dhanbad

Nov 17 2023, 18:46

शहीद सुरेंद्र महतो नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मोहलबनी ने 5-4 से आसनसोल टीम को किया पराजित

धनबाद :- माता कल्याणेश्वरी क्लब की ओर से शहीद सुरेंद्र महतो नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि सचेतक सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह शामिल हुई. विधायक ने सर्वप्रथम मैदान परिसर में शहीद सुरेंद्र महतो जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय लेने के उपरांत खेल प्रारंभ कराया.

फाइनल मैच बीएफसी, मोहलबनी तथा वीर 11 आसनसोल (पश्चिम बंगाल) के बीच चासनाला महतो बस्ती स्थित सुरेंद्र खेल मैदान में खेला गया. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने भाग लिया. जिसका फाइनल मैच आज खेला गया. फाइनल मैच के इस रोमांचक मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से मोहलबनी ने 5-4 से आसनसोल टीम को पराजित किया. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने फाइनल मुकाबले में जितने वाले टीम तथा प्रतिभागी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी.

इस दौरान बीसीकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो, योगेंद महतो, जमसं बच्चा गुट के चासनाला प्रभारी सुभाष शर्मा, एजीएम सेल अजय कुमार, सफाउल्लाह खान, पाथरडीह थाना प्रभारी वसिष्ठ नारायण सिंह , कार्तिक ओझा, सोहन महतो, राजेंद्र तिवारी, उमेश महतो, अजीत महतो, तैयब हुसैन, हैदर अली, सितम महतो, आनंद महतो, अनीत महतो आदि मौजूद थे.

dhanbad

Nov 17 2023, 18:44

सिंफर ने मनाया 77 वा स्थापना दिवस बीसीसीएल के सीएमडी ने कहा-अब फ्यूल का मतलब बदल रहा है, ऐसे में सिंफर को शोध के नए क्षेत्र में काम करना चाहिए


Dhanbad :सीएसआईआर-सिंफर के बरवारोड स्थित परिसर में संस्थान का 77 वां स्थापना दिवस मनाया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के डायरेक्टर जनरल (डीजी) जनार्दन प्रसाद, विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने संयुक्त रूप से किया. 

मुख्य अतिथि जनार्दन प्रसाद ने कहा अब फ्यूल का मतलब बदल रहा है. ऐसे में सिंफर को शोध के नए क्षेत्र में काम करना होगा.बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता ने कहा कि कोयला का उत्पादन बढ़ाने, कोल वासरी में कोयले को साफ करने में पानी का उपयोग घटाने, कोयला खदानों में पिलर में बड़े मात्रा में मौजूद कोयला के उत्खनन जैसे विषयों पर सिंफर को रिसर्च करना चाहिए. 

कार्यक्रम में सिंफर के निदेशक प्रो एके मिश्रा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर प्रदीप कुमार बनर्जी, डॉ जय कृष्णा पांडे, सिंफर के पूर्व निदेशक टीएन सिंह, आईआईटी आइएसएम के उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार, सिद्धार्थ सिंह मौजूद थे.

dhanbad

Nov 17 2023, 18:42

विधायक राज सिन्हा नें छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं गँगा जल का किया वितरण

Dhanbad :- धनबाद विधायक राज सिन्हा ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी और गंगाजल का वितरण किया. विधायक राज सिन्हा ने कहा की छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार होता है. इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा-उपासना विधि-विधान के साथ की जाती है. यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. इस पर्व में आस्था रखने वाले लोग सालभर इसका इंतजार करते हैं. 

तैयारीयों की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ व्रतीयों के बीच गँगा जल और साड़ी का वितरण किया. धनबाद से सुल्तानगंज टेंकर भेज कर माँ गँगा का पवित्र जल लाने के बाद मशीनों द्वारा प्यूरिफाई कराकर हजारों बोतलों में पैकेजिंग कर छठ व्रतियों के बिच भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए वितरित गया.मनईटांड, गाँधी नगर, बेकार बाँध, बाबुडीह, गोधर बस्ती, केंदुआ 5 नंबर, भूली, खारिकाबाद, पुटकी, पाण्डरकनाली, बरारी कोक, कुस्तौर सहित दर्जनों स्थानों पर लगभग 2200 की संख्या में छठ व्रतियों के बिच साड़ी व गँगा जल का वितरण किया गया.

मौके पर मौसम सिंह, मुन्ना सिंह, विभा रानी, अशोक पॉल, राजकुमार मण्डल, रिंकू सिन्हा, अमित सिंह, राणा सिंह, टुल्ला सिंह, हुलास दास, बेबी यादव, अजयकांत सिन्हा, रवि सिन्हा, बालमुकुंद राम, सदानंद बरनवाल, राजेश गुप्ता, रवि सिंह मनोज मालाकार राजेश गुप्ता, कपिल पासवान, रंजय सिंह, अभिमन्यु कुमार, मिथुन ठाकुर, बसंत यादव, हरकुलस चौहान, रमेश वर्मा, सचिन पासवान, महेंद्र बारवाल, टुन्नू यादव, भोला सिंह, प्रियंका सिंह, सुदामा साव, वीरेंद्र पासवान, रामू दास सहित दर्जनों लोग उपस्थिति रहे.

dhanbad

Nov 17 2023, 18:40

नेचुरल ट्राइबल साडी, सिल्क की साड़ी और सिल्क के सूट ने झारखण्ड पवेलियन में बिखेरे रंग, लोगो को पसंद आ रहा है यहां के परिधान


दिल्ली : हर साल की तरह प्रगति मैदान का भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला अपने शीर्ष पर है। मेले में आने वाले लोग प्रदर्शनी देखने के साथ साथ खरीदारी का भी खूब लुफ्त उठा रहे है। झारखण्ड पवेलियन में लगे ट्राइबल परिधान लोगो को खूब पसंद आ रहे है।

 झारखण्ड में तसर सिल्क बहुतायत उपलब्धता के कारण यहां पवेलियन में सिल्क की साड़ियां और सूट के स्टाल पर खासी भीड़ दिख रही है। ट्राइबल लोगो की अपनी अलग ही संस्कृति होती है। जिसकी झलक उनके कपड़ो पर देखी जाती है। यहाँ मिलने वाली साड़ियों पर ट्राइबल आर्ट का ही प्रिंट देखा जा रहा है।

झारखण्ड पवेलियन में ट्राइबल परिधान की बिक्री कर रहे दामु बोदरा ने बताया की उनके स्टाल पर सिल्क और कॉटन की पारम्परिक साड़ियां है। जिसकी कीमत 1000 से 3500 है। उन्होंने बताया की हम अपने कपड़ो पर प्राकृतिक रंगो द्वारा अपने ही कारीगरों द्वारा पेंटिंग या कढ़ाई करवाते है। जिससे की पहनने वाले को उसके नेचुरल लुक का आभास होता है| साथ ही हमारी कोशिश है की हम अपनी लोक संस्कृति को अपने काम के माध्यम से लोगो तक पहुचाये। जिसमे ट्राइबल डांस, इंस्ट्रूमेंट, प्रकृति की झलक मिलती है। ट्राइबल महिलाएं शादी के पहले हरे रंग की साड़ी और शादी के बाद लाल रंग की साड़ी पहनती है , जिसकी बिक्री यहां की जा रही है।

जोहार ग्राम के नाम से झारखण्ड के पारम्परिक परिधानों को बेचने वाले आशीष सत्यव्रत साहू ने बताया की उनके द्वारा भेचे जा रहे कपडे पारम्परिक और ओर्गानिक है। ये कपडे झारखण्ड के आदिवासी समुदाय जैसे खड़िया, मुड़ा, उरांव आदि उपयोग करते हैं। पवेलियन में झारखण्ड की पिनदना साडी जो की प्रदेश महिलाये विशेष अवसरों पर पहनती है, वीरू गमछा पुरुषो के लिए और कुखना शाल (जो की मोटा कपडा होता है) सेबने आधुनिक परिधान की बिक्री कर रहे है। इसके अलावां उनके पास जैकेट, ओवरकोट, शर्ट, टोपी, मास्क और बेतरा लुगा (जिसे महिलायें बच्चो को साथ लेने के लिए उपयोग करती है) उपलब्ध है। 

उनकी पैकिंग भी झारखण्ड के स्टेट ट्री सखुआ के पत्तो के साथ किया जाता है। उन्होंने बताया की इसकी शुरुआत मार्च 2019 में जिला उद्योग केंद्र के प्रोजेक्ट पास होने के बाद शुरू की थी। जिसके बाद उन्हें सरकार की तरफ से 15 प्रतिशत की सब्सिडी भी मुहैया कराइ गई थी। वर्तमान में वे सभी कपडे स्थानीय बुनकरों से खरीदते है।जिससे उनके संस्थान के साथ लगभग 30 बुनकर परिवारों को भी रोजगार मिलता है।

dhanbad

Nov 17 2023, 15:03

धनबाद:नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व आज से शुरू

धनबाद :- शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो गया. चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था का महापर्व के पहले दिन व्रतियों ने सुबह घर की साफ-सफाई के बाद स्नान कर विधि-विधान के साथ भगवान भास्कर की आराधना की. इसके बाद व्रतियां कद्दू-भात का प्रसाद बना कर भगवान सूर्य को अर्पित किया. इसके बाद कद्दू और भात का प्रसाद ग्रहण की.

वहीं शनिवार को खरना ( लोहंडा ) होगा. इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखेंगी और शाम में आम की लकड़ी पर गन्ने के रस में बनी चावल की खीर, दूध, चावल का पीठा और घी चुपड़ी रोटी का प्रसाद बनाएंगी. छठी मइया काे अर्पित करने के बाद व्रती उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगी।

इस दौरान छठ व्रती ने बताया की रहने वाली है. बताया कि मां की महिमा अपरम पार है. मैं विगत 30 सालों से व्रत कर रही हूं और तब से लेकर आज तक हमारा घर में सुख शांति एवं अन धन से परिपूर्ण है।

dhanbad

Nov 17 2023, 14:05

आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर अभी तक नही मिली है अनुमति, प्रशासन ने दिया सिर्फ़ आश्वासन, : ढुल्लू महतो

 धनबाद,बाघमारा : आगामी 2, 3 एवं 4 दिसम्बर को झारखण्ड में पहली बार श्री श्री रामराज्य चिटाहीधाम की पावन भूमि पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल बाबा बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के तीन दिवसीय आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा अभी तक अनुमति नहीं मिलने से उत्पन्न संसय की स्थिति को लेकर आज श्री श्री रामराज्य मंदिर के संस्थापक बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष चन्दन महतो ने जिला परिसदन धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए अब तक हुए सारी तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमलोगों ने पिछले पंद्रह दिनों से लगातार उपायुक्त, एसडीएम विधि व्यवस्था को कार्यक्रम की अनुमति को लेकर पत्राचार कर चुके है लेकिन अभी तक अनुमति को लेकर किसी प्रकार का सहयोग नहीं  मिल रहा है।

 जिससे आयोजन समिति के बीच संसय की स्थिति बनी हुई झारखण्ड लाखों धर्मप्रेमियों के बीच संसय की स्थिति बनी हुई है इसलिए आज प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग करता हूँ कि लाखों धर्मप्रेमियों की धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम की अनुमति प्रदान करें ताकि आगे की सारी तैयारी आयोजन समिति ससमय पूर्ण कर सके अन्यथा इस तरह संसय बनाकर लाखों धर्मप्रेमियों के धार्मिक भावना को ठेस ना पहुँचाये मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मानस प्रसुन्न,नितिन भट्ट , सुनील चौधरी , निर्मल मिश्रा प्रेम महतो ,कैलाश गुप्ता , भोला साव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

dhanbad

Nov 16 2023, 22:32

छठ पूजा से पहले जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करें:-उपायुक्त

Dhanbad :- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन ने एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त रविराज शर्मा सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों, एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.इस दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने सुबह किए गए छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के बारे में संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि छठ पूजा से पहले जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करें.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने छठ घाट की सुरक्षा, साफ सफाई, बचाव साधन के साथ बचाव दल, एनडीआरएफ टीम, लाइफ जैकेट, अधिक गहराई वाले तालाब में बेरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने, पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि सहित अन्य निर्देश दिए.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड आर्डर कमलकांत गुप्ता, एसडीओ उदय रजक, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

dhanbad

Nov 16 2023, 21:25

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया पर सेमिनार का आयोजन

धनबाद :- उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मीडियाकर्मियों के लिए धनबाद क्लब में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में और विचारों की क्रांति में मीडिया का अतुल्य योगदान रहा है.

उपायुक्त ने कहा कि आज से एक शतक पूर्व मीडिया एक संस्थान तक सीमित था, परंतु आज मीडिया के स्वरूप में विस्तार और उसमें बड़ा बदलाव हुआ है। एक पाठक के रूप में हर व्यक्ति के हाथों तक मीडिया पहुंच चुका है.पहले सीमित समय पर लोगों को समाचार उपलब्ध होते थे। संचार क्रांति और इंटरनेट ने मीडिया को सशक्त बनाया है।

अब 24 घंटे सातों दिन विभिन्न माध्यमों से मीडिया विश्व के कोने-कोने तक लोगों की पहुंच में है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह आने वाली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी है. मीडिया कर्मियों को इस परिवर्तन के साथ अपने को ढालना चाहिए. इससे आने वाले समय में क्या ट्रेंड है उसकी पहचान करने में सहायता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि हर नई तकनीक का अच्छा और बुरा, दोनों पहलु होता है। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मीडिया कर्मियों को रोजमर्रा के कार्य में सहायता प्रदान करेगा। यह आर्टिकल लिखने, न्यूज़ की प्रस्तुति अच्छे से करने, पत्रकारिता को बेहतर बनाने, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने में सहायक सिद्ध होगा। मीडिया कर्मियों को बदलते समय के साथ अपने को बदलना है.समय के साथ उनके पाठक का स्वरूप भी बदल जाएगा.

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का असर इंटरनेट और एंड्राइड मोबाइल से बड़ा होगा. यह एक नई इकोसिस्टम तैयार करेगा. इसको आप अपने लिए कैसे इस्तेमाल करते हैं यह आप पर निर्भर है.उपायुक्त ने कहा कि देश के विकास, जनता का कल्याण, समाज को बेहतर बनाने, सरकार या प्रशासन की खामियों की आलोचना मीडिया अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखते हुए करें.

सेमिनार को संबोधित करते हुए आईआईटी आईएसएम के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद पाठक ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होनी चाहिए.प्रेस क्लब धनबाद के अध्यक्ष अशोक कुमार ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय ने सभी मीडिया कर्मियों का स्वागत किया. वहीं समारोह का संचालन घनश्याम दुबे ने किया.

dhanbad

Nov 16 2023, 21:24

उपायुक्त वरुण रंजन ने एसएसपी, नगर आयुक्त समेत वरीय पदाधिकारियों के साथ किया प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण

Dhanbad :- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, नगर आयुक्त रविराज शर्मा सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने छठ घाटों का निरीक्षण किया.इस दौरान बेकारबांध के राजेन्द्र सरोवर, झरिया के राजा तालाब, डीएस कॉलोनी स्थित रानी बांध तालाब, पम्पू तालाब, सहयोगी नगर स्थित राजा तालाब, बरामसिया छठ तालाब समेत धनबाद जिला के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ व्रतधारियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर पूरा कर लेने का भी निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छठ घाट की सुरक्षा, साफ सफाई, बचाव साधन के साथ बचाव दल, एनडीआरएफ टीम, लाइफ जैकेट, प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य निर्देश दिए.इस दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जहां सफाई का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उन तालाबों की एक-दो दिन में सफाई पूरी करने का निर्देश दिया गया है। अधिक खाई वाले तालाब में बेरिकेडिंग करने को कहा गया है, ताकि छठव्रती सुरक्षित तरीके से पूजा कर सकें।

आवश्यकता अनुसार तालाबों में गोताखोरों की तैनाती, सभी घाटों पर पारा मेडिकल स्टॉफ तैनात करने, ब्लीचिंग पाउडर, चूना, एलम आदि का छिड़काव करने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूजा से पूर्व ये सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।

छठ घाट के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर कमलकांत गुप्ता, एसडीओ उदय रजक, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

dhanbad

Nov 16 2023, 16:24

इटावा में ट्रेंन में विस्पोट के बाद धनबाद रेल मंडल प्रशासन हुआ अलर्ट

Dhanbad :- रेल मंडल यूपी के इटावा में ट्रेन में विस्पोट घटना के बाद अलर्ट मोड में है.विस्पोट घटना के बाद रेल प्रशासन ने प्रेसवार्ता की. एडीआरएम विनीत कुमार ने बताया कि बीते दिन इटावा में ट्रेन में विस्पोट हुआ था, ट्रेन में विस्पोट गम पाउडर जो पटाखा बनाने में काम आता है उसे ले जाया जा रहा था. गम पाउडर के कारण ट्रेन में विस्पोट हुआ था.

इस घटना के बाद धनबाद रेल प्रशासन अलर्ट सतर्क है. सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है. साथ रेल यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील कि है कि यात्रा के दौरान किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ लेकर सफर नही करे. इससे अनहोनी की आशंका होती है. साथ ही अभी छठ महापर्व शुरू होने वाला है. इसे लेकर ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है. छठ को लेकर 3 ट्रेन धनबाद रेल मंडल द्वारा और 18 ट्रेन इस मार्ग से होकर गुजरती है. सभी छठ स्पेसल ट्रेन है.

छठ महापर्व को लेकर आरपीएफ के जवान और साथ ही साथ मेरी सहेली टीम को स्टेशन पर लगाया गया है.