*आपस में मारपीट करने वाले सात आरोपियों पर फरधान पुलिस ने शांति भंग के आरोप में की कार्यवाही भेजा चालान*
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में आपस में विवाद करने वाले और मारपीट करने वाले सात आरोपियों पर पुलिस ने की कार्यवाही। सभी आरोपियों पर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है। सभी आरोपियों का चालान भेज दिया गया है।
एसओ फरधान ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाया गया है। इसी अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपस में विवाद करने, गाली गलौज, मारपीट करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
सभी आरोपियों का शांति भंग की कार्यवाही करते हुए चलाना भेजा गया है। चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 20.11.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 07 नफर अभियुक्तों को हिरासत पुलिस में लेकर धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत चालान की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. शिवशंकर पुत्र उजागरलाल उम्र 30 वर्ष नि0ग्रा0 सिकटिहा थाना फरधान जिला खीरी
2. सूरज पाल पुत्र रामवृक्ष नि0ग्रा0 इन्द्रानगर थाना फरधान जिला खीरी
3. शिवपाल सिंह पुत्र रामवृक्ष नि0ग्रा0 इन्द्रानगर थाना फरधान जिला खीरी
4. गोपाल सिंह पुत्र मार्कण्डेय नि0ग्रा0 इन्द्रानगर थाना फरधान जिला खीरी
5.धनीराम पुत्र रामप्रसाद उम्र 40 वर्ष नि0ग्रा0 कोरैया थाना सोहरा मऊ जिला पीलीभीत हाल पता बहेरवा अम्बुपुर थाना फरधान जिला खीरी
6. पप्पू उर्फ जसकरन पुत्र राममूर्ति गिरि उम्र 22 वर्ष नि0ग्रा0 अम्बुपुर थाना फरधान जिला खीरी
7. टैक्टर पुत्र रामप्रसाद पुत्र गोकरन गिरि सर्व नि0ग्रा0 अम्बुपुर थाना फरधान जिला खीरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 राजेश कुमार यादव
2. उ0नि0 लक्ष्मीकान्त वर्मा
3. का0 सुनील कुमार
4. का0 सतपाल सिंह
5. का0 सुरेश कुमार
6. का0 अतुल त्रिपाठी
7. का0 अनिल कुमार ।
Nov 22 2023, 18:32