पुण्यतिथि पर विशेष: ईमानदारी एवं सादगी के प्रतीक थे पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव
फूलपुर(आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामरनेश यादव की पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास आंधीपुर पर सादगी के साथ मनायी जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्व यादव तीन बार विधायक के साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे।
स्वं रामनरेश यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में एक साधारण किसान परिवार में 1 जुलाई 1928 को हुआ था। आपके पिता मुंशी गया प्रसाद यादव प्राथमिक पाठशाला अंबारी में शिक्षक के रूप में तैनात रहे। इनकी प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला अंबारी में हुई। हाई स्कूल बेस्ली इण्टर कालेज आजमगढ़, इण्टरमीडिएट की शिक्षा डीएबी काजेल वाराणसी से हुई। वहीं बीए, एमए एवं एलएलबी की शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त की।
शिक्षा ग्रहण करने के बाद चिंतामणी एंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कालेज वाराणसी में तीन साल तक प्रवक्ता पद पर कार्य किया। 1953 से 1975 तक आजमगढ़ में वकालत किये। जनता पार्टी के झंडे के नीचे 1977 में आजमगढ़ लाेकसभा से सांसद बने। इसके बाद 23 जून 1977 को यूपी के मुख्यमंत्री बनाये गये। मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देकर निधौलीकला एटा से विधानसभा सदस्य का चुनाव जीते। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने अनेकाें जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं।
काम के बदले अनाज योजना से संपर्क मार्गो का जाल बिछाया। साढ़े तीन एकड़ तक की जमीन की लगान माफ, सभी किेसानों को बिना 20 गुना जमा किये भूमिधर बनाना, अनुसूचित जातियों के लिए बिना किसी जमानत के 5000 की ऋण सुविधा, खाद पर 50 फीसद की सब्सिटी, पिछड़े वर्ग के छात्रों को हाई स्कूल से एमए तक की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाओं का संचालन किया। बाद में आपने कांग्रेस पाटी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। कांग्रेस पार्टी की सरकार में 26 अगस्त 1911 को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया। 7 सितंबर 2016 तक आपप मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को 89 वर्ष की उम्र में पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान आपने अंतिम सांस ली।
स्व बाबूजी के पुत्र अजय नरेश यादव ने बताया कि पुण्यतिथि पर 22 नवंबर को जनता इंटर कालेज अंबारी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुबह 7 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत कल्याण दास हनुमानगढ़ी अयोध्या रहेंगे। इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कार्यक्रम में शामिल होकर बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
Nov 19 2023, 16:42