जमीन के लालच में जेठ व भतीजे ने दी महिला को दर्दनाक मौत, हाइब्रिड बैंगन ने खोला हत्यारों का राज
![]()
फतेहपुर- शुक्रवार की सुबह नहर पटरी में सिर व हाथ विहीन मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला के दो जेठ व भतीजे को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सिर, हाथ व हत्या में प्रयुक्त बांका, मोटरसाइकिल को बरामद कर जेल भेज दिया है। वही एक अभियुक्त अभी फरार है। जिसको गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी है।
बताते चले की शुक्रवार की सुबह कल्याणपुर थाने के कोरसम गौव के समीप नहर पटरी में बोरे में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। वही पर कुछ बोरे मे हैडब्रिड बैगन भी मिला था। सूचना पर एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया था और टीमें गठित कर घटना का जल्द खुलासा के निर्देश दिए थे। सीओ सुशील कुमार दुबे ने बैंगन को आधार बनाते हुए जांच शुरू की और कानपुर जनपद के महाराजपुर थाने के हाथी गौव से शिवराम, जयराम पुत्रगण ननकाऊ व अविनेश पुत्र शिवराम को गिरफ्तार कर कल्याणपुर लाई। जिनकी निशानदेही पर खजुहा के एक कुएं से मृतका का सर वी हाथ भी बरामद किया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांका व मोटरसाइकल भी बरामद किया।
सीओ ने बताया कि ननकाऊ के चार पुत्र थे। जिसमे मृतका के पति दयाराम की मौत वर्ष 2015 में बीमारी के चलते हो गई थी। तब से वह परिवार से अलग रहकर कपड़े की सिलाई कर अपना भरण पोषण कर रही थी। वह निःसंतान थी। कुछ दिन पूर्व ससुर ने अपनी पूरी जमीन तीनों पुत्रों के नाम कर दी थी। जानकारी होने पर मृतका ने आपत्ति दाखिल किया था। जमीन के लालच में महिला के तीनों जेठ व एक भतीजे ने पहले घर में गला दबाकर हत्या किया इसके बाद मोटरसाइकिल से शव लेकर कोरसाम नहर पटरी के पास पहचान मिटने के लिए सर को अलग कर दिया और हाथों में नाम लिखा होने पर दोनो हाथ भी काट दिए और सर व हाथ खजुहा के एक कुएं में फेंक दिया था। जिनको बरामद कर लिया गया है।
घटना में शामिल सियाराम अभी फरार है। जिसको गिरफ्तार करने को टीमें लगी है। अभियुक्त अविनेश को हाथिगौव व बाकी दोनो को सरसौल पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। टीम में मुख्य रूप से एसओ कल्याणपुर आनंदपाल सिंह, एसआई देवेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, चंद्रपाल सिंह, सुमेर कुमार, जितेंद्र कुमार, दीपू सिंह, राजेश कुमार मनोज कुमार, कुंती, कोमल, सुचिता पाल सहित स्वाट टीम व इंटेलिजेंस विंग रही।
Nov 24 2023, 08:27