dhanbad

Nov 22 2023, 17:06

बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी का कार्यक्रम स्थगित, ढुल्लू ने जिला प्रशासन पर अनुमति नहीं देने का लगाया आरोप


धनबाद : बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी के तीन दिवसीय प्रवचन आयोजन को जिला प्रशासन की अनुमति न मिलने से स्थगित करने साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के लिए जल्द ही न्यायालय का रुख करने की बात कही. बुधवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया की श्री रामराज मंदिर ट्रस्ट चिटाही धाम द्वारा 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक धनबाद जिले के चिटाही धाम (मैदान) में बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी का तीन दिवसीय प्रवचन तय था. आम जनमानस में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का महौल था. दुर्भाग्यवश झारखण्ड की हेमंत सरकार के इशारे पर धनबाद पुलिस एवं प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है. इन महान धार्मिक कार्यक्रम को सरकार एवं प्रशासन के असहयोगात्मक रवैये के. कारण स्थगित करना पड़ रहा है। 

धार्मिक कार्यक्रम में बाधा बन हेमंत सरकार ने साबित कर दिया कि यह सरकार सनातन हिन्दु विरोधी एवं तुष्टीकरण निति की पोषक है. कार्यक्रम की पुरी तैयारी हो चुकी थी। तीन सप्ताह पहले प्रशासन से अनुमति के फरियाद के साथ आवेदन मेल एवं लिखित माध्यम से 3 नवंबर एवं इससे पूर्व भी आवेदन दिया गया था. आवेदन देने के पहले दिन से ही अधिकारियों का रवैया असहयोगात्मक रहा है, सुरक्षा का बहाना बनाकर कार्यक्रम को टालने की कोशिश कि गई है. स्थिति यह है कि कार्यक्रम की तय तिथि के करीब होने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम पुरी तरह से गैर राजनितिक एवं आमजनों के सहयोग एवं इच्छा से आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। कार्यक्रम की भव्यता एवं सनातनों के सभांवित भारी जुटान से हेमंत सरकार डर गई है. बागेश्वार बाबा से चिटाही धाम में कार्यक्रम की अनुमति मिलने के साथ राज्य सरकार कार्यक्रम नहीं होने देने की तैयारी में जुटी हुई है.

हिन्दु विरोधी मानसिकता के कारण सरकार ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी

पुलिस प्रशासन के बहाने सुरक्षा सहित अन्य मुद्दो को लेकर कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति को लटका दिया गया है. झारखण्ड सरकार यदि धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती है तो यह शर्म की बात है. 

बाबा बागेश्वर कार्यक्रम को लेकर धनबाद ही नहीं आसपास के जिले सहित पुरे राज्य में चर्चा शुरू हो गई थी, लोग उत्साहित थे. धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए लोग चिटाही धाम पहुँचने के लिए योजना बना रहे थे. लोगों को इस बात जानकारी नहीं थी कि, यह सरकार सनातन विरोधी एवं तुष्टीकरण राजनिति के लिए इस हद तक गिर सकती है. 

विरोधी सोच में हेमंत सरकार औरंगजैब से भी दो कदम सरकारी अड़गें के कारण भारी मन से बागेश्वर पीठाधिशवर धीरेन्द्र शास्त्री महराज का कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा करता हूँ. साथ ही पुलिस प्रशासन से माँग है कि, अनुमति नहीं दिये जाने का वजहो का खुलासा करें. 

सुरक्षा या कार्यक्रम स्थल का मुद्दा हो तो स्वतंत्र एजेन्सी से इसका परिक्षण हो कार्यक्रम के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध थी, मेरा मानना है कि सुरक्षा संबंधी कोई मुद्दा नहीं है, सिर्फ राजनितिक कारणो एवं मेरी बढ़ती राजनितिक लोकप्रियता और हिन्दु विरोधी मानसिकता के कारण सरकार ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. 

विवश होकर कार्यक्रम को रद्य करना पड़ रहा हैं. परन्तु मैं सभी सनातनी हिन्दु भाइयों को बताना चाहता हूँ कि आप निराश मत होइए जल्द ही इस मामले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के शरण में जाउँगा एवं माननीय न्यायालय के आदेश के बाद आप सभी बागेश्वर बाबा का प्रवचन का श्रवण एवं उनका दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा.

dhanbad

Nov 22 2023, 17:01

आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन


धनबाद: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक जिले में आयोजित की जाएगी.25 नवंबर को 10 पंचायत, धनबाद नगर निगम के 2 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के 1 वार्ड में आयोजित होगा. 

जिसमें टुंडी प्रखंड का बरवाटांड़, कलियासोल का आसनलिया, निरसा का बेलकूपा, तोपचांची का बिशनपुर, बाघमारा का बागड़ा एवं लोहापट्टी, बलियापुर का आमझर, एगारकुंड का वृंदावनपुर तथा गोविंदपुर का आसानबनी एक एवं आसानबनी दो पंचायत शामिल है.

वहीं नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत माडा भवन पुटकी एवं वार्ड 3 में अंचल कार्यालय कतरास तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 का सामुदायिक भवन मुंडाधौड़ा शामिल है.

dhanbad

Nov 22 2023, 12:43

रास्ते के लिए जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,कई घायल

बाघमारा : बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा गोमो रोड (हरिजन टोला) में रास्ता को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुआ। महिला सहित कई लोग घायल हुए।

सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस ने हरिणा पहुंचा कर मामले को शांत कराया। दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ शिकायत के लिए बरोरा थाना पहुचे।

dhanbad

Nov 21 2023, 20:43

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का सांसद ने किया स्वागत


Dhanbad :- झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी मंगलवार को धनबाद आगमन पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह के आवास गए. इस अवसर पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी का शाल ओढ़ा कर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया.

 इस अवसर पर चिरकुंडा नगर निगम के महापौर डब्लू बाउरी, भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के महामंत्री नितिन भट्ट, योगेंद्र यादव, उचित महतो उपस्थित थे.

dhanbad

Nov 21 2023, 20:36

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद विधायक अमर बाउरी पहली बार पहुंचे धनबाद, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Dhanbad: विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद पहली बार विधायक अमर बाउरी धनबाद पहुंचे जहां सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.वही प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 4 सालों में वर्तमान सरकार ने विधायक दल के नेता का मान्यता नहीं दिया सरकार हर क्षेत्र में विफल है. 

50 हज़ार से अधिक मामले लंबित है और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. जिसमें ब्लॉक खाली हो जाता है और अधिकारी पिकनिक मनाते है.उन्होंने दो टूक धनबाद के बारे में भी कहा की किस तरह धनबाद में लॉ एन ऑर्डर पूरी तरह से खराब हो चुकी है.

 हाल ही में हुए गैंग वार के बारे में भी कहा की किस तरह से कानून व्यवस्था यहां खराब हो चुकी है. झारखंड में भ्रष्टाचार, लूट-खसोट की सरकार चल रही है. नेता प्रतिपक्ष ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. राज्य में प्रतिदिन पांच हत्या, पांच दुष्कर्म हो रही है. बालू, कोयला का का अवैध धंधा हो रहा है. माफ़िया तंत्र इतने हावी हैं कि व्यवसायियों को दुकान बंद कर सड़क पर उतरना पड़ता है.उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने बिना नेता प्रतिपक्ष के अवैधानिक रूप से विधानसभा चलाने का काम किया है. उनके अहंकारी और निरकुंश स्वभाव के कारण आज सरकार खुद कई मामलों में कठिन परिस्थितियों में फंसी हुई है. 

कई मामलों में केस दर्ज हुए हैं. जांच एजेंसियां पीछे पड़ी है.उन्होंने कहा कि चार वर्षों तक नेता प्रतिपक्ष को मान्यता नहीं देने से जनता का भी नुकसान हुआ है. भाजपा बीते चार वर्षों में जनता के मुद्दे को सड़क तक उठाती रही है. अब नेता प्रतिपक्ष के रूप में वे जनता के मुद्दों को विधानसभा में भी उठाएंगे.नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अमर बाउरी पहली बार धनबाद पहुँचे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव व पर्व-त्योहार की वजह से देरी हुई नहीं तो वे पहले ही कार्यकर्ताओं से मिलने धनबाद आते. सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में धनबाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके पूर्व वे जामाडोबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

dhanbad

Nov 21 2023, 19:21

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत,जनता की समस्याओं के निष्पादन का दिया सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश


Dhanbad :- सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर अपर समाहर्ता को एक विशेष टीम बना कर सभी मामलों की जांच कर कार्रवाई करते हुए निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।

गोविंदपुर के कल्याणपुर मौजा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर शिकायतकर्ता ने उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि कल्याणपुर मौजा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस संदर्भ में पूर्व में भी थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर अंचल अधिकारी द्वारा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है। 

परंतु उक्त लोगों द्वारा फिर से भूमि पर बांस से घेराबंदी कर दिया गया एवं ईट पत्थर गिराया गया है जिसे चार दिवारी का निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। बलियापुर अंचल से आए शिकायतकर्ता ने बलियापुर मौज- आमझर में एक एकड़ 50 डिसमिल गैराबाद भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर आवेदन सौंपा।

 उन्होंने बताया कि उक्त ग़ैराबाद भूमि पर आदिवासियों का पूर्वजों से खेल का मैदान, छाता मेला एवं गोचर भूमि के रूप में उपयोग होते आ रहा है। उक्त भूमि को आमझर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र रवानी द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। इसके विरोध में दिनांक 7 नवंबर 2023 से अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिनांक, 15 नवंबर 2023 से आमझर पंचायत के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह चल रहा है। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में कार्रवाई हेतु मांग की।

 इस मामले में उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बलियापुर अंचल अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने एवं अवैध कब्जा कर रहे मुखिया पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

भौरा पोस्ट अंतर्गत महुलबनी ग्राम से आए ग्रामवासियों ने रैयती तालाब को आउटसोर्सिंग कंपनी एवं बीसीसीएल द्वारा जबरन भरने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि महुलबनी बस्ती के अंतर्गत 1.42 एकड़ की रैयत्ती तालाब को आउटसोर्सिंग कंपनी एवं बीसीसीएल द्वारा जबरन ओबी डंप गिरकर भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त तालाब में गांव के लोग नहाते हैं साथ ही धार्मिक कार्यों हेतु भी प्रयोग किया जाता है।

 झरिया अंचल अधिकारी के निरीक्षण और मना करने के बाद भी आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल द्वारा अभी भी तालाब को ओबी से भरा जा रहा है.उपयुक्त वरुण रंजन ने इस मामले में संबंधित अंचलाधिकारी को इस मामले की जांच रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया साथ ही बीसीसीएल के संबंधित प्रबंधक को इस मामले में रैयती को उचित मुआवजा देने के बाद ही किसी प्रकार का कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

dhanbad

Nov 21 2023, 19:19

उप विकास आयुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

Dhanbad :- उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई.

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा पीएचसी, सीएचसी, एचएससी की समस्याओं, नियमित टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, एमटीसी सेंटर की भी समीक्षा समेत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दायित्व पर भी चर्चा की गई.

उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रताप से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर जानकारियां ली.साथ ही कैम्प के दौरान दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति कर ज्यादा से ज्यादा आवेदन जनरेट कर प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया.वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डॉक्टर अमित तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों से उप विकास आयुक्त को अवगत कराया गया. 

एएनसी रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने गोविंदपुर प्रखंड के एमओआईसी को और अधिक प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया.मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन, डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर अमित तिवारी, डीआरसीएचओ, समेत सभी एमओआईसी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

dhanbad

Nov 21 2023, 17:12

विभिन्न मांगों को लेकर जिला 20 सूत्री ने की बैठक, उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत


धनबाद :- जिला बीस-सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर कंबाइंड बिल्डिंग में बैठक आयोजित की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया की गया पुल चौडीकरण का कार्य अविलंब चालू कराने, धनबाद में एयरपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित कर राज्य सरकार को भेजने, धनबाद से बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली के लिए ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग के साथ-साथ ठंड को देखते हुए गरीबों के लिए कंबल एवं अलाव की व्यवस्था की मांग की.

बैठक में जिला बीस-सूत्री के सभी सदस्य एवं सभी प्रखंड के बीस-सूत्री अध्यक्ष एवं सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित थे. उक्त बैठक के बाद उपरोक्त विषयों को लेकर धनबाद जिला के 20-सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल मिला, उक्त मांगो पर संज्ञान लेते हुए धनबाद उपायुक्त ने उक्त मांगो को अविलंब निराकरण करने का सकारात्मक आश्वासन दिया.

       

बैठक में धनबाद जिला बीस-सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन से मांग करते कहा कि ठंड के मौसम के देखते हुए दस दिनों के बाद जिला में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ गरीबोंG व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण की जाए. आगे उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा सडको, गलियों एवं वार्डो मेंT सरकारी राशि का भारी मात्रा में खर्च कर लगाए गए पूर्व में स्ट्रीट लाइट जो जगह जगह पर बंद है और लाइट के अभाव में आए दिन घटना दुर्घटना होते रहती है, स्ट्रीट लाइट लगाने वाले एजेंसी शहर में लाइट लगाने के नाम पर खानापूर्ति करने का काम किया है ऐसे एजेंसी की अविलंब जांच की जाए एवं शहर में लाइट की दुरुस्त व्यवस्था की जाए.

     

मौके पर मदन महतो शमशेर आलम योगेंद्र सिंह योगी हराधन रजवार मोहम्मद काशिम उषा पासवान राजू प्रमाणिक पप्पू कुमार तिवारी जीतेश सिंह अख्तर हुसैन अंसारी समीम अंसारी सहित दर्जनों बीस-सूत्री के सदस्य उपस्थित थे.

dhanbad

Nov 21 2023, 17:09

धंनबाद: सिटी एसपी ने वासेपुर मे की मिशन एजुकेशन की बात ,कहा-शिक्षा के अभाव में वासेपुर के युवा हुए गुमराह,हम वासेपुर को बदलेंगें

Dhanbad :- वासेपुर के स्थानीय लोगों ने धनबाद सिटी एसपी को सम्मानित किया.वही सिटी एसपी ने मिशन एजुकेशन की बात कर वासेपुर को अपराधमुक्त करने की बात कही. मिशन एजुकेशन का आयोजन वासेपुर के प्रतिष्ठित विद्वानों के द्वारा आयोजित की गई थी. सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा की वासेपुर ही बदलेगा या हम बदलेंगे.वासेपुर को हम बदलकर रहेंगे.इसमें सभी लोगों की सहयोग की जरूरत है.

शिक्षा के अभाव में यहां के युवा अपराध जगत में कदम रख रहे हैं.यह हम किसी भी हालत में नही होने देंगे.उन्होंने कहा कि जिस तरह गैंग्स ऑफ वासेपुर मूवी बनी है उसी तरह हम यह देखना चाहते हैं कि यहां अब लीजेंड ऑफ वासेपुर बने.हम यहां अपराधियों का साम्राज्य खड़ा नही होने देंगे.

जो अपराध के कदम में पांव रख चुका है उससे पूछिए कि उसके साथ साथ उसका परिवार कितना परेशान है.पुलिस के डर से अपराधी के साथ साथ परिवार भी भागते फिर रहा है.

dhanbad

Nov 21 2023, 09:45

लोयाबाद में देर रात दो गुटों में जमकर हुआ खूनी संघर्ष ,चार घायल, एक की हालत नाज़ुक

Dhanbad :- सोमवार को देर रात लोयाबाद में देर रात दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस संघर्ष में कम से कम चार से अधिक लोग घायल हुए हैं. एक घायल को धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जानकारी मिली है कि उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है.

बताया जाता है की उस पर तलवार से हमला किया गया था. जिसे दुर्गापुर रेफर किया गया है, वह विधायक ढुल्लू समर्थक बताया जाता है.

वही कुछ लोगों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चलने की सूचना है. जानकारी के अनुसार विधायक ढुल्लू महतो समर्थक और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह समर्थक आपस में टकरा गए हैं. टकराहट किस बात को लेकर हुई है, इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि एक गुट का एक युवक एकरा गया था. वहां उसकी पिटाई कर दी गई.

 उसके बाद दूसरे गुट के लोगों ने पीटने वाले पर हमला बोल दिया. इस घटना के बाद चार थानों की पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.