आजमगढ़ : खंड शिक्षा क्षेत्र को कोयलसा में आज ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ )। खंड शिक्षा क्षेत्र को कोयलसा में आज ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने दीप प्रचलित कर सरस्वती मां के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विधावत कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चय ही यह एक सराहनी पहल है ऐसे आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्वर्धा का विकास होता है विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ इंद्रजीत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से छात्रों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया इनके कला कौशल को देखने से पता चलता है कि इन्हें संवारने में इनके अध्यापकों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है ।
अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा अजय कुमार तिवारी ने कहा कि विकासखंड कोयलसा की 10 न्याय पंचायत के छात्रों ने हिस्सा लिया है छात्रों में विभिन्न तरह के प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर के अपने कला कौशल को प्रदर्शन कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही उन्हें जिला के लिए प्रतिभा करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे इस विकासखंड की सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतनी अच्छी तैयारी अपने छात्रों को कराई जिसके बदौलत आज का कार्यक्रम सफल रहा ।
आज के कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाला परिणाम कुछ इस तरह से रहा ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि 50 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय शेरवा की रिया वर्मा प्रथम स्थान प्राप्त किया
वहीं प्राथमिक विद्यालय में 50 मी दौड़ में बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय मदन पट्टी के अंकुश ने प्रथम स्थान हासिल किया
खो खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मदन पट्टी प्राथमिक विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया
लंबी कूद में प्राथमिक विद्यालय शेरवा की रिया वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया
बालक वर्ग में लंबी कूद में कंपोजिट विद्यालय भैरोपुर के अभिनव ने प्रथम स्थान हासिल किया
जूनियर बालक वर्ग लंबी कूद में कंपोजिट विद्यालय भैरोपुर के सूरज राजभर ने प्रथम स्थान हासिल किया
जूनियर बालिका वर्ग में लंबी कूद में रहनुमा उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
खो खो में प्राथमिक विद्यालय मदन पट्टी प्रथम स्थान हासिल किया
कबड्डी में बालक वर्ग में मदन पट्टी प्रथम स्थान हासिल किया
बालिका प्राथमिक विद्यालय मदन पट्टी प्रथम स्थान हासिल किया
कबड्डी बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर पर मदन पट्टी ने प्रथम स्थान हासिल किया रैली के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अध्यापकों अतिथियों व छात्रों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर नागेंद्र दुबे महेश सिंह विजय प्रताप यादव घनश्याम यादव देवेंद्र सिंह दिलीप पांडे चंदन सिंह कृपाशंकर यादव डॉ राजेश सिंह अंकित मिश्रा शाहिद अनेक अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे
Nov 23 2023, 19:49