जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत,जनता की समस्याओं के निष्पादन का दिया सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश


Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :- सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर अपर समाहर्ता को एक विशेष टीम बना कर सभी मामलों की जांच कर कार्रवाई करते हुए निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।

गोविंदपुर के कल्याणपुर मौजा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर शिकायतकर्ता ने उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि कल्याणपुर मौजा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस संदर्भ में पूर्व में भी थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर अंचल अधिकारी द्वारा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है। 

परंतु उक्त लोगों द्वारा फिर से भूमि पर बांस से घेराबंदी कर दिया गया एवं ईट पत्थर गिराया गया है जिसे चार दिवारी का निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। बलियापुर अंचल से आए शिकायतकर्ता ने बलियापुर मौज- आमझर में एक एकड़ 50 डिसमिल गैराबाद भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर आवेदन सौंपा।

 उन्होंने बताया कि उक्त ग़ैराबाद भूमि पर आदिवासियों का पूर्वजों से खेल का मैदान, छाता मेला एवं गोचर भूमि के रूप में उपयोग होते आ रहा है। उक्त भूमि को आमझर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र रवानी द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। इसके विरोध में दिनांक 7 नवंबर 2023 से अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिनांक, 15 नवंबर 2023 से आमझर पंचायत के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह चल रहा है। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में कार्रवाई हेतु मांग की।

 इस मामले में उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बलियापुर अंचल अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने एवं अवैध कब्जा कर रहे मुखिया पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

भौरा पोस्ट अंतर्गत महुलबनी ग्राम से आए ग्रामवासियों ने रैयती तालाब को आउटसोर्सिंग कंपनी एवं बीसीसीएल द्वारा जबरन भरने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि महुलबनी बस्ती के अंतर्गत 1.42 एकड़ की रैयत्ती तालाब को आउटसोर्सिंग कंपनी एवं बीसीसीएल द्वारा जबरन ओबी डंप गिरकर भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त तालाब में गांव के लोग नहाते हैं साथ ही धार्मिक कार्यों हेतु भी प्रयोग किया जाता है।

 झरिया अंचल अधिकारी के निरीक्षण और मना करने के बाद भी आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल द्वारा अभी भी तालाब को ओबी से भरा जा रहा है.उपयुक्त वरुण रंजन ने इस मामले में संबंधित अंचलाधिकारी को इस मामले की जांच रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया साथ ही बीसीसीएल के संबंधित प्रबंधक को इस मामले में रैयती को उचित मुआवजा देने के बाद ही किसी प्रकार का कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

उप विकास आयुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :- उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई.

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा पीएचसी, सीएचसी, एचएससी की समस्याओं, नियमित टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, एमटीसी सेंटर की भी समीक्षा समेत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दायित्व पर भी चर्चा की गई.

उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रताप से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर जानकारियां ली.साथ ही कैम्प के दौरान दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति कर ज्यादा से ज्यादा आवेदन जनरेट कर प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया.वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डॉक्टर अमित तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों से उप विकास आयुक्त को अवगत कराया गया. 

एएनसी रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने गोविंदपुर प्रखंड के एमओआईसी को और अधिक प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया.मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन, डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर अमित तिवारी, डीआरसीएचओ, समेत सभी एमओआईसी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

विभिन्न मांगों को लेकर जिला 20 सूत्री ने की बैठक, उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद :- जिला बीस-सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर कंबाइंड बिल्डिंग में बैठक आयोजित की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया की गया पुल चौडीकरण का कार्य अविलंब चालू कराने, धनबाद में एयरपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित कर राज्य सरकार को भेजने, धनबाद से बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली के लिए ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग के साथ-साथ ठंड को देखते हुए गरीबों के लिए कंबल एवं अलाव की व्यवस्था की मांग की.

बैठक में जिला बीस-सूत्री के सभी सदस्य एवं सभी प्रखंड के बीस-सूत्री अध्यक्ष एवं सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित थे. उक्त बैठक के बाद उपरोक्त विषयों को लेकर धनबाद जिला के 20-सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल मिला, उक्त मांगो पर संज्ञान लेते हुए धनबाद उपायुक्त ने उक्त मांगो को अविलंब निराकरण करने का सकारात्मक आश्वासन दिया.

       

बैठक में धनबाद जिला बीस-सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन से मांग करते कहा कि ठंड के मौसम के देखते हुए दस दिनों के बाद जिला में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ गरीबोंG व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण की जाए. आगे उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा सडको, गलियों एवं वार्डो मेंT सरकारी राशि का भारी मात्रा में खर्च कर लगाए गए पूर्व में स्ट्रीट लाइट जो जगह जगह पर बंद है और लाइट के अभाव में आए दिन घटना दुर्घटना होते रहती है, स्ट्रीट लाइट लगाने वाले एजेंसी शहर में लाइट लगाने के नाम पर खानापूर्ति करने का काम किया है ऐसे एजेंसी की अविलंब जांच की जाए एवं शहर में लाइट की दुरुस्त व्यवस्था की जाए.

     

मौके पर मदन महतो शमशेर आलम योगेंद्र सिंह योगी हराधन रजवार मोहम्मद काशिम उषा पासवान राजू प्रमाणिक पप्पू कुमार तिवारी जीतेश सिंह अख्तर हुसैन अंसारी समीम अंसारी सहित दर्जनों बीस-सूत्री के सदस्य उपस्थित थे.

धंनबाद: सिटी एसपी ने वासेपुर मे की मिशन एजुकेशन की बात ,कहा-शिक्षा के अभाव में वासेपुर के युवा हुए गुमराह,हम वासेपुर को बदलेंगें

Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :- वासेपुर के स्थानीय लोगों ने धनबाद सिटी एसपी को सम्मानित किया.वही सिटी एसपी ने मिशन एजुकेशन की बात कर वासेपुर को अपराधमुक्त करने की बात कही. मिशन एजुकेशन का आयोजन वासेपुर के प्रतिष्ठित विद्वानों के द्वारा आयोजित की गई थी. सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा की वासेपुर ही बदलेगा या हम बदलेंगे.वासेपुर को हम बदलकर रहेंगे.इसमें सभी लोगों की सहयोग की जरूरत है.

शिक्षा के अभाव में यहां के युवा अपराध जगत में कदम रख रहे हैं.यह हम किसी भी हालत में नही होने देंगे.उन्होंने कहा कि जिस तरह गैंग्स ऑफ वासेपुर मूवी बनी है उसी तरह हम यह देखना चाहते हैं कि यहां अब लीजेंड ऑफ वासेपुर बने.हम यहां अपराधियों का साम्राज्य खड़ा नही होने देंगे.

जो अपराध के कदम में पांव रख चुका है उससे पूछिए कि उसके साथ साथ उसका परिवार कितना परेशान है.पुलिस के डर से अपराधी के साथ साथ परिवार भी भागते फिर रहा है.

लोयाबाद में देर रात दो गुटों में जमकर हुआ खूनी संघर्ष ,चार घायल, एक की हालत नाज़ुक

Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :- सोमवार को देर रात लोयाबाद में देर रात दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस संघर्ष में कम से कम चार से अधिक लोग घायल हुए हैं. एक घायल को धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जानकारी मिली है कि उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है.

बताया जाता है की उस पर तलवार से हमला किया गया था. जिसे दुर्गापुर रेफर किया गया है, वह विधायक ढुल्लू समर्थक बताया जाता है.

वही कुछ लोगों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चलने की सूचना है. जानकारी के अनुसार विधायक ढुल्लू महतो समर्थक और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह समर्थक आपस में टकरा गए हैं. टकराहट किस बात को लेकर हुई है, इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि एक गुट का एक युवक एकरा गया था. वहां उसकी पिटाई कर दी गई.

 उसके बाद दूसरे गुट के लोगों ने पीटने वाले पर हमला बोल दिया. इस घटना के बाद चार थानों की पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.

छठ पर्व को लेकर 19 एवं 20 नवंबर को 15 स्थानों पर की जाएगी बैरिकेडिंग


Image 2Image 3Image 4Image 5

दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

Dhanbad :- उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर 19 नवंबर एवं 20 नवंबर को 15 स्थान पर बैरिकेडिंग की जाएगी। सभी स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

इस संबंध में वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार ने बताया कि 19 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक तथा 20 नवंबर को भोर के 2:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक यातायात एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूजा टॉकीज, बेकारबांध छठ घाट के प्रवेश द्वार, चंद्रशेखर चौक, सिटी सेंटर, एप्पल रेस्टोरेंट के पास, पंपु तालाब के पूर्वी भाग, पंपु तालाब के पश्चिमी भाग, रानी तालाब पेट्रोल पंप के पास, आईएसएम गेट धैया, लीलावती विवाह स्थल, मटकुरिया छठ तालाब मेन रोड, करकेंद मोड़, मेमको मोड़, राजा तालाब तथा बिग बाजार के पास राजा तालाब जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग की जाएगी. साथ ही वहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं आरक्षी भी मौजूद रहेंगे.इसके अलावा बेकारबांध मुख्य सड़क के दोनों तरफ तथा धैया पेट्रोल पंप से लीलावती विवाह स्थल तक वन वे सड़क पर पुलिस द्वारा लगातार गश्ती की जाएगी.

बेकारबांध छठ तलाब जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए पूजा टॉकीज से डीआरएम चौक के दोनों तरफ तथा चंद्रशेखर आजाद चौक से सिटी सेंटर तक सड़क के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. रानी तालाब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इमेजिका हेल्थ क्लीनिक से धैया पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों तरफ पार्किंग स्थल रहेगा. इसके अलावा यातायात रूट में भी परिवर्तन किया गया है। जिसमें बैंक मोड़ की तरफ से आने वाले वाहन पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक की तरफ जाएंगे. मेमको मोड़ की तरफ से आने वाले वाहन सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए अपने गंतव्य के लिए जाएंगे।

पूजा टॉकीज से सिटी सेंटर की तरफ व सिटी सेंटर, बेकारबांध चौक से पूजा टॉकिज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी. सिटी सेंटर की तरफ से मेमको मोड जाने वाले सभी वाहन रानी तालाब के पहले धैया पेट्रोल पंप के पास कट के दाहिनी तरफ की सड़क की ओर जाएंगे. धैया पेट्रोल पंप से लीलावती विवाह स्थल तक वन वे रहेगा.

वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने बताया कि

19 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक तथा 20 नवंबर को भोर के 2:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक बरटांड बस स्टैंड से चलने वाले सभी बस अस्थाई रूप से मेमको मोड़ से चलेंगे एवं पुनः वापसी के क्रम में भी सभी बस मेमको मोड़ तक ही आएंगे. इस निर्धारित तिथि एवं समय में किसी भी बस का परिचालन या आवागमन बरटांड बस स्टैंड से नहीं होगा.

दुमका : क़ृषि मंत्री ने छठ महापर्व पर खूंटा बांध में किया वृक्षा रोपण, तालाब के सौंदर्यीकरण व पार्क निर्माण का दिया भरोसा


Image 2Image 3Image 4Image 5

दुमका : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शुक्रवार को खूंटा बाँध छठ पूजा समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूबे के क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने खूंटा बाँध तालाब के किनारे फलदार पौधे का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नारियल एवं केला का दर्जनों पौधे लगाए गए। मंत्री ने तालाब में बने नवनिर्मित सूर्य मंदिर का भी दर्शन किया।

क़ृषि मंत्री बादल ने समिति के वृक्षारोपण कार्यक्रम के पहल की सराहना की। उन्होंने समिति द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण और पार्क निर्माण की मांग पर भी पहल करने की बात कही। मंत्री बादल ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है। इस महापर्व पर भगवान सूर्य और प्रकृति की उपासना की जाती है। छठ में लोगों की संयमता, स्वच्छता और संकल्प दिखता है। 

उन्होंने समिति को शुभकामना देते हुए कहा कि यहाँ का छठ अद्वितीय होता है जिसे देखने के लिए सुदूर कई जिलों से लोग आते है और महसूस करते है कि कैसे हमारी सनातन और संस्कृति को जिम्मेदार लोगों ने जिंदा रखा है। इससे हमें सोचने और सीखने की जरूरत है। कहा कि यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों का काफी सहयोग रहता है। दुमका के छठ महापर्व में सभी वर्गो की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस महापर्व में यहाँ की आबोहवा व सड़कें बदली सी नजर आती है।

इससे पूर्व समिति सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर क़ृषि मंत्री का स्वागत किया। मौके पर कांग्रेस के श्यामल किशोर सिंह, सौरभ कुमार, सत्या कुमार, समिति के अशोक कुमार राउत, उमाशंकर चौबे, वासुदेव पंडित, संजीव सिंह मुनचुन, अरविंद कुमार, मिथिलेश सिंह, जगदीश पासवन, गौतम कुमार, विकास मिश्रा, सुमंत यादव, अतुल पंजियारा, उमेश झा, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

धनबाद: 21 से 23 नवंबर तक प्रत्येक बूथ पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ


Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :-उपायुक्त वरुण रंजन ने शुक्रवार को निर्वाचन शाखा की समीक्षा की. इस दौरान नए मतदाता पहचान पत्र के लिए कम आवेदन प्राप्त होने के कारण उन्होंने सभी बीएलओ को 21, 22 एवं 23 नवंबर को अपने बूथ में उपस्थित रहने और इन तिथियां में बीएलओ को अर्हता प्राप्त महिला एवं पुरुष के आवेदन प्राप्त कर उसी दिन बीएलओ एप के माध्यम से निष्पादित करने का निर्देश दिया.उपायुक्त ने कहा कि इस अवधि में वे प्रत्येक संध्या ईआरओ, एईआरओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ प्राप्त किये गए प्रपत्रों की समीक्षा करेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024, 9 दिसंबर 2023 तक चलेगा. इस अवधि में अर्हता रखने वाले पुरूष, महिला अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है. मतदाता सूची से अपना नाम हटा भी सकते है एवं मतदाता अपना नाम, पता, उम्र आदि सुधार भी सकते है.इस अभियान में तेजी लाने के लिए 21 नवंबर से 23 नवंबर 2023 तक सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ उपस्थित रहेंगे एवं अर्हत्ता प्राप्त से प्रपत्र-06, 07 एवं 08 आदि प्राप्त कर उसी दिन बीएलओ एप में इंट्री भी करेंगे.

वहीं आम जनता प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर स्वंय मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकते है.बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला व निर्वाचन शाखा के कर्मी मौजूद थे.

कंप्यूटर ऑपरेटरों को लॉगिन आईडी बनाने का दिया प्रशिक्षण


Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :- राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक जिले की सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा इस दौरान प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री करने के लिए उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर आज समाहरणालय के सभागार में कंप्यूटर ऑपरेटर को लॉगिन आईडी बनाने तथा कैंप की डिटेल को भरने का प्रशिक्षण दिया गया.

इसमें जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलसियान तथा यूआईडी प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने सभी प्रखंड, नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के कंप्यूटर ऑपरेटरों को लॉगिन आईडी बनाने व कैंप की डिटेल भरने का प्रशिक्षण दिया.प्रशिक्षण के बाद सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को एनआइसी में नवंबर माह का कैंप डिटेल और अन्य विवरण का ऑनलाइन इंट्री सुनिश्चित कराया.

रेलवे स्पेशल खबर:-यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा


Image 2Image 3Image 4Image 5

1. 05522 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 21.11.2023 को दरभंगा से 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते जाएगी.

2. 05575 सहरसा-अंबाला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.11.2023 को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.15 बजे अंबाला पहुंचेगी । इस ट्रेन का परिचालन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते की जाएगी ।

3. 05571 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.11.2023 को जयनगर से 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनस जाएगी ।

4. 03045 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.11.2023 एवं 23.11.2023 को हावड़ा से 23.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । यह स्पेशल जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जाएगी ।

5. 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.11.2023 एवं 24.11.2023 को रक्सौल से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी । यह स्पेशल जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जाएगी ।

6. 03133 कोलकाता-पटना स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.11.2023 एवं 23.11.2023 को कोलकाता से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी । यह स्पेशल जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते जाएगी ।

7. 03134 पटना-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.11.2023 एवं 24.11.2023 को पटना से 14.30 बजे प्रस्थान कर अगली तिथि को 00.25 बजे पटना पहुंचेगी । यह स्पेशल जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते जाएगी ।

8. 02261 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.11.2023 को दरभंगा से 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । यह स्पेशल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।

9. 02263 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.11.2023 को सहरसा से 23.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । यह स्पेशल मानसी, बेगूसराय, मोकामा, पटना दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.