थाना मितौली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हत्या के आरोपी की 25 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी। थाना मितौली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, थाना मितौली पर हत्या की घटना के पंजीकृत अभियोग में 25 हजार रूपये के इनामिया वांछित अभियुक्त व उसके साथी एक नफर बाल अपचारी को अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल।
एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाय गया। अभियान के अन्तर्गत थाना मितौली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा थाना मितौली पर पंजीकृत अभियोग 503/2023 धारा 302/120बी भादवि की घटना में प्रकाश मे आये वांछित 25,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त पवन पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम जम्हौरा थाना नीमगांव खीरी तथा उसके साथी एक नफर बाल अपचारी को बीती रात्रि 02.00 बजे ग्राम हरीशपुर से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया।
जिसमें दोनो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीमों पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया गया। अभियुक्तों के भागते समय मोटरसाइकिल गिर जाने से बाच अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया व अभियुक्त पवन उपरोक्त भागते हुये जान से मारने की नियत से पुलिस टीमों पर फायर करता रहा जिसको चेतावनी देते हुये हवाई फायर करने के बावजूद ना रुकने पर आत्मरक्षार्थ पुलिस टीमों द्वारा गोली चलायी गयी, जो अभियुक्त पवन के दाहिने पेर मे लग गई।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी मितौली भेजा गया, जहाँ से उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी रेफर कर दिया गया है। घटना के सम्बन्ध मे थाना मितौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक का कार्रवाई प्रचलित है।
अभियुक्तों से बरादमगी
1.अभियुक्त पवन उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर (आलाकत्ल ) व एक अदद की-पैड मोबाइल
2.बाल अपचारी के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोबाइल टच स्क्रीन
3.एक अदद मोटरसाइकिल (यूपी 31 ए एल 3190) सीडी डीलक्स
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
टीम-1
1. प्रभारी निरीक्षक थाना मितौली, श्री आलोक कुमार धीमान
2. उ.नि. देवकरन शर्मा, थाना मितौली खीरी
3. हे.का. राजेन्द्र यादव, थाना मितौली खीरी
4. का. रजनीश कुमार, थाना मितौली खीरी
5. का. अनुज कुमार, थाना मितौली खीरी
6. का. ऋषभ सिंह, थाना मितौली खीरी
7. का. जसविन्दर सिंह, थाना मितौली खीरी
टीम-2
1. निरीक्षक हरकेश राय प्रभारी सर्विलांस/ स्वाट टीम
2. हे.का. आशीष सिंह चौहान सर्विलांस सेल
3. आरक्षी मेहताब आलम सर्विलांस सेल
4. आरक्षी देवेंद्र यादव स्वाट टीम
5. आरक्षी रजनीश प्रताप सिंह स्वाट टीम
6. आरक्षी आनंद प्रताप सिंह स्वाट टीम
7. आरक्षी अजीत यादव स्वाट टीम
8. आरक्षी सिकंदर स्वाट टीम
9. आरक्षी गोल्डन स्वाट टीम
10. आरक्षी परविंदर स्वाट टीम
11. चालक संजय कुमार
Nov 17 2023, 17:23