आजमगढ़ : ऑस्ट्रेलिया के घराना ने मां भद्रकाली मंदिर खुम्भादेवरी पर अखंड रामायण पाठ का हुआ समापन
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र के खुम्भा देवारी मंदिर पर ऑस्ट्रेलिया के घाना शहर में कंस्ट्रक्शन विभाग के डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह ने अपने परिजनों के साथ वृद्धो को अंग वस्त्रम,शाल देकर किया सम्मानित। तत्पश्चात हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें बहुत बड़ी संख्या में भक्तों तथा साधुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ किया।
जौनपुर से आए कलाकारों ने देवी जागरण में पचरा तथा भक्ति गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर लिया । देवरहा बाबा के प्रिय शिष्य तथा बैकुंठ धाम अस्सी घाट वाराणसी के महंत राम अखंड दास महाराज जी ने कहा कि माता भद्रकाली सर्वशक्तिमान देवी हैं। उनकी कृपा प्राप्त व्यक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं होता। उनकी आराधना करके सूर, नर तथा मुनि सभी सुख प्राप्त करते हैं ।देवि पूजि पद कमल तुम्हारे,सुर नर मुनि सब होंहिं सुखारे।
सेवत तोहिं सुलभ फल चारी ।माता रानी की आराधना से धर्म ,अर्थ, काम और मोक्ष सभी पुरुषार्थों का फल आसानी से प्राप्त हो जाता है। आपने खुम्भादेवरी निवासी संतोष कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं ।लेकिन प्रत्येक वर्ष माता रानी का वार्षिक श्रृंगार कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु आते हैं ।
आप पूरे मनोयोग और निष्ठा से माता रानी की पूजा आराधना कार्यक्रम सम्पन्न कराते हैं। इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह,भूप नारायण सिंह,रमाशंकर सिंह, अनिल सिंह, सन्तोष, ब्रजेश, विवेकानंद सिंह,राम अवध पाण्डेय, मधुसूदन सिंह,ओमप्रकाश सिंह, नागेन्द्र सिंह एडवोकेट,प्रसिद्धि नारायण सिंह ,विन्ध्य वासिनी राय एडवोकेट,राज नारायण दीक्षित,पद्मनाथ ,विनय,अखिलेश सिंह,रवि ,रिशू,दीपक,चन्दन, आदि लोग बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Nov 21 2023, 18:34