आजमगढ़ : संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा में कंस के अत्याचार से मुक्ति एवं महारास लीला पर हुआ प्रबचन
सिद्धेश्वर पांडेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के खांजहापुर पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण के द्वारा कंस अत्याचार से मुक्ति ,महारास लीला आदि कथा का वर्णन श्रीमद्भागवत कथा के व्यास अखिलेश चन्द्र मिश्र के द्वारा किया गया । संगीत मयी कथा सुनकर श्रद्धालु भक्त भावविभोर हो गए ।
खांजहापुर के पांडेय कम्पाउंड में सोमवार शाम को संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा आगे बढ़ाते हुए प्रबचनकर्ता अखिलेश चंद मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कंस के अत्याचार से निपटने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने कंस का बध ,महारास लीला ,उद्धव गोपी सम्वाद और रुक्मिणी विवाह का कथा में वर्णन किया । कंस के अत्याचार से लोग परेशान थे ।
मल्ल युध्द के लिए मथुरा नरेश कंस ने भगवान श्रीकृष्ण और बलराम को आमंत्रित किया । मौका अच्छा पाकर बलराम और श्रीकृष्ण मथुरा में जाकर अपनी लीला प्रारम्भ करते है । कंस का वध करके अपने नाना उग्रसेन एवं अपने पिता वासुदेव और देवकी को जेल से मुक्ति दिलाते है । इसके बाद गोपियों के महारास लीला का वर्णन सुनकर श्रोता भावविभोर हो जाते है ।
रुक्मिणी बिवाह के कथा का भी प्रसंग कथावाचक के द्वारा बड़े ही मार्मिक ढंग से सुनाया गया । इस दौरान बीच बीच भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा ।इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, देवेंद्र प्रसाद पांडेय, शैलेंद्र पांडेय ,रविन्द्र कुमार पांडेय , आशुतोष पांडेय ,आकाश पांडेय, गौरव पांडेय,अमन पांडेय , हीराराम यादव ,पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद यादव ,विशाल पांडेय, वैभव ,चित्रार्थ पांडेय आदि लोग रहे ।





















Nov 22 2023, 15:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k