Lakhimpurkhiri

Nov 17 2023, 20:14

लखीमपुर खीरी में छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एडवाइजरी देखिए पूरी रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष छठ पूजा का त्यौहार शहर के सेठ घाट पर मनाया जायेगा।छठ पूजा में दिनांक 19.11.2023 की शाम को ढलते हुए सूरज को अर्घ देकर तथा दिनांक 20.11.2023 की सुबह सूर्य उगने से पहले अर्घ देते हुए इस त्यौहार को मान्यता के मुताबिक मनाया जाता है। छठ पूजा में पूजास्थल सेठ घाठ पर करीब 15 से 20 हजार श्रृद्धालुओं के आने की सम्भावना है।

पूजा स्थल पर श्रृद्धालु अपने निजी वाहन कार, मोटरसाइकिल, व अन्य साधन ई-रिक्शा, मैजिक आदि से आते है। छठपूजा स्थल पर श्रृद्धालुओं /दर्शनार्थियों का आवागमन दिनांक 19.11.2023 को दोपरह करीब 12 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा व जिनका आवागमन दिनांक 20.11.2023 को सुबह करीब 10.00 बजे तक बना रहेगा। सेठ घाट पूजा स्थल पर श्रृद्धालुओं के सुगमता से पहुचने के लिए इमली तिराहा व मेला मैदान से होते हुए आने वाले वाहन व श्रृद्धालु सेठ घाट तिराहा से होकर सेठ घाट छठ पूजा स्थल पर पहुचते है। छठ पूजा स्थल पर पहुचने हेतु एक अन्य मार्ग सैधरी बाईपास से करीब 50 मीटर आगे से आलूगोदाम से होता हुआ छठ पूजा स्थल तक आया है।

श्रृद्धालुओं के यातायात सुगमता के लिए यातायात पुलिस द्वारा गूगल मैप के माध्यम से मानचित्र सेठ घाट पूजा स्थल जनपद-खीरी भी इस यातायात एडवाइजरी के साथ प्रेषित किया जा रहै है। जिसमें छठ पूजा स्थल पार्किग के स्थान व आने जाने वाले मार्ग को दशार्या गया है। जिसकी सहायता से भी गूगल मैप के माध्यम से छठ पूजा स्थल पर पहुचा जा सकता है।

खीरी पुलिस ने श्रृद्धालुओं के सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सिविल पुलिस, पीएसी, एलआईयू, महिला पुलिस, की डियूटी लगाई गई है। साथ ही साथ श्रृद्धालुओं के यातायात सुगमता के लिए जगह जगह पर यातायात पुलिस लगाई गई है। सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था को 3 सेक्टर में विभाजित कर यातायात पुलिस कर्मियो की डियूटी लगाई गई है। छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत यातायात से सम्बन्धित डायवर्जन प्लान व पार्किग आदि की व्यवस्था की गई है। जिस सम्बन्ध मे यातायात निर्देश/एडवाइजरी निम्नवत है।

छठ पूजा स्थल पर पहुचने हेतु मार्ग व्यवस्था:-

1-इमली तिराहा से मेला मैदान व सेठ घाट तिराहे से सेठ घाट पूजा स्थल तक के मार्ग पर केवल श्रृद्धालुओं , सुरक्षा कर्मी, मीडियाबंधु, मेला दर्शनार्थी व छठ पूजा के अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों व उनके वाहनों को जाने की अनुमति होगी। अन्य वाहन चालकों के लिए यातायात एडवाइजरी में दिये गये डायवर्जन व्यवस्था के मुताबिक अपने गन्तव्य स्थान को भेजा जायेगा।

डायवर्जन व्यवस्था

डायवर्जन का समय दिनांक 19.11.2023 समय दोपहर 12.00 बजे से दिनांक 20.11.2023 समय सुबह 10.00 बजे / छठ पूजा समापन तक

1- प्रथम डायवर्जन सैधरी वाई पास:-

सैधरी बाईपास से मेला मैदान होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जाने वाले वाहनों को सैधरी बाईपास से डायवर्ट करते हुए बाईपास रोड से भेजा जायेगा सैधरी से मेला मैदान की तरफ छठ पूजा श्रृद्धालु व मेला दर्शनार्थी को जाने की अनुमति होगी।

2-द्वितीय डायवर्जन -मेला मैदान चौराहा:-

शहर के विभिन्न स्थानों से होकर मेला मैदान चौराहा से इमली तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को मेला मैदान से संकटा देवी चौराहा की तरफ भेजते हुए अपने अपने गन्तव्य स्थान को भेजा जायेगा तथा मेला मैदान से इमली तिराहे की तरफ केवल छठ पूजा श्रृद्धालुओं व उनके वाहनों को जाने की अनुमति होगी।

3-तृतीय डायवर्जन-इमली तिराहा:-

3-शहर के विभिन्न स्थानों से होकर इमली तिराहे से मेला मैदान की तरफ जाने वाले वाहनों को मिश्राना व कपूरथला तिराहे की तरफ डायवर्ट करते हुए अपने अपने गन्तव्य स्थान को भेजा जायेगा इमली तिराहे से मेला मैदान की तरफ केवल छठ पूजा श्रृद्धालुओं व उनके वाहनो के जाने की अनुमति होगी।

पार्किग व्यवस्था:-

छठ पूजा मे आने वाले श्रृद्धालुओं, सुरक्षा कर्मी, मीडियाबंधु, मेला कमेटी, मेला दर्शनार्थी, आदि के वाहनों की पार्कग के लिए छठ पूजा स्थल के आसपास 4 पार्किग स्थल की व्यवस्था की गई है जिसे मानचित्र में पीले रंग से दशार्या गया है सम्पूर्ण पार्किग व्यवस्था को 2 सेक्टरों मे विभाजित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है।

सेक्टर प्रथम (सेठ घाट तिराहे से छठ पूजा स्थल)पार्किग व्यवस्था- सेठ घाट तिराहे से आने वाले सम्स्त वाहनों को सेक्टर प्रथम पार्किग जो सेठ घाट स्थल पर बनी मंदिर के बगल आम के बाग में पार्किंग-1 बनाया गया है वहां पर इस मार्ग से आने वाले समस्त वाहनों को पार्क किया जायेगा।

सेक्टर द्वितीय (निघासन रोड से आलू गोदाम से होते हुए छठ पूजा स्थल)पार्किग व्यवस्था:- सेक्टर द्वितीय पार्किग व्यवस्था मे कुल 3 पार्किग स्थल चिन्हित किये गये है निघासन रोड होते हुए सैधरी बाईपास से पचास मीटर आगे आलू गोदाम से होते हुए सेठ घाट छठ पूजा स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था निम्न है।

पार्किग-2 शिव प्रापर्टी प्लाटिंग जिसमें मोटर साइकिल व साइकिल आदि पार्क की जायेगी,

पार्किग-3 जो शिवप्रापर्टी प्लाटिंग के सामने आम की बाग है उसमें चार पहिया वाहन को पार्क किया जायेगा,

पार्किग-4 सेठ घाट स्थल को जाने वाले मार्ग के बगल खाली प्लाट व आम की बाग में बनाया गया है जिसमें चार पहिया वाहनों को खड़ा किया जायेगा।

बैरियर व्यवस्था:-

छठ पूजा स्थल के आसपास 2 बैरियर की व्यवस्था की गई है जिससे छठ पूजा स्थल पर वाहनों के आवागमन को रोका जा सके तथा वाहनों को निर्धारित पार्किग में खड़ा किया जा सके।

प्रथम बैरियर:- प्रथम बैरियर को सेक्टर प्रथम के पार्किग प्रथम के पास बनाया गया है।

द्वितीय बैरियर:- शिव प्रापर्टी प्लाटिंग सेक्टर द्वितीय पार्किग स्थलों के पास बनाया गया है।

सामान्य यातायात निर्देश:-

आमजनमानस से अनुरोध है कि छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत श्रृद्धालुओं के आवागमन में कोई दिक्कत न हो ऐसे में आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप अपने निर्धारित लेन /साइड मे अपने वाहन को चलायेगें गलत दिशा मे वाहन कदापि नही चलायेगें जिससे जाम की समस्या व कोई दुर्घटना की सम्भावना न हो सके। ज्ञात हो कि शहर में राजापुर क्रासिंग बंद होने के कारण वाहनों का आवागमन अत्यधिक है ऐसे मे यातायात नियमों का पालन करते हुए अपनी ही दिशा मे अपना वाहन चलाये जिससे कुशल यातायात संचालन किया जा सके।

श्रृद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा व यातायात की सुगमता के दृष्टिगत सम्पर्क सूत्र-

छठ पूजा मे आये हुए श्रृद्धालुओ/दर्शनार्थियों की सुरक्षा सुविधा व यातायात सुगमता के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाये गये है किसी भी असुविधा की दशा में जिला नियत्रंण कक्ष के मों0 न0 9454417444 थाना को0सदर के मो0 न0 9454403784 व प्रभारी यातायात के मो0 न0 8887019112 व अन्य टोल फ्री नम्बर झ्र 112 नम्बर, 108 नम्बर आदि नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिससे हम आप तक यथाशीघ्र आवश्यक सहायता पहुचा सके।

Lakhimpurkhiri

Nov 17 2023, 17:23

थाना फूलबेहड़ पुलिस ने 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर अभियुक्त खिल्ला पुत्र श्रीराम को गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। जिला खीरी के थाना फूलबेहड़ पुलिस ने 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ नशीले गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस ने अभियुक्त खिल्ला पुत्र श्रीराम पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है ।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया। चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 17.11.2023 को फूलबेहड़ पुलिस द्वारा रपटा पुल बहद् ग्राम मीलपुरवा से 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 850 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार मु0अ0सं0 564/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत करते हुये आरोपी को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा जा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

खिल्ला पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम मीलपुरवा मजरा सरवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

बरामदगी का विवरण-

850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 मो0 अनीस, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

2. हे0का0 अनिरुद्ध यादव, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

3. का0 ध्रुव राघव, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

Lakhimpurkhiri

Nov 16 2023, 16:04

पसगवां पुलिस ने अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस समेत एक शातिर युवक को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना पसगवां पुलिस ने एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस समेत एक शातिर युवक को किया गिरफ्तार। नफर अभियुक्त विश्वनाथ पुत्र रूपलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अवैध असलहा रखने की धारा में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16.11.2023 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त विश्वनाथ पुत्र रूपलाल नि0ग्राम सरौनिया पचतौर थाना पसगवां जनपद खीरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 365/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. विश्वनाथ पुत्र रूपलाल नि0ग्राम सरौनिया पचतौर थाना पसगवां जनपद खीरी

बरामदगी का विवरण

अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

बरामद किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 तेजबहादुर सिंह थाना पसगवां जनपद खीरी

2.हे0का0 अनिल कुमार थाना पसगवां जनपद खीरी

3.का0 अमित कुमार थाना पसगवां जनपद खीरी

Lakhimpurkhiri

Nov 16 2023, 13:31

फरधान पुलिस ने डेढ़ किलो नशीले अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार* मुकदमा दर्ज

लखीमपुर खीरी। डेढ़ किलो अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को फरधान पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी पर एनडीपीएस के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

फरधान थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे जनपद में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

कार्यवाही के पर्यप्रेक्ष्य में व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में थाना फरधान पुलिस ने एक नफर अभियुक्त मतीन पुत्र तसव्वर नि0ग्राम अन्दापुर थाना फरधान जिला खीरी गिरफ्तारी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक थैले में करीब 01 किलो 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड लिया । जिसे हिरासत पुलिस में लेकर थाना हाजा लाया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 526/2023 धारा 8/20 NDPS Act थाना फरधान जिला खीरी पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने आरोपी को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेज दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

मतीन पुत्र तसव्वर निवासी ग्राम अन्दापुर थाना फरधान जिला खीरी गिरफ्तारी का स्थानः-

बह्द ग्राम सूरत सराय थाना फरधान जिला खीरी

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण

एक थैले में करीब एक किलो 650 ग्राम अवैध गांजा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ.नि. प्रवीण कुमार यादव

2. का. शैलेन्द्र कुमार

3. का. विकास कुमार

Lakhimpurkhiri

Nov 16 2023, 13:30

लखीमपुर खीरी में जेई के घर से लाखों रुपए के जेवर हुए चोरी, चोरों का क्षेत्र में आतंक जारी, लोगों में दहशत

लखीमपुर खीरी। चोरों ने मोहल्ला शास्त्री नगर में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के जेई विकास यादव के घर को निशाना बनाया। घर से लाखों रुपए का सामान समेट ले गए। गृहस्वामी को डेंगू हो जाने से घर करीब 5 दिनों से बंद था। दरवाजे पर खड़ी कर में आग लगने की सूचना पर नौकर पहुंचा तो चोरी का पता चला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बुधवार की सुबह करीब 11:00 बजे मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी प्रांतीय खंड में जेई विकास यादव की कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना लखनऊ में इलाज कर रहे विकास को दी। फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी गई। डेंगू हो जाने से जेई विकास करीब 5 दिन से लखनऊ में इलाज कर रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य भी साथ थे। आग लगने की जानकारी पर विकास ने अपना नौकर घर भेजा।

नौकर घर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा दिखा और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। नौकर ने यह बात विकास को बताई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर में जांच पड़ताल की। देर शाम विकास लखनऊ से लखीमपुर पहुंचे सदर कोतवाली जाकर घटना के बारे में बताया। अपराध निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित ने दो लाख रुपए के जेवर और एक लाख रुपये की नगदी चोरी हो जाने की सूचना दी है। जांच की जा रही है।

Lakhimpurkhiri

Nov 16 2023, 13:29

अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में घायल नवयुवक की इलाज दौरान जिला अस्पताल में मौत

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र गांव रुकुंदीपुर निवासी छोटेलाल के 20 वर्षीय पुत्र श्यामू की सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था। जिसकी बीती देर रात इलाज के इलाज दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी।मौत की सूचना से परिजनों में छाया मातम।

फरधान थाना के गांव रुकुंदीपुर निवासी छोटेलाल का 20 वर्षीय पुत्र श्यामू बुधवार की देर शाम को किसी काम से कैमहरा जा रहा था। लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर शारदा नहर ब्रांच देवरिया गांव के निकट पहुंचा था। उसी समय सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन के चालक ने जोर दार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जब तक आस पास के लोग आते वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया था।

सूचना पाकर थाना फरधान पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घायल श्यामू को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल मोतीपुर पहुंचाया था। एक घंटे इलाज होने के बाद देर रात्रि श्यामू की मौत हो गयी। एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया अभी तक किसी ने तहरीर नही दिया है। दुर्घटना कारित वाहन को तलाश किया जा रहा है। तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।

Lakhimpurkhiri

Nov 15 2023, 20:26

राज्यपाल आनंदी बेल पटेल ने धुसकिया गांव "जनजाति गौरव दिवस" का आगाज देखिये पूरी रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल खीरी में नेजनजातीय क्षेत्र के ग्राम धुसकिया में जन जाति गौरव दिवस का आगाज किया। केंद्रीयमंत्री के साथ स्टॉलो का किया अवलोकन कर लाभार्थियों को सौगाते दी। गवर्नर ने सैम श्रेणी के शिशुओं को दुलारा, बाटी पोषण पोटली।

आईईसी वैन" बनी आकर्षण का केंद्र, राज्यपाल ने किया अवलोकन।

15 नवंबर। बुधवार को खीरी जिले के सुदूरवर्ती सीमावर्ती जनजातीय क्षेत्र के ग्राम धुसकिया में "जनजाति गौरव दिवस" का आगाज हुआ, जिसका शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के साथ फीता काट कर किया।

जनजाति गौरव दिवस" कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी की पलिया हवाई पट्टी पहुंची, जहां डीएम महेंद्र बहादुर सिंह-एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद गवर्नर का काफिला कार्यक्रम स्थल धुसकिया पहुंचा।गवर्नर ने केंद्रीय मंत्री संग विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान थारू जनजाति की महिलाओं-बालिकाओं से एक एक कर मुलाकात कर संवाद किया।

एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं थारू महिलाओं ने थारू होली नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। इसके बाद विभिन्न लाभार्थियों को योजनाओं की सौगातें दी। इसके बाद झारखंड में आयोजित पीएम के प्रोग्राम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी, सुनी। कार्यक्रम का संचालन सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनजाति के उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बिरसा मुंडा की जन्म जयंती की शुभकामनाएं देते हुए देश के लिए किए गए योगदान व उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पीएम के उद्बोधन को आप सभी ने पूरे मन से सुना है।

पीएम ने आप सभी के सामने महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी योजनाओं को रखा है, इसका लाभ उठाएं। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना अफसर की जिम्मेदारी है। अफसर इस अभियान के जरिए आदिवासी भाई बहनों तक योजनाओं को लेकर पहुंचे। हमारी और प्रधान की समेकित जिम्मेदारी है।

05 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों को उंगली पड़कर स्कूल तक पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि कमियों को ढूंढना और दूर करना पड़ेगा। स्टालों के अवलोकन का जिक्र करते हुए कहा कि जब राशन कार्ड का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा है तो आयुष्मान योजना का क्यों नहीं। पूरे प्रयास किए जाएं, जो परिवार बाहर चले गए हैं, वह त्यौहार में घरों को आए होगे।

जिम्मेदारीपूर्वक प्रयास करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति कार्ड से वंचित न रहने पाए। आदिवासी समाज तक घर-घर जाने की बात हो रही है। यात्रा हमारे गांव कब आने वाली है। इसकी जानकारी अवश्य रखें। ताकि आप योजनाओं का लाभ के लिए दरवाजे पर इनरोल हो सके।

उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद एक महिला को आवास मिला। कितनी खुशी मिलती होगी। उन्होंने कहा कि मैं वर्षों तक मोदी जी के नेतृत्व में काम किया। उन्होंने पीएम ने आज के भाषण में जिक्र किया कि पीएम ने आदिवासी भाइयों का नमक खाया है, जिसे वह आज अदा कर रहे हैं।

कठिन परिस्थितियों में थारू जनजाति पूरी सूझबूझ और ताकत से काम कर रही है, यदि उन्हें सहायता मिलेगी तो वह बहुत आगे जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र के बच्चों को अच्छे विद्यालयों एवं हॉस्टलों में 15 दिनों के लिए भेजें ताकि वह वहां के तरीकों से अवेयर हो सके।

उन्होंने जनजातीय क्षेत्र के लोगों का आवाह्वान करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए और पीएम के इस अभियान से जुड़े। चिकित्सा, शिक्षा एवं बाल विकास विभाग संकल्पित होकर बच्चों की सभी जांच एवं टीकाकरण को सुनिश्चित कराए।

ग्राम प्रधान विकास कार्य के पैसे को सदुप्रयोग करें। गांव की आंगनवाड़ी को आदर्श एवं संसाधन युक्त बनाएं। पीएम द्वारा दिए गए चार स्तंभों के हिसाब से घर-घर तक लाभ पहुंचे, इसे मिलकर सुनिश्चित कराए।

Lakhimpurkhiri

Nov 15 2023, 17:37

थाना पसगवां पुलिस ने खेलते हुए 5 अभियुक्तों को ताश को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना पसगवां पुलिस जुआ की रोकथाम हेतु छापेमारी के दौरान जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्तों किया गिरफ्तार।पांच के पास 52 ताश के पत्ते और 5,390 रुपये की नगदी हुई बरामद। पांच अभियुक्तों मुकदमा दर्ज।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15.11.2023 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व कुल 5,390/- रुपये बरामद किये गये।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पसगवां पर मु0अ0सं0 363/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण -

1. दिनेश पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम चोरहा थाना पसगवां जनपद खीरी

2. अजय पुत्र महिपाल निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना मैगलगंज जनपद खीरी

3. धर्मेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना मैगलगंज जनपद खीरी

4. रामकिशोर पुत्र सटल्ले निवासी ग्राम चोरहा थाना पसगवां जनपद खीरी

5. संजय पुत्र राजाराम निवासी ग्राम चोरहा थाना पसगवां जनपद खीरी

बरामदगी विवरण–

52 अदद ताश के पत्ते व 5,390/- रुपये

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1. उ0नि0 नवीन कुमार द्विवेदी (चौकी प्रभारी बरबर) थाना पसगवां

2. उ0नि0 उमाशंकर सिंह थाना पसगवां जनपद खीरी

3. का0 कपिल कुमार थाना पसगवां जनपद खीरी

4. का0 संदीप गुर्जर थाना पसगवां जनपद खीरी

5. का0 टिंकू कुमार थाना पसगवां जनपद खीरी

6. का0 गुलफाम अली थाना पसगवां जनपद खीरी

Lakhimpurkhiri

Nov 15 2023, 16:01

उचौलिया थाना क्षेत्र बेखौफ लुटेरों ने की ट्रक ड्राइवरों के साथ लूट, विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटा

लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना में लूट छिनैती समेत अन्य आपराधिक घटनाओं के लिए गठित डायल 112 और पुलिस से बेखौफ लुटेरे आये दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दीपावली के त्योहार पर घर आ रहे ट्रक ड्राइवरों के साथ अज्ञात लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।

उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगरा निवासी गुरु सेवक और उचौलिया थाना क्षेत्र के ही मठ बाल देवता निवासी रंजीत पुत्र सुरेश दोनों लोग साथ मिलकर ट्रक चलाते हैं। 10 नवंबर को वह लोग कानपुर में ट्रक खड़ा करके बस द्वारा अपने गांव आ रहे थे। रात के लगभग 12:00 बजे वह लोग मोहदियापुर गांव बस से उतरे।

यहां से रंजीत ने अपने घर फोन किया और अपने छोटे भाई प्रवेश को मोटरसाइकिल लेकर बुलाया। जिसके बाद दोनों लोग मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव जाने लगे रंजीत अपने गांव मठवाल देवता में उतर गया और वहां से उसने अपने भाई से गुरसेवक को उसके गांव में छोड़कर आने को कहा।

गांव से लगभग 500 मीटर पहले अज्ञात लुटेरों ने मोटरसाइकिल को रोक लिया और दोनों लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने लगे इसी बीच मौका मिलते ही प्रवेश गन्ने के खेत में छिप गया इसके बाद लुटेरों ने गुरु सेवक से ₹30000 नगद और उसका मोबाइल छीन लिया।

लुटेरों के भागने के बाद दोनों ने शोर मचाया शोर सुनकर लोगों के साथ राहगीर दौड़े लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे। घटना के अगले दिन गुरु सेवक ने लिखित तहरीर थाने में दी। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है।

उचौलिया थाना अध्यक्ष डीपी सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने घटना को संदिग्ध करार दिया।

Lakhimpurkhiri

Nov 15 2023, 13:47

थाना मितौली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हत्या के आरोपी की 25 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना मितौली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, थाना मितौली पर हत्या की घटना के पंजीकृत अभियोग में 25 हजार रूपये के इनामिया वांछित अभियुक्त व उसके साथी एक नफर बाल अपचारी को अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल।

एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाय गया। अभियान के अन्तर्गत थाना मितौली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा थाना मितौली पर पंजीकृत अभियोग 503/2023 धारा 302/120बी भादवि की घटना में प्रकाश मे आये वांछित 25,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त पवन पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम जम्हौरा थाना नीमगांव खीरी तथा उसके साथी एक नफर बाल अपचारी को बीती रात्रि 02.00 बजे ग्राम हरीशपुर से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया।

जिसमें दोनो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीमों पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया गया। अभियुक्तों के भागते समय मोटरसाइकिल गिर जाने से बाच अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया व अभियुक्त पवन उपरोक्त भागते हुये जान से मारने की नियत से पुलिस टीमों पर फायर करता रहा जिसको चेतावनी देते हुये हवाई फायर करने के बावजूद ना रुकने पर आत्मरक्षार्थ पुलिस टीमों द्वारा गोली चलायी गयी, जो अभियुक्त पवन के दाहिने पेर मे लग गई।

घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी मितौली भेजा गया, जहाँ से उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी रेफर कर दिया गया है। घटना के सम्बन्ध मे थाना मितौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक का कार्रवाई प्रचलित है।

अभियुक्तों से बरादमगी

1.अभियुक्त पवन उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर (आलाकत्ल ) व एक अदद की-पैड मोबाइल

2.बाल अपचारी के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोबाइल टच स्क्रीन

3.एक अदद मोटरसाइकिल (यूपी 31 ए एल 3190) सीडी डीलक्स

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

टीम-1

1. प्रभारी निरीक्षक थाना मितौली, श्री आलोक कुमार धीमान

2. उ.नि. देवकरन शर्मा, थाना मितौली खीरी

3. हे.का. राजेन्द्र यादव, थाना मितौली खीरी

4. का. रजनीश कुमार, थाना मितौली खीरी

5. का. अनुज कुमार, थाना मितौली खीरी

6. का. ऋषभ सिंह, थाना मितौली खीरी

7. का. जसविन्दर सिंह, थाना मितौली खीरी

टीम-2

1. निरीक्षक हरकेश राय प्रभारी सर्विलांस/ स्वाट टीम

2. हे.का. आशीष सिंह चौहान सर्विलांस सेल

3. आरक्षी मेहताब आलम सर्विलांस सेल

4. आरक्षी देवेंद्र यादव स्वाट टीम

5. आरक्षी रजनीश प्रताप सिंह स्वाट टीम

6. आरक्षी आनंद प्रताप सिंह स्वाट टीम

7. आरक्षी अजीत यादव स्वाट टीम

8. आरक्षी सिकंदर स्वाट टीम

9. आरक्षी गोल्डन स्वाट टीम

10. आरक्षी परविंदर स्वाट टीम

11. चालक संजय कुमार