आत्महत्या के लिए उकसाने में पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज जांच में जुटी फरधान पुलिस

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र में दो दिन पहले गांव अग्गरबुजुर्ग में संदिग्ध हालत में कमरे के अंदर मिले महिला और एक बच्ची के शव के मामले में एक नया मोड़ आया है। मृतका के पिता ने पति समेत तीन आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कराया है। वही बच्ची की मौत की गुत्थी अब तक उलझी है।

फरधान थाना क्षेत्र के गांव गुलरिया निवासी सुरेश कुमार उर्फ जंगली ने फरधान पुलिस को दी तहरीन में बताया कि उन्होंने 10 वर्ष पहले अपनी बेटी चांदनी उर्फ छोटी की शादी गांव अग्गरबुजुर्ग निवासी अनिल कुमार के साथ की थी। शादी के कुछ वर्ष बाद अनिल ने उसकी पुत्री को परेशान करना शुरू कर दिया। घटना के 20 दिन पहले भी पति अनिल ने चांदनी को पीटा था। इससे नाराज होकर वह मायके आ गई थी।

दीपावली के दो दिन पहले अनिल कुमार उसे अपने घर ले आया था। पिता का आरोप है कि अनिल जुआ खेलने का आदी है। घर का सामान बेंचकर जुआ खेलता था। परेशान होकर चांदनी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसकी सबसे छोटी डेढ़ वर्षीय पुत्री का शव चारपाई पर मिला था। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि मृतका के पिता ने पति अनिल कुमार, देवर सोनू और सास पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

*युवतियों पर भद्दी भद्दी फब्तियाँ कसने वाले दो मनचलो को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी। राह चलते औरतों और स्कूल जाती युवतियों पर फब्तियाँ कसने वाले मनचलों को पड़ा भारी। हैदराबाद पुलिस ने दो मनचलों को किया गिरफ्तार। मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

थाना हैदराबाद एसएचओ ने बताया पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व मिशन शक्ति/एंटीरोमियो की टीमें सक्रिय है। अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 20.11.2023 को थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा युवतियों पर फब्तियाँ कसने वाले दो मनचलों को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों युवक राह जाती औरतों और स्कूल जाती छात्राओं पर फब्तियाँ कसते थे। इसको लेकर आए दिन शिकायतें होती थी। पुलिस की एंटीरोमियों की टीम ने दोनो मनचलों आफताब अंसारी पुत्र जौव्वार अंसारी जावेद पुत्र छोटे खाँ उम्र नि0गण ग्राम खम्हौल थाना गोला जिला खीरी को ग्राम भल्ला बुजुर्ग तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 0 481/ 2023 धारा 294 भादवि मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1.आफताब अंसारी पुत्र जौव्वार अंसारी नि0 ग्राम खम्हौल थाना गोला जिला खीरी

2.जावेद पुत्र छोटे खाँ नि0 ग्राम खम्हौल थाना गोला जिला खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1.उ0नि0 जितेन्द्रपाल सिंह थाना हैदराबाद खीरी।

2.का0 अरविन्द कुमार थाना हैदराबाद खीरी।

3.का0 प्रेमशंकर थाना हैदराबाद खीरी।

*आपस में मारपीट करने वाले सात आरोपियों पर फरधान पुलिस ने शांति भंग के आरोप में की कार्यवाही भेजा चालान*

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में आपस में विवाद करने वाले और मारपीट करने वाले सात आरोपियों पर पुलिस ने की कार्यवाही। सभी आरोपियों पर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है। सभी आरोपियों का चालान भेज दिया गया है।

एसओ फरधान ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाया गया है। इसी अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपस में विवाद करने, गाली गलौज, मारपीट करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

सभी आरोपियों का शांति भंग की कार्यवाही करते हुए चलाना भेजा गया है। चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 20.11.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 07 नफर अभियुक्तों को हिरासत पुलिस में लेकर धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत चालान की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-

1. शिवशंकर पुत्र उजागरलाल उम्र 30 वर्ष नि0ग्रा0 सिकटिहा थाना फरधान जिला खीरी

2. सूरज पाल पुत्र रामवृक्ष नि0ग्रा0 इन्द्रानगर थाना फरधान जिला खीरी

3. शिवपाल सिंह पुत्र रामवृक्ष नि0ग्रा0 इन्द्रानगर थाना फरधान जिला खीरी

4. गोपाल सिंह पुत्र मार्कण्डेय नि0ग्रा0 इन्द्रानगर थाना फरधान जिला खीरी

5.धनीराम पुत्र रामप्रसाद उम्र 40 वर्ष नि0ग्रा0 कोरैया थाना सोहरा मऊ जिला पीलीभीत हाल पता बहेरवा अम्बुपुर थाना फरधान जिला खीरी

6. पप्पू उर्फ जसकरन पुत्र राममूर्ति गिरि उम्र 22 वर्ष नि0ग्रा0 अम्बुपुर थाना फरधान जिला खीरी

7. टैक्टर पुत्र रामप्रसाद पुत्र गोकरन गिरि सर्व नि0ग्रा0 अम्बुपुर थाना फरधान जिला खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 राजेश कुमार यादव

2. उ0नि0 लक्ष्मीकान्त वर्मा

3. का0 सुनील कुमार

4. का0 सतपाल सिंह

5. का0 सुरेश कुमार

6. का0 अतुल त्रिपाठी

7. का0 अनिल कुमार ।

*कंटेनर में घुसी स्कूटी चालक व बैठा सवार समेत दोनों लोग गंभीर रूप से हुए घायल*

लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के कोटरा गांव के हाइवे पर टॉवर के पास एक खड़े कंटेनर में स्कूटी घुस गई, जिसमे स्कूटी चालक व स्कूटी पर बैठा सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए, तत्काल सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। हालत गम्भीर देख डॉक्टर जिला हॉस्पिटल शाहजहांपुर को रेफर कर दिया।

शाहजहांपुर के जनेश कुमार रोजा स्थित अपने आवास से जेबीगंज अपनी किसी कार्य के लिए जा रहे थे। उसी दौरान कोटरा गांव के पास स्थित टॉवर के पास खराब खड़े ट्रक स्कूटी घुस गई। कंटेनर में घुसी स्कूटी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है। ट्रक यूपी 81 ईटी 1795 खराब होने की बजह से हाइवे के किनारे खड़ा था। उसी दौरान कोटरा गांव के पास स्थित टॉवर के पास खराब खड़े ट्रक में जा घुसी स्कूटी। जिसमे दोनों तेज हादसा होने के कारण गम्भीर घायल हो गए।

हादसे में घायल जनेश पिता श्रीकेशन निवासी दुर्गा मंदिर, थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर व दूसरे उन्ही के समधी विष्णु पुत्र महावीर प्रसाद निवासी दुर्गा मंदिर, थाना रोज़ा जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले है।

हेलमेट लगे होने की बजह से चालक की बची जान

वही स्कूटी चालक हेलमेट लगाए हुए थे अगर स्कूटी चालक जनेश पिता श्रीकेशन हेलमेट न लगाएं होते तो उनकी घटना स्थल पर शायद जान चली जाती, हेलमेट की बजह से जनेश का सिर पूरी तरह सुरक्षित रहे और हेलमेट के परखच्चे उड़ गए।

नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म वाले आरोपी को थाना हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। हैदराबाद की पुलिस ने महीनो से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार। नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप। वांछित अभियुक्त राजपाल पुत्र दीनदयाल को पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाया गया। चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 19.11.2023 को थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त राजपाल पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार। थाना हैदराबाद जनपद खीरी सम्बन्धित मु0अ0सं0 475/2023 धारा 376(3)/506 भादवि व 3/4((2) पाक्सो एक्ट का था आरोपी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा जेल।

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का विवरण

राजपाल पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद थाना हैदराबाद जनपद खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष अजीत कुमार, थाना हैदराबाद जनपद खीरी

2. का0 महेश कुमार थाना हैदराबाद जनपद खीरी

3. का0 सुबोध सिंह थाना हैदराबाद जनपद खीरी

4. म0का0 नीतू मिश्रा थाना हैदराबाद जनपद खीरी

संदिग्ध परीस्थितियों में लटकता विवाहिता का शव और उसकी डेढ़ साल की बच्ची का चारपाई पर मिला

लखीमपुर खीरी।फरधान थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात विवाहिता का शव उसी की साड़ी से कमरे के अंदर कुंडे से लटकता मिला और उसकी पुत्री का शव कमरे के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला । कमरे के अंदर उसका जीवित पुत्र सो रहा था जिसने सुबह दरवाजा खोला है वही पति दूसरे कमरे में सो रहा था। सुबह तड़के जब ग्रामीणों को जब जानकारी हुई तो गांव मे अफरा तफरी का माहौल पहुंच गया। 

बता दे थाना फरधान गुलरिहा गांव निवासी सुरेश कुमार अपनी पुत्री छोटी देवी उर्फ चांदनी आयु करीब 30 वर्ष की शादी थाना क्षेत्र अग्गर बुजुर्ग गांव निवासी रामचंद्र के पुत्र अनिल कुमार के साथ करीब 10 वर्ष पहले की थी । मृतका के एक पुत्र कपिल आयु आयु 6 वर्ष दो पुत्रियां जिसमें काब्या 3 वर्ष और बिट्टा डेढ़ वर्ष की थी । गांव वालों के मुताबिक मृतका के सास ससुर और एक देवर बाहर पंजाब में मजदूरी करते थे । मृतका और उसके पति से हमेशा अनबन रहती थी । करीब दो सप्ताह पहले मार पीट हुई थी मृतका का पिता अपनी पुत्री को साथ लेकर चला गया था। करीब चार पांच दिन पहले मृतका को ससुराल छोड़ गया था ।

 घटना की रात मृतका उसका पति और एक पुत्र दो पुत्रियां घर पर थी । ग्राम प्रधान राममूर्ति गुप्ता ने बताया कमरा अंदर से बंद था अंदर सो रहे पुत्र कपिल ने घटना देखी वह डर गया और दरवाजा खोला शोर मचाया इसी दौरान भीड़ इकट्ठा हुई रजाई के अंदर विट्टा का भी शव मिला। सुबह जब दरवाजा खोला गया तो पति अनिल कुमार को भी घटना की जानकारी हुई है। मामला परिवार कलेश की बताई जा रही हैं । 

थाना एसओ बृजेश कुमार मौर्या का कहना है कि मायके और ससुराल वालो की सहमति से दोनों शवों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस बल छोड़ दियागया है। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलते मुकदमा लिखा जायेगा।

250 ग्राम अवैध स्मैक,1 अवैध तमंचा के साथ दो गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी- थाना उचौलिया पुलिस ने दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के पास से 250 ग्राम अवैध स्मैक, 01 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों/अवैध मादक पदार्थ के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाया गया। अभियान के अंतर्गत थाना उचौलिया पुलिस द्वारा शनिवार को ग्राम लालपुर तिराहा नहर की पटरी वहद ग्राम लालपुर से अभियुक्त आरिफ को गिरफ्तार किया।जिसके पास से अवैध 250 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है।

गिरफ्तार दूसरे अभियुक्त सीबू उर्फ सोमवारी किया गया है। जिसके पास से 1 अवैध तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

लखीमपुर खीरी में छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एडवाइजरी देखिए पूरी रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष छठ पूजा का त्यौहार शहर के सेठ घाट पर मनाया जायेगा।छठ पूजा में दिनांक 19.11.2023 की शाम को ढलते हुए सूरज को अर्घ देकर तथा दिनांक 20.11.2023 की सुबह सूर्य उगने से पहले अर्घ देते हुए इस त्यौहार को मान्यता के मुताबिक मनाया जाता है। छठ पूजा में पूजास्थल सेठ घाठ पर करीब 15 से 20 हजार श्रृद्धालुओं के आने की सम्भावना है।

पूजा स्थल पर श्रृद्धालु अपने निजी वाहन कार, मोटरसाइकिल, व अन्य साधन ई-रिक्शा, मैजिक आदि से आते है। छठपूजा स्थल पर श्रृद्धालुओं /दर्शनार्थियों का आवागमन दिनांक 19.11.2023 को दोपरह करीब 12 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा व जिनका आवागमन दिनांक 20.11.2023 को सुबह करीब 10.00 बजे तक बना रहेगा। सेठ घाट पूजा स्थल पर श्रृद्धालुओं के सुगमता से पहुचने के लिए इमली तिराहा व मेला मैदान से होते हुए आने वाले वाहन व श्रृद्धालु सेठ घाट तिराहा से होकर सेठ घाट छठ पूजा स्थल पर पहुचते है। छठ पूजा स्थल पर पहुचने हेतु एक अन्य मार्ग सैधरी बाईपास से करीब 50 मीटर आगे से आलूगोदाम से होता हुआ छठ पूजा स्थल तक आया है।

श्रृद्धालुओं के यातायात सुगमता के लिए यातायात पुलिस द्वारा गूगल मैप के माध्यम से मानचित्र सेठ घाट पूजा स्थल जनपद-खीरी भी इस यातायात एडवाइजरी के साथ प्रेषित किया जा रहै है। जिसमें छठ पूजा स्थल पार्किग के स्थान व आने जाने वाले मार्ग को दशार्या गया है। जिसकी सहायता से भी गूगल मैप के माध्यम से छठ पूजा स्थल पर पहुचा जा सकता है।

खीरी पुलिस ने श्रृद्धालुओं के सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सिविल पुलिस, पीएसी, एलआईयू, महिला पुलिस, की डियूटी लगाई गई है। साथ ही साथ श्रृद्धालुओं के यातायात सुगमता के लिए जगह जगह पर यातायात पुलिस लगाई गई है। सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था को 3 सेक्टर में विभाजित कर यातायात पुलिस कर्मियो की डियूटी लगाई गई है। छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत यातायात से सम्बन्धित डायवर्जन प्लान व पार्किग आदि की व्यवस्था की गई है। जिस सम्बन्ध मे यातायात निर्देश/एडवाइजरी निम्नवत है।

छठ पूजा स्थल पर पहुचने हेतु मार्ग व्यवस्था:-

1-इमली तिराहा से मेला मैदान व सेठ घाट तिराहे से सेठ घाट पूजा स्थल तक के मार्ग पर केवल श्रृद्धालुओं , सुरक्षा कर्मी, मीडियाबंधु, मेला दर्शनार्थी व छठ पूजा के अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों व उनके वाहनों को जाने की अनुमति होगी। अन्य वाहन चालकों के लिए यातायात एडवाइजरी में दिये गये डायवर्जन व्यवस्था के मुताबिक अपने गन्तव्य स्थान को भेजा जायेगा।

डायवर्जन व्यवस्था

डायवर्जन का समय दिनांक 19.11.2023 समय दोपहर 12.00 बजे से दिनांक 20.11.2023 समय सुबह 10.00 बजे / छठ पूजा समापन तक

1- प्रथम डायवर्जन सैधरी वाई पास:-

सैधरी बाईपास से मेला मैदान होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जाने वाले वाहनों को सैधरी बाईपास से डायवर्ट करते हुए बाईपास रोड से भेजा जायेगा सैधरी से मेला मैदान की तरफ छठ पूजा श्रृद्धालु व मेला दर्शनार्थी को जाने की अनुमति होगी।

2-द्वितीय डायवर्जन -मेला मैदान चौराहा:-

शहर के विभिन्न स्थानों से होकर मेला मैदान चौराहा से इमली तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को मेला मैदान से संकटा देवी चौराहा की तरफ भेजते हुए अपने अपने गन्तव्य स्थान को भेजा जायेगा तथा मेला मैदान से इमली तिराहे की तरफ केवल छठ पूजा श्रृद्धालुओं व उनके वाहनों को जाने की अनुमति होगी।

3-तृतीय डायवर्जन-इमली तिराहा:-

3-शहर के विभिन्न स्थानों से होकर इमली तिराहे से मेला मैदान की तरफ जाने वाले वाहनों को मिश्राना व कपूरथला तिराहे की तरफ डायवर्ट करते हुए अपने अपने गन्तव्य स्थान को भेजा जायेगा इमली तिराहे से मेला मैदान की तरफ केवल छठ पूजा श्रृद्धालुओं व उनके वाहनो के जाने की अनुमति होगी।

पार्किग व्यवस्था:-

छठ पूजा मे आने वाले श्रृद्धालुओं, सुरक्षा कर्मी, मीडियाबंधु, मेला कमेटी, मेला दर्शनार्थी, आदि के वाहनों की पार्कग के लिए छठ पूजा स्थल के आसपास 4 पार्किग स्थल की व्यवस्था की गई है जिसे मानचित्र में पीले रंग से दशार्या गया है सम्पूर्ण पार्किग व्यवस्था को 2 सेक्टरों मे विभाजित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है।

सेक्टर प्रथम (सेठ घाट तिराहे से छठ पूजा स्थल)पार्किग व्यवस्था- सेठ घाट तिराहे से आने वाले सम्स्त वाहनों को सेक्टर प्रथम पार्किग जो सेठ घाट स्थल पर बनी मंदिर के बगल आम के बाग में पार्किंग-1 बनाया गया है वहां पर इस मार्ग से आने वाले समस्त वाहनों को पार्क किया जायेगा।

सेक्टर द्वितीय (निघासन रोड से आलू गोदाम से होते हुए छठ पूजा स्थल)पार्किग व्यवस्था:- सेक्टर द्वितीय पार्किग व्यवस्था मे कुल 3 पार्किग स्थल चिन्हित किये गये है निघासन रोड होते हुए सैधरी बाईपास से पचास मीटर आगे आलू गोदाम से होते हुए सेठ घाट छठ पूजा स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था निम्न है।

पार्किग-2 शिव प्रापर्टी प्लाटिंग जिसमें मोटर साइकिल व साइकिल आदि पार्क की जायेगी,

पार्किग-3 जो शिवप्रापर्टी प्लाटिंग के सामने आम की बाग है उसमें चार पहिया वाहन को पार्क किया जायेगा,

पार्किग-4 सेठ घाट स्थल को जाने वाले मार्ग के बगल खाली प्लाट व आम की बाग में बनाया गया है जिसमें चार पहिया वाहनों को खड़ा किया जायेगा।

बैरियर व्यवस्था:-

छठ पूजा स्थल के आसपास 2 बैरियर की व्यवस्था की गई है जिससे छठ पूजा स्थल पर वाहनों के आवागमन को रोका जा सके तथा वाहनों को निर्धारित पार्किग में खड़ा किया जा सके।

प्रथम बैरियर:- प्रथम बैरियर को सेक्टर प्रथम के पार्किग प्रथम के पास बनाया गया है।

द्वितीय बैरियर:- शिव प्रापर्टी प्लाटिंग सेक्टर द्वितीय पार्किग स्थलों के पास बनाया गया है।

सामान्य यातायात निर्देश:-

आमजनमानस से अनुरोध है कि छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत श्रृद्धालुओं के आवागमन में कोई दिक्कत न हो ऐसे में आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप अपने निर्धारित लेन /साइड मे अपने वाहन को चलायेगें गलत दिशा मे वाहन कदापि नही चलायेगें जिससे जाम की समस्या व कोई दुर्घटना की सम्भावना न हो सके। ज्ञात हो कि शहर में राजापुर क्रासिंग बंद होने के कारण वाहनों का आवागमन अत्यधिक है ऐसे मे यातायात नियमों का पालन करते हुए अपनी ही दिशा मे अपना वाहन चलाये जिससे कुशल यातायात संचालन किया जा सके।

श्रृद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा व यातायात की सुगमता के दृष्टिगत सम्पर्क सूत्र-

छठ पूजा मे आये हुए श्रृद्धालुओ/दर्शनार्थियों की सुरक्षा सुविधा व यातायात सुगमता के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाये गये है किसी भी असुविधा की दशा में जिला नियत्रंण कक्ष के मों0 न0 9454417444 थाना को0सदर के मो0 न0 9454403784 व प्रभारी यातायात के मो0 न0 8887019112 व अन्य टोल फ्री नम्बर झ्र 112 नम्बर, 108 नम्बर आदि नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिससे हम आप तक यथाशीघ्र आवश्यक सहायता पहुचा सके।

थाना फूलबेहड़ पुलिस ने 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर अभियुक्त खिल्ला पुत्र श्रीराम को गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। जिला खीरी के थाना फूलबेहड़ पुलिस ने 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ नशीले गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस ने अभियुक्त खिल्ला पुत्र श्रीराम पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है ।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया। चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 17.11.2023 को फूलबेहड़ पुलिस द्वारा रपटा पुल बहद् ग्राम मीलपुरवा से 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 850 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार मु0अ0सं0 564/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत करते हुये आरोपी को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा जा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

खिल्ला पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम मीलपुरवा मजरा सरवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

बरामदगी का विवरण-

850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 मो0 अनीस, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

2. हे0का0 अनिरुद्ध यादव, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

3. का0 ध्रुव राघव, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

पसगवां पुलिस ने अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस समेत एक शातिर युवक को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना पसगवां पुलिस ने एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस समेत एक शातिर युवक को किया गिरफ्तार। नफर अभियुक्त विश्वनाथ पुत्र रूपलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अवैध असलहा रखने की धारा में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16.11.2023 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त विश्वनाथ पुत्र रूपलाल नि0ग्राम सरौनिया पचतौर थाना पसगवां जनपद खीरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 365/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. विश्वनाथ पुत्र रूपलाल नि0ग्राम सरौनिया पचतौर थाना पसगवां जनपद खीरी

बरामदगी का विवरण

अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

बरामद किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 तेजबहादुर सिंह थाना पसगवां जनपद खीरी

2.हे0का0 अनिल कुमार थाना पसगवां जनपद खीरी

3.का0 अमित कुमार थाना पसगवां जनपद खीरी