*मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जिलाधिकारी ने की समीक्षा*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, रैम्प, प्रकाश, शौचालय, मतदान केन्द्र की भौतिक स्थिति, पहुॅच मार्गों इत्यादि का भौतिक सत्यापन करें तथा जो कमियॉ पायी जायें उन्हें समय रहते दुर करा दें ताकि आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि ई.पी. रेशियों व जेण्डर रेशियों को मानक के अनुसार लाये जाने हेतु अधिकाधिक युवाओं विशेषकर महिलाओं के प्रपत्र 6 को भरवाया जाय। डीएम द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान ऐसे मतदान केन्द्रों जहॉ की सूची का जेण्डर रेशियों मानक से कम है, विशेष प्रयास कर जेण्डर रेशियों को मेनेटेन करने की कार्यवाही की जाय।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराये जाने का प्रयास किया जाय तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र न्यूनतम 20 से 30 हज़ार फार्म 06 भरवाये जाएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 20 मतदान केन्द्रों का चिन्हॉकन कर वहॉ पर कम मतदान होने के कारणों का पता लगा कर मतदान में आ रही बाधा को दूर किया जाय।

डीएम ने निर्देश दिया कि डिलीशन के लिए प्राप्त होने वाले प्रपत्र 07 पर पूरी सावधानी के साथ के साथ कार्यवाही की जाय। डिलीशन की कार्यवाही करते समय आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करायें। उप जिलाधिकारी स्वयं प्रपत्र 07 का अपने स्तर से परीक्षण करें।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण हो सके इसके लिए डीएम ने व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक के माध्यम से डीएम मोनिका रानी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि बूथ लेबिल एजेन्टों के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराया जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पयागपुर के दिनेश कुमार, महसी के राकेश कुमार मौर्य, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, नानपारा के अजित पारेश, मोतीपुर के संजय कुमार, डिप्टी कलेक्टर पूजा चौधरी सहित अन्य अधिकारी, बीडीओ, बीईओ व बी.आर.सी. मौजूद रहे।

*21 नवम्बर को आईटीआई में आयोजित होगा बृहद रोजगार मेला*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर नानपारा रोड बहराइच में 21 नवम्बर 2023 को प्रात: 10:00 बजे से एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ 20 से अधिक निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में स्थानीय नियोजक के रूप में एस.के. इंजीनियरिंग, अवध साल्वेक्स एवं विश्वनाथ फूड प्रा.लि., यूनिक इण्टर प्राइजेज, एनआईसी एशिया कम्पनी के साथ-साथ टाटा मोटर्स, रिलायन्स ट्रेंड, सैमसंग मोबाइल, अशोक लीलैण्ड प्रा. लि., लाईबेरियम ग्लोबल रिसोर्स प्रा. लि., एजाकी प्रा.लि., डिक्शन टेक्नालाजिज, लावा इण्टर नेशलन, पगेट टेक्नालाजी, अप्टोस्किल प्रा.लि., ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रा.लि., पशुपति नाथ, पीपल ट्री, हाइटेक इम्पलाई मैनेजमेन्ट सर्विस, धनवर्षा बायोप्लांटेक, एल.आई.सी.पुखराज हेल्थ केयर व टोरेन्स प्रा.लि. द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के समस्त हाईस्कूल से परास्नातक व आईटीआई डिप्लोमा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 21 नवम्बर 2023 को प्रात: 10:00 बजे राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर नानपारा रोड बहराइच में उपस्थित होकर रोजगार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

*बहराइच: भारतीय मजदूर किसान यूनियन ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में सोमवार को भारतीय मजदूर के साथ यूनियन की मानसिक बैठक संपन्न हुई इस दौरान उन्होंने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. उन्होंने हो रहे निर्माण में भ्रष्टाचार व कई मुख्य बिंदुओं की तरह प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया वहीं उन्होंने कहा कि किसानों का ध्यान केंद्रों पर नहीं खरीदा जा रहा है।

उनका आरोप है कि वह व्यापारीयो का धान कमीशन लेकर खरीद रहे हैं जब किसान अपना ध्यान बेचे जाते हैं तो बोरे व पैसे का अभाव बात कर उन्हें वापस लौटा दिया जाता है. उन्होंने प्रशासनिक अमले को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच की मांग उठाई है।

*बहराइच: नाली निर्माण के विवाद में बुजुर्ग को दिया धक्का, मौत*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच।जिले के ग्राम पंचायत रेवढा के मजरा औरी में नाली निमार्ण व घूर के विवाद को लेकर अलग अलग समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी के दौरान गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को विपक्षी ने धक्का दे दिया।

अस्पताल में वृद्ध की मौत हो गई। मृतक के भाई ने नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेवढा के मजरा औरी निवासी लालू राव (65) पुत्र श्री राम का घर और मुजीब पुत्र हशमत, सरफुद्दीन पुत्र नफीस का घर आमने सामने है। सोमवार सुबह दोनो पक्षों के लोगों में नाली निमार्ण को लेकर आपस में विवाद हो गया।

विवाद के दौरान ही लालू राव की तबियत अचानक बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई बबलू ने थाने में मुजीब व सरफुद्दीन के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर अपने भाई लालू को धक्का देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक विनोद राव ने बताया कि मृतक लालू की तबीयत पहले से खराब चल रही थी।

गांव में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था उसी में कहा सुनी हुई। इस दौरान मृतक की तबीयत खराब हो गई। परिवार के लोग वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर कार्यवाई की जायेगी।

भाजपा ने बीडीसी सदस्यों को दी योजनाओं की जानकारी

संतोष कुमार मिश्रा

बहराइच। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रविवार को ब्लाक सभागार विशेश्वरगंज में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया।प्रशिक्षण वर्ग खंड विकास कार्यालय में तीन सत्र में आयोजित किया गया।पहले सत्र की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय भाजपा नेता राकेश सिंह महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ पंडित दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के फायदे वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास जनधन योजना किसान सम्मान निधि आयुष्मान योजना आदि कई योजनाओं के जरिए सरकार सभी वर्गों को फायदा पहुंचा रही है।

वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय कहा की ब्लाक के हर ग्रामपंचायत में पहुंचने के लिए पक्की एवं खड़ंजा सड़के,सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन नाली प्रधानमंत्री आवास आदि सरकार ने बनवाकर बेहतर विकास करने का काम किया है,जो कि अन्य सरकार के विकास कार्यों की तुलना में कहीं ज्यादा है।

वहीं कार्यक्रम समापन भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन की सरकार का प्रयास सर्व समावेशी विकास का है,जो भी योजनाएं सरकार द्वारा लाई जाती है या लागू की जाती है उनसे सीधे गांव की जनता लाभान्वित होती है।वहीं जिलाध्यक्ष ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बीडीसी सदस्यों से कहा कि विकास संबंधी कोई भी समस्या अगर आप को आ रही हो तो निःशंकोच आप मुझसे कह सकते है,समाधान अवश्य होगा।

इस अवसर पर इंडेन गैस कंछर के प्रोपराइटर नीरज श्रीवास्तव , धनलाल पांडेय,विजय शंकर दूबे,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

बहराइच: इंदिरा गांधी के सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच: देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी भारत रत्न इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल के छावनी बाजार स्थित कार्यालय पर कांग्रेसियों ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया। सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने जैसा साहसिक फैसला लेने और पृथक बांग्लादेश के गठन और उसके साथ मैत्री और सहयोग संधि करने में सफल होने के बाद बहुत तेजी से भारतीय राजनीति के आकाश पर छा गई। गरीबी मुक्त भारत इंदिरा का एक सपना था।

आज भी वह सपना साकार नहीं हो पाया है। सभी लोगों को भारत से गरीबी को मिटाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए, ताकि उनके सपने को हकीकत में तब्दील किया जा सके।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमर नाथ शुक्ल ने कहा कि इंदिरा गांधी की महानता इतनी थी कि विपक्ष के नेता होते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा का अवतार की संज्ञा दी थी।

एक तेज तर्रार, त्वरित निर्णायक क्षमता और लोकप्रियता ने इंदिरा गांधी को देश और दुनिया की सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार कर दिया। इंदिरा गांधी को तीन कार्य के लिए देश सदैव याद करता है। पहला बैंकों का राष्ट्रीयकरण, दूसरा पाकिस्तान को पराजित कर बंगलादेश का उदय करना एवं तीसरा राजसी प्रथा को समाप्त करना।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट अनिल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल मुईद चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकुंद जी शुक्ल, जिला सचिव हमजा शाहिद, अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मो. सलमान पप्पू, शहर उपाध्यक्ष फिरोज खान, मो. सलमान, मेहीलाल, राजू भाई सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप

आशीष शर्मा

बहराइच जनपद के नानपारा तहसील के असवा मोहम्मदपुर गांव में अचानक एक विशाल का अजगर दिखाई पड़ा। अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, पहले ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। विशाल का अजगर होने के कारण सफलता न मिली।

तत्पश्चात ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई, वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर विशालकाय अजगर का रेस्क्यू कर बोर में भरकर पास में स्थित बौरी समय जंगल में सब कुशल छोड़ दिया। वन विभाग के द्वारा अजगर का रेस्क्यू करते देखा ग्रामीणों में एक उमंग उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए गृह राज्यमंत्री व मत्स्य मंत्री

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। शनिवार को देर शाम एम्स इण्टरनेशनल कालेज बहराइच के परिसर में आयोजित विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मा. गृह राज्यमंत्री भारत सरकार श्री अजय कुमार मिश्रा तथा अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने संयुक्त रूप से गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर शिक्षण संस्थान की ओर से अतिथिगण को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री द्वय ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा विकास की कंुजी है। केन्द्र व राज्य सरकार शिक्षा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।

सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्री द्वय ने शिक्षण संस्थान का आहवान किया कि मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढाने में हर संभव सहयोग प्रदान करें। मंत्री द्वय ने कहा कि शिक्षण संस्थान खोलकर लोगों को शिक्षित करना पुनीत कार्य है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व संभ्रान्तजन, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।

बहराइच: आगामी लोकसभा चुवान को लेकर सरगर्मियां तेज, महिलाओं को साधने में जुटी सपा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगमियां तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियों व दल अपना दमखम दिखाने के लिए अपने पार्टी को मजबूत करने की कवायत में जुड़ गए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष मन्नू देवी के नेतृत्व में शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर दर्जनों महिलाए समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुई।

समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष मन्नू देवी महिलाओं के हो रहे उत्पीड़न को लेकर महिला वोट को साधने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिला पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो आप सोचिए एक आम महिला कैसे सुरक्षित हो सकती है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी जो की डायल 112 में कार्यरत हैं। वह प्रदर्शन कर रही थी देर रात बर्बरता पूर्वक उन्हें खींचा गया। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक खुले आसमान के नीचे वह अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी रही।

सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखें विभाग: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिनन विभागों की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सी, डी व ई रैंक वाले विभाग प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए प्रत्येक दशा में मासान्त तक सुधार लाना सुनिश्चित करें।

डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाय। आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि डिफाल्टर व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाय। शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के सन्दर्भों की संख्या न्यून से न्यूनतम रहे।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले सन्दर्भ को समयबद्धता के साथ निस्तारित करें जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न रहे।

डीएम ने सी, डी व ई रैंक से सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि सर्वप्रथम रैंक खराब होने के कारणों को ज्ञात कर उसका स्थायी समाधान करा दें इससे रैंक का ग्राफ स्थिर होने के बाद इसमें सुधार परिलक्षित होने लगेगा।

डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त चिकित्सालयों पर मानक के अनुसार दवाओं की उपलब्धता बनाये रखें ताकि आने वाले मरीज़ों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के साथ-साथ विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाय। डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में संचालित की जा रही एकमुश्त समाधान योजना व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाये जाने का प्रयास करें। इसके लिए अभिभावकों का जागरूक भी किया जाय। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण से सम्बन्धित रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।

डीएम ने जिला व ब्लाक स्तरीय समिति में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करें ताकि शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर हो सके। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान एम.ओ.यू. करने वाले उद्यमियों से समन्वय कर इकाईयों की स्थापना का प्रयास करें।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि श्रम विभाग की योजनाओं के सत्यापन के लिए शहरी क्षेत्रों में एसडीएम व ग्रामीण क्षेत्रों केे लिए बीडीओ को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में सत्यापन कर आख्या उपलब्ध करा दें।

निर्माण कार्यों के सत्यापन के लिए नामित समिति के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि परियोजनाओं के निरीक्षण की आख्या समय से उनके कार्यालय को प्रेषित की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से सम्बन्धित विभाग शासन की मंशानुरूप समय से तैयारी पूर्ण कर लें ताकि निर्धारित तिथियों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाय।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्राचार्य मेडिकल कालेज प्रो. डॉ. संजय खत्री, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।