*चमन कुमार का आईआईटी मुंबई में हुआ चयन,पिता फार्मासिस्ट पद पर है तैनात,बधाई का लगा रहा ताता*
बिंदकी फतेहपुर।नगर के युवक का आईआईटी मुंबई में चयन हुआ। युवक के चयन पर घर व पड़ोस के लोगों में खुशी का माहौल छा गया युवक के पिता सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं ।
युवक ने सफलता के लिए माता-पिता का श्रेय बताया नगर के मोहल्ला मीरखपुर के रहने वाले चमन कुमार साहू का आईआईटी मुंबई में चयन होता है आईआईटी मुंबई में चयन होने की खबर लगने पर परिजनों तथा मोहल्ले के लोगों में खुशी का माहौल छा गया लोगों की भारी भीड़ लग गई ।
लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत कर चमन कुमार साहू का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया इस मामले में आईआईटी मुंबई में चयनित चमन कुमार साहू ने बताया कि वह शिक्षा क्षेत्र में ही काम करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि उनका चयन आईआईटी मुंबई में मैथमेटिक्स में हुआ है।
उन्होंने इस सफलता के लिए पिता राजकुमार साहू तथा मां अनीता साहू के अलावा बड़े भाई अमन साहू का श्रेय बताया कहा कि सभी लोगों के प्रेरणा से उन्होंने पढ़ाई की और आज मुंबई आईआईटी में चयन हुआ है ।
बताते चलें कि चमन कुमार साहू के पिता राजकुमार साहू वर्तमान समय में फतेहपुर जनपद के गोपालगंज कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं।
Nov 24 2023, 15:35