कंप्यूटर ऑपरेटरों को लॉगिन आईडी बनाने का दिया प्रशिक्षण


Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :- राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक जिले की सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा इस दौरान प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री करने के लिए उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर आज समाहरणालय के सभागार में कंप्यूटर ऑपरेटर को लॉगिन आईडी बनाने तथा कैंप की डिटेल को भरने का प्रशिक्षण दिया गया.

इसमें जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलसियान तथा यूआईडी प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने सभी प्रखंड, नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के कंप्यूटर ऑपरेटरों को लॉगिन आईडी बनाने व कैंप की डिटेल भरने का प्रशिक्षण दिया.प्रशिक्षण के बाद सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को एनआइसी में नवंबर माह का कैंप डिटेल और अन्य विवरण का ऑनलाइन इंट्री सुनिश्चित कराया.

रेलवे स्पेशल खबर:-यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा


Image 2Image 3Image 4Image 5

1. 05522 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 21.11.2023 को दरभंगा से 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते जाएगी.

2. 05575 सहरसा-अंबाला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.11.2023 को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.15 बजे अंबाला पहुंचेगी । इस ट्रेन का परिचालन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते की जाएगी ।

3. 05571 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.11.2023 को जयनगर से 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनस जाएगी ।

4. 03045 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.11.2023 एवं 23.11.2023 को हावड़ा से 23.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । यह स्पेशल जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जाएगी ।

5. 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.11.2023 एवं 24.11.2023 को रक्सौल से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी । यह स्पेशल जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जाएगी ।

6. 03133 कोलकाता-पटना स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.11.2023 एवं 23.11.2023 को कोलकाता से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी । यह स्पेशल जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते जाएगी ।

7. 03134 पटना-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.11.2023 एवं 24.11.2023 को पटना से 14.30 बजे प्रस्थान कर अगली तिथि को 00.25 बजे पटना पहुंचेगी । यह स्पेशल जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते जाएगी ।

8. 02261 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.11.2023 को दरभंगा से 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । यह स्पेशल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।

9. 02263 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.11.2023 को सहरसा से 23.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । यह स्पेशल मानसी, बेगूसराय, मोकामा, पटना दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.

गुरुजी क्रेडिट कार्ड, अबुआ आवास योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने का डीडीसी ने दिया निर्देश


Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :- राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक जिले की सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

 उन्होंने कहा कि आवास विहीन लोगों के लिए अबुआ आवास योजना एवं आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रहने वाले छात्रों के लिए *गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. ये सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा अधिकारी गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करेंगे और अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ प्रदान करेंगे. योजना के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे किसी भी छात्र को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढाई बीच में छोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.उन्होंने कहा अबुआ आवास योजना में नए तीन कमरों के आवास का निर्माण दो लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. 

यह राशि राज्य सरकार के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध होगी। इसके लिए 31 वर्ग मीटर में निर्माण के लिए शत प्रतिशत वित्तीय सहायता राज्य सरकार द्वारा लाभुक को प्रदान की जाएगी.इस योजना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी लाभुकों का चयन करने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मी को लगाए. आवेदन मिलने पर शीघ्र उसका प्रोसेस करें. दिसंबर तक सारे आवेदनों की जांच पूरी करें.जनवरी से लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी शिविरों में कल्याण मंच लगाने का भी निर्देश दिया। कल्याण मंच से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. साथ ही प्रत्येक शिविर में लाभुकों को माननीय मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए टेलीविजन एवं इंटरनेट कनेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित पंचायत में निर्धारित समय से कैंप की शुरुआत करने एवं दोपहर में तीन बजे तक अथवा जब तक अंतिम व्यक्ति का आवेदन प्राप्त नहीं हो जाए, तब तक कैंप को बंद नहीं करने का निर्देश दिया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

शहीद सुरेंद्र महतो नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मोहलबनी ने 5-4 से आसनसोल टीम को किया पराजित

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद :- माता कल्याणेश्वरी क्लब की ओर से शहीद सुरेंद्र महतो नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि सचेतक सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह शामिल हुई. विधायक ने सर्वप्रथम मैदान परिसर में शहीद सुरेंद्र महतो जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय लेने के उपरांत खेल प्रारंभ कराया.

फाइनल मैच बीएफसी, मोहलबनी तथा वीर 11 आसनसोल (पश्चिम बंगाल) के बीच चासनाला महतो बस्ती स्थित सुरेंद्र खेल मैदान में खेला गया. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने भाग लिया. जिसका फाइनल मैच आज खेला गया. फाइनल मैच के इस रोमांचक मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से मोहलबनी ने 5-4 से आसनसोल टीम को पराजित किया. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने फाइनल मुकाबले में जितने वाले टीम तथा प्रतिभागी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी.

इस दौरान बीसीकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो, योगेंद महतो, जमसं बच्चा गुट के चासनाला प्रभारी सुभाष शर्मा, एजीएम सेल अजय कुमार, सफाउल्लाह खान, पाथरडीह थाना प्रभारी वसिष्ठ नारायण सिंह , कार्तिक ओझा, सोहन महतो, राजेंद्र तिवारी, उमेश महतो, अजीत महतो, तैयब हुसैन, हैदर अली, सितम महतो, आनंद महतो, अनीत महतो आदि मौजूद थे.

सिंफर ने मनाया 77 वा स्थापना दिवस बीसीसीएल के सीएमडी ने कहा-अब फ्यूल का मतलब बदल रहा है, ऐसे में सिंफर को शोध के नए क्षेत्र में काम करना चाहिए


Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :सीएसआईआर-सिंफर के बरवारोड स्थित परिसर में संस्थान का 77 वां स्थापना दिवस मनाया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के डायरेक्टर जनरल (डीजी) जनार्दन प्रसाद, विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने संयुक्त रूप से किया. 

मुख्य अतिथि जनार्दन प्रसाद ने कहा अब फ्यूल का मतलब बदल रहा है. ऐसे में सिंफर को शोध के नए क्षेत्र में काम करना होगा.बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता ने कहा कि कोयला का उत्पादन बढ़ाने, कोल वासरी में कोयले को साफ करने में पानी का उपयोग घटाने, कोयला खदानों में पिलर में बड़े मात्रा में मौजूद कोयला के उत्खनन जैसे विषयों पर सिंफर को रिसर्च करना चाहिए. 

कार्यक्रम में सिंफर के निदेशक प्रो एके मिश्रा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर प्रदीप कुमार बनर्जी, डॉ जय कृष्णा पांडे, सिंफर के पूर्व निदेशक टीएन सिंह, आईआईटी आइएसएम के उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार, सिद्धार्थ सिंह मौजूद थे.

विधायक राज सिन्हा नें छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं गँगा जल का किया वितरण

Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :- धनबाद विधायक राज सिन्हा ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी और गंगाजल का वितरण किया. विधायक राज सिन्हा ने कहा की छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार होता है. इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा-उपासना विधि-विधान के साथ की जाती है. यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. इस पर्व में आस्था रखने वाले लोग सालभर इसका इंतजार करते हैं. 

तैयारीयों की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ व्रतीयों के बीच गँगा जल और साड़ी का वितरण किया. धनबाद से सुल्तानगंज टेंकर भेज कर माँ गँगा का पवित्र जल लाने के बाद मशीनों द्वारा प्यूरिफाई कराकर हजारों बोतलों में पैकेजिंग कर छठ व्रतियों के बिच भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए वितरित गया.मनईटांड, गाँधी नगर, बेकार बाँध, बाबुडीह, गोधर बस्ती, केंदुआ 5 नंबर, भूली, खारिकाबाद, पुटकी, पाण्डरकनाली, बरारी कोक, कुस्तौर सहित दर्जनों स्थानों पर लगभग 2200 की संख्या में छठ व्रतियों के बिच साड़ी व गँगा जल का वितरण किया गया.

मौके पर मौसम सिंह, मुन्ना सिंह, विभा रानी, अशोक पॉल, राजकुमार मण्डल, रिंकू सिन्हा, अमित सिंह, राणा सिंह, टुल्ला सिंह, हुलास दास, बेबी यादव, अजयकांत सिन्हा, रवि सिन्हा, बालमुकुंद राम, सदानंद बरनवाल, राजेश गुप्ता, रवि सिंह मनोज मालाकार राजेश गुप्ता, कपिल पासवान, रंजय सिंह, अभिमन्यु कुमार, मिथुन ठाकुर, बसंत यादव, हरकुलस चौहान, रमेश वर्मा, सचिन पासवान, महेंद्र बारवाल, टुन्नू यादव, भोला सिंह, प्रियंका सिंह, सुदामा साव, वीरेंद्र पासवान, रामू दास सहित दर्जनों लोग उपस्थिति रहे.

नेचुरल ट्राइबल साडी, सिल्क की साड़ी और सिल्क के सूट ने झारखण्ड पवेलियन में बिखेरे रंग, लोगो को पसंद आ रहा है यहां के परिधान


Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली : हर साल की तरह प्रगति मैदान का भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला अपने शीर्ष पर है। मेले में आने वाले लोग प्रदर्शनी देखने के साथ साथ खरीदारी का भी खूब लुफ्त उठा रहे है। झारखण्ड पवेलियन में लगे ट्राइबल परिधान लोगो को खूब पसंद आ रहे है।

 झारखण्ड में तसर सिल्क बहुतायत उपलब्धता के कारण यहां पवेलियन में सिल्क की साड़ियां और सूट के स्टाल पर खासी भीड़ दिख रही है। ट्राइबल लोगो की अपनी अलग ही संस्कृति होती है। जिसकी झलक उनके कपड़ो पर देखी जाती है। यहाँ मिलने वाली साड़ियों पर ट्राइबल आर्ट का ही प्रिंट देखा जा रहा है।

झारखण्ड पवेलियन में ट्राइबल परिधान की बिक्री कर रहे दामु बोदरा ने बताया की उनके स्टाल पर सिल्क और कॉटन की पारम्परिक साड़ियां है। जिसकी कीमत 1000 से 3500 है। उन्होंने बताया की हम अपने कपड़ो पर प्राकृतिक रंगो द्वारा अपने ही कारीगरों द्वारा पेंटिंग या कढ़ाई करवाते है। जिससे की पहनने वाले को उसके नेचुरल लुक का आभास होता है| साथ ही हमारी कोशिश है की हम अपनी लोक संस्कृति को अपने काम के माध्यम से लोगो तक पहुचाये। जिसमे ट्राइबल डांस, इंस्ट्रूमेंट, प्रकृति की झलक मिलती है। ट्राइबल महिलाएं शादी के पहले हरे रंग की साड़ी और शादी के बाद लाल रंग की साड़ी पहनती है , जिसकी बिक्री यहां की जा रही है।

जोहार ग्राम के नाम से झारखण्ड के पारम्परिक परिधानों को बेचने वाले आशीष सत्यव्रत साहू ने बताया की उनके द्वारा भेचे जा रहे कपडे पारम्परिक और ओर्गानिक है। ये कपडे झारखण्ड के आदिवासी समुदाय जैसे खड़िया, मुड़ा, उरांव आदि उपयोग करते हैं। पवेलियन में झारखण्ड की पिनदना साडी जो की प्रदेश महिलाये विशेष अवसरों पर पहनती है, वीरू गमछा पुरुषो के लिए और कुखना शाल (जो की मोटा कपडा होता है) सेबने आधुनिक परिधान की बिक्री कर रहे है। इसके अलावां उनके पास जैकेट, ओवरकोट, शर्ट, टोपी, मास्क और बेतरा लुगा (जिसे महिलायें बच्चो को साथ लेने के लिए उपयोग करती है) उपलब्ध है। 

उनकी पैकिंग भी झारखण्ड के स्टेट ट्री सखुआ के पत्तो के साथ किया जाता है। उन्होंने बताया की इसकी शुरुआत मार्च 2019 में जिला उद्योग केंद्र के प्रोजेक्ट पास होने के बाद शुरू की थी। जिसके बाद उन्हें सरकार की तरफ से 15 प्रतिशत की सब्सिडी भी मुहैया कराइ गई थी। वर्तमान में वे सभी कपडे स्थानीय बुनकरों से खरीदते है।जिससे उनके संस्थान के साथ लगभग 30 बुनकर परिवारों को भी रोजगार मिलता है।

धनबाद:नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व आज से शुरू

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद :- शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो गया. चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था का महापर्व के पहले दिन व्रतियों ने सुबह घर की साफ-सफाई के बाद स्नान कर विधि-विधान के साथ भगवान भास्कर की आराधना की. इसके बाद व्रतियां कद्दू-भात का प्रसाद बना कर भगवान सूर्य को अर्पित किया. इसके बाद कद्दू और भात का प्रसाद ग्रहण की.

वहीं शनिवार को खरना ( लोहंडा ) होगा. इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखेंगी और शाम में आम की लकड़ी पर गन्ने के रस में बनी चावल की खीर, दूध, चावल का पीठा और घी चुपड़ी रोटी का प्रसाद बनाएंगी. छठी मइया काे अर्पित करने के बाद व्रती उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगी।

इस दौरान छठ व्रती ने बताया की रहने वाली है. बताया कि मां की महिमा अपरम पार है. मैं विगत 30 सालों से व्रत कर रही हूं और तब से लेकर आज तक हमारा घर में सुख शांति एवं अन धन से परिपूर्ण है।

आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर अभी तक नही मिली है अनुमति, प्रशासन ने दिया सिर्फ़ आश्वासन, : ढुल्लू महतो

Image 2Image 3Image 4Image 5

 धनबाद,बाघमारा : आगामी 2, 3 एवं 4 दिसम्बर को झारखण्ड में पहली बार श्री श्री रामराज्य चिटाहीधाम की पावन भूमि पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल बाबा बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के तीन दिवसीय आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा अभी तक अनुमति नहीं मिलने से उत्पन्न संसय की स्थिति को लेकर आज श्री श्री रामराज्य मंदिर के संस्थापक बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष चन्दन महतो ने जिला परिसदन धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए अब तक हुए सारी तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमलोगों ने पिछले पंद्रह दिनों से लगातार उपायुक्त, एसडीएम विधि व्यवस्था को कार्यक्रम की अनुमति को लेकर पत्राचार कर चुके है लेकिन अभी तक अनुमति को लेकर किसी प्रकार का सहयोग नहीं  मिल रहा है।

 जिससे आयोजन समिति के बीच संसय की स्थिति बनी हुई झारखण्ड लाखों धर्मप्रेमियों के बीच संसय की स्थिति बनी हुई है इसलिए आज प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग करता हूँ कि लाखों धर्मप्रेमियों की धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम की अनुमति प्रदान करें ताकि आगे की सारी तैयारी आयोजन समिति ससमय पूर्ण कर सके अन्यथा इस तरह संसय बनाकर लाखों धर्मप्रेमियों के धार्मिक भावना को ठेस ना पहुँचाये मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मानस प्रसुन्न,नितिन भट्ट , सुनील चौधरी , निर्मल मिश्रा प्रेम महतो ,कैलाश गुप्ता , भोला साव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

छठ पूजा से पहले जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करें:-उपायुक्त

Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन ने एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त रविराज शर्मा सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों, एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.इस दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने सुबह किए गए छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के बारे में संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि छठ पूजा से पहले जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करें.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने छठ घाट की सुरक्षा, साफ सफाई, बचाव साधन के साथ बचाव दल, एनडीआरएफ टीम, लाइफ जैकेट, अधिक गहराई वाले तालाब में बेरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने, पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि सहित अन्य निर्देश दिए.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड आर्डर कमलकांत गुप्ता, एसडीओ उदय रजक, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.