saraikela

Nov 16 2023, 20:00

सरायकेला :उपायुक्त की अध्यक्षता मे राजस्व एवं भू -अर्जन से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न

अंचल कार्यालय अंतर्गत लंबित मामलो का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला :जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में राजस्व एवं भू-अर्जन कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त सह अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री गिरजा शंकर महतो , जिला-भूअर्जन पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा अंचल कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त नें दाखिल ख़ारिज, सक्सेशन-म्यूटेशन, सीमांकन, परिसोधन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन की वस्तु स्थिति, इ-गवर्नन्स कोर्ट से सम्बन्धित मामले, न्यायालय से सम्बन्धित लंबित वाद, नीलाम पत्र वाद, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, पी एम किसान इ - के.वाई.सी इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर लंबित मामलो का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निदेश दिए वही बिना किसी ठोस कारण के आवेदन रिजेक्ट ना करने तथा लोगो के सहुलियत हेतू रिजेक्ट आवेदन पर कारण इंगित करने के निदेश दिए।

इसके पाश्चात्य उपायुक्त नें कहा कि अंचल स्तर पर संचालित योजनाओ से सम्बन्धित शिकायते जिला स्तर तक ना आए यह सुनिश्चित करे, लोगो की समस्याओं का समाधान सम्बन्धित विभाग स्तर से हो इस ओर पहल करे। उपायुक्त नें कहा किसी भी परिस्थिति में लोगो को बार बार कार्यालय आना या विभिन्न कार्यालयों का चक्कऱ ना लगाना पड़े इस ओर कार्य करे।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें 11वी कृषि गणना 2021-22 के प्रथम चरण के संग्रहित आंकड़ों में पाई गई तृतीय का निराकरण एक सप्ताह में पूर्ण कर प्रतिवेदन समर्पित करने के निदेश दिए वही जिस बेस्ट गम लैंड मैपिंग के लंबित कार्य मैं प्रगति लाने तथा आंचल स्तर पर संचालित योजनाओं मासिक समीक्षा कर अमीन एवं कर्मचारियों के मासिक शेड्यूल तैयार जिम्मेदारी सपना के निदेशक दिए।

इस दौरान उपायुक्त नें पीएम किसान कृषक प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग तथा जीआईएस मैपिंग के लंबित कार्य में तेजी लाने तथा पीएम किसान के लाभुको के सहूलियत हेतु अंचल स्तर पर एक विशेष टेबल लगाकर प्राप्त शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही नीलाम पत्र वाद में सुधारात्मक प्रगति लाने तथा मानकी मुंडा, डाकूआ, एवं परम्परागत ग्राम प्रधान के लंबित सम्मान राशि भुगतान करने तथा विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निदेशो का अनुपालना कर अन्य कार्यों का ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया गया।

saraikela

Nov 16 2023, 19:59

सरायकेला : राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर किया गया चर्चा

सरायकेला : राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के मौके पर जिला समाहरणालय में कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के दौर में पत्रकारिता की चुनौती विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न संस्थानों के पत्रकार मौजूद रहे.

कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने की, जबकि संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई मौजूद रहे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने जिले के पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने वर्तमान पत्रकारिता के दौर में “कृत्रिम मेधा” यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते चलन को एक चुनौती बताया और कहा इसका प्रयोग आज के दौर के पत्रकारों को सावधानी पूर्वक करने की जरूरत है. इसके सकारात्मक परिणाम जरूर होते हैं मगर ज्यादातर खतरा बना रहता है. उन्होंने पत्रकारों को किसी भी तरह के रिपोर्ट एवं खबरों की पुष्टि करने के बाद ही प्रसारित करने की अपील की. उपयुक्त ने जिले के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नकारात्मक अथवा सकारात्मक पत्रकारिता जरूर करें मगर तथ्यों एवं आंकड़ों के आधार पर करें, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके.

कार्यशाला में प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकार बीमा के मुद्दे को उठाया जिसपर पर उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारी से बात कर वस्तु स्थिति जानकारी देने का भरोसा दिलाया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार सचिंद्र कुमार दास ने प्रेस एक्रीडेशन में आ रहे परेशानियों का मुद्दा उठाया. इस पर उपायुक्त ने सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए अविलंब निष्पादित करने का निदेश दिया।

कार्यशाला के बाद प्रेस क्लब के सदस्यों ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम एक 10 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा. इस पर उपयुक्त ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री सचिवालय तक प्रेषित कर दिया जाएगा. साथी उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके कार्यकाल में जिले के पत्रकार निर्भीक होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

कार्यशाला में मुख्य रूप से सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती शोभा उपाध्याय, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन, सुमंगल कुंडू (केबु), प्रमोद सिंह, सचिन्द्र दास, भरत सिंह, रमजान अंसारी, लखिन्द्र नायक, उपेन महतो, हिमांशु गोप, उमाकांत प्रधान, प्रताप मिश्रा, मनीष चद्र, बीरेंद्र मण्डल, लाल बहादुर शास्त्री, सुरेंद्र सोरेन, बसंत साहू, सचिन मिश्रा, विजय साहू, के. दुर्गा राव, मनीष कुमार, विपिन वार्ष्णेय, सुमित सिंह, रासबिहारी मंडल, मधुसूदन सिंह, गोलक बिहारी, शुभाशीष मुखर्जी, रविकांत गोप, चंद्रशेखर, पारस होता एवं अन्य प्रेस संस्थान के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

saraikela

Nov 16 2023, 18:59

सरायकेला : उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में NCORD (नारको कोआर्डिनेशन सेंटर) की बैठक सम्पन्न

जिले में अफीम, गांजा की अवैध खेती को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें- उपायुक्त

सरायकेला : समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गई । बैठक के दौरान उपायुक्त ने एंटी ड्रग कैंपेन अंतर्गत 15 अगस्त से 14 सितम्बर 2023 तक चलाए गए विशेष जागरूकता अभियान में सभी पदाधिकारी के सहयोग की सराहना की तथा अभियान को जारी रखने हेतू बनाए गए अग्रिम मासिक कैलेंडर के अनुरूप विभिन्न गतिविधिया आयोजित कर लोगो को जागरूक करने तथा अभियान को सफल बनाने के निदेश दिए।

बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु बिंदुवार चर्चा कर सभी थाना प्रभारी , रेंजर एवं अंचल अधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल आदि में की जा रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरिक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई करने तथा अवैध खेती में सम्मिलित किसानों को अन्य उपजाऊ खेती के लिए प्रेरित कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी कार्यालय प्रधान की जवाबदेही तय की जाए- उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित क्षेत्र के मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी विभाग के कार्यालय प्रधान की जिम्मेदारी भी तय का जाय। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका है अतः नेशनल लेवल नारकोटिक्स टास्क फाॅर्स , डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फाॅर्स तथा पुलिस प्रशासन को एक साथ मिलकर गंभीरता से सभी केस पर ध्यान देने तथा मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है।

बैठक में उपरोक्त के आलावा अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री गिरिजा शंकर महतो, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, स्थापना उप सम्हर्ता श्री अनिल टुडू , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुधा वर्मा सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Nov 15 2023, 21:03

भगवान बिरसा मुंडा, फूलों झानो, शहीद अजित-धनंजय महतो, बाबा तिलका मांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत टुइडंगरी चोक पर भगवान बिरसा मुंडा के जयंती व राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर चांडिल के राजस्व उपनिरीक्षक गुरुदेव सिंह मुंडा के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा, फूलों झानो, शहीद अजित-धनंजय महतो, बाबा तिलका मांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया । 

इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक गुरदेव सिंह मुंडा ने कहा आज ही के दिन 23 वर्ष पूर्व हमे हमारा अधिकार मिला था. अलग राज्य की आंदोलन में कई बीर सपूतों ने अपनी आहुति दी है. जिसके परिणाम आज हमें हमारा राज्य मिला है. 

इस अवसर पर गाजुराम मूर्मू, महेन्द्र नाथ टूडू, सुरेश महतो आदि उपस्थित थे।

saraikela

Nov 15 2023, 21:01

सरायकेला : जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन हुए उपस्थित


सरायकेला-खरसावां :- राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर आज काशी साहू कॉलेज सभागार सरायकेला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के माननीय मंत्री, श्री चम्पाई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग झारखण्ड सरकार उपस्थित हुए।मौके पर माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई,इचागढ़ विधायिका श्रीमती सविता महतो, उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के पूर्व,माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा समेत अन्य विशिष्ठ अतिथिगण के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के तैलिय चित्र पर मल्यार्पण कर नमन किया। इसके पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि-गण के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रचलित कर किया गया। 

राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। आज भगवान बीरसा मुंडा की जयंती हैं साथ ही आज राज्य का स्थापना दिवस भी है। उन्होंने कहा कि राज्य को अलग हुए 23 वर्ष हो गया है, राज्य अब विकास की पथ पर एक ओर वर्ष की ओर आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य सोना का चिड़िया है, यंहा के कोयला/लोहा/पत्थर समेत विभिन्न लोह अयस्क पदार्थो से देश की विकास को गति मिलता है। आगे उन्होंने अपने सम्बोधन में सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार के द्वारा अंतिम पयदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतू विभिन्न योजनाओं का चयन तथा सुगमता से लाभ प्रदान करने हेतू प्रत्येक वर्ष आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संचालित की जा रही है। ताकि बिना कार्यालय का चक्कर लगाए सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगो की सुलियत को देखते हुए पूर्व की सभी बाध्यता सम्पत कर सर्वजन पेंशन योजना तथा किशोरियों के शिक्षा उनके सशक्तिकरण हेतु सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी योजनाएं संचालित कर रही हैं, साथी सभी इक्षुक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गांव परिवार के विकास हेतू राज्य में स्थित विभिन्न उद्योग संस्थान में नियोजन नियमावली अधिनियम के तहत 75% युवाओं का नियोजन सुनिश्चित करने जैसी योजना संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार योग्य परिवार को वन पट्टा, तीन कमरा वाला अबुआ आवास योजना का लाभ राज्य के इक्षुक युवाओं को शिक्षा हेतू योजना का प्रवधान तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतू विभिन्न योजना संचालित कर रही है ताकि शहर के साथ गांव का विकास हो राज्य का विकास हो सकें।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराइ,इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो तथा जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने अपने-अपने मंतव्य साझा करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहें विकास कार्य पर बल दिया तथा जिले वासियों को राज्य स्थापना दिवस तथा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी। 

 कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन के द्वारा एंटी-ड्रग नारकोटिक कैंपेन के तहत बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न पदाधिकारी सुधा वर्मा कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, तथा डीपीएम जेएसएलपीएस को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से आगामी माह हेतू तैयार किया गया एंटी ड्रग नारकोटिक कैलेंडर का सामूहिक रूप से लोकार्पण किया गया तथा जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण

 कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन के द्वारा 81 योजनाओं (11,08,53,074 cr रुपए लागत) का उद्घाटन तथा कुल 277 योजनाओं (72, 11, 37, 910 cr की लागत) का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं आपदा विभाग अंतर्गत वज्रपात एवं सड़क दुर्घटना , जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अंतर्गत मनरेगा/बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, जेएसएलपीएस अंतर्गत कैश क्रेडिट लिकेज/फूलों झानों आशीर्वाद योजना/नेशनल और इकोनामिक ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट/ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/जोहर परियोजना, कृषि विभाग अंतर्गत NFSM, पशुपालन विभाग अंतर्गत बकरा विकास योजना/बतख चूजा वितरण योजना, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना / मुख्यमंत्री कन्यादान योजना/ दिव्यांग यंत्र उपकरण वितरण तथा समेकित जनजाति विकास अभिकरण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना / मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बिच परिसम्पातियों का वितरण किया गया।

saraikela

Nov 15 2023, 19:05

युवा संगठन एआईडीवाईओ व एआईडीएसओ के संयुक्त तत्वाधान में बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित की गई


सरायकेला : वीर बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर बुधवार को चांडिल ब्लॉक स्थित बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर युवा संगठन एआईडीवाईओ व एआईडीएसओ के संयुक्त तत्वाधान में बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। 

समाज में जरूरत है बिरसा मुंडा के अधूरे सपनों को साकार करने का आज भी जो चल रहा कुसंस्कार, अंधविश्वास नशाखोरी, विस्थापन, बेरोजगारी भुखमरी इन सभी के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है और उनके आदर्श व उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।

 कार्यक्रम में युवा संगठन के हाराधन महतो, उदय तंतुवाई एंव छात्र संगठन के विशेश्वर महतो, प्रभात कुमार महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक व छात्र- युवा उपस्थित थे।

saraikela

Nov 15 2023, 19:02

आजाद परिंदे शैक्षणिक संस्थान ने मनाई भगवान बिरसा मुंडा जयंती व झारखंड स्थापना दिवस


सरायकेला : नीमड़ीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी गांव में आजाद परिंदे शैक्षणिक संस्थान की ओर से झिमड़ी स्थित पंचायत भवन में भगवान बिरसा मुंडा के 149वे जन्म दिवस तथा 23वे झारखण्ड स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर ' धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी त्याग व बलिदान की याद किया गया।

जल-जगंल-जमीन एवं आदिवासी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले महान आदिवासी नेता एवं लोकनायक थे। इस अवसर पर "झारखंड से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता" का भी आयोजन किया गया था। 

जिसमे प्रथम दस विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जिसमे प्रथम स्थान संदीप महतो, द्वितीय स्थान राजू महतो तथा तीसरा स्थान चंद्रावली महतो ने हासिल किया। 

इस अवसर पर चिरंजीत महतो, चंदन कुमार महतो, गोविंद महतो, बबलू महतो, हेमंत महतो, सुवर्णा महतो, शशधर महतो, विद्याचरण, साधन महतो, अंगद महतो आदि मौजूद थे।

saraikela

Nov 15 2023, 19:00

विधायक सविता महतो ने बिरसा मुंडा को माल्यार्पण कर किया नमन, दिया श्रद्धांजलि


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को राज्य की स्थापना दिवस सह बिरसा मुंडा जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर डोबो, भादुडीह, हुमीद, बड़ालाखा, बिहार स्पोंज आयरन, काटीया, ब्लॉक मैदान एवं छोटालाखा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

इस दौरान काटीया स्टेडियम में खेल कूद प्रतियोगिता व हुमीद में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विधायक शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक सविता महतो ने काटीया व हुमीद स्थित भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर बिरसा मुंडा को नमन किया। 

बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा के दिखाए हुए राहों पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है। देश के आजादी के लिए बिरसा मुंडा काफी संघर्ष किए थे। आज के दिन ही भगवान बिरसा मुंडा का जन्म हुआ था और आज के दिन ही झारखंड अलग राज्य बना था। 

मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, पूर्व जिप सदस्य ओमप्रकाश लायेक, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया सुबोधीनी माहली, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, समर भुईया आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

saraikela

Nov 15 2023, 13:57

भगवान बिरसा मुंडा जयंती के साथ झारखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगह में धरती आवा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती साथ झारखंड स्थापना दिवस पर दलमा बुरू बौगा के मैदान में धूमधाम से मनाया गया । 

इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के वरीय उपाध्यक्ष जिपालाल सिंह मुंडा इंटक के चांडिल प्रखण्ड अध्यक्ष गुरुचरण कर्मकार चांडिल पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय लोहरा गुनाधर सिंह मुंडा सुखदेव कर्मकार दिलीप सिंह आदि उपस्थित एवं कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के जिला सचिव राजु चौधरी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

saraikela

Nov 15 2023, 13:55

नीमडीह: धूमधाम से मनाई गई चित्रगुप्त की पूजा, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलम, दवात, कॉपी एवं पुस्तक की हुई पूजा


सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखण्ड स्थित रघुनाथपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिन्हा ने बताया कि कायस्थ समाज के लोगों ने श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा-अर्चना की इस अवसर पर कई स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित कर बड़े धूमधाम से चित्रगुप्त महाराज की पूजा-अर्चना की गई।

 कायस्थ समाज के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलम, दवात, कॉपी एवं पुस्तक की पूजा की गई। इस दौरान कायस्थ समाज ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा-अर्चना की एवं मनोवांछित कामना की।