Lakhimpurkhiri

Nov 23 2023, 18:48

लापता बालिका को पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव सैदापुर सराय गांव निवासी घर से साइकिल से मां की दवा लेने गई अचानक लापता हुई 15 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद। किशोरी मां की रुकुंदीपुर दवा लेने गई थी। जहां से लापता हो गई थी और साईकिल सड़क किनारे पड़ी मिली थी।

गुरुवार को सुबह परिजन की सूचना पर पुलिस गुमशुदगी दर्जकर खोजबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी के परिजनों ने विशाल नमक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सैदापुर सराय निवासी 15 वर्षीय किशोरी मंगलवार की दोपहर साइकिल सेअपनी मां के लिए रुकुंदीपुर कस्बे में दवा लेने गई थी।

वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजन उसे काफी देर रात तक खोजबीन करते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला। किशोरी की साइकिल गुरुवार की सुबह सराय गांव के पास सड़क किनारे पड़ी मिली।

किसी अनहोनी की शंका से परिजन ने 112 पुलिस और थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खोजबीन करने में जुट गई। एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया परिजनों ने गुरुवार की सुबह नौ बजे थाने में सूचना दी थी। उसके बाद थाना क्षेत्र में तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर ढसरापुर तिराहे से एक युवक विशाल कुमार को को गिरफ्तार किया।

जिसके पास से 15 वर्षीय किशोरी भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया गुमशुदगी तुरंत कर ली थी। उसके बाद परिजनों के आरोप के आधार पर पकड़े गए युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के और अपहरण करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

Lakhimpurkhiri

Nov 23 2023, 15:57

फंदे से लटका मिला महिला का शव, पिता न दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

लखीमपुर खीरी। मैगलगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में मंगलवार शाम को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव लटका दिया गया। मृतका के गले में फंदा उसी के दुपट्टे से लटका हुआ था। उसके पैर जमीन पर लगे थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

मृतका के पिता खुशी राम निवासी ग्राम महुआ ढाब थाना मैगलगंज ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रेखा देवी ने मौत से पहले 1 घंटे पहले उनके पास फोन किया था और मारपीट की बात बताई थी।

इस पर पिता और उनका बेटा दोनों वहां से धर्मपुर गांव पहुंचे तब तक उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के एक दिव्यांग पुत्री और एक बेटा भी है।

Lakhimpurkhiri

Nov 23 2023, 15:55

बोझिया गांव के पास खेत किनारे दो बाघों को देख ग्रामीणों के उड़े होश, किसानों में दहशत का माहौल, नहीं जा पा रहे खेत

लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाली क्षेत्र के बांकेगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत संसारपुर के मजरा बोझिया के निकट गन्ने के खेत के किनारे खड़े दो बाघों को दे ग्रामीणों के होश उड़ गए।बोझियाँ निवासी अरविंद पुत्र राधेश्याम ने बताया कि मंगलवार शाम बोझिया गांव के पश्चिम 200 मीटर दूर पर यह वह अपने खेत पर गया था। वहां उसका छिला हुआ गन्ना पड़ा था। उसकी फांदी बंधवाने के लिए जब वह अपने खेत से कुछ दूरी पर पहुंचा तो खेत किनारे दो बाघ देखें।

एक बाघ तो गन्ने के खेत के अंदर चला गया। लेकिन दूसरा भाग बाहर चहल कदमी कर रहा था। उसने अपने मोबाइल से उसकी फोटो खींच ली और घर आकर ग्रामीणों को उसकी जानकारी दी। गांव के इतने निकट बाघ के आ जाने से ग्रामीण अपने खेत में जाने से घबरा रहे हैं। रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर स्टाफ को वहां भेजा गया था। निगरानी के लिए उनकी ड्यूटी लगा दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ ही रोशनी का प्रबंध कर समूह में खेतों पर जाने की अपील की गई है।

बांकेगंज कुकुरा मार्ग पर भी दिखा एक बाघ

बांकेगंज क्षेत्र में शाम को पश्चिम रेंज जंगल से निकला एक बाघ काफी देर तक बांकेगंज कुकरा सड़क किनारे घूमता रहा। जिसके चलते सड़क के दोनों और वाहनों के पहिए थम गए काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। कुछ देर सड़क किनारे घूमने के बाद फिर चहल कदमी करता हुआ गोला रेंज की कलिंजरपुर बीट जंगल किनारे पहुंचा था जहां लोगों के शोर मचाने पर बाग बरोसा नाले की झाड़ियां में छिप गया।

तब जाकर ग्रामीणों और राहगीरों ने राहत की सांस ली। राहगीरों का कहना है कि इस सड़क के किनारे अक्सर बाघ दिखाई देते हैं। रेंजर गोला संदीप तिवारी ने बताया कि बांकेगंज कुकुरा मार्ग पर बैग दिखाई पड़ने की सूचना मिली है निगरानी कराई जा रही है। राहगीरों और ग्रामीणों को सतर्कता वर्तनी चाहिए।

Lakhimpurkhiri

Nov 23 2023, 15:27

स्कूल से घर जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत, परिजनों में छाया मातम,रो-रो कर बुरा हाल

लखीमपुर खीरी। महेवागंज में स्कूल से घर जा रही छात्रा की एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार छात्रा ट्रक के नीचे आ गई और कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शारदा नगर थाना क्षेत्र के कुटिया गांव निवासी छत्रपाल की पुत्री अंशिका 13 वर्ष राजकीय इंटर कॉलेज शारदा नगर से छुट्टी होने के बाद स्कूल से साइकिल से घर जा रही थी। शारदा नगर चौराहे के निकट शराब भट्टी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका दो भाई बहन थे। उससे छोटा एक भाई है। पुत्री की मौत से घर में कोहराम मच गया। शारदानगर प्रभारी विमल गौतम ने बताया ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने तहरीर अभी नहीं दी है।तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Lakhimpurkhiri

Nov 22 2023, 18:32

पुलिस अधीक्षक खीरी ने छात्र-छात्राओं का किया उत्साहवर्धन

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अजमानी पब्लिक स्कूल में शिक्षात्मक प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई।

बुधवार को अजमानी पब्लिक स्कूल में शिक्षात्मक प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा कला, स्वास्थ्य,दैनिक जीवन में विज्ञान की उपयोगिता आदि से संबंधित विभिन्न मॉडल्स प्रदर्शित किये गए।

उक्त प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक खीरी ,गणेश प्रसाद साहा द्वारा भ्रमण कर समस्त मॉडल्स का निरीक्षण किया गया तथा छात्र -छात्राओं के कौशल व रचनात्मकता की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन कर छात्र- छात्राओं से शिक्षात्मक प्रदर्शनी के संबंध में वार्ता की गई तथा अपने इस प्रतिभा को और विकसित कर मेहनत व लगन से अध्ययन करते हुए उज्जवल भविष्य बनाने की शुभकामनाएं दी गयी।

Lakhimpurkhiri

Nov 22 2023, 14:18

किसान संगठन के तमाम पदाधिकारी पहुंचे गांव, अधिकारियों से की वार्ता

गोला खीरी। गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत ग्राम बसलीपुर में मृतक मानव चक्रवर्ती (11) का शव पीएम होने के बाद पहुंचा वसलीपुर गांव,परिजनों द्वारा गांव में किया जा रहा हंगामा, परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी व अस्पताल सीज होने की कर रहे मांग। परिजन बोले जब तक नहीं मिलेगा न्याय शव का नहीं करेंगे अंतिम संस्कार।

भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात,गोला के ओम हॉस्पिटल में हुई थी बच्चे की मौत। पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने हेतु अपनी टीम के साथ वसली पुर गॉंव में मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक इंदजीत सिंह भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन,मामला पकड़ सकता है तूल ? बच्चे का कल नही हुआ था अंतिम संस्कार आज होगा दह संस्कार।

Lakhimpurkhiri

Nov 22 2023, 11:09

*खीरी के सम्पूर्णानगर सिंगाही खुर्द में छठ घाट पर रात को छठ पूजा सेवा समिति द्वारा वेदियों पर दीपक प्रज्वलित कर मनाई छठ पूजा*

लखीमपुर खीरी। सम्पूर्णानगर सिंगाही खुर्द में छठ घाट पर देर रात को छठ पूजा सेवा समिति द्वारा वेदियों पर सैकड़ों दीपक प्रज्वलित किए गए। जिससे एकबार कल रात फिर दीपावली की याद आ गई।

संपूर्णानगर में छठ पूजन की रात को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के समापन के अवसर पर छठ सेवा समिति की तरफ से छठ घाट पर दीपक जलाए गए। सैकड़ो दीपकों के जलने से छठ घाट रोशनी से जगमग हो गया। इस दौरान यहां समिति के संजय गुप्ता, अविनाश सिंह, रामबदन, मोहित सिंह, लाल सिंह, राजू सिंह,अखिलेश गुप्ता समेत सैकड़ो पूजा पाठ करने वाले श्रद्धालु मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Nov 22 2023, 10:28

*गोला में डॉक्टर के गलत इलाज से 11वर्षीय बालक की हुई मौत ,परिजनों में कोहराम, डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग*

लखीमपुर खीरी।जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के वसलीपुर निवासी 11 वर्षीय बालक की मौत के बाद श्री ओम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा किया।

शव रखकर प्रदर्शन किया हालात काबू में करने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।वसलीपुर बंगाली कॉलोनी निवासी रजनीकांत चक्रवर्ती ने बताया कि सोमवार को उसका पुत्र मानव चक्रवर्ती क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान गिरने से उसके दाएं हाथ की हड्डी टूट गई।

बेटे को श्री ओम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बेटे का हाथ का एक्सरे कराकर ऑपरेशन करने के लिए कहा। पिता का आरोप है कि ऑपरेशन के लिए ले जाते समय डॉक्टर ने कोई दवा दी थी। जिससे हालात बिगड़ गई। इस पर डॉक्टर इलाज के लिए लखीमपुर के तुलसी हॉस्पिटल लेकर गए।

लेकिन वहां के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया। इसी आपाधापी में लखनऊ ले जाते समय देर रात हरगांव के पास मानव 11 वर्ष की मौत हो गई। घरवालों ने शव को अस्पताल अस्पताल के बाहर हंगामा करने लगे।

कार्रवाई की मांग की जानकारी लगने पर बंगाली कॉलोनी के तमाम लोग अस्पताल के सामने जुटने लगे। सूचना पर पहुंचे सीओ एवं प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने मामला बेकाबू होता देख हैदराबाद फर, मैलानी, भीरा व मोहम्मदी समेत कई थानों की पुलिस बुला ली।

Lakhimpurkhiri

Nov 21 2023, 19:50

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा को भारत सरकार का "पराक्रम पदक"

लखीमपुर खीरी। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा को साहस व पराक्रम के लिए "पराक्रम पदक" से सम्मानित किया । 07 जून 2016 को जनपद इलाहाबाद में थाना झूसी क्षेत्र में एक घटना के विरुद्ध लगभग 200-300 लोगों की भीड़ द्वारा रोड जाम कर घेराबन्दी की गयी थी।

अपराधिक प्रकृति के लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से लाठी, डण्डा से हमला करते हुए पथराव व फायरिंग शुरु कर दी गयी। विषम परिस्थिति में कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु इस आन्तरिक सुरक्षा अभियान में गणेश प्रसाद साहा, आईपीएस,तत्कालीन सहायक पुलिस अधीक्षक/तत्कालीन क्षेत्राधिकारी नगर पंचम इलाहाबाद की सीधी कार्यवाही के परिणामस्वरुप गम्भीर रुप से जख्मी हो गए ।

साहस और पराक्रम के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदत्त "पराक्रम पदक" आज अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ द्वारा पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा को जोनल कार्यालय लखनऊ में वर्दी पर ससम्मान लगाकर सम्मानित किया गया।

Lakhimpurkhiri

Nov 21 2023, 18:53

फरधान पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित चल रहे जनपद हरदोई के आरोपी को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कैमहरा चौराहे से चोरी के मामले फरार चल रहे गैर जिले के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। आरोपी पर पहले से खीरी जिले के थाना फरधान में चोरी का मुकदमा दर्ज है। कई चोरी के मुकदमें दर्ज हैं।

थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया हरदोई जिला के गांव चुरईपुरवा थाना बधौली निवासी मुल्हू उर्फ राजकुमार पुत्र बुलाकी पर फरधान थाना क्षेत्र में चोरी की थी।

जिस पर पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था। चोरी का आरोपी जेल से छूटने के बाद आठ महीने से पेशी पर नहीं आ रहा था। खीरी कोर्ट ने वारंट जारी किया था। जिसे पुलिस की टीम लगातार तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर आज सुबह पुलिस ने चोरी के आरोपी मुल्हु उर्फ राजकुमार को कैमहरा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

मुल्हू उर्फ राजकुमार पुत्र बुलाकी महावत निवासी चुरईपुरवा थाना बधौली जिला हरदोई उ0प्र0।

गिरफ्तारी का स्थान –

कैमहरा चौराहा ग्राम कैमहरा थाना फरधान जिला खीरी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 लक्ष्मीकान्त वर्मा

2. का0 सुनील यादव