dhanbad

Nov 17 2023, 15:03

धनबाद:नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व आज से शुरू

धनबाद :- शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो गया. चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था का महापर्व के पहले दिन व्रतियों ने सुबह घर की साफ-सफाई के बाद स्नान कर विधि-विधान के साथ भगवान भास्कर की आराधना की. इसके बाद व्रतियां कद्दू-भात का प्रसाद बना कर भगवान सूर्य को अर्पित किया. इसके बाद कद्दू और भात का प्रसाद ग्रहण की.

वहीं शनिवार को खरना ( लोहंडा ) होगा. इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखेंगी और शाम में आम की लकड़ी पर गन्ने के रस में बनी चावल की खीर, दूध, चावल का पीठा और घी चुपड़ी रोटी का प्रसाद बनाएंगी. छठी मइया काे अर्पित करने के बाद व्रती उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगी।

इस दौरान छठ व्रती ने बताया की रहने वाली है. बताया कि मां की महिमा अपरम पार है. मैं विगत 30 सालों से व्रत कर रही हूं और तब से लेकर आज तक हमारा घर में सुख शांति एवं अन धन से परिपूर्ण है।

dhanbad

Nov 17 2023, 14:05

आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर अभी तक नही मिली है अनुमति, प्रशासन ने दिया सिर्फ़ आश्वासन, : ढुल्लू महतो

 धनबाद,बाघमारा : आगामी 2, 3 एवं 4 दिसम्बर को झारखण्ड में पहली बार श्री श्री रामराज्य चिटाहीधाम की पावन भूमि पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल बाबा बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के तीन दिवसीय आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा अभी तक अनुमति नहीं मिलने से उत्पन्न संसय की स्थिति को लेकर आज श्री श्री रामराज्य मंदिर के संस्थापक बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष चन्दन महतो ने जिला परिसदन धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए अब तक हुए सारी तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमलोगों ने पिछले पंद्रह दिनों से लगातार उपायुक्त, एसडीएम विधि व्यवस्था को कार्यक्रम की अनुमति को लेकर पत्राचार कर चुके है लेकिन अभी तक अनुमति को लेकर किसी प्रकार का सहयोग नहीं  मिल रहा है।

 जिससे आयोजन समिति के बीच संसय की स्थिति बनी हुई झारखण्ड लाखों धर्मप्रेमियों के बीच संसय की स्थिति बनी हुई है इसलिए आज प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग करता हूँ कि लाखों धर्मप्रेमियों की धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम की अनुमति प्रदान करें ताकि आगे की सारी तैयारी आयोजन समिति ससमय पूर्ण कर सके अन्यथा इस तरह संसय बनाकर लाखों धर्मप्रेमियों के धार्मिक भावना को ठेस ना पहुँचाये मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मानस प्रसुन्न,नितिन भट्ट , सुनील चौधरी , निर्मल मिश्रा प्रेम महतो ,कैलाश गुप्ता , भोला साव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

dhanbad

Nov 16 2023, 22:32

छठ पूजा से पहले जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करें:-उपायुक्त

Dhanbad :- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन ने एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त रविराज शर्मा सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों, एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.इस दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने सुबह किए गए छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के बारे में संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि छठ पूजा से पहले जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करें.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने छठ घाट की सुरक्षा, साफ सफाई, बचाव साधन के साथ बचाव दल, एनडीआरएफ टीम, लाइफ जैकेट, अधिक गहराई वाले तालाब में बेरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने, पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि सहित अन्य निर्देश दिए.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड आर्डर कमलकांत गुप्ता, एसडीओ उदय रजक, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

dhanbad

Nov 16 2023, 21:25

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया पर सेमिनार का आयोजन

धनबाद :- उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मीडियाकर्मियों के लिए धनबाद क्लब में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में और विचारों की क्रांति में मीडिया का अतुल्य योगदान रहा है.

उपायुक्त ने कहा कि आज से एक शतक पूर्व मीडिया एक संस्थान तक सीमित था, परंतु आज मीडिया के स्वरूप में विस्तार और उसमें बड़ा बदलाव हुआ है। एक पाठक के रूप में हर व्यक्ति के हाथों तक मीडिया पहुंच चुका है.पहले सीमित समय पर लोगों को समाचार उपलब्ध होते थे। संचार क्रांति और इंटरनेट ने मीडिया को सशक्त बनाया है।

अब 24 घंटे सातों दिन विभिन्न माध्यमों से मीडिया विश्व के कोने-कोने तक लोगों की पहुंच में है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह आने वाली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी है. मीडिया कर्मियों को इस परिवर्तन के साथ अपने को ढालना चाहिए. इससे आने वाले समय में क्या ट्रेंड है उसकी पहचान करने में सहायता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि हर नई तकनीक का अच्छा और बुरा, दोनों पहलु होता है। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मीडिया कर्मियों को रोजमर्रा के कार्य में सहायता प्रदान करेगा। यह आर्टिकल लिखने, न्यूज़ की प्रस्तुति अच्छे से करने, पत्रकारिता को बेहतर बनाने, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने में सहायक सिद्ध होगा। मीडिया कर्मियों को बदलते समय के साथ अपने को बदलना है.समय के साथ उनके पाठक का स्वरूप भी बदल जाएगा.

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का असर इंटरनेट और एंड्राइड मोबाइल से बड़ा होगा. यह एक नई इकोसिस्टम तैयार करेगा. इसको आप अपने लिए कैसे इस्तेमाल करते हैं यह आप पर निर्भर है.उपायुक्त ने कहा कि देश के विकास, जनता का कल्याण, समाज को बेहतर बनाने, सरकार या प्रशासन की खामियों की आलोचना मीडिया अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखते हुए करें.

सेमिनार को संबोधित करते हुए आईआईटी आईएसएम के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद पाठक ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होनी चाहिए.प्रेस क्लब धनबाद के अध्यक्ष अशोक कुमार ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय ने सभी मीडिया कर्मियों का स्वागत किया. वहीं समारोह का संचालन घनश्याम दुबे ने किया.

dhanbad

Nov 16 2023, 21:24

उपायुक्त वरुण रंजन ने एसएसपी, नगर आयुक्त समेत वरीय पदाधिकारियों के साथ किया प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण

Dhanbad :- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, नगर आयुक्त रविराज शर्मा सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने छठ घाटों का निरीक्षण किया.इस दौरान बेकारबांध के राजेन्द्र सरोवर, झरिया के राजा तालाब, डीएस कॉलोनी स्थित रानी बांध तालाब, पम्पू तालाब, सहयोगी नगर स्थित राजा तालाब, बरामसिया छठ तालाब समेत धनबाद जिला के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ व्रतधारियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर पूरा कर लेने का भी निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छठ घाट की सुरक्षा, साफ सफाई, बचाव साधन के साथ बचाव दल, एनडीआरएफ टीम, लाइफ जैकेट, प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य निर्देश दिए.इस दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जहां सफाई का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उन तालाबों की एक-दो दिन में सफाई पूरी करने का निर्देश दिया गया है। अधिक खाई वाले तालाब में बेरिकेडिंग करने को कहा गया है, ताकि छठव्रती सुरक्षित तरीके से पूजा कर सकें।

आवश्यकता अनुसार तालाबों में गोताखोरों की तैनाती, सभी घाटों पर पारा मेडिकल स्टॉफ तैनात करने, ब्लीचिंग पाउडर, चूना, एलम आदि का छिड़काव करने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूजा से पूर्व ये सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।

छठ घाट के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर कमलकांत गुप्ता, एसडीओ उदय रजक, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

dhanbad

Nov 16 2023, 16:24

इटावा में ट्रेंन में विस्पोट के बाद धनबाद रेल मंडल प्रशासन हुआ अलर्ट

Dhanbad :- रेल मंडल यूपी के इटावा में ट्रेन में विस्पोट घटना के बाद अलर्ट मोड में है.विस्पोट घटना के बाद रेल प्रशासन ने प्रेसवार्ता की. एडीआरएम विनीत कुमार ने बताया कि बीते दिन इटावा में ट्रेन में विस्पोट हुआ था, ट्रेन में विस्पोट गम पाउडर जो पटाखा बनाने में काम आता है उसे ले जाया जा रहा था. गम पाउडर के कारण ट्रेन में विस्पोट हुआ था.

इस घटना के बाद धनबाद रेल प्रशासन अलर्ट सतर्क है. सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है. साथ रेल यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील कि है कि यात्रा के दौरान किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ लेकर सफर नही करे. इससे अनहोनी की आशंका होती है. साथ ही अभी छठ महापर्व शुरू होने वाला है. इसे लेकर ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है. छठ को लेकर 3 ट्रेन धनबाद रेल मंडल द्वारा और 18 ट्रेन इस मार्ग से होकर गुजरती है. सभी छठ स्पेसल ट्रेन है.

छठ महापर्व को लेकर आरपीएफ के जवान और साथ ही साथ मेरी सहेली टीम को स्टेशन पर लगाया गया है.

dhanbad

Nov 16 2023, 14:44

नई दिल्ली से खुलने वाली एक दर्जन ट्रेन लेट यात्री परेशान

धनबाद :- इटावा के पास दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में लगी भीषण आग के कारण दिल्ली से खुलने वाली एक दर्जन ट्रेन 4 से 5 घंटे देरी से चल रही है. धनबाद रेलवे स्टेशन पर हावड़ा राजधानी सियालदह राजधानी आनंद विहार आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेन देरी से चल रही है.

वही धनबाद रेलवे स्टेशन में उतरे यात्रियों का कहना है की इटावा के पास हुए दुर्घटना के वजह से 4 से 5 घंटा ट्रेन देरी से चल रही थी, जिससे टाइमिंग की समस्या उत्पन्न हो गई धनबाद में इस ट्रेन की टाइमिंग पहले सुबह 6 बजे थी, लेकिन देरी होने के वजह से 10 बजे के बाद धनबाद स्टेशन पहुंची है, यात्रियों कि माने तो इटावा में ट्रेन में हुए अग्निकांड के कारण ट्रेन लेट बताया जा रहा है.

dhanbad

Nov 16 2023, 09:57

शंटिंग के दौरान अलेप्पी एक्सप्रेस बेपटरी, ट्रैक से उतरा इंजन; डीआरएम ने दिए जांच के निर्देश

धनबाद : धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन शंटिंग के दौरान बरमसिया रेलवे फाटक के पास पटरी से उतर गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कराया गया।

डेढ़-दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी से उतरे रेल इंजन को वापस ट्रैक पर लाया गया। इस घटना के कारण धनबाद से अलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग दो घंटे विलंब से खुलने की सूचना जारी की गई।

 बदले समय के बाद यह ट्रेन दोपहर 1:35 बजे रवाना की गई।

घटना को लेकर बताया गया कि यार्ड से धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म-6 पर ले जाने के लिए अलेप्पी एक्सप्रेस को शंटिंग किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन पटरी से उतर गई। खाली रैक होने से उस पर यात्री सवार नहीं थे।

डीआरएम ने दिए जांच के निर्देश

प्रारंभिक जांच में घटना का कारण अलेप्पी एक्सप्रेस के इंजन (पावर कार) के बफर में तकनीकी गड़़बड़ी बताया गया है। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने जांच का निर्देश जारी कर दिया है।

dhanbad

Nov 15 2023, 21:12

केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले केनरा बैंक एम्पलाई के द्वारा क्लर्क बहाली के लिए धरना प्रदर्शन किया गया


सरायकेला स्थित केनरा बैंक के बाहर बुधवार को केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले केनरा बैंक एम्पलाई के द्वारा क्लर्क बहाली के लिए धरना प्रदर्शन किया।

केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने बताया कि हमारे द्वारा कलर की बहाली के लिए पहले ही आवेदन दिया गया है बावजूद इसके अभी तक कोई उचित कार्यवाही बैंक के द्वारा नहीं की गई है वही क्लर्क बहाली के लिए हमारे द्वारा विगत समय से ही चरणबंद तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि बैंक क्लर्क की बहाली नहीं करती है तो दिसंबर और जनवरी महीने में भी सभी बैंकों के द्वारा इसको लेकर स्ट्राइक किया जाएगा।

वहीं उन्होंने कहा कि बैंक नई ब्रांच खोल रही है जहां पुराने बैंक में कार्यरत कर्मचारियों को नई ब्रांच में भेज दिया जाता है जिससे कर्मचारी के ऊपर वर्कलोड बढ़ जाता है साथ ही निजी कंपनियों के द्वारा जॉइन किए कर्मचारी बैंक में काम करते हुए बैंक के अंदरूनी जानकारी बाहर पब्लिक में साझा करते हैं जिससे बैंक की छवि भी खराब होती है

उन्होंने यह मांग क्या है कि बैंक कर्मचारियों की बहाली करें जिससे बैंक ग्राहकों की सहायता बेहतर तरीके से कर सके।

dhanbad

Nov 15 2023, 17:25

बिरसा क्लब, सुसनीलेवा ने एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर मनाया बिरसा जयन्ती एवं झारखण्ड स्थपना दिवस


बरवाअड्डा- बिरसा स्पोर्टिंग क्लब, सुसनीलेवा में आज भगवान बिरसा जयंती एवं झारखण्ड स्थापना दिवस के मोके पर एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर धूम-धाम से बच्चों एवं खिलाड़ियों में मिठाई बाट कर मनाया।

जिसका शुभारंभ सुसनीलेवा निवासी महिला नेत्री श्रीमती रायमुनि देवी, श्रीमती भानुमती मारण्डी, मिनी देवी, किरण शुषमा किंडो, कैरोलीना चुराठ, डॉक्टर श्रीमती केसी मूर्मू, सुशीला टोपनो के नेतृत्व में किया गया।

इस खेल में 8 टीमो ने भाग लिया, जिसमे फाइनल मैच में शेर अली नगर सुसनीलेवा और बाला कोड़ा एएफसी के बीच खेल गया।

जहाँ गाँव के बुजुर्ग सूखलाल मुर्मू, जय होरों, मंटू मुर्मू, राजेश मंडल, हरि मूर्मू, डॉक्टर वीपी सोरेन, बिश्वनाथ हेम्ब्रम, श्याम मुर्मू, अजीत हेमब्रॉम, ह्यूमानिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष समाजसेवी गौतम कुमार मंडल, आकाश मंडल, बेनीलाल हेमब्रॉम, सनातन मुर्मू, मनोज हेमब्रम, सतीश मुर्मू, बेजनाथ, चौहान, गुड्डू, सूरज, दीप चांद मुर्मू, शिव चांद हेमब्रॉम, चौहान, विशाल एवं बुद्धिजीवी समाजसेवी ओर बिरसा क्लब सुसनीलेवा के पूर्व सदस्यों के संयुक्त नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।