Azamgarh

Nov 19 2023, 18:28

आजमगढ़ :अस्ताचल भगवान भास्कर को व्रती महिलाओं ने दिया पहला अर्ध्य ,घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

 आजमगढ़। फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में लोक आस्था और सूर्य उपासना के चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन रविवार को व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया।माहुल के सिद्धपीठ कालीचौरा पोखरे पर पानी में खड़े होकर अर्घ्य देते हुए उन्होंने संतान और पति के सुख समृद्धि और मंगल की कामना किया। 

फूलपुर नगर के नागा बाबा के पोखरा ,कुँवर नदी के घाटों ,के अलावा पौराणिक दुर्वाषा धाम के तमसा मंजूषा संगम तट पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा । रंगीन झालरों से सजे माहुल नगर के सिद्धपीठ काली चौरा पोखरे पर शाम चार बजे से माथे पर फल फूल आदि से लदे सूप लेकर गाजे बाजे के साथ ब्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं का क्षेत्र के विभिन्न गावों से आना शुरू हुआ।

कुछ देर बाद काली चौरा परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।इस दौरान छठ मैया के गीतों से पूरा इलाका गूंज उठा।उसके बाद अपनी अपनी वेदियों के पास ब्रतियो द्वारा धूप दीप प्रज्वलित कर भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा अर्चना की गई।तत्पश्चात पानी में खड़े होकर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

 इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य,मोनू पांडेय,पंडित हरदेव पांडेय,हरिकेश गुप्ता दिलीप सिंह,विष्णु कांत पांडेय,मोहन सोनकर आदि रहे।

 आजमगढ़ . माहुल के पूरामया पांडेय निवासी और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल संयोजक ब्रम्हेश्वर पांडेय उर्फ मोनू के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए टेंट लगा कर चाय पान की व्यवस्था की गई।इनके द्वारा लगाए गए वेलेंटियर श्रद्धालुओं को चाय नाश्ता कराते रहे।

Azamgarh

Nov 19 2023, 16:44

एक ही परिवार के कई लोगो को धारदार हथियार लाठी डंडे से मार कर किया दबंगों ने घायल, पुलिस ने किया मनमानी ढंग से मुकदमा दर्ज

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । थाना कप्तानगंज के देऊपुर गांव निवासी आयशा पत्नी सत्तार ने कप्तानगंज थाने में तहरीर दी की पीड़िता के पति सत्तार अपने घर से दूसरे के घर पर जा रहे थे उसी समय रास्ता के विवाद को लेकर पीड़िता का पट्टीदार मोहरम पुत्र कासिम अब्बास पुत्र कासिम अफसर पुत्र अब्बास असमीना पुत्र अफसर ,लोग मिलकर पीड़िता के पति सत्तार को बुरी तरह लाठी डंडे से धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया।

बीच बचाव करने गई पीड़िता की बेटी रुबीना तथा सहाना को भी लोगों ने बुरी तरह लाठी डंडे धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। काफी चोटे आई।जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़िता ने कप्तानगंज थाने में तहरीर दी है। कप्तानगंज पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकती ।वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि हम लोगों का किसी तरह जान बची है लेकिन पुलिस मनमानी ढंग से मुकदमा दर्ज की है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया की पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर जल्द ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Azamgarh

Nov 19 2023, 16:42

आज़मगढ़: घर के अंदर कमरे में परिजनों को बंद कर चोरों ने लाखों के जेवराज सहित नगदी पर किया हाथ साफ

मार्टिनगंज -आजमगढ़ /सरायमीर थाना क्षेत्र के धंगवल गांव में बीती रात महेंद्र यादव के घर के पीछे से बारजे के सहारे चढ़कर घर के अंदर घुसकर घर के अंदर कमरे में सो रहे तीन कमरों को बाहर से बंद करके एक कमरे का ताला तोड़कर के रखी पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखा लाखों के सोने और चांदी के जेवरात 5000 नगदी उठा ले गए।

सुबह जब परिजन सो कर उठे तो कमरे का बाहर से दरवाजा बंद पाकर के मोबाइल फोन से परिजनों से वार्ता की तो दरवाजा खुला और जब परिजन बाहर आए तो देखा कि एक कमरे का ताला तोड़कर के चोर सामान उठा ले गए थे परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया।

मौके पर डाक स्क्वायड की टीम पहुंचकर के जानकारी लेनी चाहि लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका वही महेंद्र यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है|

Azamgarh

Nov 19 2023, 15:24

पुण्यतिथि पर विशेष: ईमानदारी एवं सादगी के प्रतीक थे पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामरनेश यादव की पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास आंधीपुर पर सादगी के साथ मनायी जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्व यादव तीन बार विधायक के साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे।

स्वं रामनरेश यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में एक साधारण किसान परिवार में 1 जुलाई 1928 को हुआ था। आपके पिता मुंशी गया प्रसाद यादव प्राथमिक पाठशाला अंबारी में शिक्षक के रूप में तैनात रहे। इनकी प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला अंबारी में हुई। हाई स्कूल बेस्ली इण्टर कालेज आजमगढ़, इण्टरमीडिएट की शिक्षा डीएबी काजेल वाराणसी से हुई। वहीं बीए, एमए एवं एलएलबी की शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त की।

शिक्षा ग्रहण करने के बाद चिंतामणी एंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कालेज वाराणसी में तीन साल तक प्रवक्ता पद पर कार्य किया। 1953 से 1975 तक आजमगढ़ में वकालत किये। जनता पार्टी के झंडे के नीचे 1977 में आजमगढ़ लाेकसभा से सांसद बने। इसके बाद 23 जून 1977 को यूपी के मुख्यमंत्री बनाये गये। मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देकर निधौलीकला एटा से विधानसभा सदस्य का चुनाव जीते। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने अनेकाें जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं।

काम के बदले अनाज योजना से संपर्क मार्गो का जाल बिछाया। साढ़े तीन एकड़ तक की जमीन की लगान माफ, सभी किेसानों को बिना 20 गुना जमा किये भूमिधर बनाना, अनुसूचित जातियों के लिए बिना किसी जमानत के 5000 की ऋण सुविधा, खाद पर 50 फीसद की सब्सिटी, पिछड़े वर्ग के छात्रों को हाई स्कूल से एमए तक की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाओं का संचालन किया। बाद में आपने कांग्रेस पाटी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। कांग्रेस पार्टी की सरकार में 26 अगस्त 1911 को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया। 7 सितंबर 2016 तक आपप मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को 89 वर्ष की उम्र में पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान आपने अंतिम सांस ली।

स्व बाबूजी के पुत्र अजय नरेश यादव ने बताया कि पुण्यतिथि पर 22 नवंबर को जनता इंटर कालेज अंबारी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुबह 7 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत कल्याण दास हनुमानगढ़ी अयोध्या रहेंगे। इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कार्यक्रम में शामिल होकर बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

Azamgarh

Nov 18 2023, 20:37

आजमगढ़: गोधना के प्रधानपुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाया आरोप

सिद्धेश्वर पांडेय की रिपोर्ट

आजमगढ़- पवई थाना क्षेत्र के गोधना गांव के प्रधान पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृत युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी के अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्रधानपुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

पवई थाना क्षेत्र के गोधना गांव के ग्राम प्रधान राजेन्द्र राम के पुत्र सुनील कुमार ने पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाकर शुक्रवार की शाम कमरे में पंखे के सहारे लटककर आत्महत्या कर लिया। सुनील के नादानी भरे कदम से परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ दिन पहले ही सुनील की शादी हुई थी।परिजनों ने बताया सुनील ने अपने सुसाइट नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी उसके साथ बेवफाई कर रही है। वह अपने किसी दोस्त के साथ मोबाइल पर अश्लील वीडियो कॉल करती है। काफी समझाने के बाद भी नहीं मानी। उसका भाई भी उसका साथ दे रहा है। सुनील रोजी रोटी के सिलसिले में दिल्ली रहता है। अभी 20 दिन पहले ही वह घर आया था। सुनील 7 भाइयों में तीसरे नम्बर पर था। प्रधानपुत्र के इस ढंग से फांसी लगाने से सनसनी फैल गयी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है ।

Azamgarh

Nov 18 2023, 20:35

अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के छात्र छात्राओं को सुरक्षित चलने के लिए किया गया जागरूक

सिद्धेश्वर पांडेय की रिपोर्ट

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को पवई के एसआई चन्द्रशेखर सिंह द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।

एसआई चंद्रशेखर सिंह ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद वाहन चलाने का नियम है। इसका सभी लोग पालन करें, यातायात नियमों का पालन करें ,हेलमेट जरूर लगाये, बाइक पर दो सवारी से अधिक न चले, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट जरूर लगाये। मोड़ पर गाड़ी धीमे चलाये। सिंग्नल का ध्यान दे। ज्यादा तेज गाड़ी न चलाये।

डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी ने कहा कि सरकार की यह योजना दुर्घटना को कम करना है। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमो का पालन करना जरूरी है। ड्राइबरिंग लाइसेंस जरूर बनवा कर चले। स्कूल के डायरेक्टर शोहराब सिद्दीकी ने एसआई चन्द्रशेखर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डायरेक्टर डॉ शोहराब सिद्दिकी, प्रिंसिपल डॉ ऋचा गर्ग, आराधना शुक्ला, मनोज सिंह, सीजान सिद्दीकी, अरबिंद मौर्य, मुस्तकीम अहमद, बीएन सिंह, मिस्टर कामरान आदि रहे।

Azamgarh

Nov 17 2023, 20:34

आजमगढ़ :माहुल कलेक्शन पॉइंट का नगर चेयरमैन लियाकत अली ने किया उदघाटन

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़। फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में माहुल कलेक्शन पॉइंट का उदघाटन हुआ । माहुल नगर के चेयरमैन लियाकत अली के द्वारा माहुल कलेक्शन पॉइंट का उदघाटन फीता काटकर किया गया । समाज सेवी एवं माहुल कलेक्शन पॉइंट के प्रोप्राइटर मो आज़म सभी का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष लियाकत अली,मोहम्मद आज़म ,हातिम खान,गुफरानअहमद, अय्याज ,सालिम ,फैयाज कुरैशी ,आफताब आलम ,कमर आसिफ ,श्याम सिंह , सिद्धेश्वर पांडेय आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Nov 17 2023, 19:29

आजमगढ़ : चार पहिया वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ। पवई थाना क्षेत्र के रामापुर बाजार मे शुक्रवार को शाम लगभग चार बजे अज्ञात चार पहिया वाहन से टकराने से बाइक सवार युवक कि मृत्यु हो गई। पवई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा बाजार निवासी निरंजन यादव 25 वर्ष पुत्र छोटेलाल यादव शाहगंज से वापस अपने घर नेवादा बाइक से जा रहा था । जैसे ही वह पवई थाना क्षेत्र के रामापुर बाजार मे पहुंचा था कि अज्ञात चार पहिया वाहन से टकराने से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।

टक्कर मारने के बाद चारपहिया वाहन फरार हो गया।स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पवई पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक तीन भाई व एक बहन मे तीसरे नंबर का था। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

Azamgarh

Nov 17 2023, 19:25

आजमगढ़ : ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्त की हुई मौत, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम

सन्तोष मिश्र

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ )। थाना कप्तानगंज के गोपालगंज बाजार में बीती देर रात ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस घटना स्थल पहुंच गई व लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछने लगी कोई पता नहीं चल पाया मृतक के परिजन आए तो मृतक की पहचान दिलीप कुमार पुत्र स्व मुन्नी लाल, उम्र 55 निवासी कटरा कोतवाली आजमगढ़ के रूप में हुई। परिजनो ने बताया कि दिलीप अपने सादू के घर गोपाल गंज देवरिया जा रहे थे। कि अचानक ट्रक ने कुचल दिया।

स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया। वही ट्रक चालक फरार होने में कामयाब रहा। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि परिंजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Azamgarh

Nov 17 2023, 19:04

आजमगढ़ :जन्मदिवस पर रामचरितमानस का पाठ व हुआ वृक्षों का वितरण

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ :::लालगंज क्षेत्र के ग्राम रेतवां चंद्रभानपुर कमरहां गांव निवासी श्री चंद्रभूषण तिवारी जी के पौत्र माधव तिवारी जी (5 वर्ष) के जन्मदिवस के अवसर पर पहुंचे धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य पं.धीरज पाठक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष दिक्षित सोनू, जौनपुर जिले के जिला अध्यक्ष उमाशंकर उपाध्याय तथा अन्य सदस्य उत्कर्ष तिवारी, राहुल देव पाठक छोटे, सूर्यदेव पाठक, प्रेम शंकर मिश्र, सर्वेश दूबे, श्रीकांत तिवारी, आकाश पाठक, सुरेंद्र यादव, निखिल तिवारी, भारत भूषण मिश्र, बैंक मैनेजर हेमंत दूबे जी आदि के द्वारा जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई एवं आशीर्वाद के साथ-साथ सैकड़ो वृक्षों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर वहां पधारे हुए गुरुदेव भगवान श्री आदित्य नारायण पाठक जी के द्वारा माधव तिवारी राघव तिवारी सहित समस्त परिजनों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ तथा धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के रा. अध्यक्ष एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए गुरुदेव ने कहा की संस्था के द्वारा यह बहुत ही उत्तम कार्य किया गया है और सभी को चाहिए धर्म पुरैहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट का आगे बढ़कर सहयोग करें क्योंकि वृक्षों का रोपण, वितरण, दान यह अनंत पुण्य का काम है जन्मदिवस के अवसर पर कम से कम एक वृक्ष का रोपण अवश्य करना चाहिए जिससे कि हमारी प्रकृति का संरक्षण हो प्रकृति की रक्षा होगी तो हमारी रक्षा होगी वृक्षों से अनेकानेक लाभ होता है यह वृक्ष हमें वायु, फल, जल, सब कुछ प्रदान करते हैं इसलिए हर पर्व पर वृक्ष का रोपण करें दान करें यह अत्यंत पुनीत कार्य है।

धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.धीरज पाठक जी ने बताया कि अगर अपने अरिष्ट ग्रहों को अनुकूल करना हो तो अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करें दान करें वृक्ष है तो हम हैं वृक्ष है तो यह दुनिया है। वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं। जन्मदिवस के अवसर पर रामचरितमानस का पाठ व सैकड़ो वृक्षों का दान किया गया। संगीतमय रामचरितमानस के पाठ को बादल भूषण,भारत भूषण मिश्र, सांवला यादव, प्रियांशु उपाध्याय बंधु बांधव आदि लोगों ने किया। मौके पर शिवभूषण तिवारी, राम भूषण तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, विपिन तिवारी, विपुल तिवारी, कल्लू तिवारी, दीपक शुक्ल, संदीप शुक्ल, भीम शुक्ल, आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।