फरधान पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित चल रहे जनपद हरदोई के आरोपी को भेजा जेल
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कैमहरा चौराहे से चोरी के मामले फरार चल रहे गैर जिले के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। आरोपी पर पहले से खीरी जिले के थाना फरधान में चोरी का मुकदमा दर्ज है। कई चोरी के मुकदमें दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया हरदोई जिला के गांव चुरईपुरवा थाना बधौली निवासी मुल्हू उर्फ राजकुमार पुत्र बुलाकी पर फरधान थाना क्षेत्र में चोरी की थी।
जिस पर पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था। चोरी का आरोपी जेल से छूटने के बाद आठ महीने से पेशी पर नहीं आ रहा था। खीरी कोर्ट ने वारंट जारी किया था। जिसे पुलिस की टीम लगातार तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर आज सुबह पुलिस ने चोरी के आरोपी मुल्हु उर्फ राजकुमार को कैमहरा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
मुल्हू उर्फ राजकुमार पुत्र बुलाकी महावत निवासी चुरईपुरवा थाना बधौली जिला हरदोई उ0प्र0।
गिरफ्तारी का स्थान –
कैमहरा चौराहा ग्राम कैमहरा थाना फरधान जिला खीरी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 लक्ष्मीकान्त वर्मा
2. का0 सुनील यादव
Nov 21 2023, 19:50