इटावा में ट्रेंन में विस्पोट के बाद धनबाद रेल मंडल प्रशासन हुआ अलर्ट

Image 2Image 3Image 4Image 5

Dhanbad :- रेल मंडल यूपी के इटावा में ट्रेन में विस्पोट घटना के बाद अलर्ट मोड में है.विस्पोट घटना के बाद रेल प्रशासन ने प्रेसवार्ता की. एडीआरएम विनीत कुमार ने बताया कि बीते दिन इटावा में ट्रेन में विस्पोट हुआ था, ट्रेन में विस्पोट गम पाउडर जो पटाखा बनाने में काम आता है उसे ले जाया जा रहा था. गम पाउडर के कारण ट्रेन में विस्पोट हुआ था.

इस घटना के बाद धनबाद रेल प्रशासन अलर्ट सतर्क है. सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है. साथ रेल यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील कि है कि यात्रा के दौरान किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ लेकर सफर नही करे. इससे अनहोनी की आशंका होती है. साथ ही अभी छठ महापर्व शुरू होने वाला है. इसे लेकर ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है. छठ को लेकर 3 ट्रेन धनबाद रेल मंडल द्वारा और 18 ट्रेन इस मार्ग से होकर गुजरती है. सभी छठ स्पेसल ट्रेन है.

छठ महापर्व को लेकर आरपीएफ के जवान और साथ ही साथ मेरी सहेली टीम को स्टेशन पर लगाया गया है.

नई दिल्ली से खुलने वाली एक दर्जन ट्रेन लेट यात्री परेशान

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद :- इटावा के पास दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में लगी भीषण आग के कारण दिल्ली से खुलने वाली एक दर्जन ट्रेन 4 से 5 घंटे देरी से चल रही है. धनबाद रेलवे स्टेशन पर हावड़ा राजधानी सियालदह राजधानी आनंद विहार आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेन देरी से चल रही है.

वही धनबाद रेलवे स्टेशन में उतरे यात्रियों का कहना है की इटावा के पास हुए दुर्घटना के वजह से 4 से 5 घंटा ट्रेन देरी से चल रही थी, जिससे टाइमिंग की समस्या उत्पन्न हो गई धनबाद में इस ट्रेन की टाइमिंग पहले सुबह 6 बजे थी, लेकिन देरी होने के वजह से 10 बजे के बाद धनबाद स्टेशन पहुंची है, यात्रियों कि माने तो इटावा में ट्रेन में हुए अग्निकांड के कारण ट्रेन लेट बताया जा रहा है.

शंटिंग के दौरान अलेप्पी एक्सप्रेस बेपटरी, ट्रैक से उतरा इंजन; डीआरएम ने दिए जांच के निर्देश

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन शंटिंग के दौरान बरमसिया रेलवे फाटक के पास पटरी से उतर गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कराया गया।

डेढ़-दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी से उतरे रेल इंजन को वापस ट्रैक पर लाया गया। इस घटना के कारण धनबाद से अलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग दो घंटे विलंब से खुलने की सूचना जारी की गई।

 बदले समय के बाद यह ट्रेन दोपहर 1:35 बजे रवाना की गई।

घटना को लेकर बताया गया कि यार्ड से धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म-6 पर ले जाने के लिए अलेप्पी एक्सप्रेस को शंटिंग किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन पटरी से उतर गई। खाली रैक होने से उस पर यात्री सवार नहीं थे।

डीआरएम ने दिए जांच के निर्देश

प्रारंभिक जांच में घटना का कारण अलेप्पी एक्सप्रेस के इंजन (पावर कार) के बफर में तकनीकी गड़़बड़ी बताया गया है। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने जांच का निर्देश जारी कर दिया है।

केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले केनरा बैंक एम्पलाई के द्वारा क्लर्क बहाली के लिए धरना प्रदर्शन किया गया


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला स्थित केनरा बैंक के बाहर बुधवार को केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले केनरा बैंक एम्पलाई के द्वारा क्लर्क बहाली के लिए धरना प्रदर्शन किया।

केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने बताया कि हमारे द्वारा कलर की बहाली के लिए पहले ही आवेदन दिया गया है बावजूद इसके अभी तक कोई उचित कार्यवाही बैंक के द्वारा नहीं की गई है वही क्लर्क बहाली के लिए हमारे द्वारा विगत समय से ही चरणबंद तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि बैंक क्लर्क की बहाली नहीं करती है तो दिसंबर और जनवरी महीने में भी सभी बैंकों के द्वारा इसको लेकर स्ट्राइक किया जाएगा।

वहीं उन्होंने कहा कि बैंक नई ब्रांच खोल रही है जहां पुराने बैंक में कार्यरत कर्मचारियों को नई ब्रांच में भेज दिया जाता है जिससे कर्मचारी के ऊपर वर्कलोड बढ़ जाता है साथ ही निजी कंपनियों के द्वारा जॉइन किए कर्मचारी बैंक में काम करते हुए बैंक के अंदरूनी जानकारी बाहर पब्लिक में साझा करते हैं जिससे बैंक की छवि भी खराब होती है

उन्होंने यह मांग क्या है कि बैंक कर्मचारियों की बहाली करें जिससे बैंक ग्राहकों की सहायता बेहतर तरीके से कर सके।

बिरसा क्लब, सुसनीलेवा ने एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर मनाया बिरसा जयन्ती एवं झारखण्ड स्थपना दिवस


Image 2Image 3Image 4Image 5

बरवाअड्डा- बिरसा स्पोर्टिंग क्लब, सुसनीलेवा में आज भगवान बिरसा जयंती एवं झारखण्ड स्थापना दिवस के मोके पर एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर धूम-धाम से बच्चों एवं खिलाड़ियों में मिठाई बाट कर मनाया।

जिसका शुभारंभ सुसनीलेवा निवासी महिला नेत्री श्रीमती रायमुनि देवी, श्रीमती भानुमती मारण्डी, मिनी देवी, किरण शुषमा किंडो, कैरोलीना चुराठ, डॉक्टर श्रीमती केसी मूर्मू, सुशीला टोपनो के नेतृत्व में किया गया।

इस खेल में 8 टीमो ने भाग लिया, जिसमे फाइनल मैच में शेर अली नगर सुसनीलेवा और बाला कोड़ा एएफसी के बीच खेल गया।

जहाँ गाँव के बुजुर्ग सूखलाल मुर्मू, जय होरों, मंटू मुर्मू, राजेश मंडल, हरि मूर्मू, डॉक्टर वीपी सोरेन, बिश्वनाथ हेम्ब्रम, श्याम मुर्मू, अजीत हेमब्रॉम, ह्यूमानिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष समाजसेवी गौतम कुमार मंडल, आकाश मंडल, बेनीलाल हेमब्रॉम, सनातन मुर्मू, मनोज हेमब्रम, सतीश मुर्मू, बेजनाथ, चौहान, गुड्डू, सूरज, दीप चांद मुर्मू, शिव चांद हेमब्रॉम, चौहान, विशाल एवं बुद्धिजीवी समाजसेवी ओर बिरसा क्लब सुसनीलेवा के पूर्व सदस्यों के संयुक्त नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

भगवान बिरसा के जन्म स्थल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद आईआईटी आईएसएम कैंपस में बने एक्वामरीन छात्रावास किया ऑनलाइन उद्धघाटन

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद के छात्रों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक क्षण के रूप में मनाया जा रहा है ,देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल खुटी से धनबाद आईआईटी आईएसएम के छात्र छात्रा को एक्वामरीन हॉस्टल का सौगात दिया और छात्रावास देश को समर्पित किया वही छात्रावास का शिलान्यास प्रधानमंत्री के द्वारा 2014 में किया गया था ,जो 2023 में पूरी तरह से बनकर तैयार है 

 वर्ष जुलाई 2023 से, एक्वामरीन हॉस्टल दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए आवास के रूप में काम कर रहा है, जो केवल आवास से कहीं अधिक प्रदान करता है; यह आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के भीतर एक गतिशील सीखने के माहौल को बढ़ावा देता है। 

ये पूरा क्षेत्र 64600 वार्गफिट में फैला है और छात्रावास को बनाने के लिए 192 करोड़ का बजट केंद्र सरकार द्वारा दिया गया था और इसमें 2000 छात्रों को समायोजित करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए 16 लिफ्टों, हाई-स्पीड इंटरनेट और एक कुशल अग्निशमन और बिजली वितरण प्रणाली सहित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

गिरिडीह: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें किया नमन


Image 2Image 3Image 4Image 5

गिरिडीह: आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती और राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। साथ ही उपायुक्त, अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने समाहरणालय सभाकक्ष स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का अदम्य साहस, समर्पण और बलिदान से हमें प्रेरणा लेना चाहिए और समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उपायुक्त ने धरती आबा को नमन करते हुए कहा कि हम सभी के लिए इनका जीवन प्रेरणास्रोत है कि कैसे उन्होंने अपने अदम्य साहस के बल पर अंग्रेजों से लोहा लिया था। आगे उन्होंने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर हमसब आज उनके बलिदानों को याद करते हैं। भगवान बिरसा मुंडा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है, हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।

 उन्होंने हमेशा जल, जंगल और जमीन की बात की और एक रणनीति तैयार करके अन्याय के विरुद्ध लड़ाई की। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य की स्थापना दिवस पर आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई


Image 2Image 3Image 4Image 5


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य की स्थापना दिवस पर बैकमोड स्थित बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई.

       

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा जी गरीबों के मसीहा थे.

 उन्होंने आजादी की लड़ाई में नायक की भूमिका निभाते हुए अंग्रेजी हुकूमत को धूल चटाने के साथ-साथ झारखंड के अस्मिता संस्कृति और जल जंगल जमीन के संरक्षक के रूप में अहम भूमिका निभाई,उन्होंने शोषित और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया, स्वतंत्रता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और सामाजिक सद्भावना के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास झारखंड वासियों व देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

   

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, योगेन्द्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव प्रभात सुरूलिया,पप्पु कुमार तिवारी,जावेद राजा, दिलीप अग्रवाल, सूरज वर्मा, शिवकुमार यादव, विंध्याचल यादव, शीवधार यादव, श्याम साव सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे.

कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया गोधन


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : भैया दूज कोयलांचल में बुधवार को हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया.इसे गोधन और भाई फोटा के रूप में भी मनाया गया. इस पावन त्यौहार में बहनें अपने भाई को कहीं तिलक लगाकर तो कहीं गोधन कूटकर यम से भाई की लंबी आयु की कामना की.भाई ने भी इस पावन त्योहार में अपनी बहन की रक्षा का वचन दिया. बंगाली समाज के लोग इसे भाई फोटा के रूप में मनाते है. वहीं उत्तर भारतीय परंपरा के अनुसार बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए गोधन कूट कर बजड़ी खिलाती है.

भाजपा नेत्री ने मनाया भईया दूज.

भाई बहन के पावन पर्व भाई दूज के शुभ अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने अपने परिजनों के साथ परंपरागत तरीके से अपने आवास पर भाई दूज पर्व को मनाया.आज के दिन बहने उपवास रखकर सामूहिक रूप से गोधन कूट कर भाई को लगाने के लिए चावल का लेप बनाती है . साथ ही नियम पूर्वक खिचड़ी आदि बनाकर श्रद्धा से मृत्यु के देवता यम की पूजा कर उनसे भाइयों को सभी संकटों से उबार कर उन्हें लंबी आयु प्रदान कर सुखी जीवन का आशीर्वाद मांगती है.

रौनक कुमार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ऑल इंडिया 77वां रैंक हासिल कर धनबाद का नाम किया रौशन, बने असिस्टेंट कमांडेड


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद के भूली ए ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 94 में रहने वाले रौनक कुमार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया 77वां रैंक हासिल कर धनबाद का नाम रोशन किया है। रौनक के इस सफलता से उसके घर में खुशी का माहौल है।

रौनक के पिता शशि कुमार सिंह निश्चितपुर कोलियरी में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं और माता अनीता सिंह गृहिणी हैं। रौनक ने वर्ष 2014 में डीएवी पब्लिक स्कूल मूनीडीह से मैट्रिक और 2016 में डीपीएस कार्मिक नगर धनबाद से 12वीं पास की तथा 2019 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।

रौनक ने बताया कि वह बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखता था। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर यह सफलता हासिल की है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों को दिया है।

रौनक के सफलता से भूली ए ब्लॉक के लोगों में खुशी की लहर है। रौनक आज दिल्ली से वापस अपने घर भूली ए ब्लॉक पहुंचेवही रौनक के पहुंचते हीभूली ए ब्लॉकएवं कॉलोनी वासियों नेरौनक का स्वागत फूल माला एवं मिठाई खिलाकर किया वही रौनक के घर वालों ने रौनक का स्वागतआरती एवं मिठाई खिलाकर किया

रौनक के इस सफलता से यह स्पष्ट हो गया है कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। रौनक के इस सफलता से धनबाद का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है।"

वही रौनक के पिता शशि सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपने पुत्र की सफलता पर भावुक होकर रो पड़े।