*गोला में डॉक्टर के गलत इलाज से 11वर्षीय बालक की हुई मौत ,परिजनों में कोहराम, डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग*
लखीमपुर खीरी।जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के वसलीपुर निवासी 11 वर्षीय बालक की मौत के बाद श्री ओम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा किया।
शव रखकर प्रदर्शन किया हालात काबू में करने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।वसलीपुर बंगाली कॉलोनी निवासी रजनीकांत चक्रवर्ती ने बताया कि सोमवार को उसका पुत्र मानव चक्रवर्ती क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान गिरने से उसके दाएं हाथ की हड्डी टूट गई।
बेटे को श्री ओम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बेटे का हाथ का एक्सरे कराकर ऑपरेशन करने के लिए कहा। पिता का आरोप है कि ऑपरेशन के लिए ले जाते समय डॉक्टर ने कोई दवा दी थी। जिससे हालात बिगड़ गई। इस पर डॉक्टर इलाज के लिए लखीमपुर के तुलसी हॉस्पिटल लेकर गए।
लेकिन वहां के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया। इसी आपाधापी में लखनऊ ले जाते समय देर रात हरगांव के पास मानव 11 वर्ष की मौत हो गई। घरवालों ने शव को अस्पताल अस्पताल के बाहर हंगामा करने लगे।
कार्रवाई की मांग की जानकारी लगने पर बंगाली कॉलोनी के तमाम लोग अस्पताल के सामने जुटने लगे। सूचना पर पहुंचे सीओ एवं प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने मामला बेकाबू होता देख हैदराबाद फर, मैलानी, भीरा व मोहम्मदी समेत कई थानों की पुलिस बुला ली।
Nov 22 2023, 11:09