बहराइच: घर में घुसे चोरों ने उड़ाई लाखों की संपत्ति, गन्ने के खेत में बिखरा मिला बक्सा और अन्य सामग्री

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिले के बलराजपुरवा गांव निवासी एक महिला के मकान में बुधवार रात को चोर घुस गए। चोरों ने सोने चांदी के जेवरात समेत तीन लाख से अधिक के संपत्ति की चोरी की। सुबह गन्ने के खेत में बक्सा और अन्य सवाल पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझरा तौकली के मजरा बलराजपुरवा निवासी जादुई देवी पत्नी मोहन बुधवार को खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो रही थी। महिला का कहना है कि उसके घर में पीछे से देर रात को चोर दाखिल हुए। इसके बाद सभी बक्सा और बैग उठा ले गए।

महिला ने बताया कि चोर सोने की चेन, मंगल सूत्र, झुमकी और नथुनी के साथ चांदी के जेवरात उठा ले गए। बृहस्पतिवार सुबह घर का दरवाजा खुला देखकर महिला को चोरी का एहसास हुआ उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर डायल 112 की टीम गांव पहुंची। ग्रामीणों के साथ पुलिस ने जांच की तो गन्ने के खेत में बक्सा और कपड़ा पड़ा मिला।

महिला के मुताबिक ढाई से तीन लाख रूपये के संपत्ति की चोरी हुई है। उसका कहना है कि अभी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। इस मामले में कोतवाल राजनाथ सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। इसके बाद केस दर्ज किया जायेगा।

बहराइच: पट्टा मिलने के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण तो तीन मकानों पर गरजा बुलडोजर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिले के ग्राम पंचायत उर्रा में शुक्रवार को कोर्ट और डीएम के निर्देश पर पुलिस और तहसील की टीम ने सड़क पर कब्जा करने वाले तीन लोगों के मकान पर जेसीबी चलवा दिया। साथ ही दो मकान स्वामियों को समय दी गई है। महिला पुलिस न होने के चलते उनके मकान छोड़ दिए गए हैं।

मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा उर्रा के मजरा सौजहां में ग्राम समाज की जमीन पर संतोष पुत्र राम छबीले, सरफराज पुत्र पंचम, दयाशंकर पुत्र मोतीचंद, सरवन पुत्र रामेसुर अतिक्रमण कर रखे थे। सभी को जिला प्रशासन की ओर से पट्टा भी दे दिया गया था।

इन चारों लोगों को पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस दी गई थी। लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया था। गुरुवार को तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका प्रसाद चौधरी एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हटवाया गया। तहसीलदार अंबिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि चार लोगों के घर ग्राम समाज की जमीन पर बने थे। जिनमें से दो खाली करवा दिए गए हैं।

महिला पुलिस टीम की कमी के कारण दो घर अभी पूर्ण रूप से नहीं खाली कराए जा सके हैं। उन्हें कब्जा हटवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस की मौजूदगी में जल्द ही उनके मकान भी गिरवा दिया जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि कोर्ट ने अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिए था। लेकिन विपक्ष ने डीएम के यहां पत्र दिया था। डीएम ने भी कार्यवाई के निर्देश दिए। जिस पर बुलडोजर से कब्जा हटवाया गया है।

लोकबंधु राजनारायण की 106वी जयंती पर सपा कार्यालय में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर स्वर्गीय लोकबंधु राजनारायण की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव ने की उन्होंने कहा की 80 के दशक में इस देश की सर्वाधिक ताकतवर नेता इंदिरा गांधी के सामने राजनरायण द्वारा चुनाव लडा गया था।

इंद्रा गांधी को रायबरेली सीट से उनको चुनाव हराने का कार्य किया था। सपा जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव ने कहा कि इमरजेंसी के समय रामनारायण जी द्वारा इमरजेंसी का विरोध किया गया था और आंदोलन किया गया था जिसके कारण उन्हें कुछ महीने जेल भी काटनी पड़ी थी।

उन्होंने कहा कि वह अपने समय में निर्भीक व ईमानदार नेता के रूप में जाने गए ऐसे नेता की जयंती पर हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं।

बहराइच: रेप पीड़िता से मिलने पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में 16/17 नवंबर की रात ने रिक्शा चालक द्वारा युवती के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देने वाली घटना ने जहा एक तरफ खाकी की सक्रियता को कटघरे में लाकर खड़ाकर दिया वही पुलिस द्वारा इस मामले में 6 पुलिस की टीमें गठित करके मामले के अनावरण की कार्यवाही में पुलिस जुट गई। पुलिस द्वारा बलात्कार की घटना को कारित करने वाले के संयोगी को पुलिस 21 नवंबर मंगलवार को गिरफतार कर लिया अभी भी मुख्य अभियुक्त फरार चल रहा है।

कांग्रेस पार्टी के हाई कमान द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष के नितृत्व में पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रेप पीड़िता से मुलाकात की संबंध में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश तिवारी ने कहा कि उनके द्वारा पीड़िता से मुलाकात की गई है ।

उन्होंने कहा कि युवती की हालत अभी भी चिंता जनक बनी हुई है उनका कहना है कि वह पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है क्योंकि पुलिस द्वारा अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है उन्होंने कहा कि हम इस रिपोर्ट अपने हाई कमान को भेजेंगे इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, महिला अध्यक्ष कमल सोनी, उपाध्यक्ष मुनाउ मिश्र, नदीम अहमद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश तिवारी, गोपीनाथ, छात्र सभा जिला अध्यक्ष फरीद हुसैन मौजूद रहे।

बहराइच: महिला का क्षत विक्षत हालत में मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लखनऊ-गोंडा रेल मार्ग पर बुधवार शाम को एक अज्ञात महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में एल्गिन ब्रिज घाघराघाट खासेपुर गांव के सामने पड़ा मिला है। काफी प्रयास के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जरवल रोड थाना अंतर्गत एल्गिन ब्रिज के निकट एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। जिसका सिर व दोनों हाथ धड़ से अलग है। सूचना पर चौकी प्रभारी घाघराघाट आदित्य कुमार, महिला कांस्टेबल रूचि पाण्डेय, कांस्टेबल सिद्धार्थ, रनंजय शाहनी, शिव पूजन, राहुल यादव आदि फोर्स मौके पर पहुंचे।

शव की पहचान के लिए आसपास के स्थानीय लोगों को बुलाया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। चौकी प्रभारी घाघरा घाट आदित्य कुमार ने बताया कि पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महिला की मौत कैसे हुई है, अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

बहराइच: यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। यातायात जागरुकता अभियान के अन्तर्गत जनपद में यातायात नियमों के प्रति जागरुक के प्रति आमजन व वाहन चालकों को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान / शमन की कार्यवाही की गयी । विवरण निम्नवत है ।

1. कैसरगंज क्षेत्र में TSI जितेन्द द्वारा सरदार पटेल इण्टर काँलेज में स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति पम्पलेट के माध्यम जागरुक किया गया।

2. शहर क्षेत्र में TSI प्रहलाद द्वारा संतपथिक आर्शीवाद एकेडमी स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति पम्पलेट के माध्यम जागरुक किया गया।

3. रोडवेज बस स्टैण्डं चौकी के पास नेत्र शिविर लगाकर वाहन चालकों के नेत्रों की जाँच की गयी व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।

4. सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा वाहनों (विशेषकर ट्रैक्टर–ट्राली) पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गये व वाहनों से ब्लैक फिल्म को हटवाया गया व पम्पलेट के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।

5. शहर में आमजन को जाम से निजात दिलाने हेतु प्रभारी यातायात श्री मनोज कुमार सिंह एंव एआरटीओ श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 15 ई-रिक्शा के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर सीज किया गया तथा वाहन चालकों को अपने वैध लाइसेंस व अन्य कागजात आदि के साथ वाहन संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत कुल 203 वाहनो से कुल 206500 /- वाहनों का चालान किया गया ।

गन्ना क्रय केंद्र पर घटतोली और अवैध वसूली को लेकर भड़के किसान

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कारीकोट न्याय पंचायत में खंभार खेड़ा चीनी मिल से सात गन्ना क्रय केंद्रों का संचालन होता है जिसका गन्ना समिति के द्वारा नानपारा चीनी मिल को जाता है।

ग्राम पंचायत सुजौली में स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर घटतोली और अवैध वसूली को लेकर किसान भड़क उठे इस दौरान मौजूद किसानों ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्र पर मौजूद धर्म कांटा में और अन्य जगहों पर तोल करवाने पर 60 से 70 किलो का फर्क आ रहा है इसके साथ-साथ चीनी मिल के कर्मचारियों के द्वारा लगातार किसानों से 40 किलो प्रति ट्राली 20 किलो प्रति बैलगाड़ी गन्ने की अवैध वसूली भी की जा रही है इसके साथ-साथ गन्ना भरवाने का 2 प्रति कुंतल भी लिया जा रहा है।

जिसको लेकर स्थानीय किसान भड़क उठे और प्रदर्शन करने लगे मामले की सूचना पाकर भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारी और सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने लगे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उत्तराखंड उत्तर प्रदेश तराई के उपाध्यक्ष गुरवंत सिंह चीमा ने बताया कि क्षेत्रीय किसानों से लगातार खंभार खेड़ा चीनी मिल के कर्मचारियों के द्वारा घटतोली और अवैध वसूली की जा रही है।

जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया है मामले की सूचना जिला गन्ना अधिकारी को भी दी गई है जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने जांच करने के आदेश भी दिए हैं और मौके पर अधिकारियों को भेजा भी गया है

किसानों के मुताबिक चीनी मिल के द्वारा समय से गन्ने का भुगतान भी नही किया जा रहा है।

इस दौरान भाकियू टिकैट के मलकीत सिंह चीमा,हरविंदर सिंह,चंदन पांडे,कमलेश मौर्या,मोहम्मद रफीक,जय राम गुप्ता,राम खेलावन पाल,राम दुलारे मौर्य,पप्पू यादव, विस्व जीत मौर्य,संजय चौहान,मुकेश पाल,राजेश पाल,राजू,वारिश अली,मुन्नवर अली,कमलेश मौर्य मौजूद रहे।

बहराइच: दुष्कर्म पीड़िता के घर जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, 17 नवंबर को दरिंदों ने किया था रेप

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के हुजूरपुर से मां के घर जा रही युवती के साथ 17 नवंबर को दरिंदों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इसकी जानकारी होने पर सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में 24 नवंबर को एक प्रतिनिधिमंडल परिवार से मिलने के लिए जाएगा।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र में मामा के यहां रह रही एक युवती 17 नवंबर को अपने घर जरवल रोड थाना क्षेत्र जा रही थी। उसी रात युवती के साथ आटो चालक और एक अन्य सहयोगी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जबकि उसका सहयोगी अभी फरार चल रहा है। सपा जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार के साथ समाजवादी पार्टी है।

उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को दुष्कर्म पिता के परिवार से मिलने के लिए समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप, कैसरगंज के सपा विधायक आनंद यादव और पूर्व सपा विधायक मुकेश श्रीवास्तव के साथ जिला अध्यक्ष रामहर्ष यादव, अनिल यादव और विधान सभा अध्यक्ष हाजी शफी उल्ला गांव जायेंगे। पीड़ित के परिवार से मिलकर पुलिस की कार्रवाई और प्रशासन की मदद के बारे में जानकारी ली जाएगी।

बहराइच: पूर्व मंत्री यासर शाह की अध्यक्षता में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती पर गोष्टी का आयोजन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में बुधवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री व समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री यासर शाह ने की।

उन्होंने कहा की नेता जी हमे छोड़कर कहीं नहीं गए है वो आज भी हमारे बीच अखिलेश यादव के रूप में मौजूद है। उन्होंने कहा कि नेता जी को हम इस दिन सच्ची श्रद्धांजलि देंगे जिस दिन हम अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेंगे।

तो वही मीडिया से मुखातीफ होने के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने कहा की नेता जी ऐसी शक्श से जिन्होंने संविधान व हिंदू मुस्लिम एकता के लिए संघर्ष किया था और संविधान व हिंदू मुस्लिम एकता के लिए अपने मुख्यमंत्रित्व काल में कुर्सी पर लात मार दिया था। उन्होंने कहा की देश में सांप्रदायिक ताकतों फिर्का परस्तो और नफरत करने वालो को प्यार मोहब्बत से जीना सिखाएंगे साथ ही हिंदू मुस्लिम की एकता को कायम करके इस देश व संविधान को बचाने का कार्य करेंगे।

बहराइच: नानपारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुई घटना के मामले में हुई गिरफ्तारी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच । जिले के नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए पदों को लेकर हुई घटना के मामले में पुलिस क्षेत्राधिकार राहुल पांडे मीडिया के सामने और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही पुलिस ने रात्रि में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है वहीं घायल हुए लोगों का बहराइच के मेडिकल कॉलेज में मेडिकल और इलाज चल रहा है।

अस्पताल में हुई घटना की सूचना प्रकार क्षेत्रीय विधायक अपना दल यस रामनिवास वर्मा भी आपने समर्थकों के साथ कोतवाली और अस्पताल पहुंचे घायल हुए व्यक्तियों से उनके बारे में जानकारी ली विधायक ने बताया कि काफी देर तक डॉक्टरों का इंतजार करता रहा लेकिन इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर काफी देर बाद अपने कमरे से निकाल कर आया।

आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आरपी गौड ने आरोप लगाया है कि विधायक और उनके समर्थकों ने अस्पताल में हमारे साथ मारपीट की डॉक्टर का कहना है कि विधायक अपने समर्थकों के साथ अस्पताल परिसर में है और फर्जी रिपोर्ट बनाने का दबाव बनाने लगे रिपोर्ट न बनने पर विधायक और उनके समर्थ कौन है हमारे ऊपर हमलावर हो गए और मुझे मारा पीटा।