आजमगढ़ : पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम के तमसा मंजूषा संगम तट पर कृषि मंत्री ने किया आरती और पूजन
आजमगढ़ ।पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वासा धाम के तमसा - मंजूषा संगम तट पर बुधवार की देर शाम प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान के साथ आरती और पूजन किया। दुर्वासा धाम तमसा और मंजूषा नदी के संगम तट पर स्थित है। तमसा आरती के दौरान संगम तट दीपक की लौ के साथ जगमग हो उठा।
बता दें कि पौराणिक महत्व के ऋषि दुर्वासा धाम पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार की देर शाम को पहुंचे थे। आजमगढ़ शहर क्षेत्र में दो दिवसीय कृषि मेला में शामिल होने के बाद कृषि मंत्री यहां पर पहुंचे थे।
तमसा आरती पूजन के दौरान पूर्वांचल महोत्सव समिति के संयोजक विनय राय, समिति के सदस्य राम प्रकाश राय बबलू, मंटू राय के साथ ही भाजपा के लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण भारती ,सेक्टर संयोजक पूर्व प्रधान रासबिहारी सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम केवल तिवारी, मंडल महामंत्री रविंदर सिंह उर्फ़ बिटू ,मंडल संयोजक पद्माकर सिंह उर्फ साधु , दुर्वासा प्रधान पति अंगद यादव आदि लोग रहे ।
इस दौरान पुलिस व प्रशासन की तरफ से व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।
Nov 16 2023, 17:42