बोझिया गांव के पास खेत किनारे दो बाघों को देख ग्रामीणों के उड़े होश, किसानों में दहशत का माहौल, नहीं जा पा रहे खेत
लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाली क्षेत्र के बांकेगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत संसारपुर के मजरा बोझिया के निकट गन्ने के खेत के किनारे खड़े दो बाघों को दे ग्रामीणों के होश उड़ गए।बोझियाँ निवासी अरविंद पुत्र राधेश्याम ने बताया कि मंगलवार शाम बोझिया गांव के पश्चिम 200 मीटर दूर पर यह वह अपने खेत पर गया था। वहां उसका छिला हुआ गन्ना पड़ा था। उसकी फांदी बंधवाने के लिए जब वह अपने खेत से कुछ दूरी पर पहुंचा तो खेत किनारे दो बाघ देखें।
एक बाघ तो गन्ने के खेत के अंदर चला गया। लेकिन दूसरा भाग बाहर चहल कदमी कर रहा था। उसने अपने मोबाइल से उसकी फोटो खींच ली और घर आकर ग्रामीणों को उसकी जानकारी दी। गांव के इतने निकट बाघ के आ जाने से ग्रामीण अपने खेत में जाने से घबरा रहे हैं। रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर स्टाफ को वहां भेजा गया था। निगरानी के लिए उनकी ड्यूटी लगा दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ ही रोशनी का प्रबंध कर समूह में खेतों पर जाने की अपील की गई है।
बांकेगंज कुकुरा मार्ग पर भी दिखा एक बाघ
बांकेगंज क्षेत्र में शाम को पश्चिम रेंज जंगल से निकला एक बाघ काफी देर तक बांकेगंज कुकरा सड़क किनारे घूमता रहा। जिसके चलते सड़क के दोनों और वाहनों के पहिए थम गए काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। कुछ देर सड़क किनारे घूमने के बाद फिर चहल कदमी करता हुआ गोला रेंज की कलिंजरपुर बीट जंगल किनारे पहुंचा था जहां लोगों के शोर मचाने पर बाग बरोसा नाले की झाड़ियां में छिप गया।
तब जाकर ग्रामीणों और राहगीरों ने राहत की सांस ली। राहगीरों का कहना है कि इस सड़क के किनारे अक्सर बाघ दिखाई देते हैं। रेंजर गोला संदीप तिवारी ने बताया कि बांकेगंज कुकुरा मार्ग पर बैग दिखाई पड़ने की सूचना मिली है निगरानी कराई जा रही है। राहगीरों और ग्रामीणों को सतर्कता वर्तनी चाहिए।
Nov 23 2023, 15:57