राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सीखेंगे पुलिसिंग के गुर
कानपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कुल 50 स्वयंसेवकों का "छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम" के अंतर्गत प्रशिक्षण आज से पुलिस उपायुक्त, पूर्वी जोन, कमिश्नरेट कानपुर नगर में आरंभ हुआ। जिसमें एडिशनल डीसीपी श्री लखन सिंह यादव ने स्वयंसेवकों को उनके इस कार्यक्रम के दौरान सिखाए जाने वाले कोर्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए पुलिस की कार्यशैली तथा जनता व पुलिस के बीच के संबंधों के बारे में बेहद रोचक व सरल ढंग से जानकारियां दी। यह प्रशिक्षण कुल 120 घंटे का होगा। जो कानपुर नगर के विभिन्न थानों पर चलाया जाएगा।
इस प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को आगंतुके पटल, महिला पटल, एफ आई आर लिखना, घटनास्थल का निरीक्षण करना, भीड़ प्रबंधन, बीट पेट्रोलिंग, महिला एवं बच्चों से संबंधित विशेष अपराध, यातायात नियंत्रण, पुलिस कर्मियों के जीवन तथा परेड, वृद्धाश्रम, किशोर आश्रम, महिला आश्रम, अनाथ आश्रम के साथ-साथ, नारकोटिक सेल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, साइबर सेल, महिला पुलिस स्टेशन, पीआरबी, पुलिस नियंत्रण कक्ष आदि से संबंधित कौशल, तकनीक तथा पुलिस-पब्लिक के मध्य अविश्वास का कारण तथा ठीक करने के उपाय आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कानपुर नगर के कुल 11 इकाइयों, मुख्य रूप से डी ए वी कॉलेज, डी जी कॉलेज, बी एन डी कॉलेज, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, पीपीएन कॉलेज,अरमापुर पीजी कॉलेज, महिला महाविद्यालय, जुहारी देवी कॉलेज तथा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की तीन इकाइयां के छात्र युवाओं में पुलिस के प्रति संवेदनशीलता लाने तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बनाया गया है। कानपुर नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। युवाओं में पुलिस के प्रति संवेदनशीलता लाने तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बनाया गया है।
Nov 23 2023, 17:47