ब्लॉक स्तरीय बेसिक क्रीडा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह में पहुंचे विधायक गणेश चौहान

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में स्थित गोविंदगंज यूपीएस विद्यालय के प्रांगण में आयोजित बेसिक शिक्षा क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं समारोह में विधायक गणेश चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सर्वप्रथम विधायक गणेश चौहान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया एवं दीप प्रज्वलन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गणेश चौहान ने कहा कि शिक्षा वह द्वार है जो सभी सफलता के मार्ग पर ले जाती है।

कार्यक्रम में तमाम विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसकी विधायक गणेश चौहान ने सराहना की।इस अवसर पर प्रतियोगिता में सम्मलित बाल प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पौली राम मिलन यादव, अनिल जयसवाल जी, राम अजोर कसौधन जी, बब्लू जयसवाल जी, प्रदीप पाल जी, बुद्धि सागर पाण्डेय जी, कमलेश चौरसिया जी, ओम प्रकाश यादव जी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन निकली भव्य कलश यात्रा

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ ! कन्याओं ने माता वन देवी के स्थान से जल भरा , सैकड़ो भक्तों के साथ जयकारा लगाते हुए कार्यक्रम स्थल उसका कला तक दिव्य कलश यात्रा निकला ! कथा वाचक पंडित अजय कुमार शास्त्री( श्री धाम वृंदावन ) द्वारा कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से शुरू होकर 27 नवंबर 2023 तक दिव्य प्रस्तुति के साथ भगवान श्री कृष्ण की कथा का रसपान कराया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में यजमान के रूप में आयोजक बृजेश कुमार पांडे उर्फ सोनू पांडे, अशोक चौधरी ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य) जयप्रकाश पांडेय, महेंद्र पाण्डेय, उमेश चौधरी, अमित वर्मा, मनोज सिंह, गुरदीप सिंह उर्फ बिट्टू ( गुरु नानक ढाबा ) ने मुख्य रूप से कलश यात्रा में भगवान के चरणों में अपनी हाजिरी दर्ज कराई ।

आयोजक बृजेश कुमार पांडे ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में पहुंचकर कथा का रसपान करने का आग्रह किया है ।

दो घंटे के महा श्रम दान अभियान से बदल गई नन्हिया गांव की सूरत और सीरत

रमेश दूबे

संतकबीरनगर । जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि के नेतृत्व में मंगलवार के भोर की किरण उगने से पहले ही एक बार फिर से महा श्रमदान अभियान चलाया गया।यह महा श्रमदान अभियान पूर्व से चयनित नगर पंचायत क्षेत्र के गांव नन्हिया नायक में चलाया गया ।

जानकारी के लिए बता दें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के नेतृत्व में प्रत्येक मंगलवार को महा श्रमदान अभियान चलाया जाता है। इस महा श्रमदान अभियान में क्षेत्र के तमाम समाजसेवी, बुद्धिजीवी, वरिष्ठ भाजपा नेता सभासद सफाई कर्मी नगर पंचायत कर्मी खुद नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि शिरकत करते हैं।

जैसे ही मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में नन्हिया गांव में सफाई कर्मी पहुंचे लोग जब तक सो कर उठते तब तक उनके घरों के बाहर का पूरा कचरा मह श्रमदान अभियान में साफ हो चुका था। यही नहीं नन्हिया नायक गांव में स्थित अस्पताल परिसर में कूड़े का अंबार लगा हुआ था। 2 घंटे के महा श्रमदान अभियान में अस्पताल परिसर की सूरत है सीरत दोनों बदल गई। ड्यूटी पर पहुंची एएनएम भौचक रह गई । उन्होंने कहा लगता ही नहीं है कि एक दिन पहले का ही यह अस्पताल परिसर है । 2 घंटे में इतनी साफ सफाई देखकर वह भी हतप्रभ रह गई।

वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कहा लगातार यह महा श्रमदान अभियान चलता रहेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस अभियान में जुड़कर नगर को स्वच्छ, सुंदर ,स्वस्थ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष अमर राय, श्रीकांत ,प्रदीप अग्रहरि, रवि कुमार ,अटल पांडे ,संतोष देहाती ,मुनील चौहान, वेद प्रकाश गौतम,टिकू मिश्रा, जेपी यादव,रमेश दूबे ,रामपताप यादव,रामकेश,संजय सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*ग्राम प्रधान हकीमपुर ने छठ माता के पट का किया अनावरण छठ पर्व की दी शुभकामनाएं*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के ग्राम पंचायत हकीम पुर के ग्राम प्रधान राणा प्रताप सिंह ने छठ घाट पर पहुँचकर छठ माँ के पट का अनावरण किया।

इससे पूर्व ग्राम प्रधान के देखरेख में छठ घाट की साफ सफाई भी की गई ।

वही ग्राम प्रधान ने समस्त ग्रामीणों को छठ महा पर्व की हार्दिक शुभ कामना दी है।

इस मौके पर उनके साथ

चौकी इंचार्ज जगदीशपुर सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे

*आस्था के महापर्व पर विधायक गणेश चौहान उठाया माथे पर दौरा*

रमेश दूबे

आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर संतकबीरनगर नगर जनपद के धनघटा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणेश चौहान ने जब माथे पर दौरा उठाया तो यह दृश्य देखकर लोग हतप्रभ रह गए। 

इसी के साथ विधायक ने क्षेत्र मे भ्रमण कर लोगो को महापर्व की शुभकामना भी दी । 

उनके साथ शुभम पाण्डेय, सर्वेश पाण्डेय, दूबे जी ,बबलू सिंह, संजय बहादुर सिंह राठौर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

सिरसी में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग जख्मी,विधायक गणेश चौहान पहुंचे मौके पर


संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

धमाका इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग ही ध्वस्त हो गई । चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।

सूचना पाकर धनघटा से भाजपा विधायक गणेश चौहान भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिए।

पूरी घटना धनघटा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत सिरसी में राम भजन साहनी के घर घटित हुई।

*एक बार फिर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में चला झाड़ू*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा की नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि उनके प्रतिनिधि और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के नेतृत्व में एक बार फिर मंगलवार को सवेरे 5:00 बजे से श्रमदान अभियान चलाया गया।

 जानकारी के लिए बता दें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ ,सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं । नई नगर पंचायत होने के कारण कहीं-कहीं समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं । 

नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि हर मंगलवार को सवेरे 5:00 बजे हाथ में झाड़ू थम के सफाई अभियान में जुट जाते हैं । इसी के साथ सामूहिक रूप से सफाई कर्मी श्रमदान करने के लिए तमाम पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी उनके साथ इस अभियान में शामिल हो जाते हैं।

लोग ताज्जुब तक करने लगे जब नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशीं अपने हाथों मे कटर मशीन लेकर झाड़ियों को साफ करने लगे। ऐसे लगा ही नहीं जैसे पहली बार ऐसा काम कर रहे हो ।पूरे पेशेवर कर्मी की तरह उन्होंने कटर मशीन से घंटो साफ सफाई अभियान को बल दिया।

 इसके पूर्व यह कार्यक्रम किया जा चुका है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने कहा की नगर को स्वच्छ ,सुंदर, स्वस्थ, सुरक्षित बनाने में जन सहयोग,जन भागीदारी जरूरी है । इसके लिए यह अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में स्वैच्छिक रूप से लोग श्रमदान भी करते हैं । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के इस प्रयास की लोग सराहना करते नजर आ रहे हैं।

 मंगलवार को नगर पंचायत के बंडा बाजार में श्रमदान अभियान चलाया गया। खुद नगर पंचायत अध्यक्ष उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने हाथ में झाड़ू लेकर नगर की साफ सफाई की ।

इस मौके पर भाजपा जिला में महामंत्री गणेश पांडे, जिला मंत्री अशोक यादव साधु यादव, विजय बहादुर सिंह, अटल पांडे ,प्रमोद गोस्वामी ,रमेश चंद्र, प्रदीप अग्रहरि ,श्रीकान्त सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*मंदिर के महंत ने कुछ लोगों पर जान से मारने धमकी देने का लगाया आरोप, दिया प्रार्थना पत्र*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। मंदिर के महंत ने कुछ लोगों पर गाली देने जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप। इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने पर कर दी है ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

 पूरा मामला है संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के सतहरा गांव का। सतहरा गांव में राम जानकी मंदिर स्थित है । जिसके मंहत चक्रेश जी हैं। उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है कि खजुरिया और सतहरा गांव के कुछ लोग मंदिर परिसर में घुस आए और उनको जान से मारने की धमकी दिए

 पुलिस ने मंदिर के महंत की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध धारा 147, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा के भाई पंकज शर्मा ने दर्जनों गांव में पहुंचकर किया मां लक्ष्मी की आरती, लिया लोगों का आशीर्वाद

खलीलाबाद /संतकबीरनगर। जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा के भाई पंकज शर्मा ने जिला पंचायत अजय शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में हाड़ापार, पायल पार,नैनी डीहा, रानी पार, नहसा, जोरवा, मंझरिया , गांव में मां लक्ष्मी के पंडाल में पहुंच कर मां लक्ष्मी के आंखों के पट को हटाकर पूजा अर्चना किया।

वहां उपस्थित सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया पंकज शर्मा ने कहा कि मां लक्ष्मी की कृपा जिन भक्तों पर होती है वह फकीर से राजा हो जाते हैं उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां के चरणों में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

जब भी हमारी आवश्यकता आप गांव वालों को पड़े एक बार आवाज देकर देखेंगे हर सुख दुख में आपका बेटा हमेशा आपके लिए कदम से कदम मिलाकर चलता मिलेगा ! उन्होंने हर जगह पर दान देकर अपना आरती किया । इस अवसर पर राज यादव, कृष्णकांत शर्मा,सहित कई लोग उपस्थित थे।

चौरसिया समाज के नेता ने एक्शीयन पर लगाया गाली और दुर्व्यवहार का आरोप,

संत कबीर नगर- चौरसिया समाज के नेता धर्मेंद्र चौरसिया ने विद्युत विभाग के एक्शीयन पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। इसको लेकर धर्मेद्र चौरसिया ने मुख्यमंत्री,ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश मानवधिकार आयोग और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत भी की है।

अपने पत्र में धर्मेंद्र चौरसिया ने बताया है कि कमर्शियल कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग के ऑफिस पर गए थे। जहां संबंधित बाबू से फोन पर बात हुई। उन्होंने ऑफिस में 5 मिनट बैठने को कहा। इस दौरान वे अपने बुलाने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच विद्युत विभाग के एक्शीयन रणधीर आए और वहां बैठने का कारण पूछने लगे। चौरसिया के मुताबिक उन्होंने मैंने कहा कि वे साहब का इंतजार कर रहा हूं। धर्मेद्र चौरसिया उन्हें पहचान नहीं पाए। जिसको एक्शीयन रणधीर नाराज हो गए, उन्होंने कहा कि हमसे बड़ा साहब कौन है। इस पर उन्हें भद्दी भद्दी गाली देते हुए जलील किया गया।

धर्मेंद्र चौरसिया ने कहा है कि एक्शीयन के इस बर्ताव से वे कापी आहत हैं। उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है, जीने की इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा ऐसा जीवन में पहली बार हुआ है। इस खबर से चौरसिया समाज ने दुख व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की है। अपने भेजे गए शिकायती पत्र में मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

इस बारे में जब स्ट्रीट बज खलीलाबाद ब्यूरो चीफ दिलीप उपाध्याय ने फोन द्वारा विद्युत विभाग के एक्शीयन रणधीर से उनके ऊपर लगे हुए आरोप के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि यह मिस अंडरस्टैंडिंग है। ऐसा मेरे द्वारा कोई बर्ताव नहीं किया गया है ना ही मैंने कोई गाली दी है।