Bihar

Nov 22 2023, 09:39

छठ के बाद रेल में बढ़ी यात्रियों की भारी भीड़, सुरक्षा के लिए विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किए गये 1 हजार पुलिसकर्मी

डेस्क : छठ पर्व के समापन के बाद अब परदेश के अपने-अपने घरों पर आए लोग काम-धंधे पर लौटने लगे है। जिसकी वजहर से रेलवे में भारी भीड़ उमड़नी शुरु हो गई है। रेलवे स्टेशनों पर बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम को सख्त कर दिया है। प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्टेशनों पर एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। खासकर राजधानी पटना के राजेंद्रनगर, पाटलिपुत्र, दानापुर व पटना जंक्शन पर रेल पुलिस विशेष नजर रख रही है।

रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि जिन ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है उनमें अतिरिक्त बलों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा ट्रेनों में लाइन लगाकर यात्रियों को चढ़ाया जा रहा है, ताकि किसी तरह का हादसा न हो। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल पुलिस और आरपीएफ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। आरपीएफ की ओर से भी अतिरिक्त जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिये लगाया गया है। पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक और दस पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। ट्रेनों में सक्रिय साइबर गिरोह पर भी नजर रखी जा रही है। दरअसल भीड़ के वक्त इस गैंग के सदस्य यात्रियों का मोबाइल चोरी कर रुपये उड़ा लिये जाते हैं।

उन्होंने बताया कि रेल पुलिस भीड़ के वक्त सक्रिय रहने वाले नशाखुरानी गिरोह के अपराधियों पर खास नजर रख रही है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि अपरिचित लोगों से ट्रेन के भीतर दोस्ती न करें। खासकर अगर कोई कुछ खाने को दें तो उससे परहेज करें। यह गिरोह सामान लेकर फरार हो जाता है।

Bihar

Nov 22 2023, 09:27

डीएम की सरकारी गाड़ी ने चार लोगों को रौंदा, तीन की मौत

डेस्क : बिहार के मधेपुरा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बीते मंगलवार सुबह करीब 8 बजे फुलपरास थाना चौक से पूरब एनएच-57 पर जिले के डीएम विजय प्रकाश मीणा के सरकारी वाहन ने मां-बेटी समेत चार लोगों को कुचल दिया। इनमें तीन की मौत हो गई। मां व तीन साल की मासूम की मौके पर ही जान चली गई, जबकि घायल दो मजदूरों में से एक ने इलाज के दौरान दरभंगा में दम तोड़ दिया। 

एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर मंगलवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई। मृतिका की गोतनी मीणादेवी के फर्दबयान पर वाहन चालक पर हिट एंड रन मामले में केस दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि फुलपरास थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने की है। चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है। अभी तक चालक का नाम उजागर नहीं हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद गाड़ी के चालक समेत उसमें बैठे दो लोग भाग निकले। आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर प्रदर्शन किया। डीएम ने कहा कि उनकी गाड़ी मरम्मत के लिए गई थी, हादसे के समय वह उसमें नहीं थे।

Bihar

Nov 22 2023, 09:18

आज से स्कूलों में पढ़ाना शुरु करेंगे बीपीएससी से बहाल 1.20 लाख शिक्षक

डेस्क : आज बुधवार से राज्य के विभिन्न स्कूलों करीब एक लाख नए शिक्षक बच्चों को पढ़ाना शुरू करेंगे। ये सभी शिक्षक बीपीएससी की लिखित परीक्षा में सफल होकर आये हैं। विभाग का निर्देश था कि दिवाली और छठ की छुट्टी के बाद जब स्कूल खुलें तो ये शिक्षक अपनी सेवा दें। इसी के अनुरूप जिलों ने कार्रवाई की है।

शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित स्कूलों में शिक्षकों ने योगदान दिया है। जिलों द्वारा एक लाख दस हजार नियुक्तिपत्र तैयार किये हैं, जिन्हें प्राप्त कर शिक्षक अपने स्कूल में योगदान किये हैं। सूचना के अनुसार करीब एक लाख शिक्षकों ने योगदान कर लिया है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट विभाग ने जिलों से मांगी है। बिहार लोक सेवा आयोग से एक लाख 20 हजार 336 शिक्षक अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इनमें से एक लाख दस हजार ने ही औपबंधिक नियुक्तिपत्र प्राप्त किया है।

विभाग का जिलों को निर्देश था कि औपबंधिक नियुक्तपत्र प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों का 21 नवंबर तक योगदान करा दें। कुल चयनित में प्राथमिक शिक्षक (वर्ग 1-5) 70545, माध्यमिक शिक्षक (वर्ग 9-10) 26089 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों (वर्ग 11-12) की संख्या 23,702 है। हालांकि खबर लिखे जाने तक मुख्यालय को यह रिपोर्ट नहीं मिल पायी है कि मंगलवार तक कुल कितने शिक्षकों ने योगदान कर लिया है।

Bihar

Nov 21 2023, 19:16

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की सरकार से मांग, अपराधी की गोली से मौत होने पर सरकार करे मुआवजा का प्रावधान

डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष वभाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने प्रशासनिक अराजकता एवं अपराधी की गोली से मौत होने पर सरकार मुआवजा का प्रावधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मृतक के परिवार में बिलखती विधवा, सिसकते बच्चे कराहते माता-पिता को कोई देखने वाला नहीं है। उनके लिए रोजी-रोटी का इंतज़ाम करने वाले का दुनियां से चले जाने पर परिवार की दयनीय स्थिति के कारण मुआवजा जरुरी है।

श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ और खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रशासन से उनका डर भय बिलकुल ख़त्म हो चुका है। हाल ही में पटना के बिक्रम निवासी देवराज यादव की हत्या थाना परिसर से निकलते ही कर दी गयी तो दूसरी ओर मुंगेर में बीएमपी जवान बबलू यादव की हत्या थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर कर दी गयी। ऐसी घटनाओं से यह सिद्ध हो गया है कि बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं में प्रशासन का अपराधियों को पूर्ण संरक्षण प्राप्त है। अपराधी को बचाने और पैसे के दोहन से पुलिस का भय खत्म हो गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में रोज हो रही नृशंस हत्याओं से पूरा बिहार थर्रा उठा है। सिन्हा ने कहा कि 10 अगस्त 2022 को राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हत्या एवं अपराध की वारदातों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। 15 महीनों में बिहार में जंगल राज की याद ताज़ा हो गयी है। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित राज्य के सभी जिलों में रोज हत्याएं हो रही है। सरकार के द्वारा हत्याओं का आंकड़ा कम कर दिखाया जाता है। 7000 से अधिक लोग अपराधियों के गोली के शिकार हुए हैं। अपराधियों की नज़र में पुलिस और पब्लिक में कोई फर्क नहीं पड़ता है। जमुई में हाल ही में दारोगा की हुई हत्या इसका उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि राज्य में शराब बंदी के बावजूद जहरीली शराब उपलब्ध होना सरकार की विफलता को दर्शाता है। छपरा,सीवान, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, बेगूसराय, गोपालगंज, मोतीहारी सहित कई अन्य जिलों में जहरीली शराब पीने से सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।

बताते चले कि भाजपा के लगातार आंदोलन के बाद जहरीली शराब से होने वाले मौत पर मुआवजा का प्रावधान किया गया है। सिन्हा ने कहा कि जब तक अपराध और भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा, निवेशक पलायन करते रहेंगे और युवा अपराध की ओर बढ़ते रहेंगे। राज्य की सरकार इस हालात के लिए जिम्मेवार है।

Bihar

Nov 21 2023, 17:21

आरक्षण (संशोधन) अधिनियम-2023 के प्रावधानों को लागू करने के लिए सीएम ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश

डेस्क : बिहार में हुई जातीय गणना सर्वे के बाद आरक्षण को बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का नीतीश सरकार का निर्णय आज मंगलवार से लागू हो गया। एससी-एसटी, EBCऔर ओबीसी के आरक्षण को 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी करने और EWS के लिए 10 फीसदी का कोटा रखने को लेकर बिहार गजट में इसे प्रकाशित कर दिया गया है। वही आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी सरकारी विभागों में आरक्षण (संशोधन) अधिनियम-2023 के प्रावधानों को लागू करने के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सभी दलों की सहमति से जाति आधारित गणना कराई गई। जाति आधारित गणना की रिपोर्ट आने के बाद बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद् में उस पर चर्चा की गई और उसके आधार पर सभी वर्गों की स्थिति को ध्यान में रखकर आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक किया गया। दोनों सदनों से यह विधेयक सर्वसम्मति से पारित कराया गया और इसका गजट प्रकाशित हो चुका है। सभी विभाग इसको ध्यान में रखते हुए आरक्षण अधिनियम के प्रावधानों को पूर्णतः लागू करें ताकि लोगों को इसका तेजी से लाभ मिले।

सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को हर स्थिति में कायम रखें। जो भी व्यक्ति गड़बड़ करते हैं चाहे वे कोई भी हों उन पर सख्त कार्रवाई करें। समाज में प्रेम और भाईचारे का माहौल कायम किया गया। उन्होंने कहा कि मंदिर और कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई गई है जो बचे हुए हैं उनकी घेराबंदी भी जल्द कराएं। राज्य में कई आईकोनिक बिल्डिंग बनाई गई है। कई नये सरकारी भवनों बनाए गए हैं। सभी का ठीक ढंग से मेंटेनेंस करवाएं। बेहतर पथों के निर्माण के साथ-साथ उसका मेंटेनेंस भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को हर हालत में बेहतर शिक्षा जरूरी है। स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य बेहतर ढंग से कराएं। साथ ही सभी अभिभावकों को प्रेरित करें कि अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना में लोगों की आर्थिक स्थिति की भी गणना करायी गयी है जिसके आधार पर तय किया गया है कि प्रत्येक गरीब परिवार को दो लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। भूमिहीन परिवारों को मकान बनाने के लिए जमीन क्रय हेतु एक लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सतत् जीविकोपार्जन योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 2 लाख रूपये तक का लाभ दिया जायेगा। राज्य में अब तक 1 करोड़ 30 लाख जीविका दीदियां स्वयं सहायता समूह से जुड़ चुकी हैं, अब 1 करोड़ 50 लाख जीविका दीदियों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। शहरों में भी अब स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाएगा।

कहा कि वर्ष 2005 ई0 में सरकार में आने के बाद से राज्य सरकार सभी वर्गों के लिए न्याय के साथ विकास का कार्य कर रही है। सभी जाति एवं सभी वर्गों के हित के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 12.5 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर थे, जिन्हें स्कूल पहुंचाया गया और अब स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या आधे प्रतिशत से भी कम हो गयी है। जब सर्वे कराया गया तो पता चला कि पति-पत्नी में अगर पत्नी मैट्रिक पास है तो देश की प्रजनन दर 2 थी और बिहार की भी प्रजनन दर 2 थी। पति-पत्नी में अगर पत्नी इंटर पास है तो देश की प्रजनन दर 1.7 थी और बिहार की प्रजनन दर 1.6 थी। इसको ध्यान में रखते हुए लड़कियों की शिक्षा पर हमने काफी जोर दिया। लड़कियों के शिक्षित होने से राज्य की प्रजनन दर घटी है। महिलाओं के शिक्षित होने से न सिर्फ उनका भला होता है बल्कि पूरे परिवार एवं समाज का भला होता है। उन्होंने कहा कि राज्य में काफी संख्या में सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया। राज्य के किसी भी हिस्से से पटना पहुंचने के लिए 6 घंटे का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया और अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद राज्य का हरित आवरण क्षेत्र करीब 9 प्रतिशत था। काफी संख्या में पौधारोपण कराया गया और राज्य का हरित आवरण क्षेत्र अब 15 प्रतिशत से अधिक हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में भी पौधों के बीजों का छिड़काव कर पौधारोपण किया गया। जल संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाया जा रहा है। हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है। लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार द्वारा कई कार्य किए गए हैं। राज्य में शराबबंदी लागू की गई जिससे समाज का वातावरण बदला है। नीरा के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा रहा है और उससे बने हुए प्रोडक्ट को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्टी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के०के० पाठक, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पथ निर्माण, आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ० एन० सरवन कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, गृह विभाग के सचिव के० सेंथिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जे०एस० गंगवार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो० सोहेल, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Bihar

Nov 21 2023, 11:00

लखीसराय और वैशाली में हुई गोलीबारी को लेकर बीजेपी सरकार पर हुई हमलावर, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कही यह बात

डेस्क : बीते सोमवार को छठ के समापन के दिन प्रदेश के लखीसराय और वैशाली जिले में दो बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई। लखीसराय में सनकी दामाद ने ही अपने ससुराल वालों को निशाना बनाते हुए 6 लोगों को गोली मार दी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। 

इधर इन दोनो घटनाओं को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर है। भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि इस बार छठ महापर्व के दौरान लखीसराय और वैशाली में गोलीबारी हुई। सीतामढ़ी और गोपालगंज में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई। हकीकत है कि सत्ताधारी दल से बिहार नहीं संभल रहा है।

मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आमतौर पर छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान अपराधी, माफिया शांत रहते हैं। लेकिन इस बार पावन पर्व छठ पर भी माफिया, अपराधी सक्रिय रहे। लखीसराय में एक परिवार के नरसंहार की कोशिश की गई। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और अपराधी को पकड़ने में पुलिस विफल है। सीतामढ़ी और गोपालगंज में इस दौरान जहरीली शराब से 10 से अधिक घर उजड़ गए। पुलिस 10 से अधिक लोगों की मौत के बाद अब मामले को छिपाने की कोशिश कर रही है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब सरकार में बैठे लोगों को कुछ याद नहीं रहता तो फिर उनकी पुलिस का विश्वास लोगों में कहां रह पाएगा।

Bihar

Nov 21 2023, 10:58

छठ महापर्व संपन्न होने के साथ ही यात्रियों के बिहार से लौटने का सिलसिला हुआ शुरू, आज पटना जंक्शन, दानापुर और राजगीर से खुलेगी स्पेशल ट्रेन

डेस्क : लोक आस्था के महापर्व छठ संपन्न होने के साथ यात्रियों के बिहार से लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया। दीपावली से लेकर छठ तक अपने-अपने घरों पर आए परदेश में रहने वाले लोग अब अपने-अपने काम-धंधे पर लौटने लगे है। हालांकि सोमवार को छठ के समापन के बाद पहले दिन सुबह में विशेष ट्रेनों में अपेक्षाकृत भीड़ कम रही। लेकिन देर शाम नियमित ट्रेनों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई। 

पटना जंक्शन और दानापुर से अलग-अलग शहरों के लिए 11 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया। पटना से हैदराबाद, आनंद बिहार टर्मिनल, सिकंदराबाद जबकि दानापुर से पुणे, कोटा, सिकंदराबाद, बेंगलुरु और साबरमती के लिए ट्रेनें चलाई गईं।

आज पटना जंक्शन, दानापुर और राजगीर से खुलेगी स्पेशल ट्रेन 

वहीं आज मंगलवार को विभिन्न शहरों के लिए सात विशेष ट्रेन चलेगी। इनमें पटना जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल, पुरी और अहमदाबाद के लिए ट्रेनों का परिचालन होगा। वहीं दानापुर स्टेशन से बेंगलुरु व वॉलसड जबकि राजगीर से आनंद बिहार टर्मिनल के लिए विशेष ट्रेन चलेगी। सोमवार को ट्रेन के अंदर भीड़-भाड़ जैसी स्थिति नहीं थी। 

महाप्रबंधक ने लिया व्यवस्था का जायजा 

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सोमवार को पटना जंक्शन का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर निर्देश दिए। वहीं पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से चार बजे शाम को खुलने वाली गाड़ी संख्या 02353 के यात्रियों के बीच फूड पैकेट, बिस्किट और पानी की बोतलों का वितरण किया। वहीं यात्रियों से मिलकर रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधा को लेकर उनका फीडबैक भी लिया। इस दौरान दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी भी उनके साथ रहे। दोनों अफसरों ने स्टेशन परिसर में बने अस्थाई प्रतीक्षालय में मौजूद यात्रियों से भी बात की। 

कंट्रोल रूम से स्टेशन परिसर की गतिविधियों का जायजा सीसीटीवी के जरिए लिया। इस दौरान कई यात्री फुट ओवरब्रिज पर खड़े दिखे। जीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में कोई यात्री फुटओवरब्रिज पर खड़ा न रहे। प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी एक वृद्ध महिला से भी उन्होंने बात की। महिला ने बताया कि नालंदा से छठ मना कर लौट रही हैं और उन्हें हावड़ा जाना है। उन्होंने महिला को फूड पैकेट, पानी की बोतल और बिस्किट दिलवाया।

Bihar

Nov 20 2023, 12:23

लखीसराय गोली कांड अपडेट : मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 3, घर के दामाद पर ही घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप

डेस्क : लखीसराय में आज सोमवार के सुबह-सुबह एक ही परिवार पर हुए गोलीकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। घटना में जहां अब मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। वहीं घटना को अंजाम देने का आरोप दामाद पर लग रहा है। 

लखीसराय एसपी की मानें तो गोली मारनेवाला घर का दामाद है और उस घर की बेटी से पांच साल पहले शादी हुई थी। लेकिन पिछले कुछ माह दंपती में झगड़ा चल रहा था। एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपी का नाम आशीष चौधरी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सभी थानों की पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया है। जो कि पंजाबी मोहल्ले में मृतकों के परिवार के पड़ोस में ही रहता था। वहीं अब इस गोलीकांड में मरनेवालों की संख्या तीन हो गई है।

बता दें लोक आस्था के महापर्व छठ के आज समापन के साथ ही बेखौफ अपराधियों ने लखीसराय में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहा कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में सुबह-सुबह अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। वहीं चार लोगों गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी शशि भूषण के परिवार पर अपराधियों ने हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें शशिभूषण झा के दो बेटे चंदन झा एवं राजेंद्र झा की मौत गोली लगने से हो गई जबकि खुद शशिभूषण झा, इनके एक और बेटे दुर्गा झा, बहु लवली देवी पत्नी राजनंदन झा एवं प्रीति देवी पत्नी कुंदन झा गोली लगने से जख्मी हैं।  

बताया जाता है कि सभी लोग सुबह अर्घ्य देकर वापस लौट रहे थे। घर के करीब पहुंचने पर एक शख्स ने फायरिंग की गई है। आपसी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है। जहां फायरिंग हुई वहां केवल खून ही खून दिखाई दे रहा हैं। पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Bihar

Nov 20 2023, 11:30

बड़ी खबर : लखीसराय में बेखौफ अपराधियों ने छठ का अर्घ्य देकर लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत 4 की हालत गंभीर

डेस्क : लोक आस्था के महापर्व छठ के आज समापन के साथ ही बेखौफ अपराधियों ने लखीसराय में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहा कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में सुबह-सुबह अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। वहीं चार लोगों गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी शशि भूषण के परिवार पर अपराधियों ने हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें शशिभूषण झा के दो बेटे चंदन झा एवं राजेंद्र झा की मौत गोली लगने से हो गई जबकि खुद शशिभूषण झा, इनके एक और बेटे दुर्गा झा, बहु लवली देवी पत्नी राजनंदन झा एवं प्रीति देवी पत्नी कुंदन झा गोली लगने से जख्मी हैं।  

बताया जाता है कि सभी लोग सुबह अर्घ्य देकर वापस लौट रहे थे। घर के करीब पहुंचने पर एक शख्स ने फायरिंग की गई है। आपसी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है। जहां फायरिंग हुई वहां केवल खून ही खून दिखाई दे रहा हैं। पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। 

पुलिस ने घर पर आकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। सनकी ने किस कारण से इस घटना को अंजाम दिया है इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस हर स्तर से जांच कर रही है। वहीं डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एएसपी रौशन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं।

Bihar

Nov 20 2023, 09:24

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने परिवार के साथ मनाया महापर्व छठ, उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर राज्य के लिए तरक्की की कामना की

डेस्क : लोक आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व का आज उगते हुए सूर्य के अर्ध्य के साथ समापन हो गया। यह महापर्व बीते शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था। शनिवार की शाम को छठव्रतियों ने भगवान सूर्य की पूजा कर तथा उन्हें भोग अर्पित कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया था। इसके साथ ही आज सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने तक 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ हो गया था। 

बीते रविवार को अस्तचगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया था और आज सोमवार को उदयगामी सूर्य को अर्ध्य समर्पित करने के बाद व्रर्तियों द्वारा अन्न-जल ग्रहण करने के साथ ही इस महापर्व का समापन हो गया। 

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को अपने सरकारी निवास एक अन्ने मार्ग में अपने परिजनों के साथ छठ महापर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। ये आयोजन पूरी तरह पारिवारिक था। जिसमें नीतीश के भाई और बहनों का पूरा परिवार शामिल था। 

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की तरक्की की कामना की और कहा कि यह अनुशासन का पर्व है। व्रती साफ मन से डूबते और सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। सूर्य देव से राज्य की प्रगति, सुख- समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।

आपको बताते चलें कि, छठ महापर्व के सफल तथा निर्विघ्न आयोजन के लिए शासन-प्रशासन की और से पुख्ता इतंजाम किये गए थे। सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। राज्यभर में 4000 से अधिक छठ घाट सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा तैयार किये गये थे। वहीं इससे बड़ी तादाद में समाजिक संगठनों द्वारा भी अर्ध्य के लिए तालाबा और पोखर तैयार किये गये थे। जहां छठ व्रर्तियों ने भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया।