शहर के पारकर रोड पर ऑटो का संचालन बंद किए जाने के विरोध में जमकर गरजे ऑटो चालक
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। कचहरी रोड और बंगला गांव के मार्ग पर चलने वाले ऑटो चालकों का रूट पारकर रोड बंद किए जाने के विरोध में ट्रेड यूनियन के तत्वाधान में ऑटो चालकों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ऑटो चालकों ने मांग की है कि कचहरी और बंगला गांव की सवारियां ले जाने के लिए उन्हें पीली कोठी चौराहे से जैन मंदिर होते हुए कमिश्नर कार्यालय छोड़े जाने को कहा जा रहा है, जबकि पारकर रोड का रुट हमारा बंद किया जा रहा है, जिससे ऑटो चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में ऑटो चालकों ने पारकर रोड पर अपने ऑटो के संचालन की मांग को उठाया है।
ट्रेड यूनियन के जिला महामंत्री महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी ऑटो चालकों ने आज जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है, पारकर रोड जो है हमारा वह बंद किया जा रहा है,जिससे हम सभी ऑटो वालों को परेशानी हो रही है।
कचहरी की सवारी यदि हम पारकर रोड से नहीं लाएंगे तो कहां से लाएंगे और हमें जो जोन बांटे जा रहे हैं उसके आधार पर यह कहा जा रहा है कि आप सवारी पीली कोठी होकर लाइए कमिश्नर कार्यालय के पास सवारी उतारिये और जैन मंदिर होकर निकल जाइए वनवे रोड, तो हम ऑटो चालकों का कहना है कि हम वनवे रोड पर कैसे अपना भरपूर कर पाएंगे, आप देख रहे हैं सीएनजी गैस भी कितनी महंगी हो गयी है।
आज ही ढाई रुपए एकदम बढ़ा दिए गए हैं, तो हम तो इसी काम के रह गए सरकार को सारा देते रहे और हम ऑटो वाले ऐसे ही पीड़ित होते रहें, तो हम यही चाहेंगे कि हमें पारकर रोड दिया जाए कचहरी आने-जाने का रास्ता।











Nov 21 2023, 17:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k