आजमगढ़ : मां श्रृंगारी महिला पीजी कॉलेज कोयलसा में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के मां श्रृंगारी महिला पीजी कॉलेज कोयलसा में आज मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिसमें विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों के बच्चों ने प्रतिभाग कर लोगों को मतदान करने व मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया। उपजिलाधिकारी ने छात्रों से आह्वान किया कि सभी छात्र अपने परिवार या आस पड़ोस के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करें। जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 18 वर्ष हो गई हैं ।
वह भी मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुडवाएं। ज्यादा से ज्यादा महिलाएं मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकें, इसके लिए महिलाओं को भी जागरूक करें। बूढ़नपुर कोयलसा रानपुर भरौली सहित अनेक स्थलों पर जागरूक किया । पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली में विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागृत करते हुए नारे भी लगाए।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ बीके यादव सही तने के लोगों ने अपने विचार रखें व्यवस्थापक आशू यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जयप्रकाश लालजीत मनोज घनश्याम सर्वजीत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Nov 16 2023, 18:26