आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारी से पूर्व चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की डीएम ने समीक्षा की, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर :- आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारी से पूर्व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले में अभियान मोड में चलाया जा रहा है। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर नाम जोड़ने की प्रक्रिया एवं कवायद तेजी से हो रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बैठकों एवं विडियो काॅन्फे्रसिंग के माध्यम से लगातार समीक्षा की जा रही है। इससे पूर्व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ भी कई राउन्ड बैठक हुई, जिसमें उन्हें बी.एल.ए. बनाने का निदेश/अनुरोध किया गया। 

निर्वाचक सूची में 18 प्लस एवं 19 प्लस युवाओं की सक्रिय भागीदारी और हिस्सेदारी हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। काॅलेजों (आर.डी.एस. काॅलेज, एम.डी.डी.एम. काॅलेज) में भी नाम जोड़ने को लेकर कई कार्यक्रम किये गये है। इससे पूर्व ’’18 की शक्ति’’ लघु चलचित्र का निर्माण कर अधिक से अधिक युवा वर्ग को निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने का अनूठा प्रयास किया गया है। नाम जोड़ने की दिशा में 25 एवं 26 नवम्बर तथा 02 और 03 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा, इस दिन बी.एल.ओ. अपने बूथ पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए आॅफलाईन एवं आॅनलाईन के माध्यम से प्रपत्र-6 एवं 7 सृजित करेंगे। 

जिला पदाधिकारी द्वारा 22 नवम्बर को तैयारी और प्रगति को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सी.डी.पी.ओ. तथा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। पूर्व से निदेशित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम 20 पात्र युवाओं एवं व्यक्तियों के नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत करना है, जिसकी समीक्षा के क्रम में पाया गया की कांफी कम संख्या में पात्र युवा/व्यक्ति पंजीकृत किये गये हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। 

उन्होंने पुनः सभी को निर्देश देते हुए कहा की कैम्प मोड में सभी पात्र युवा वर्ग को प्रपत्र-6 आॅनलाईन या आॅफलाईन के माध्यम से सृजित करें। साथ ही कुशल युवा केन्द्र, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक से आवश्यक सहयोग प्राप्त करें। बताते चलें की प्राप्त प्रपत्र-6 एवं अन्य प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन जिला मुख्यालय स्तर पर किया जा रहा है, जिसकी प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। 

आॅकड़ों की बात करे तो अबतक प्रपत्र-6 में (18 प्लस एवं 19 प्लस) में 10 प्रति मतदान केन्द्र लक्ष्य के अनुरूप 34630-34630 (3463 मतदान केन्द्र) आवेदन सृजित करना था। अबतक कुल 25000 हजार आवेदन सृजित किये हैं। निर्वाचन पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी आर.पी.एफ. 1950 के तहत आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त माने जाते हैं। कर्तव्य अनुपालन में शिथिलता बरतने के लिए उन्होंने कमतर परफाॅरमेन्स वाले ई.आर.ओ. से स्पष्टीकरण पृच्छा किया है। 

साथ ही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, पारू, साहेबगंज, बन्दरा, गायघाट, कुढ़नी, कटरा तथा बोचहाँ, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, पारू, काँटी, मीनापुर, कटरा एवं मुरौल, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, साहेबगंज, बन्दरा, कटरा एवं मुरौल तथा सी.डी.पी.ओ. मोतीपुर, बन्दरा, सरैया, मीनापुर एवं बोचहाँ की बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांग की गयी है तथा सेवा पुस्त में इसे अंकित करते हुए ’’सेवा में टूट’’ के रूप में दर्ज कर पैतृक विभाग को संसूचित करने का निदेश दिया गया। हाउस टू हाउस सर्वे में मृत चिन्हित निर्वाचकों का प्रपत्र-7 के माध्यम से ससमय विहित रीति से निष्पादन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले बी.एल.ओ. पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का निदेश दिया गया। प्रपत्र-7 के माध्यम से विलोपन हेतु 17315 लक्ष्य निर्धारित है, जबकि 03 हजार ही अबतक विलोपन किया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नशा मुक्त बिहार और स्वस्थ बिहार के निर्माण के लिए मैराथन का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में नशा मुक्त बिहार और स्वस्थ बिहार के निर्माण के लिए मैराथन का आयोजन किया गया।

इस मैराथन को डीएम ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। वही इस मैराथन मे हजारों की संख्या में युवाओं,बच्चे, बच्चियों दौड़ लगाई।  

साथ ही इस मौके पर आयुक्त तिरहुत प्रमंडल सहित कई अधिकारी ने भी दौड़ लगाया।  

डीएम प्रणव कुमार ने कहा एक बेहतर बिहार और स्वस्थ बिहार के निर्माण हेतु यह बेहद महत्वपूर्ण है और इसका दूरगामी परिणाम मिलता है। 

कहा कि सामाजिक जीवन के साथ बेहतर कल के लिए यह बेहद जरूरी है।

इस दौरान में जिलाधिकारी प्रणव ने कहा खुद स्वस्थ्य रहेंगे और नशा को छोड़ने तो स्वस्थ्य बिहार को बनाने की जिम्मेदारी कार्य पूरा होगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ खान व फुटबॉलर लियोनेल मेसी को जारी किया गया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरपुर - जिले के चन्दवारा मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमशाद अहमद ने अपने पुत्रों का नामांकन शैक्षणिक संस्थान आकाश बायजूस के मुजफ्फरपुर स्थित शाखा में कराया था। नामांकन के वक्त उनके द्वारा नामांकन शुल्क अदा किया गया तथा उनके बच्चों ने जितने दिनों तक संस्थान में अध्ययन किया, उसका पूरा शुल्क उनके द्वारा अदा किया गया। संस्थान के शैक्षणिक व्यवस्था से परिवादी के दोनों पुत्र असंतुष्ट होकर संस्थान छोड़ने का फैसला किया। तत्पश्चात परिवादी के द्वारा संस्थान को लिखित सुचना दी गई और उसके बाद उनके बच्चें संस्थान जाना छोड़ दिए। 

कुछ दिनों के बाद परिवादी को पता चला कि उक्त संस्थान द्वारा उनके दोनों बच्चो के शैक्षणिक शुल्क के मद में दो अलग - अलग लोन कर दिया गया है, जिसकी शिकायत परिवादी के द्वारा संस्थान से की गई, लेकिन परिवादी के मामले का निपटारा संस्थान के द्वारा नहीं किया गया। 

तत्पश्चात परिवादी ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा 30 अक्टूबर को जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष परिवाद दाखिल किया, जिसपर आयोग के अध्यक्ष पीयूष कमल दीक्षित, सदस्य सुनील कुमार तिवारी एवं श्रीमति अनुसूया के पूर्ण पीठ के द्वारा मामले की सुनवाई की गई और फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ खान, फुटबॉलर लियोनेल मेसी व संस्थान के प्रबंध निदेशक समेत कुल सात विरोधी पक्षकारों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया तथा सभी विरोधी पक्षकारों को 12 जनवरी को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया गया। 

अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि यह पूरा मामला उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत सेवा में कमी एवं फर्जी विज्ञापन से सम्बंधित है, जो उपभोक्ता संरक्षण कानून के विरुद्ध है। चुंकि फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ खान एवं फुटबॉलर लियोनेल मेसी इसके ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसलिए इनको भी विरोधी पक्षकार बनाया गया हैं। आयोग द्वारा निर्धारित तिथि को अगर इनलोगों की उपस्थिति नहीं होती है, तो आयोग इन सबों के विरुद्ध अगली कार्रवाई करेगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जीतन राम मांझी पहुंचे मुजफ्फरपुर,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कही यह बड़ी बात

 

बिहार के पुर्व डिप्टी सीएम हम पार्टी के सरंक्षक जीतन राम मांझी मुजफ्फरपुर पहुंचे और दौरान मीडिया से बातचीत की जिसके बाद बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित विरोधी है उन्होंने दलितों का किया अपमान किया है बिहार के दलित समाज उनसे आहत है। 

बिहार में शराबबंदी की वजह से ज्यादातर दलित की मौत हो रही है इन मौतों के जिम्मेवार बिहार सरकार के सीएम नीतीश कुमार है 

उनके शराबबंदी के वज़ह से बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार लोगों की मौत हो रही है इससे अच्छा है जनरल डायर की तरह एक साथ खड़ा करके जलिया वाला बाग कांड दुहराया जाए और तब उनको शांति मिलेगी वही जाति गणना को लेकर भी हमला बोला है जारी रिपोर्ट को गलत ठहराई गई है।

 कहां है 3 प्रतिशत वालो के 3 प्रतिशत रखा और 8 वालो को 14 फीसद वाला बनाया गया है।

पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग से संबधित क्षमतावर्द्धन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर :- अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना एवं विकास विभाग, कृषि सांख्यिकी अन्तर्गत पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग से संबधित क्षमतावर्द्धन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया, जिसमें अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, राजस्व अधिकारीगण सम्मिलित हुए। 

इस कार्यशाला -सह- प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता, संजीव कुमार ने कहा की फसल कटनी के समय सांख्यिकी विभाग द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. को शत-प्रतिशत अनुपालन करें, जिससे की शुद्धता और त्रुटि रहित कटनी प्रयोग किया जा सके। अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग), बिहार, पटना के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत राज्य के सभी पंचायतों में फसल कटनी प्रयोग का सम्पादन कराया जाता है। 

पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग के तहत कुल पांच फसलों यथा अगहनी धान, रब्बी गेहूँ, रब्बी मक्का, भदई मक्का एवं ईंख फसल का फसल कटनी प्रयोग होता है। फसल से प्राप्त उपज दर के आधार पर ही बीमित किसानों को सहाकरिता विभाग द्वारा फसल बीमा की राशि का भुगतान किया जाता है। राज्य के प्रत्येक पंचायतों में 5 फसल कटनी प्रयोग का सम्पादन किया जाता है। 

फसल कटनी प्रयोग संबंधित प्रखण्ड में पदस्थापित प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के द्वारा किया जाता है। विभाग के द्वारा फसल कटनी प्रयोग से संबंधित प्रयोग के निरीक्षण हेतु प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी यथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी यथा जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता प्राधिकृत है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बेरुआ एवं लोमा में कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर :- जिले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत पंचायत कृषि कार्यालय बेरुआ एवं लोमा में कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत राज बेरुआ में मुखिया उषा देवी, पैक्स अध्यक्ष ठाकुर विजय कुमार सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजन झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार सुनील कुमार द्वारा किया गया। 

किसान चौपाल में किसानों को खेत की तैयारी, मिट्टी जांच, बीज उपचार ,फसल बुवाई ,सिंचाई, कटाई ,भंडारण, समेकित कृषि प्रणाली मोटे अनाज का महत्व, जलवायु अनुकूल खेती, प्राकृतिक खेती कृषि संबंधित नई तकनीकी की जानकारी दी गई। 

मौके पर कृषि समन्वयक विश्वजीत कुमार किसान सलाहकार वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार, नरेश कुमार, ओमप्रकाश कंचन, विमलेश साहनी, राजेश कुमार, भूषण कुमार, किसान दिव्यांशु चौधरी ,विकास कुमार, सुजीत कुमार ,तारानंद सिंह ,अजय कुंवर जितेंद्र सिंह, वैद्यनाथ सिंह आदि भी थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

दलित सेना कार्यालय में राष्ट्रीय लोजपा की हुई बैठक, पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर : आज 22 नवंबर को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी दलित सेना कार्यालय शेखपुरा खाराघाट राजेश सिंह के मकान में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का बैठक संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने किया।

वहीं बैठक का संचालन प्रोफेसर अवधेश पासवान ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार सिंह ने किया। 

मुजफ्फरपुर प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 28 नवंबर को पार्टी की स्थापना दिवस वैशाली जिला हाजीपुर टाउन में किया जाएगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भाग लेंगे और लाखों की संख्या में भीड़ होगा। 

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रखंडों से भारी संख्या में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता हाजीपुर में आयोजित स्थापना दिवस में भाग लेंगे। 

युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा युवा सभी प्रखंडों से दर्जनों गाड़ी के साथ स्थापना दिवस में भाग लेंगे। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रोफेसर अवधेश पासवान ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रखंडों से दलित सी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता हजारों हजार की संख्या में हाजीपुर स्थापना दिवस में गाजियाबाद के साथ भाग लेगा। जिसके लिए आज सुबह में ही प्रभात फेरी लगाया गया। 

यह प्रभात फेरी जनक नगर हरपुर अंबेडकर चौक शेखपुरा सवाजपुर बड़ा जगन्नाथ माधोपुर पटियासा भीखनपुर छपरा भगवतीपुर माधोपुर होते हुए अखाड़ा घाट में पार्टी कार्यक्रम संपन्न हुआ।  

भाग लेने वालों में मुख्य रूप से पप्पू सिंह, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, शशि कुमार, चुन्नू तिवारी, प्रकाश कुमार, घनश्याम जी, उमेश कुमार सिंह, डॉक्टर साहब अरविंद सिंह, चंदन कुमार, किरण सिंह, रेखा श्रीवास्तव, विजय सिंह, कैलाश पासवान, बालेश्वर पासवान, शत्रुघ्न पासवान, राजेश पासवान, प्रियंका कुमार दुबे, पुकार सिंह, डॉक्टर दिवाकर, संजय राय, तरुण कुमार, प्रकाश सिंह, गजेंद्र साहनी, संजय चौधरी, कुंदन महाराज, मोहम्मद असलम, मोहम्मद मंटू, हरिनारायण, सनी, भोला, साहनी, सुरेश शाह, सुरेश कुमार, विनोद बैठा, मांगीलाल बैठा, पंकज गुप्ता, संतोष राय, उपेंद्र पासवान, राजगीर पासवान, इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी अभ्युदय शरण को चुनाव आयोग ने बनाया मुजफ्फरपुर जिला चुनाव आइकन, अभ्युदय ने लोगों से की यह अपील

मुजफ्फरपुर : आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी अभ्युदय शरण को जिले का चुनाव आइकन बनाया गया है। 

इधर चुनाव आयोग द्वारा लिए इस फैसले को लेकर अभ्युदय शरण ने जनता से अपील की है। उन्होंने कहा है कि देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गतिविधियां शुरू हो चुकीं। उसके एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी सिलसिले में निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप गतिविधि अंतर्गत मुझे मुजफ्फरपुर का चुनाव आइकन नियुक्त किया है। 

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और युवाओं से मतदान जागरूकता को लेकर आग्रह व अपील करता हूं। 25 एवं 26 नवंबर को अपने बूथ पर ऑफलाइन और ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं। सच में, लोकतंत्र की सार्थकता इसी में निहित है कि अधिकतम लोगों की मतदान में सहभागिता हो।  

सभी युवा साथियों से निवेदन है कि व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें जैसा की विधित है। भारत में सबसे ज्यादा युवा है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करना अपना अधिकार व कर्तव्य है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने दानापुर स्टेशन पर छठ पर्व के उपरांत की गयी तैयारियों का लिया जायजा


महाप्रबंधक ने यात्रियों से बात-चीत कर फीडबैक भी लिया

हाजीपुर: 21.11.2023

पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ पर्व के बाद यात्रियों की सुविधा/सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंधक किए गए हैं । महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा स्वयं इसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है । इसी क्रम में आज महाप्रबंधक ने संध्या दानापुर स्टेशन पहुंचकर क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई, यात्री सुरक्षा सहित उपलब्ध करायी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया । उन्होंने यात्रियों के ठहरने के लिए बनाये गये होल्डिंग एरिया, टिकट काउंटर आदि का निरीक्षण किया । इस दौरान महाप्रबंधक ने दानापुर स्टेशन पर यात्रियों से चर्चा कर उपलब्ध करायी जा रही यात्री सुविधाओं के संबंध में उनका फीडबैक लिया ।

महाप्रबंधक महोदय द्वारा दानापुर से बेंगलूरु के खुलने वाली गाड़ी सं. 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस में यात्री सुविधाओं का जायजा भी लिया । इस दौरान उन्होंने संघमित्रा एक्सप्रेस के साधारण श्रेणी तथा स्लीपर क्लास के कोच के भीतर जाकर वहां बैठे यात्रियों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया ।

महाप्रबंधक ने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें, यह खतरनाक है । ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने तथा ट्रेनों में बीडी, सिगरेट का सेवन करने वालों पर विशेष नजर रखने के लिए रेल सुरक्षा बल की टीम गठित की गयी है जो ऐसी गतिविधियों पर निरंतर नजर रख रही है ।

पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सोनपुर स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज सुबह अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के सोनपुर स्टेशन पहुंचकर छठ पर्व की तैयारियों, यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया। महाप्रबंधक की औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद भी निरीक्षण में शामिल हुए।

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ पर्व के बाद यात्रियों की सुविधा/सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंधक किए गए हैं। महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा स्वयं इसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज महाप्रबंधक ने सोनपुर जंक्शन पहुंचकर क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई, यात्री सुरक्षा सहित उपलब्ध करायी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

महाप्रबंधक द्वारा आज संध्या मुख्यालय स्थित ‘‘कंट्रोल रूम‘‘ का निरीक्षण किया गया तथा कर्मचारियों को हरदम चौकस रहते हुए निगरानी का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति में से निपटने हेतु त्वरित निर्णय लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने छठ के उपरांत काफी संख्या में यात्री ट्रेनों के सुगम परिचालन के साथ ही रिकॉर्ड माल ढ़ुलाई के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहना की तथा और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए उनका हौसला अफजाई भी किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी