्त हुए.जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मेगा कैम्प के दौरान प्रत्येक रात्रि जिले के सभी ईआरओ, एईआरओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक किया गया.

बैठक में खराब प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कार्रवाई भी की गई. जिसमें 41-झरिया विधान सभा के दो बीएलओ का वेतन अगले आदेश तक रोक गया. इन दोनों सुपरवाइजर द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रूचि नहीं लेने एवं आवंटित बूथों में सबसे कम प्रपत्र-06, 07 एवं 08 होने के कारण कार्रवाई की गई.

 साथ ही 40-धनबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 14 बीएलओ सुपरवाइजर को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर इन सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. इन सभी से संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर इन सभी पर कार्रवाई किया जायेगा.

पुलिस को मिली सफलता चार अपराधियों को चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार


Dhanbad :- बरवाअड्डा थाना की पुलिस ने चार अपराधियों को चोरी के समान के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की. डीएपी वन अमर कुमार पांडेय ने रिलीज जारी कर बताया की अख्तर अंसारी के द्वारा बरवाअड्डा थाने में 22 नवंबर 2023 को लिखित आवेदन के आधार पर काण्ड दर्ज किया गया था.

 काण्ड के उदभेदन व अनुसंधान हेतू थाना प्रभारी के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ता सअनि कन्हैया लाल मंडल के साथ एक टीम गठीत कर छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान सोहेल अंसारी, मो० असलम अंसारी, विमल कुमार महतो, गउर बाउरी को चोरी के 27 बैट्री एवं एक टाटा इन्ट्रा (छोटा हाथी) रंग ब्लू, निबंधन सं0- JH09AX 1386 तथा एक ब्लू रंग का टाटा इन्ट्रा (छोटा हाथी) नं0- JH10CR 4574 के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.

छापामारी टीम में थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह, रिजर्व गार्ड नन्द किशोर झा, अशोक कुमार दीक्षित, सचिदानन्द सिंह, गोड्डा उराँव, राजेश कुमार सिंह शामिल थे.

50 वर्षीय फागू मोदक ने साड़ी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त


Dhanbad :- धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर के रहने वाले 50 वर्षीय फागू मोदक ने फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. 

वही रिस्तेदार मिथुन मोदक ने बताया की 12 बजे सूचना मिली की फागू मोदक ने साड़ी के फंदे के सहारे फासी लगा ली. बताया जाता है कि फागू मोदक लॉ कॉलेज के पास गरीब होटल दुकान चलाता था.स्थानीय लोगो ने बताया की एक बेटा और 2 बेटी है. दोनो बेटी का विवाह हो चुका था. 7 साल पहले बेटे का निधन हो गया था, और उसके बाद एक दामाद का भी निधन हो गया था. जिसके कारण मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहता था.

 फागू महतो की पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वही मौके पर सदर थाने की पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.

मंदिर को भी नही छोड़ रहे चोर, भोले बाबा का नाग त्रिशूल की हुई चोरी

Dhanbad :- सदर थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक रोड़ स्थित दानी नाथ मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की. वही मंदिर के पुजारी भूदेव पांडे ने बताया की सुबह जब मंदिर में पुजा करने आए तो देखा की मेन गेट में लगा दोनो ताला टूटा हुआ है. 

उसके बाद जब अंदर गया तो देखा की भोले बाबा का पीतल का नाग और त्रिशूल और एक तांबा का छोटा नाग था वो नही था पूर्व पार्षद अशोक पाल को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया.

धरती हिलते ही फोन की घंटी बजने लगी

धनबाद:- धरती कापते ही विभिन्न क्षेत्रों में दहशत का महौल बन गया. लोग एक दूसरे को फोन कर बता रहे है की भूकंप आया पता चला की नही.

कई लोगो को तो भनक भी नही लगी.बता दे कि गुरुवार की दोपहर लगभग 3:43 मिनट पर धरती कापी जिसकी सूचना मिल रही है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.खबर लिखे जाने तक कहीं से भी किसी तरह के जान- माल के क्षति की सूचना नहीं है.

डीसीएलआर, डीपीआरओ ने किया प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

धनबाद :- राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक जिले की सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार इसके सफल क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक लोगों तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से आज समाहरणालय परिसर से डीसीएलआर सतीश चंद्रा एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया.

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर विभिन्न प्रखंड के पंचायत, धनबाद नगर निगम के वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड में कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को धनबाद प्रखंड के अरलगड़िया, पूर्वी टुंडी के चुरुरिया, निरसा के बैजना, कलियासोल के आंखद्वारा, तोपचांची के भुइया चितरो, बाघमारा के बगदाहा और कुमारजोरी, बलियापुर के अलकडीहा, एगारकुंड के आमकुड़ा तथा गोविंदपुर प्रखंड के अमरपुर एवं जियलगोड़ा, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या एक के राजेंद्र क्लब कतरास एवं वार्ड संख्या 2 के वार्ड विकास केंद्र छाताबाद तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या एक के नगर भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

25 नवंबर को टुंडी के बरवाटांड़, कलियासोल के आसनलिया, निरसा के बेलकूपा, तोपचांची के बिशनपुर, बाघमारा के बागड़ा एवं लोहापट्टी, बलियापुर के आमझर, एगारकुंड के वृंदावनपुर, गोविंदपुर प्रखंड के आसानबनी एक एवं आसानबनी दो, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 10 के माडा भवन पुटकी एवं वार्ड तीन के अंचल कार्यालय कतरास, चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के सामुदायिक भवन मुंडाधौड़ा में शिविरों का आयोजन सुबह 10:00 बजे से संध्या 3:00 बजे तक अथवा जब तक अंतिम व्यक्ति की शिकायत न सुनी जाए या उनका आवेदन नहीं लिया जाए, तब तक किया जाएगा.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एनएच पर सड़क हादसा तीन लोग घायल

धनबाद :- गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एनएच पर सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को लेकर बताया जा रहा है की निरसा के छोटा अंबोना के रहने वाले राजू गोप अपने माता-पिता के इलाज के सिलसिले में गोविंदपुर के पास किसी डॉक्टर के पास जा रहे थे.

अचानक गोविंदपुर के थाना मोड़ से बाइक मुड़ने के क्रम में हाईवा बैक कर पीछे आने के क्रम में बाइक सवार को हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दीया. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक को मामूली चोट आई.

वही दोनो घायल को आनन फानन में धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनो का इलाज चल रहा है. वही इस घटना में राजू गोप के माता पिता को अधिक चोट आई है. गोविंदपुर पुलिस हाईवा को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

धनबाद थाना परिसर में लगी आग, तीन दमकल ने आग पर पाया काबू


धनबाद : थाना परिसर में बुधवार की शाम 6 बजे के बाद आग भड़क गई. यह आग थाना परिसर के एक कमरे में लगी थी.आग लगने के बाद तो अफरा तफरी मच गई. आग की लपटे ऊंची ऊंची उठ रही थी.

 पुलिस अधिकारियों की सांसें फुल रही थी. थाना परिसर से 100 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप है.बगल में ही डीआरएम कार्यालय है. तत्काल आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. 

घटना के बाद सूचना मिलते ही तीन दमकल पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. तीन दमकलों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा. आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चला है. कागज या अतिरिक्त कोई सामान जमा कर रखा गया था जब्त एक वाहन के भी जलने की सूचना है. 

आग लगने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे. तीन दमकल गाड़ियों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है.

मंडल कारा धनबाद के अधीक्षक को शो कौज जारी


धनबाद: एमपी एमएलए मामले की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने बुधवार को मंडल कारा धनबाद के अधीक्षक को शो कौज जारी किया है.जेल अधीक्षक पर अदालत के आदेश का पालन न करने का आरोप लगाया गया है. अदालत ने शो कॉज नोटिस संजीव सिंह जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए जारी जी है.

 संजीव सिंह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में जेल में बंद है. संजीव सिंह की ओर से उनके अधिवक्ता मोहम्मद जावेद द्वारा आज संजीव सिंह की ओर से दाखिल मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की अर्जी पर बहस की. 30 अक्टूबर को संजीव सिंह की ओर से जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी।

 जिस पर अदालत द्वारा जेल अधीक्षक से संजीव सिंह के स्वास्थ्य की अद्यतन रिपोर्ट तलब की थी.अदालत में जेल अधीक्षक से इसे अति महत्वपूर्ण कहते हुए रिपोर्टर की मांग की थी परंतु जेल अधीक्षक द्वारा आज तक अदालत को संजीव सिंह के स्वास्थ्य तथा उनके अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया था.

एसएसपी ने 25 टाइगर बाइक को हरी झंडी दिखा किया रवाना


धनबाद :- पुलिस आमजन मानस कि सुरक्षा को लेकर टाइगर पुलिस के जरिये लोगो तक पहुंचेगी. इसको लेकर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने 25 टाइगर बाइक को हरी झंडी दिखा रवाना किया.

 यह टाइगर बाइक जवान शहर के भीड़ भाड़े वाले इलाके और बाजार समेत चौक चौराहो और संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी. प्रत्येक वाहन में दो पुलिसकर्मी होंगे और टाइगर बाइक में पुलिस सायरन भी लगाया गया है. इसके साथ ओर 25 टाइगर बाइक को बढ़ाने के लिए डीसी से बात कि गई है. यानि कि शहर में अब 50 टाइगर बाइक जो अपराधियों पर नजर रखने के लिए शहर बाजार और चौक चौराहा में भ्रमण करेंगे.

एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारी के साथ किया क्राइम मीटिंग

वही दूसरी ओर पुलिस लाइन के कम्युनिटी हॉल में एसएसपी संजीव कुमार ने मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया.

 क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी अजित कुमार, सभी पुलिस अनुमंडल के डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर जिला के 52 थाना का थानेदार शामिल हुए. वहीं बैठक के दौरान लंबित मामले को अविलंब निपटारा करने को लेकर एसएसपी ने कई थानेदारों को फटकार भी लगाई. 

साथ ही एसएसपी संजीव कुमार ने बेस्ट पुलिसिंग को लेकर सभी को कई दिशा निर्देश भी दिए. वही अपराध पर लगाम लगाने को लेकर कई टिप्स भी दिए गए. बता दे कि जेल से बाहर आए अपराधियों पर विशेष नजर रखने तथा अपराधियों पर सीसीए लगाकर जिलाबदर करने को लेकर निर्देश दिए. 

वही धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि एंटी क्राइम चेकिंग के जरिए भी अपराधियों पर नजर रखा जायेगा.