लखीमपुर खीरी में छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एडवाइजरी देखिए पूरी रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष छठ पूजा का त्यौहार शहर के सेठ घाट पर मनाया जायेगा।छठ पूजा में दिनांक 19.11.2023 की शाम को ढलते हुए सूरज को अर्घ देकर तथा दिनांक 20.11.2023 की सुबह सूर्य उगने से पहले अर्घ देते हुए इस त्यौहार को मान्यता के मुताबिक मनाया जाता है। छठ पूजा में पूजास्थल सेठ घाठ पर करीब 15 से 20 हजार श्रृद्धालुओं के आने की सम्भावना है।
पूजा स्थल पर श्रृद्धालु अपने निजी वाहन कार, मोटरसाइकिल, व अन्य साधन ई-रिक्शा, मैजिक आदि से आते है। छठपूजा स्थल पर श्रृद्धालुओं /दर्शनार्थियों का आवागमन दिनांक 19.11.2023 को दोपरह करीब 12 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा व जिनका आवागमन दिनांक 20.11.2023 को सुबह करीब 10.00 बजे तक बना रहेगा। सेठ घाट पूजा स्थल पर श्रृद्धालुओं के सुगमता से पहुचने के लिए इमली तिराहा व मेला मैदान से होते हुए आने वाले वाहन व श्रृद्धालु सेठ घाट तिराहा से होकर सेठ घाट छठ पूजा स्थल पर पहुचते है। छठ पूजा स्थल पर पहुचने हेतु एक अन्य मार्ग सैधरी बाईपास से करीब 50 मीटर आगे से आलूगोदाम से होता हुआ छठ पूजा स्थल तक आया है।
श्रृद्धालुओं के यातायात सुगमता के लिए यातायात पुलिस द्वारा गूगल मैप के माध्यम से मानचित्र सेठ घाट पूजा स्थल जनपद-खीरी भी इस यातायात एडवाइजरी के साथ प्रेषित किया जा रहै है। जिसमें छठ पूजा स्थल पार्किग के स्थान व आने जाने वाले मार्ग को दशार्या गया है। जिसकी सहायता से भी गूगल मैप के माध्यम से छठ पूजा स्थल पर पहुचा जा सकता है।
खीरी पुलिस ने श्रृद्धालुओं के सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सिविल पुलिस, पीएसी, एलआईयू, महिला पुलिस, की डियूटी लगाई गई है। साथ ही साथ श्रृद्धालुओं के यातायात सुगमता के लिए जगह जगह पर यातायात पुलिस लगाई गई है। सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था को 3 सेक्टर में विभाजित कर यातायात पुलिस कर्मियो की डियूटी लगाई गई है। छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत यातायात से सम्बन्धित डायवर्जन प्लान व पार्किग आदि की व्यवस्था की गई है। जिस सम्बन्ध मे यातायात निर्देश/एडवाइजरी निम्नवत है।
छठ पूजा स्थल पर पहुचने हेतु मार्ग व्यवस्था:-
1-इमली तिराहा से मेला मैदान व सेठ घाट तिराहे से सेठ घाट पूजा स्थल तक के मार्ग पर केवल श्रृद्धालुओं , सुरक्षा कर्मी, मीडियाबंधु, मेला दर्शनार्थी व छठ पूजा के अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों व उनके वाहनों को जाने की अनुमति होगी। अन्य वाहन चालकों के लिए यातायात एडवाइजरी में दिये गये डायवर्जन व्यवस्था के मुताबिक अपने गन्तव्य स्थान को भेजा जायेगा।
डायवर्जन व्यवस्था
डायवर्जन का समय दिनांक 19.11.2023 समय दोपहर 12.00 बजे से दिनांक 20.11.2023 समय सुबह 10.00 बजे / छठ पूजा समापन तक
1- प्रथम डायवर्जन सैधरी वाई पास:-
सैधरी बाईपास से मेला मैदान होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जाने वाले वाहनों को सैधरी बाईपास से डायवर्ट करते हुए बाईपास रोड से भेजा जायेगा सैधरी से मेला मैदान की तरफ छठ पूजा श्रृद्धालु व मेला दर्शनार्थी को जाने की अनुमति होगी।
2-द्वितीय डायवर्जन -मेला मैदान चौराहा:-
शहर के विभिन्न स्थानों से होकर मेला मैदान चौराहा से इमली तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को मेला मैदान से संकटा देवी चौराहा की तरफ भेजते हुए अपने अपने गन्तव्य स्थान को भेजा जायेगा तथा मेला मैदान से इमली तिराहे की तरफ केवल छठ पूजा श्रृद्धालुओं व उनके वाहनों को जाने की अनुमति होगी।
3-तृतीय डायवर्जन-इमली तिराहा:-
3-शहर के विभिन्न स्थानों से होकर इमली तिराहे से मेला मैदान की तरफ जाने वाले वाहनों को मिश्राना व कपूरथला तिराहे की तरफ डायवर्ट करते हुए अपने अपने गन्तव्य स्थान को भेजा जायेगा इमली तिराहे से मेला मैदान की तरफ केवल छठ पूजा श्रृद्धालुओं व उनके वाहनो के जाने की अनुमति होगी।
पार्किग व्यवस्था:-
छठ पूजा मे आने वाले श्रृद्धालुओं, सुरक्षा कर्मी, मीडियाबंधु, मेला कमेटी, मेला दर्शनार्थी, आदि के वाहनों की पार्कग के लिए छठ पूजा स्थल के आसपास 4 पार्किग स्थल की व्यवस्था की गई है जिसे मानचित्र में पीले रंग से दशार्या गया है सम्पूर्ण पार्किग व्यवस्था को 2 सेक्टरों मे विभाजित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है।
सेक्टर प्रथम (सेठ घाट तिराहे से छठ पूजा स्थल)पार्किग व्यवस्था- सेठ घाट तिराहे से आने वाले सम्स्त वाहनों को सेक्टर प्रथम पार्किग जो सेठ घाट स्थल पर बनी मंदिर के बगल आम के बाग में पार्किंग-1 बनाया गया है वहां पर इस मार्ग से आने वाले समस्त वाहनों को पार्क किया जायेगा।
सेक्टर द्वितीय (निघासन रोड से आलू गोदाम से होते हुए छठ पूजा स्थल)पार्किग व्यवस्था:- सेक्टर द्वितीय पार्किग व्यवस्था मे कुल 3 पार्किग स्थल चिन्हित किये गये है निघासन रोड होते हुए सैधरी बाईपास से पचास मीटर आगे आलू गोदाम से होते हुए सेठ घाट छठ पूजा स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था निम्न है।
पार्किग-2 शिव प्रापर्टी प्लाटिंग जिसमें मोटर साइकिल व साइकिल आदि पार्क की जायेगी,
पार्किग-3 जो शिवप्रापर्टी प्लाटिंग के सामने आम की बाग है उसमें चार पहिया वाहन को पार्क किया जायेगा,
पार्किग-4 सेठ घाट स्थल को जाने वाले मार्ग के बगल खाली प्लाट व आम की बाग में बनाया गया है जिसमें चार पहिया वाहनों को खड़ा किया जायेगा।
बैरियर व्यवस्था:-
छठ पूजा स्थल के आसपास 2 बैरियर की व्यवस्था की गई है जिससे छठ पूजा स्थल पर वाहनों के आवागमन को रोका जा सके तथा वाहनों को निर्धारित पार्किग में खड़ा किया जा सके।
प्रथम बैरियर:- प्रथम बैरियर को सेक्टर प्रथम के पार्किग प्रथम के पास बनाया गया है।
द्वितीय बैरियर:- शिव प्रापर्टी प्लाटिंग सेक्टर द्वितीय पार्किग स्थलों के पास बनाया गया है।
सामान्य यातायात निर्देश:-
आमजनमानस से अनुरोध है कि छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत श्रृद्धालुओं के आवागमन में कोई दिक्कत न हो ऐसे में आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप अपने निर्धारित लेन /साइड मे अपने वाहन को चलायेगें गलत दिशा मे वाहन कदापि नही चलायेगें जिससे जाम की समस्या व कोई दुर्घटना की सम्भावना न हो सके। ज्ञात हो कि शहर में राजापुर क्रासिंग बंद होने के कारण वाहनों का आवागमन अत्यधिक है ऐसे मे यातायात नियमों का पालन करते हुए अपनी ही दिशा मे अपना वाहन चलाये जिससे कुशल यातायात संचालन किया जा सके।
श्रृद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा व यातायात की सुगमता के दृष्टिगत सम्पर्क सूत्र-
छठ पूजा मे आये हुए श्रृद्धालुओ/दर्शनार्थियों की सुरक्षा सुविधा व यातायात सुगमता के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाये गये है किसी भी असुविधा की दशा में जिला नियत्रंण कक्ष के मों0 न0 9454417444 थाना को0सदर के मो0 न0 9454403784 व प्रभारी यातायात के मो0 न0 8887019112 व अन्य टोल फ्री नम्बर झ्र 112 नम्बर, 108 नम्बर आदि नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिससे हम आप तक यथाशीघ्र आवश्यक सहायता पहुचा सके।
Nov 19 2023, 14:34