Purnea

Nov 24 2023, 20:05

देव दीपावली पर इक्कीस हजार मिट्टी दीपो की जगमगहाट एवम 21 महाआरती की दृश्य से पूर्णिया बनेगा मिनी काशी

पूर्णिया : हर वर्ष की भांति ईस वर्ष भी श्रीराम सेवा संघ के द्वारा देव दीपावली धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26/11/23 दिन-रविवार को संध्या 05 बजे किया जा रहा है।

श्रीराम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह ने बतलाया कि बनारस और हरिद्वार से आए हुए पुरोहित एवम् श्रीराम सेवा संघ के सदस्य संयुक्त रुप से महाआरती को सम्पन्न करेंगे।

विशेष तैयारी के तहत गुल्लू दा के नेतृत्व में बिहार ‌की सबसे बड़ी रंगोली,मां गंगा की आकर्षक मूर्ती,दीप के माध्यम से प्रभु श्रीराम की आकृति,बड़ी सी स्वास्तिक की आकृति ,ऊं की बडी आकृति के अलावा और भी बहुत कुछ कार्यक्रम स्थल पर देखने को मिलेगा।

मुख्य गेट से कार्यक्रम स्थल तक हजारो की संख्या मे सदस्यगण आगन्तुक नगरवासी के लिए सक्रिय भूमिका मे दिखेगें।

भगवा पताको से सजी घाट के साथ 21 विशेष रूप से सजी हुई आरती चौकी सौरा नदी तट का आकर्षण बढ़ाएगे।पुष्प और रंगीन बल्बों से मां काली की मंदिर,आरती स्थल,मार्ग को सजाई जा रही हैं।

महाआरती के पूजन को विधिवत हर वर्ष अपने कुशल देख-रेख में सम्पन्न करवाने वाले पूर्णिया के प्रसिद्ध पुरोहित आदरणीय तिवारी बाबा ने बनारस और हरिद्वार के राज उपाध्याय,अश्विनी तिवारी, हरिओम पाण्डेय,भरत पाण्डेय,राजकुमार पाण्डेय,राजेश झा एवंम श्रीराम सेवा संघ के आरती टीम में कुमार वैभव, कुमार प्रशांत, कुमार नन्दु, कुमार विक्रांत, कुमार कूंदन,दीपक झा इत्यादि की टोली को इस बार की आरती की जिम्मेवारी दी है।

21हजार मिट्टी दीप को प्रज्वलित करने के लिए बहनों की एक विशेष टोली बनाई गई है।

इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए जिला प्रशासन तथा पूर्णिया के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर एके गुप्ता जी का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिल रहा है। स्वास्थ्य लाभ देकर तथा ग्रीन पूर्णिया द्वारा डॉ एके गुप्ता ने अपनी एक अलग ही छवि पेश की है। उन्हें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया है।

श्रीराम सेवा संघ के संचालक अतिश सनातनी ने बतलाया कि ईस बार संघ सदस्यों की ड्रेस लाल कुर्ता,उजला पायजामा एवम् मस्तक पर साफा रखी गई है।पार्किंग की अलग व्यवस्था सुरक्षित तरीके से की गई है।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे कोषाध्यक्ष राहुल राज‌,विवेक शर्मा, मनीष राज,पप्पू गुप्ता,सुरज यादव,सूमित‌ रंजन, मनीष मंडल, पप्पू गुप्ता,शुभम वर्मा,दीपू सिंह, राजेश रंजन, रोहित कुमार, सचिन साह, सोनु सनातनी, विजय सनातनी,राजु पाल,पंकज दत्ता के साथ सैकड़ो संघ सदस्य लगे हुए हैं।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Nov 24 2023, 20:04

बकरी और मुर्गियों के मारे जाने से जुड़ी फरियाद सुनने से थानेदार ने किया मना, पीड़िता सीधे पहुंच गई एसपी के पास

पूर्णिया : जिले में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जहां मुर्गियों के मारे जाने से जुड़ी फरियाद सुनने पर जब थानेदार ने साफ इनकार कर दिया, तो न्याय की आश में महिला उन मरी हुई मुर्गियों को लेकर सीधे एसपी आमिर जावेद के पास चली आई। 

एक हाथ में आवेदन और दूसरे हाथ में मरी हुई मुर्गियां लिए जिले के पुलिस कप्तान से मिलने पहुंची, इस महिला पर जिस किसी की नजर पड़ी। वह एक टक महिला को देखता रह गया। 

महिला ने अपने ही पड़ोसी पर 2 बकरी और 24 मुर्गियों की हत्या का आरोप लगाया है। मामला डगरूआ थाना क्षेत्र के बछरदोह गांव से जुड़ी है।

महिला डगरूआ थाना क्षेत्र के मझगामा पंचायत के बछरदोह गांव निवासी वैश आलम की 60 वर्षीय पत्नी अजमेरी खातून के रूप में हुई है। 

घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता अजमेरी खातून ने बताया कि करीब 12 साल पहले उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। 

हत्या का आरोप गांव में ही रहने वाले पड़ोसी मो नुमान और उसके बेटे मो सनफराज के ऊपर लगाया था। दोनों से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी में उनके बेटे की हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर डगरूआ थाना में हत्या का केस भी उनके ऊपर किया था। ये केस कोर्ट में चल रहा है। इसी के खुन्नस और जमीनी विवाद को लेकर उनके पड़ोसी मो नुमान और उसके बेटे मो सनफराज ने करीब 3 दिन पहले चारे में जहर मिलाकर बकरियों को मिलाकर पिला दिया। जिससे उनके बकरियों की मौत हो गई। 

झगड़े के डर से तब वह शांत रह गईं। इसके बाद एक से दो दिन में पड़ोसी ने दाने में जहर मिलाकर उनके सभी मुर्गियों को खिला दिया। जिससे उनकी 24 मुर्गियां मर गई। ये सभी मुर्गियां अंडा देने वाली थी। 

बेटे की हत्या के बाद पति बीमार रहने लगे। जिसके बाद वे मुर्गियों का अंडा बेचकर ही घर का गुजारा करती थी। 

महिला का आरोप है कि जब वे मुर्गियों के मारे जाने की शिकायत लिए स्थानीय डगरूआ थाना पहुंची, तो थानेदार ने उनकी फरियाद सुनने से ही साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद थक हारकर उन्हें आवेदन और मरी हुई मुर्गियां लेकर एसपी आमिर जावेद से मिलने आना पड़ा। 

महिला झोले में मरी हुई 4 मुर्गियां लेकर एसपी आमिर जावेद से न्याय की गुहार लगाने पहुंची।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Nov 24 2023, 17:45

राष्ट्रीय नवजात सुरक्षा सप्ताह : अनुमंडलीय अस्तपाल धमदाहा में स्टाफ नर्स और ममता को किया गया प्रशिक्षित

पूर्णिया : शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने एवं लगातार छः महीने तक नवजात शिशुओं के बेहतर देखभाल को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 15 से 21 नवंबर के बीच नवजात सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था। लेकिन दीपावली और छठ महापर्व को लेकर 30 नवंबर तक विस्तारित किया गया है। जिसको लेकर अनुमंडलीय अस्तपाल के सभागार में पिरामल स्वास्थ्य की डीएमएसओ संध्या कुमारी के द्वारा प्रसव कक्ष की प्रभारी सहित स्टाफ नर्स और ममता को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकल कुमार, पिरामल स्वास्थ्य की डीएमएसओ संध्या कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। 

जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन कर नवजात सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि जन्म के पहले 28 दिनों में नवजात मृत्यु के अधिकांश मामले घटित होते हैं। 

हाल के वर्षों में नवजात मृत्यु दर के मामलों में कमी आयी है। वर्ष 2019-20 में जारी एनएफएचएस 05 की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में नवजात मृत्यु दर शहरी क्षेत्र में 27.9 व ग्रामीण इलाकों में 35.2 के करीब है। इसलिये जोखिम के कारणों की पहचान, उसका उचित प्रबंधन नवजात मृत्यु दर के मामलों को कम करने के लिये जरूरी है। इसलिए नवजात के स्वास्थ्य संबंधी मामलों के प्रति व्यापक जागरूकता जरूरी है। 

नवजात शिशुओं के नियमित टीकाकरण एवं स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता: सिविल सर्जन 

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि प्री-मैच्योरिटी, प्रीटर्म, संक्रमण एवं जन्मजात विकृतियां नवजात शिशुओं की मृत्यु के मुख्य कारणों में से एक है। नवजात शिशुओं के स्वस्थ जीवन में नियमित टीकाकरण के अलावा स्वच्छता से संबंधित सभी तरह के मामलों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। सबसे अहम बात है कि शिशुओं के जन्म के एक घंटे बाद नवजात को मां का पहला गाढ़ा पीला दूध का सेवन अनिवार्य रूप से कराना होता है। 

नवजात शिशुओं को संभालने से पहले अपने हाथों की सफ़ाई जरूर करें। क्योंकि आपके हाथों की त्वचा पर कीटाणु और बैक्टीरिया रहते हैं। जिस कारण आपके बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता लड़ने के लिए पर्याप्त नहीं होती हैं। उचित पोषण के लिए छः महीने तक मां के दूध के अलावा किसी भी प्रकार के अन्य खाद्य पदार्थ के उपयोग से परहेज करना चाहिए। नवजात शिशुओं के वृद्धि एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए उचित पोषण सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधी मामलों के प्रति व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है। 

सामुदायिक-सुविधा सहभागिता के माध्यम से नवजात शिशु के जीवन का पोषण" थीम पर राष्ट्रीय नवजात सुरक्षा सप्ताह का किया जा रहा आयोजन: डीपीएम 

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोरेंद्र कुमार दास ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 में "सामुदायिक-सुविधा सहभागिता के माध्यम से नवजात शिशु के जीवन का पोषण" की थीम पर राष्ट्रीय नवजात सुरक्षा सप्ताह का आयोजन ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया है। क्योंकि नवजात शिशुओं के जन्म के बाद पहले 28 दिन तक उसकी ज़िंदगी एवं विकास के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होते हैं। बचपन के किसी अन्य अवधि की तुलना में नवजात शिशुओं के मृत्यु की संभावना इस दौरान सबसे अधिक होती है। इसीलिए कहा जाता है कि नवजात शिशुओं की ज़िंदगी का पहला महीना आजीवन उसके स्वास्थ्य एवं विकास को लेकर निहायत ही जरूरी होता है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Nov 24 2023, 16:36

बमबम साह के नेतृत्व में प्रमंडलीय आयुक्त सचिव को सौंपा गया ज्ञापन

पूर्णिया अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष बमबम साह के नेतृत्व में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर आयुक्त केअनुपस्थिति में आयुक्त के सचिव को  ज्ञापन सौंपा।

 ज्ञापन में कहा गया कि बिहार सरकार द्वारा जाति जनगणना में घोर लापरवाही बरती गई है और हम वैश्य के 56 उपजातियों को अलग अलग बाटकर दर्शाया गया है जो वैश्य समाज के सामाजिक तथा राजनीतिक शोषण को दर्शाता है। 

जबकि वैश्य की संख्या पूरे बिहार में 28 प्रतिशत है। ज्ञापन में मुख्य रूप से दो सूत्री मांगों को दर्शाते हुए कहा गया है कि बिहार सरकार द्वारा फिर से वैश्य जाति जनगणना का सशोधन करते हुए वार्ड से लेकर सभी प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर आयोजित कर संशोधन कर सभी 56 वैश्य जाति को एक सूची के जोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। वैश्य जाति के सभी 56 उप जाति को श्रेणी एक ( एनेसर वन) में जोड़ा जाए। शिष्ट मंडल में मुख्य रूप से वरिष्ठ जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, जिला उपध्यक्ष मुकेश कुमार साह, शिव कुमार साह, पवन पोद्दार महिला वैश्य प्रतिनिधि अनिता साह शामिल थे। 

जिला अध्यक्ष बमबम साह ने कहा कि उक्त मांग हम वैश्य समाज के वजूद से जुड़ा हुआ है। यदि सरकार 15 दिनों के अंदर उक्त मांगों को लेकर सरकारी अधिसूचना जारी नही करती है तो गांव से लेकर बिहार के राजधानी पटना तक व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा। 

वही जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि वर्ष 2011 में किए गए जनगणना में वैश्य समाज को 22 प्रतिशत आबादी दिखाया गया था और इस बार सभी वैश्य को खंड खंड किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त सचिव शिष्ट मंडल के सभी बातो को बारीकी से सुनते हुए कहा कि आपके ज्ञापन को आवश्यक कार्यवाही के लिए सरकार तक भेजी जाएगी। 

वही बमबम साह ने बताया कि ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य मंत्री के अलावे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी डाक द्वारा भेजी जा रही है। ( फोटो)

Purnea

Nov 24 2023, 12:36

पूर्णिया के बैसा प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएम ने लोगों को सिखाए आधुनिक और उन्नत खेती के गुर

पूर्णिया : जिले के बैसा प्रखंड के मालोपाडा पंचायत और अमौर प्रखंड के दलमालपुर पंचायत में आज डी एम ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर डीएम कुंदन कुमार ने लोगों को आधुनिक और उन्नत खेती के गुर सिखाए। 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब इसी इलाके में चाय की खेती कर रहे हैं और वह अच्छा कमा रहे हैं। इसी तरह लोग कुछ अलग हटकर खेती करें या अन्य काम करें तो वह न सिर्फ रोजगार पाएंगे बल्कि जाब क्रिएटर भी बनेंगे। उन्होंने युवाओं से भी अपनी खुद की पहचान विकसित करने और कुछ नया करने का आह्वान किया।

Purnea

Nov 23 2023, 21:20

शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक बी धनजी कार्तिकेय ने डिजिटल लैब का किया निरीक्षण

पूर्णिया में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उन्नयन बिहार डिजिटल लैब बनाया गया है जो छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है और इसकी सफलता के बाद पूरे बिहार में लागू किया जाएगा ।

 आज बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक बी धनजी कार्तिकेय ने इस लैब का निरीक्षण किया।

 इस दौरान जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने उन्हें इस लैब की खासियत बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे एक साथ क्लास 10th और 12th के हजारों छात्र फेसबुक और युट्यूब के जरिए लाइव क्लास से जुड़ सकेंगे। वह अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। यह लैब छात्रों के लिए वरदान साबित होगा। 

वहीं शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक बी धनजी कार्तिकेय ने कहा कि डीएम कुंदन कुमार के इनंनोवेटिव आइडिया का यह नतीजा है की पूर्णिया में भी इस तरह का लैब बनाया है । जिससे छात्रों को काफी लाभ होगा।

Purnea

Nov 23 2023, 13:39

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बड़ा बयान, चुनाव से पहले पूर्णिया में शुरू हो जाएगी हवाई सेवा

पूर्णिया : जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पहले पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनकी लगातार बात हो रही है और हवाई सेवा प्रारंभ करने में आ रही बाधाओ को दूर करने का काम अंतिम चरण में है। 50 करोड़ की राशि भी भारत सरकार द्वारा दी जा चुकी है जिसकी मांग वह लगातार कर रहे थे। 

वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के लिए विशेष पैकेज और कोशी सीमांचल एवं मगध के लिए स्पेशल इकोनामिक पैकेज की मांग केंद्र सरकार से उनके द्वारा की गई थी लेकिन अब तक इसका कोई नतीजा सामने नहीं आया। आने वाले दिनों में इन मुद्दों को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा ।

पूर्णिया से जे पी मिश्र

Purnea

Nov 23 2023, 10:57

पूर्णिया की हवा हुई प्रदूषित, एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई एक बार फिर काफी बढ़ गया

पूर्णिया : जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई एक बार फिर काफी बढ़ गया है। कल देर शाम पूर्णिया का एक्यूआई देश का सबसे अधिक मापा गया है। 

बताया जा रहा है कि कल शाम में पूर्णिया का एक्यूआई 404 हो गया था जो देश में सबसे ज्यादा था । जो स्वास्थ्य के लिए काफी खराब माना जाता है। 

वहीं दूसरे स्थान पर राजस्थान के हनुमानगढ़ का एक्यूआई था जहां 403 था और दिल्ली का एक्यूआई 395 था। 

वही पूर्णिया के सहायक मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार ने कहा कि आज पूर्णिया का एक्यूआई ढाई सौ से 300 के बीच है। इसे लोगों को कई तरह की परेशानी हो सकती है। खासकर सांस की बीमारी बढ़ सकती है ।

उन्होंने कहा है कि वातावरण में धूलकण और कुहासा के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है ।

वही सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों का कहना है कि एक यूआई लेवल बढ़ने के कारण उन लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी होती है। इसे कई तरह की बीमारी हो रही है ।

खासकर पूर्णिया में निर्माण कार्य अधिक होने, सड़कों पर पुराने वाहनों के चलने और खेतों में पराली जलाने के वजह से एक्यूआई बढ़ा हुआ है । 

जिला प्रशासन को चाहिए कि इस पर नियंत्रण करें। ताकि लोगों को राहत मिल सके । 

पूर्णिया से जे पी मिश्र

Purnea

Nov 23 2023, 09:31

नशा मुक्ति दिवस के मौके पर आज पूर्णिया में रन फॉर नशा मुक्त बिहार का हुआ आयोजन, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

पूर्णिया : नशा मुक्ति दिवस के मौके पर आज जिले में रन फॉर नशा मुक्त बिहार का आयोजन किया गया। इस मौके पर कला भवन से पंचमुखी मंदिर तक 5 किलोमीटर का मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। डीएम कुंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। 

इस मौके पर डीएम ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह घून लकड़ी को धीरे-धीरे खाकर बर्बाद कर देती है। उसी तरह नशा भी मनुष्य को धीरे-धीरे बर्बाद कर देती है। 

कहा कि शुरुआत में किसी के बहकावे में आकर लोग नशा का सेवन करना शुरू कर देते हैं। बाद में वह इसका एडिक्टेड हो जाते हैं। इसलिए आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम नशा मुक्त बिहार बनाएं और नशा से दूर रहे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Nov 22 2023, 19:04

बायसी अनुमंडल के इन दो पंचायतों में जन संवाद का हुआ आयोजन, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

पूर्णिया :- आज बुधवार को जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा बायसी अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बैसा के पंचायत मालोपाड़ा के पंचायत सरकार भवन में और प्रखंड अमौर के पंचायत दलमालपुर के पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित किया गया।

जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा उप विकास आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

दोनों पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में संबंधित विभागीय पदाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

सर्वप्रथम अपर समाहर्ता श्री के डी प्रौज्ज्वल द्वारा जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं से हुए विकास एवं बदलाव पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी हाल ही में एक लाख बीस हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की है। शिक्षित बेरोजगार युवकों को सरकार नौकरी दे रही है।

शिक्षा, स्वास्थ्य ,सड़क ,बिजली तथा कृषि एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से युवा वर्ग लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर दूसरे को रोजगार दे रहे हैं। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि जीविका से जुड़कर जीविका दीदियों के द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार किया गया है ,जो एक दूसरे के लिए प्रेरणा के पात्र हैं। सरकार द्वारा कृषि उत्पादन के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चल रही है आज हम खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री अमीर जावेद ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। बिहार सरकार द्वारा सरकारी सेवाओं में महिलाओं को 35% आरक्षण देने का काम किया है ।पूर्णिया जिले के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क कार्यरत है।

पहले महिलाएं अपनी समस्या को लेकर थाने जाने में संकोच करती थी इसी को ध्यान में रखकर महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जो की महिला सशक्तिकरण का परिणाम है।

आगे उन्होंने बताया कि वर्तमान हो रहे विकास के फलस्वरूप आम लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है तथा अधिकांश वित्तीय लेनदेन का कार्य ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें साइबर अपराधी भी सक्रिय हैं। यदि आपके खाते से राशि में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी आती है तो शीघ्र नेशनल साइबर क्राइम नंबर 1930 पर डायल करें, आपका पैसा गड़बड़ाने से रुक जाएगी।इसके लिए जिले में साइबर थाना संचालित है।

सरकार द्वारा लोगो को शीघ्र सुविधा हेतु किसी भी प्रकार की समस्या आने पर 112 नंबर पर डायल करें वहां 10 मिनट में आपके पास वाहन पहुंच जाएगा सभी थानों में 112 नंबर की वहां मौजूद रहेगी जो सत प्रतिशत काम समय पर करेगी। इसका विस्तार पंचायत स्तरों पर भी किया जा रहा है।

उक्त दोनों पंचायत में बेहतर कार्य करने वाली जीविका समूह की दीदियों ने अपने आर्थिक स्थिति में किस प्रकार सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने आजीविका में बेहतर बदलाव लाया है इस अनुभव को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बताया गया।

प्रगतिशील किसान अमौर श्री सचिन कुमार एवं धर्मेंद्र विश्वास, अजमुद्दीन द्वारा खेती तथा सब्जी एवं मछली तथा मशरूम की खेती सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर कर रहे हैं। इससे होने वाले फायदे तथा अपने अनुभव को साझा किया गया।

प्रगतिशील उद्यमी श्री अजमर रव्वानी द्वारा बताया गया कि मैं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेकर रेडीमेड गवर्नमेंट फैक्ट्री खोला हूं और 5 लोगों को रोजगार भी दिया हूं। साल में मुझे ₹6 लाख फायदा होता है। इन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवकों से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जोड़कर ईमानदारी पूर्वक कार्य करें तो फायदा भी होगी।और बेरोजगार को रोजगार भी उपलब्ध होगी।

प्रगतिशील किसान अमौर श्री सचिन कुमार द्वारा बताया गया कि मैं 2018 से मशरूम की खेती करते आ रहा हूं। इनके द्वारा मशरूम उत्पादन की विधि एवं उत्पादन से फायदा तथा इसके सेवन से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया और किसानों से मशरूम की खेती करने के लिए जागरूक भी किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा गया कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का फलाफल देखना तथा इसमें बेहतरी हेतु आपसे सुझाव प्राप्त करना है।

जिला पदाधिकारी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा गया कि सरकार द्वारा जो भी निर्माण कार्य किया जा रहा है यह आप सभी लोगो को सुविधा देने के लिए है, इसलिए आप सभी को इनका ख्याल रखना चाहिए एवं देखना चाहिए की किसी प्रकार की नुकसान नही होने पाए ।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसानो को सिर्फ आम तरीके से खेती बाड़ी नही करनी चाहिए। उन्हे अपने आय का स्रोत बढाने वाली खेती की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। 

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हम सभी को आने वाली पीढ़ी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। नई पीढ़ी के हम कैसे बेहतर भविष्य दे सकते हैं इस पर सोचना होगा। एक बेहतरीन युवा पीढ़ी रचने का कार्य हम सभी को इन बच्चो को सही एवं ससमय शिक्षा, उत्कृष्ट स्वस्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर करना होगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की सभी युवाओं को कृषि आधारित उद्योगों के विकास कर रोजगार सृजन करने और खुद के विकास करने पर ध्यान देना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया और दवा वितरण के साथ-साथ स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया गया किया गया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला (भा०प्र०से०) सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर बायसी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।