भगवान बिरसा मुंडा, फूलों झानो, शहीद अजित-धनंजय महतो, बाबा तिलका मांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत टुइडंगरी चोक पर भगवान बिरसा मुंडा के जयंती व राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर चांडिल के राजस्व उपनिरीक्षक गुरुदेव सिंह मुंडा के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा, फूलों झानो, शहीद अजित-धनंजय महतो, बाबा तिलका मांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया । 

इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक गुरदेव सिंह मुंडा ने कहा आज ही के दिन 23 वर्ष पूर्व हमे हमारा अधिकार मिला था. अलग राज्य की आंदोलन में कई बीर सपूतों ने अपनी आहुति दी है. जिसके परिणाम आज हमें हमारा राज्य मिला है. 

इस अवसर पर गाजुराम मूर्मू, महेन्द्र नाथ टूडू, सुरेश महतो आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन हुए उपस्थित


सरायकेला-खरसावां :- राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर आज काशी साहू कॉलेज सभागार सरायकेला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के माननीय मंत्री, श्री चम्पाई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग झारखण्ड सरकार उपस्थित हुए।मौके पर माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई,इचागढ़ विधायिका श्रीमती सविता महतो, उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के पूर्व,माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा समेत अन्य विशिष्ठ अतिथिगण के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के तैलिय चित्र पर मल्यार्पण कर नमन किया। इसके पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि-गण के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रचलित कर किया गया। 

राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। आज भगवान बीरसा मुंडा की जयंती हैं साथ ही आज राज्य का स्थापना दिवस भी है। उन्होंने कहा कि राज्य को अलग हुए 23 वर्ष हो गया है, राज्य अब विकास की पथ पर एक ओर वर्ष की ओर आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य सोना का चिड़िया है, यंहा के कोयला/लोहा/पत्थर समेत विभिन्न लोह अयस्क पदार्थो से देश की विकास को गति मिलता है। आगे उन्होंने अपने सम्बोधन में सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार के द्वारा अंतिम पयदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतू विभिन्न योजनाओं का चयन तथा सुगमता से लाभ प्रदान करने हेतू प्रत्येक वर्ष आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संचालित की जा रही है। ताकि बिना कार्यालय का चक्कर लगाए सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगो की सुलियत को देखते हुए पूर्व की सभी बाध्यता सम्पत कर सर्वजन पेंशन योजना तथा किशोरियों के शिक्षा उनके सशक्तिकरण हेतु सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी योजनाएं संचालित कर रही हैं, साथी सभी इक्षुक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गांव परिवार के विकास हेतू राज्य में स्थित विभिन्न उद्योग संस्थान में नियोजन नियमावली अधिनियम के तहत 75% युवाओं का नियोजन सुनिश्चित करने जैसी योजना संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार योग्य परिवार को वन पट्टा, तीन कमरा वाला अबुआ आवास योजना का लाभ राज्य के इक्षुक युवाओं को शिक्षा हेतू योजना का प्रवधान तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतू विभिन्न योजना संचालित कर रही है ताकि शहर के साथ गांव का विकास हो राज्य का विकास हो सकें।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराइ,इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो तथा जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने अपने-अपने मंतव्य साझा करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहें विकास कार्य पर बल दिया तथा जिले वासियों को राज्य स्थापना दिवस तथा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी। 

 कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन के द्वारा एंटी-ड्रग नारकोटिक कैंपेन के तहत बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न पदाधिकारी सुधा वर्मा कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, तथा डीपीएम जेएसएलपीएस को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से आगामी माह हेतू तैयार किया गया एंटी ड्रग नारकोटिक कैलेंडर का सामूहिक रूप से लोकार्पण किया गया तथा जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण

 कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन के द्वारा 81 योजनाओं (11,08,53,074 cr रुपए लागत) का उद्घाटन तथा कुल 277 योजनाओं (72, 11, 37, 910 cr की लागत) का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं आपदा विभाग अंतर्गत वज्रपात एवं सड़क दुर्घटना , जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अंतर्गत मनरेगा/बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, जेएसएलपीएस अंतर्गत कैश क्रेडिट लिकेज/फूलों झानों आशीर्वाद योजना/नेशनल और इकोनामिक ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट/ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/जोहर परियोजना, कृषि विभाग अंतर्गत NFSM, पशुपालन विभाग अंतर्गत बकरा विकास योजना/बतख चूजा वितरण योजना, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना / मुख्यमंत्री कन्यादान योजना/ दिव्यांग यंत्र उपकरण वितरण तथा समेकित जनजाति विकास अभिकरण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना / मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बिच परिसम्पातियों का वितरण किया गया।

युवा संगठन एआईडीवाईओ व एआईडीएसओ के संयुक्त तत्वाधान में बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित की गई


सरायकेला : वीर बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर बुधवार को चांडिल ब्लॉक स्थित बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर युवा संगठन एआईडीवाईओ व एआईडीएसओ के संयुक्त तत्वाधान में बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। 

समाज में जरूरत है बिरसा मुंडा के अधूरे सपनों को साकार करने का आज भी जो चल रहा कुसंस्कार, अंधविश्वास नशाखोरी, विस्थापन, बेरोजगारी भुखमरी इन सभी के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है और उनके आदर्श व उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।

 कार्यक्रम में युवा संगठन के हाराधन महतो, उदय तंतुवाई एंव छात्र संगठन के विशेश्वर महतो, प्रभात कुमार महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक व छात्र- युवा उपस्थित थे।

आजाद परिंदे शैक्षणिक संस्थान ने मनाई भगवान बिरसा मुंडा जयंती व झारखंड स्थापना दिवस


सरायकेला : नीमड़ीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी गांव में आजाद परिंदे शैक्षणिक संस्थान की ओर से झिमड़ी स्थित पंचायत भवन में भगवान बिरसा मुंडा के 149वे जन्म दिवस तथा 23वे झारखण्ड स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर ' धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी त्याग व बलिदान की याद किया गया।

जल-जगंल-जमीन एवं आदिवासी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले महान आदिवासी नेता एवं लोकनायक थे। इस अवसर पर "झारखंड से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता" का भी आयोजन किया गया था। 

जिसमे प्रथम दस विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जिसमे प्रथम स्थान संदीप महतो, द्वितीय स्थान राजू महतो तथा तीसरा स्थान चंद्रावली महतो ने हासिल किया। 

इस अवसर पर चिरंजीत महतो, चंदन कुमार महतो, गोविंद महतो, बबलू महतो, हेमंत महतो, सुवर्णा महतो, शशधर महतो, विद्याचरण, साधन महतो, अंगद महतो आदि मौजूद थे।

विधायक सविता महतो ने बिरसा मुंडा को माल्यार्पण कर किया नमन, दिया श्रद्धांजलि


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को राज्य की स्थापना दिवस सह बिरसा मुंडा जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर डोबो, भादुडीह, हुमीद, बड़ालाखा, बिहार स्पोंज आयरन, काटीया, ब्लॉक मैदान एवं छोटालाखा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

इस दौरान काटीया स्टेडियम में खेल कूद प्रतियोगिता व हुमीद में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विधायक शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक सविता महतो ने काटीया व हुमीद स्थित भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर बिरसा मुंडा को नमन किया। 

बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा के दिखाए हुए राहों पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है। देश के आजादी के लिए बिरसा मुंडा काफी संघर्ष किए थे। आज के दिन ही भगवान बिरसा मुंडा का जन्म हुआ था और आज के दिन ही झारखंड अलग राज्य बना था। 

मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, पूर्व जिप सदस्य ओमप्रकाश लायेक, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया सुबोधीनी माहली, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, समर भुईया आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भगवान बिरसा मुंडा जयंती के साथ झारखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगह में धरती आवा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती साथ झारखंड स्थापना दिवस पर दलमा बुरू बौगा के मैदान में धूमधाम से मनाया गया । 

इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के वरीय उपाध्यक्ष जिपालाल सिंह मुंडा इंटक के चांडिल प्रखण्ड अध्यक्ष गुरुचरण कर्मकार चांडिल पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय लोहरा गुनाधर सिंह मुंडा सुखदेव कर्मकार दिलीप सिंह आदि उपस्थित एवं कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के जिला सचिव राजु चौधरी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

नीमडीह: धूमधाम से मनाई गई चित्रगुप्त की पूजा, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलम, दवात, कॉपी एवं पुस्तक की हुई पूजा


सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखण्ड स्थित रघुनाथपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिन्हा ने बताया कि कायस्थ समाज के लोगों ने श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा-अर्चना की इस अवसर पर कई स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित कर बड़े धूमधाम से चित्रगुप्त महाराज की पूजा-अर्चना की गई।

 कायस्थ समाज के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलम, दवात, कॉपी एवं पुस्तक की पूजा की गई। इस दौरान कायस्थ समाज ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा-अर्चना की एवं मनोवांछित कामना की।

सरायकेला : भाई दूज विशेष, तिलक का शुभ मुहूर्त


 

भाई दूज का त्‍योहार कार्तिक मास की शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार भाई दूज की तिथि और शुभ मुहूर्त को लेकर लोगों में काफी कन्‍फ्यूजन है।

सूखा नारियल

दिवाली का पूरा हफ्ता त्योहारों में बीतता है. धनतेरस से शुरू हुए त्योहार भाई दूज के साथ खत्म होते हैं. पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि पर भाई दूज मनाया जाता है. भाई दूज ऐसा पर्व है जिसमें बहनें अपने भाई को तिलक करती हैं और उसे सूखा नारियल देती हैं।

प्रेम प्रतीक 

भाई दूज भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इससे यमराज और मां यमुना की पौराणिक कथा जु़ड़ी हुई है।

भाई दूज 

भाई दूज के दिन भाई को तिलक करने से पहले यमराज और मां यमुना का ध्यान करना शुभ माना जाता है. इसके बाद भाई के माथे पर तिलक और चावल लगाया जाता है और उसे मिठाई खिलाई जाती है. इस दौरान बहनें भाई को सूखा नारियल देती हैं और भाई बहन को उपहार देते हैं।

पौराणिक कथा 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, यमराज और मां यमुना दोनों ही सूर्यदेव की संताने हैं. अरसों बाद जब यमराज बहन यमुना से मिलने पहुंचे तो उन्होंने भाई के लिए ढेरों पकवान बनाएं, मस्तक पर तिलक लगाया और भेंट में नारियल दिया. इसके बाद यमराज ने बहन से वरदान में उपहार स्वरूप कुछ भी मांग लेने के लिए कहा जिसपर मां यमुना ने कहा कि वे बस ये विनती करती हैं कि हर साल यमराज उनसे मिलने जरूर आएं. इसी दिन से भाई दूज मनाए जाने की शुरूआत हुई. माना जाता है कि भाई दूज के दिन ही यमराज बहन यमुना से मिलने आते हैं।

उत्तर-पूर्व 

जब भी तिलक करें तो ध्‍यान रखें कि तिलक कराते हुए भाई का मुंह उत्तर या उत्तर-पश्चिम में से किसी एक दिशा में होना चाहिए और बहन का मुंह उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में होना चाहिए।

व्रत 

भाई को तिलक करने से पहले तक बहन को व्रत रखना चाहिए. आपकी निष्‍ठा, प्रेम और समर्पण से भगवान भी प्रसन्‍न होते हैं और आपके व भाई के बीच का रिश्‍ता अच्‍छा बना रहता है. बहन को तिलक करने के बाद ही अपना व्रत खोलना चाहिए।

भाई को मिष्ठान 

तिलक करने के बाद भाई को मिष्ठान जरूर खिलाएं. बहन को भाई को अपने हाथों से मिष्ठान खिलाना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है. साथ ही हर भाई अपनी बहन को आज के दिन सामर्थ्‍य के अनुसार कुछ न कुछ उपहार जरूर दें।

तिलक 

तिलक के दौरान भाई या बहन, किसी को भी काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. शास्त्रों में शुभ कार्यों के दौरान काले वस्त्र पहनने की मनाही है।

सरायकेला : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त नें किया कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण


पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा पर किया चर्चा

सरायकेला : आगामी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारीयों के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें आज काशी साहू कॉलेज सरायकेला का निरिक्षण कर कार्यक्रम की अंतिम तैयारियां के मध्यजर आवश्यक दिशा निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शौपी गई जिम्मेदारीयों को ससमय पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निदेश दिए। 

वही कार्यक्रम में लोगो के सहयोग हेतू विशेष हेल्प डेस्क, स्वास्थ्य जाँच केंद्र तथा आधार केंद्र का स्टॉल लगाने तथा सभी स्टॉल में सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति तथा पर्याप्त संख्या में आवेदन उपलब्ध रखने के निदेश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री गिरजा शंकर महतो, जिला परिवाहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, नजारत उप समहर्ता, DPM JSLPS एवं सभी BDO/CO अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं,


शिकायतों का नियमानुसार निष्पादन हेतू सम्बन्धित पदाधिकारी को दिया निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू पहुँचे लोगो से उपायुक्त नें क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के नियमानुसार निष्पादन को लेकर सम्बन्धित विभिगीय पदाधिकारी को निदेशित किया। 

आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, आपसी बटवारा, शिक्षा विभाग, भु-अर्जन कार्यालय, पंजी-2 में नाम जोड़ने, समेत अन्य समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।