दुमका : बढ़ती चोरी की घटना के बीच 2 सफलता, लूटपाड़ा से धराये 4 चोर, एसपी ने कहा - किसी सूरत में अपराध बर्दाश्त नहीं
दुमका : शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को दो सफलता मिली है। नगर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। सभी चोर नगर थाना अंतर्गत लूटपाड़ा मोहल्ले के रहनेवाले है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से लूटा हुआ कई सामान भी बरामद किया है।
वहीं पुलिस लाइन के पास हुए चोरी के एक अन्य मामले में पुलिस ने लूटी गयी कार को बरामद कर लिया है हालांकि चोर फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस को मिली सफलता पर कहा कि बीते 19 नवंबर को दुधानी हीरो शोरूम के पीछे रंहनेवाले संजय कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की वारदात के दौरान घर में घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था जिसका चोरों ने पूरा फायदा उठाते हुए आराम से घर से लैपटॉप, सोने-चांदी के आभूषण, घड़ी, हेडफोन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली।
चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। कहा कि मामले के उदभेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जाँच और छापेमारी के दौरान चार अपराधकर्मी मो शमशेर उर्फ धुनिया, सकीम अंसारी, मो अब्दुल एवं मो शहवाज उर्फ झंडू को गिरफ्तार किया और सभी के पास से लूटा हुआ सामान बरामद किया। एसपी ने कहा कि दुमका में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है और अपराध करनेवालो को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
टीम में पुनि सह थाना प्रभारी अतिन कुमार, पुअनि रोहित कुमार, सअनि अशोक कुमार मिश्रा, आरक्षी पीयूष साहा आदि शामिल थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Nov 24 2023, 16:51