बहराइच: यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। यातायात जागरुकता अभियान के अन्तर्गत जनपद में यातायात नियमों के प्रति जागरुक के प्रति आमजन व वाहन चालकों को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान / शमन की कार्यवाही की गयी । विवरण निम्नवत है ।

1. कैसरगंज क्षेत्र में TSI जितेन्द द्वारा सरदार पटेल इण्टर काँलेज में स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति पम्पलेट के माध्यम जागरुक किया गया।

2. शहर क्षेत्र में TSI प्रहलाद द्वारा संतपथिक आर्शीवाद एकेडमी स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति पम्पलेट के माध्यम जागरुक किया गया।

3. रोडवेज बस स्टैण्डं चौकी के पास नेत्र शिविर लगाकर वाहन चालकों के नेत्रों की जाँच की गयी व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।

4. सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा वाहनों (विशेषकर ट्रैक्टर–ट्राली) पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गये व वाहनों से ब्लैक फिल्म को हटवाया गया व पम्पलेट के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।

5. शहर में आमजन को जाम से निजात दिलाने हेतु प्रभारी यातायात श्री मनोज कुमार सिंह एंव एआरटीओ श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 15 ई-रिक्शा के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर सीज किया गया तथा वाहन चालकों को अपने वैध लाइसेंस व अन्य कागजात आदि के साथ वाहन संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत कुल 203 वाहनो से कुल 206500 /- वाहनों का चालान किया गया ।

गन्ना क्रय केंद्र पर घटतोली और अवैध वसूली को लेकर भड़के किसान

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कारीकोट न्याय पंचायत में खंभार खेड़ा चीनी मिल से सात गन्ना क्रय केंद्रों का संचालन होता है जिसका गन्ना समिति के द्वारा नानपारा चीनी मिल को जाता है।

ग्राम पंचायत सुजौली में स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर घटतोली और अवैध वसूली को लेकर किसान भड़क उठे इस दौरान मौजूद किसानों ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्र पर मौजूद धर्म कांटा में और अन्य जगहों पर तोल करवाने पर 60 से 70 किलो का फर्क आ रहा है इसके साथ-साथ चीनी मिल के कर्मचारियों के द्वारा लगातार किसानों से 40 किलो प्रति ट्राली 20 किलो प्रति बैलगाड़ी गन्ने की अवैध वसूली भी की जा रही है इसके साथ-साथ गन्ना भरवाने का 2 प्रति कुंतल भी लिया जा रहा है।

जिसको लेकर स्थानीय किसान भड़क उठे और प्रदर्शन करने लगे मामले की सूचना पाकर भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारी और सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने लगे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उत्तराखंड उत्तर प्रदेश तराई के उपाध्यक्ष गुरवंत सिंह चीमा ने बताया कि क्षेत्रीय किसानों से लगातार खंभार खेड़ा चीनी मिल के कर्मचारियों के द्वारा घटतोली और अवैध वसूली की जा रही है।

जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया है मामले की सूचना जिला गन्ना अधिकारी को भी दी गई है जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने जांच करने के आदेश भी दिए हैं और मौके पर अधिकारियों को भेजा भी गया है

किसानों के मुताबिक चीनी मिल के द्वारा समय से गन्ने का भुगतान भी नही किया जा रहा है।

इस दौरान भाकियू टिकैट के मलकीत सिंह चीमा,हरविंदर सिंह,चंदन पांडे,कमलेश मौर्या,मोहम्मद रफीक,जय राम गुप्ता,राम खेलावन पाल,राम दुलारे मौर्य,पप्पू यादव, विस्व जीत मौर्य,संजय चौहान,मुकेश पाल,राजेश पाल,राजू,वारिश अली,मुन्नवर अली,कमलेश मौर्य मौजूद रहे।

बहराइच: दुष्कर्म पीड़िता के घर जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, 17 नवंबर को दरिंदों ने किया था रेप

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के हुजूरपुर से मां के घर जा रही युवती के साथ 17 नवंबर को दरिंदों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इसकी जानकारी होने पर सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में 24 नवंबर को एक प्रतिनिधिमंडल परिवार से मिलने के लिए जाएगा।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र में मामा के यहां रह रही एक युवती 17 नवंबर को अपने घर जरवल रोड थाना क्षेत्र जा रही थी। उसी रात युवती के साथ आटो चालक और एक अन्य सहयोगी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जबकि उसका सहयोगी अभी फरार चल रहा है। सपा जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार के साथ समाजवादी पार्टी है।

उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को दुष्कर्म पिता के परिवार से मिलने के लिए समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप, कैसरगंज के सपा विधायक आनंद यादव और पूर्व सपा विधायक मुकेश श्रीवास्तव के साथ जिला अध्यक्ष रामहर्ष यादव, अनिल यादव और विधान सभा अध्यक्ष हाजी शफी उल्ला गांव जायेंगे। पीड़ित के परिवार से मिलकर पुलिस की कार्रवाई और प्रशासन की मदद के बारे में जानकारी ली जाएगी।

बहराइच: पूर्व मंत्री यासर शाह की अध्यक्षता में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती पर गोष्टी का आयोजन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में बुधवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री व समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री यासर शाह ने की।

उन्होंने कहा की नेता जी हमे छोड़कर कहीं नहीं गए है वो आज भी हमारे बीच अखिलेश यादव के रूप में मौजूद है। उन्होंने कहा कि नेता जी को हम इस दिन सच्ची श्रद्धांजलि देंगे जिस दिन हम अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेंगे।

तो वही मीडिया से मुखातीफ होने के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने कहा की नेता जी ऐसी शक्श से जिन्होंने संविधान व हिंदू मुस्लिम एकता के लिए संघर्ष किया था और संविधान व हिंदू मुस्लिम एकता के लिए अपने मुख्यमंत्रित्व काल में कुर्सी पर लात मार दिया था। उन्होंने कहा की देश में सांप्रदायिक ताकतों फिर्का परस्तो और नफरत करने वालो को प्यार मोहब्बत से जीना सिखाएंगे साथ ही हिंदू मुस्लिम की एकता को कायम करके इस देश व संविधान को बचाने का कार्य करेंगे।

बहराइच: नानपारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुई घटना के मामले में हुई गिरफ्तारी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच । जिले के नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए पदों को लेकर हुई घटना के मामले में पुलिस क्षेत्राधिकार राहुल पांडे मीडिया के सामने और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही पुलिस ने रात्रि में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है वहीं घायल हुए लोगों का बहराइच के मेडिकल कॉलेज में मेडिकल और इलाज चल रहा है।

अस्पताल में हुई घटना की सूचना प्रकार क्षेत्रीय विधायक अपना दल यस रामनिवास वर्मा भी आपने समर्थकों के साथ कोतवाली और अस्पताल पहुंचे घायल हुए व्यक्तियों से उनके बारे में जानकारी ली विधायक ने बताया कि काफी देर तक डॉक्टरों का इंतजार करता रहा लेकिन इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर काफी देर बाद अपने कमरे से निकाल कर आया।

आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आरपी गौड ने आरोप लगाया है कि विधायक और उनके समर्थकों ने अस्पताल में हमारे साथ मारपीट की डॉक्टर का कहना है कि विधायक अपने समर्थकों के साथ अस्पताल परिसर में है और फर्जी रिपोर्ट बनाने का दबाव बनाने लगे रिपोर्ट न बनने पर विधायक और उनके समर्थ कौन है हमारे ऊपर हमलावर हो गए और मुझे मारा पीटा।

बहराइच पहुंचे इंडियन बैंक के एमडी एस एल जैन, 250 को दिया 50 करोड़ के लोन का चेक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में मंगलवार को इंडियन बैंक के एमडी एस.एल जैन का आगमन हुआ उन्होंने जनपद के लेजर रिजॉर्ट पहुंचकर तकरीबन ढाई सौ लोगों में 50 करोड रुपए लोन का चेक का वितरण किया उन्होंने कहा कि इस लोन में एग्रीकल्चर से लेकर कई प्रकार के रोजगार को लेकर लोन दिए गए हैं ।

जिसका मुख्य उद्देश्य हमारा लोन को बढ़ाना है उन्होंने कहा कि हम यहां जनपद में पहुंचकर लोगों की जरूरत को समझेंगे और उसे पर कार्य करेंगे ताकि भविष्य में और बेहतर कार्य किया जा सके।

*मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जिलाधिकारी ने की समीक्षा*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, रैम्प, प्रकाश, शौचालय, मतदान केन्द्र की भौतिक स्थिति, पहुॅच मार्गों इत्यादि का भौतिक सत्यापन करें तथा जो कमियॉ पायी जायें उन्हें समय रहते दुर करा दें ताकि आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि ई.पी. रेशियों व जेण्डर रेशियों को मानक के अनुसार लाये जाने हेतु अधिकाधिक युवाओं विशेषकर महिलाओं के प्रपत्र 6 को भरवाया जाय। डीएम द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान ऐसे मतदान केन्द्रों जहॉ की सूची का जेण्डर रेशियों मानक से कम है, विशेष प्रयास कर जेण्डर रेशियों को मेनेटेन करने की कार्यवाही की जाय।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराये जाने का प्रयास किया जाय तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र न्यूनतम 20 से 30 हज़ार फार्म 06 भरवाये जाएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 20 मतदान केन्द्रों का चिन्हॉकन कर वहॉ पर कम मतदान होने के कारणों का पता लगा कर मतदान में आ रही बाधा को दूर किया जाय।

डीएम ने निर्देश दिया कि डिलीशन के लिए प्राप्त होने वाले प्रपत्र 07 पर पूरी सावधानी के साथ के साथ कार्यवाही की जाय। डिलीशन की कार्यवाही करते समय आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करायें। उप जिलाधिकारी स्वयं प्रपत्र 07 का अपने स्तर से परीक्षण करें।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण हो सके इसके लिए डीएम ने व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक के माध्यम से डीएम मोनिका रानी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि बूथ लेबिल एजेन्टों के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराया जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पयागपुर के दिनेश कुमार, महसी के राकेश कुमार मौर्य, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, नानपारा के अजित पारेश, मोतीपुर के संजय कुमार, डिप्टी कलेक्टर पूजा चौधरी सहित अन्य अधिकारी, बीडीओ, बीईओ व बी.आर.सी. मौजूद रहे।

*21 नवम्बर को आईटीआई में आयोजित होगा बृहद रोजगार मेला*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर नानपारा रोड बहराइच में 21 नवम्बर 2023 को प्रात: 10:00 बजे से एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ 20 से अधिक निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में स्थानीय नियोजक के रूप में एस.के. इंजीनियरिंग, अवध साल्वेक्स एवं विश्वनाथ फूड प्रा.लि., यूनिक इण्टर प्राइजेज, एनआईसी एशिया कम्पनी के साथ-साथ टाटा मोटर्स, रिलायन्स ट्रेंड, सैमसंग मोबाइल, अशोक लीलैण्ड प्रा. लि., लाईबेरियम ग्लोबल रिसोर्स प्रा. लि., एजाकी प्रा.लि., डिक्शन टेक्नालाजिज, लावा इण्टर नेशलन, पगेट टेक्नालाजी, अप्टोस्किल प्रा.लि., ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रा.लि., पशुपति नाथ, पीपल ट्री, हाइटेक इम्पलाई मैनेजमेन्ट सर्विस, धनवर्षा बायोप्लांटेक, एल.आई.सी.पुखराज हेल्थ केयर व टोरेन्स प्रा.लि. द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के समस्त हाईस्कूल से परास्नातक व आईटीआई डिप्लोमा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 21 नवम्बर 2023 को प्रात: 10:00 बजे राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर नानपारा रोड बहराइच में उपस्थित होकर रोजगार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

*बहराइच: भारतीय मजदूर किसान यूनियन ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में सोमवार को भारतीय मजदूर के साथ यूनियन की मानसिक बैठक संपन्न हुई इस दौरान उन्होंने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. उन्होंने हो रहे निर्माण में भ्रष्टाचार व कई मुख्य बिंदुओं की तरह प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया वहीं उन्होंने कहा कि किसानों का ध्यान केंद्रों पर नहीं खरीदा जा रहा है।

उनका आरोप है कि वह व्यापारीयो का धान कमीशन लेकर खरीद रहे हैं जब किसान अपना ध्यान बेचे जाते हैं तो बोरे व पैसे का अभाव बात कर उन्हें वापस लौटा दिया जाता है. उन्होंने प्रशासनिक अमले को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच की मांग उठाई है।

*बहराइच: नाली निर्माण के विवाद में बुजुर्ग को दिया धक्का, मौत*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच।जिले के ग्राम पंचायत रेवढा के मजरा औरी में नाली निमार्ण व घूर के विवाद को लेकर अलग अलग समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी के दौरान गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को विपक्षी ने धक्का दे दिया।

अस्पताल में वृद्ध की मौत हो गई। मृतक के भाई ने नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेवढा के मजरा औरी निवासी लालू राव (65) पुत्र श्री राम का घर और मुजीब पुत्र हशमत, सरफुद्दीन पुत्र नफीस का घर आमने सामने है। सोमवार सुबह दोनो पक्षों के लोगों में नाली निमार्ण को लेकर आपस में विवाद हो गया।

विवाद के दौरान ही लालू राव की तबियत अचानक बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई बबलू ने थाने में मुजीब व सरफुद्दीन के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर अपने भाई लालू को धक्का देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक विनोद राव ने बताया कि मृतक लालू की तबीयत पहले से खराब चल रही थी।

गांव में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था उसी में कहा सुनी हुई। इस दौरान मृतक की तबीयत खराब हो गई। परिवार के लोग वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर कार्यवाई की जायेगी।