श्री रूद्र चंडी महायज्ञ श्री शिव महापुराण बाबा भंवरनाथ से कलश यात्रा निकल जाएगी
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::कार्तिक पवित्र मास की महाअष्टमी तिथि 22 नवंबर 2023 को 1008 श्री श्री बाल योगी संजय जी महाराज की उपस्थिति में 1008 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा के साथ श्री रूद्र चंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन भंवरनाथ धाम में किया गया है।
श्री रूद्रचंडी महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन सायकल 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय संत 1008 श्री श्री बालयोगी संजय जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन शिव महापुराण कथा भंवरनाथ धाम में होगी। उक्त आशय की जानकारी उमा इलेक्ट्रॉनिक इंस्टिट्यूट के महानिदेशक श्री राकेंदु भूषण शुक्ला ने दी।
श्री शुक्ल ने बताया कि 23 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक कथा के उपरांत 28 नवंबर को विशाल प्रसाद वितरण भंडारे के साथ संपन्न होगा। श्री शुक्ल ने बताया कि वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ श्री रुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा हाथी घोड़े गाजी बजे के साथ भंवरनाथ धाम से प्रारंभ होकर चंद्रमा ऋषि की पावन धरती से कलश तमसा के की तट से कलश में जल लेकर भंवरनाथ धाम पूजन अर्चन के साथ यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा।
कैलाश वासी महादेव की इस श्री रूद्र यज्ञ के दौरान शिव महापुराण कथा का श्रवण करे।




















Nov 21 2023, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k