आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ,सांसद प्रतिनिधि भी थे उपस्थित


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ आज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में अटल क्लीनिक में सांसद प्रतिनिधि राज बागची द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों एवं जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार की यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसमें खुद सरकार चलकर आपके द्वार पर आती है तथा दलित,शोषित एवं वंचित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही। 

 उन्होंने कहा यह मंत्री चंपई सोरेन ,तथा झारखंड कांग्रेस की एकमात्र सांसद श्रीमती गीता कोड़ा का क्षेत्र पड़ता है इसलिए इस जिले में इस योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान में रहने वाले सभी लोगों तक पहुंचना बहुत ही जरूरी हो जाता है । 

उन्होंने आशा व्यक्त किया कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के कुशल नेतृत्व में नगर पंचायत सरायकेला में इस योजना का लाभ से कोई वंचित नहीं रहेंगे । उन्होंने क्षेत्र के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से अपील की इस योजना का लाभ समाज के हर वंचित व्यक्तियों को दिलाए।"

 इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती सविता पटनायक, नगर प्रबंधक श्री सुमित सुमन एवं श्री महेश जारिका , स्वास्थ्य विभाग , पशुपालन विभाग ,मत्स्य विभाग, कल्याण विभाग, अंचल कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय तथा अन्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

सरायकेला : 25 नवंबर को जिले के पांच प्रखंड तथा दो नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे पंचायत स्तरीय आपकी सरकार आप के द्वार शिविर का होगा आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 25 नवंबर 2023 दिन शनिवार को जिले के पांच प्रखंड के पांच पंचायत तथा दो नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें- उपायुक्त

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 25 नवंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

सरायकेला : टेल्को में वर्चस्व को लेकर किन्नर के दो गुटों में हिंसक झड़प, एक गुट ने दूसरे पर किया हमला


Image 2Image 3Image 4Image 5

सराईकेला: कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर मे काफ़ी दिनों से दो किन्नर गुरुप अपनी अपनी वर्चस्व के लिए आपस मे भीड़ जाते है एक गुरूप की मुखिया सकीला किन्नर यही तो दूसरी की नीलू लायक है और आज बधाई मागने के चकर मे दोनों गुरूप आमने सामने हो गए और चल गई लाठी और तलवार इस मे माही किन्नर को जबरदस्त मार पड़ गयी है .

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहयोगी किन्नर ने बताया कि धंधे में वर्चस्व को लेकर कुछ युवक किन्नर का वेश धारण कर शहर में गुंडागर्दी करते हैं. 

पहले वे ट्रेनों में यात्रियों के साथ बदसलूकी किया करते थे, जब उन्हें वहां से खदेड़ा गया तो अब पारंपरिक धंधे यानी शादी विवाह और छठी- - छिल्ला में पहुंच रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे है इसका उन लोगों ने कई बार विरोध भी किया हैं.

 इसी बात को लेकर दूसरे गिरोह के सदस्यों ने हमला कर दिया. जिन किन्नरों ने उनपर हमला किया उनका नाम नीलू नायक, सोनी, नीतू, रोजी, बिजली बताया गया है. सभी हमलावर लाठी-डंडे और तलवारों से लैंश थे. फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है. वैसे जमशेदपुर में किन्नरों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई का पुराना इतिहास रहा है.

करीना किन्नर ने कहा हम लोगो शादी की बधाई मागने वाले लोग है और यह परम्परा हमारे यहाँ वर्षो से चल रही है हमारी गुरु सकीला है. आज दूसरे गुरु के लोग जो ट्रेन. टोल पालाजा मे मांगा करते है जिसमे अधिकतर किन्नर नहीं है लड़को को साड़ी पहना कर मगवाते है उन लोगो ने हम लोगो को बहुत मारा है.

सूजी किन्नर ने कहा हम लोगो को एक सात 50 से अधिक लोगो ने घेर कर मारना शुरू कर दिया.

दक्षिण पूर्वी रेलवे के मिश्रीत हायर सेकेंडरी स्कूल, आद्रा कैम्पस-1 में आयोजित हुआ अंतरा-मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आद्रा स्तिथ दक्षिण पूर्वी रेलवे मिश्रित हायर सेकेंडरी स्कूल, आद्रा (कैम्पस-1) में अंतरा-मंडलीय सांस्कृतिक (नृत्य-गायन) प्रतियोगिता 2023 का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में संगीत और नृत्य दोनों ही श्रेणी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर प्रतियोगीयो ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी कला प्रदर्शन किया। संगीत श्रेणी में, प्रतियोगीयो ने शास्त्रीय, लाइट वोकल, और वाद्य संगीत में अपनी कलाएं प्रदर्शित किये और नृत्य क्षेत्र में सोलो, ग्रुप, सोलो (लोक नृत्य), और ग्रुप (लोक नृत्य) प्रदर्शन किए। इस कार्यक्रम में जज के रूप में उपरोक्त श्रेणी के विशेषज्ञ और आद्रा मंडल के अधिकारीगण मौजूद थे। 

अंतर-मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 ने प्रतिभागियों को उनकी कलात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करने का एक मंच प्रदान करता है, जिसने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की भावना को बढ़ावा दिया गया।

सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल महुदा, खानुडीह औऱ बर्नपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया UTS एप्प जागरूकता अभियान

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आद्रा मंडल में यात्रियों को अनारक्षित टिकट हेतु UTS एप्प का अघिक से अधिक उपयोग करने के लिए मण्डल के विभिन्न स्टेशनो पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रीयो को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में अनारक्षित टिकट लेने के लिए UTS मोबाइल एप्प की व्यवस्था की गई है। UTS एप्प एक मोबाइल टिकटिंग एप्प है, जिसके माध्यम से यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती है।

इससे यात्रियों को टिकट के लिए कतार में इंतज़ार करने की आवश्यकता नही होगी। इस क्रम मे दिनांक-24.11.2023 को आद्रा मंडल के महुदा, खानुडीह और बर्नपुर रेलवे स्टेशनों पर UTS जागरूकता अभियान चलाया गया और UTS एप्प के उपयोग के प्रति यात्रियों को जागरूक किया गया साथ ही UTS एप्प में पंजीकरण, एप्प के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने, एप्प वॉलेट रिचार्ज करने आदि की जानकारी प्रदान की गई। 

यह जागरूकता अभियान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आगे भी जारी रहेगी।

सरायकेला : "कभी रूठना ना मुझसे श्री श्याम सांवरे’ जैसे कई भजनों को सुनकर श्रद्धालु हुए मंत्र मुग्ध


Image 2Image 3Image 4Image 5

सराईकेला: देर रात तक श्याम प्रेमी भजनों की अमृत वर्षा में गोते लगाते रहे. गुरुवार को श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में आयोजित 27वें श्री श्याम जन्मोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भून सुनने पहुंचे.

 हारे का सहारा कहे जाने वाले श्याम बाबा का जन्मोत्सव चांडिल में प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को मनाया जाता है. चांडिल बाजार स्थित विवेकानंद केंद्र परिसर में होने वाले महोत्सव में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया. दिल्ली से ऋषभ डाबला ने विभिन्न प्रकार के फूलों से बाबा श्याम का आलौकिक श्रींगार किया. चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, भाजपा नेता अभय सिंह, समाजसेवी राकेश वर्मा, समाजसेवी सपन कुमार साव, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक साव समेत बड़ी संख्या में गणमान्य महोत्सव में शामिल हुए.

इस्कॉन मंदिर की तर्ज पर सजा बाबा का दरबार

श्री श्याम जन्मोत्सव पर अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ ही बाबा का अलौकिक श्रींगार किया गया. इसके साथ ही बाबा श्याम को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया. वहीं दोपहर के वक्त महिलाओं ने श्याम ज्योति पाठ किया. इसमें चांडिल के अलावा अन्य स्थानों से आई 51 महिलाएं शामिल हुई. 

इस वर्ष महोत्सव के दौरान इत्र वर्षा भी किया गया. महोत्सव पर इस वर्ष बाबा का दरबार मायापुर नवदीप स्थित इस्कोन मंदिर की तर्ज पर सजाया गया था. इसके साथ ही प्रवेश में दिल्ली के इंडिया गेट का प्रारुप बनाया गया था. जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना रहा. श्री श्याम जन्मोत्सव के दौरान जयपुर और प्रयागराज से आए कलाकारों ने भजनों की अमृत वर्षा की. देर रात तक भक्त भजनों के सागर में गोता लगाते रहे. श्री श्याम कला भवन की ओर से इस बार जयपुर के संजय पारीख और प्रयागराज के जुली सिंह को भजन पेश करने के लिए आमंत्रित किया गया था. वहीं चिराग ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य नाटिका का मनभावन प्रस्तुति दिया.

सरायकेला : डायन कुप्रथा उन्मूलन जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त ने किया रवाना

Image 2Image 3Image 4Image 5

सभी प्रखंडों में दो-दो दिन भ्रमण कर जागरूकता वाहन डायन कुप्रथा उन्मूलन के लिए करेगी लोगों को जागरूक

सरायकेला : समाहरणालय परिसर से उप-विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराइ के द्वारा आज डायन कुप्रथा उन्मूलन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, महिला बाल विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

इस सम्बन्ध मे उप विकास आयुक्त नें कहा कि महिला एवं बाल विकास समाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर आज डायन कुप्रथा के प्रति लोगो को जागरूक करने के उदेश्य से सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल के लिए अलग-अलग जागरूकता वाहन को आज रवाना किया गया है, उन्होंने कहा कि यह जागरूकता वाहन सभी प्रखंडो मे दो-दो दिन भ्रमण कर डायन कुप्रथा उन्मूलन के प्रति लोगो को जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि डायन कुप्रथा के प्रति लोगो को जागरूक करना तथा महिलाओ को शशक्त करना अभियान का मुख्य उदेश्य है।

डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 2001के तहत प्रवधान

डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 2001के तहत - किसी महिला को डायन के रूप में पहचान करने वाले तथा उस पहचान के प्रति अपने किसी भी कार्य,शब्द या रीति से कार्रवाई करने वाले को अधिकतम तीन महीने तक कारावास की सजा अथवा एक हजार रूपये जुर्माना अथवा दोनों सजा का प्रावधान है।

किसी महिला को डायन के रूप में पहचान कर उसे शारीरिक या मानसिक यातना जानबूझकर या अन्यथा प्रताड़ित करने पर छः माह की अवधि के लिए कारावास की सजा अथवा दो हजार रूपये तक जुर्माने अथवा दोनों सजा से दंडित करने का प्रावधान है।

किसी महिला को डायन के रूप में पहचान करने के लिए साक्ष्य या अनवधता से अन्य व्यक्ति अथवा समाज के लोगों को उकसाने या षडयंत्र रचने या सहयोग करने की स्थिति में तीन महीने तक का कारावास अथवा एक हजार रूपये तक के जुर्माने अथवा दोनों सजा से दण्डित करने का प्रावधान है।

डायन के रूप में पहचान की गई महिला को शारीरिक या मानसिक हानि पहुँचाकर अथवा प्रताड़ित कर झाड़-फूंक या टोटका द्वारा उपचार करने वाले को एक साल तक के कारावास की सजा अथवा दो हजार रूपये तक का जुर्माना अथवा दोनों सजा का प्रावधान है।

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा चांडिल के प्रस्तावित भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया।

सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा चांडिल के प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए देव उत्थान एकादशी के दिन गुरुवार को भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

चांडिल मठिया रोड़ स्थित बासुदेव बागान में विवेकानंद केंद्र का आलीशान बहुद्​देशीय भवन बनेगा. चांडिल शाखा का मठिया रोड़ स्थित बासुदेव बागान में 1.37 एकड़ जमीन है। इसमें पहले चरण में करीब पांच हजार वर्गफीट में भवन का निर्माण का प्रस्ताव है.

आधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुद्देशीय भवन में बैठक, योग आदि के लिए हॉल व प्रवास के लिए कई कमरे होंगे. चांडिल में विवेकानंद केंद्र भवन निर्माण को लेकर किए गए भूमि पूजन में चांडिल के बौद्धिक बाह्मण जयदेव बैनार्जी की मंत्र उच्चारण से गूंज उठे बतावर्ण ।

शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के कोषाध्यक्ष प्रवीण दावलकर जी शामिल हुए. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के कोषाध्यक्ष प्रवीण दावलकर ने कहा कि विवेकानंद केंद्र आध्यात्म प्रेरित संगठन है. केंद्र का प्रत्यक्ष कार्य पूर्वोत्तर भारत के साथ पूरे देश में चल रहा है. देश के कुछ प्रमुख स्थानों में केंद्र का शाखा खोला गया था. संयुक्त बिहार के गया और चांडिल नगर में प्रारंभिक समय में केंद्र का शाखा खोला गया था. मौके पर पटना केंद्र से त में लोग उपस्थित थे।

सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के तिल्ला पंचायत के कुशपुतुल गांव में दलमा जंगल से उतरे हाथी,नीमडीह के लोग भयभीत

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन नीमडीह थाना क्षेत्र के तिल्ला पंचायत के कुशपुतुल जंगल से उतरे दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के भटकते हुए विशाल ट्रस्कर, हाथी पहुंचे।

और एन एच 32 रघुनाथपुर मुख्य राज्य मार्ग में घूमने लगे

वही हाथी को देखने पहुंचे राहगीर और ग्रामीण का भीड़ लग गया। गजराज को खदड़ने के दौरान कई लोगो को चोट भी लगी।

आज शाम तील्ला जंगल से हाथी को खदेड़ते हुए ग्रामीणों दूमदुमी गांव पहुंचे और पूर्ण होदागोड़ा गांव की ओर हाथी को एलिफेंट ड्राइव करते हुए होदागोड़ा जंगल में खदेड़ कर उठा दिया ।

ग्रामीणों का कहना है कि चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी को सूचना देने के वावजूद कोई वन कर्मी नही पहुंचे हाथी भगाने के लिए ।

दहशत की बीच जीवन जीने पर मजबूर है।ग्रामीण अब ईश्वर पर निर्भर है, एक से दो महीनो से हाथी का झुंड से परेशान है।

नीमडीह थाना क्षेत्र के दर्जनों पंचायत के ग्रामीण द्वारा ,इस संबंध पूछे जाने पर वन क्षेत्र के पदाधिकारी मौन रहे।

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के भाजपा नेता स्वर्गीय साधुचरण महतो की मनाई गई पुण्यतिथि

सरायकेला : आदित्यपुर श्री डूंगरी में ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के भाजपा नेता स्वर्गीय साधुचरण महतो की पुण्यतिथि पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

स्वर्गीय साधु महतो वर्ष 2014 में ईचागढ़ से भाजपा के विधयाक रहे पर वर्ष 2019 में भाजपा से टिकट मिलने के बाद भी अपनी जीत तय नही कर पाए वही हार के बाद इन्हें सदमा लगा और लंबी बीमारी के दौरान इनकी आश्मिक मौत हो गई और जिसके बाद से पार्टी के लोगो की सहयोग से इनका प्रतिमा श्रीडूंगरी लगाया गया और आज इनकी दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई इस दौरान इनकी धर्म पत्नी सारथी महतो ने बताया कि ईचागढ़ अपने क्षेत्र के लोकप्रिय विधयाक थे साधु महतो ओर अपने क्षेत्र के विकास के लिए अक्सर लोग के बीच रहा करते थे जो भी समस्या ग्रामीणों की होती थी उसे तुरंत निस्तारण करने का काम करते है ।

वहीं उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हमे टिकट देती है तो हम चुनाव जरूर लड़ेंगे और अपने पति की जो भी अधूरी योजना क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित करंगे।

इस दौरान एक दिवसीय गायत्री परिवार की ओर से पाठ का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना किया गया।