गिरिडीह के युवक ने 6 साल में जीता ड्रीम इलेवन से ₹1 करोड़
गिरिडीह:पिछले सात साल से निरंतर किया गया प्रयास आखिरकार रंग लाई।गिरिडीह का ग्रामीण युवक लंबे समय से ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन में अपना भाग्य आजमा रहा था।जिसके बाद अंततः उसने पूरे एक करोड़ रुपए इस प्रतियोगिता में जीत लिए।हालांकि हम ऐसे ऑनलाइन किसी भी गेम की तरफदारी नहीं कर रहे हैं।क्योंकि जुआ तो आखिर जुआ ही होता है।
जिले में गावां प्रखंड के आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स के संचालक कुंदन कुमार मोदी कुंदन ने ड्रीम 11 49 एक करोड़ रुपये जीत लिए। गुरुवार की देर रात को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में दूसरा इनाम एक करोड़ रुपये कुंदन ने जीता।
इस बारे में कुंदन ने बताया कि टैक्स काटकर खाते में 70 लाख रुपये मिले।अपनी जीत से खुश कुंदन ने बताया कि करीब छह सालों से ड्रीम 11 में टीम बना रहे थे। अबतक करीब 3000 टीम लगा चुके हैं। गुरुवार को भी 5 टीम लगाए थे, जिसमें एक नंबर की टीम से एक करोड़ रुपये जीते।
उन्होंने बताया कि यह एक जोखिम भरा खेल है। इसमें ज्यादातर मध्यम वर्गीय व गरीब परिवार के लोग ही पैसे लगाते हैं। लोगों को ऐसे जोखिम भरा खेल खेलने से बचना चाहिए। अपनी समझदारी से नहीं खेलने पर भारी आर्थिक नुकसान व जमा पूंजी बर्बाद होने की संभावना बनी रहती है।
कुंदन के एक करोड़ रुपये जीतने की खबर पाकर शुक्रवार को गावां स्थित उनके आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। गावां प्रखंड समेत अन्य जगहों से जान पहचान वाले फोन कर बधाई दे रहे हैं। जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि लोगों को आर्थिक जोखिम से बचना चाहिए। अपनी समझदारी से इस तरह के प्लेटफॉर्म पर भाग्य आजमाना चाहिए।
Nov 18 2023, 19:10