उचौलिया थाना क्षेत्र बेखौफ लुटेरों ने की ट्रक ड्राइवरों के साथ लूट, विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटा
लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना में लूट छिनैती समेत अन्य आपराधिक घटनाओं के लिए गठित डायल 112 और पुलिस से बेखौफ लुटेरे आये दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दीपावली के त्योहार पर घर आ रहे ट्रक ड्राइवरों के साथ अज्ञात लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।
उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगरा निवासी गुरु सेवक और उचौलिया थाना क्षेत्र के ही मठ बाल देवता निवासी रंजीत पुत्र सुरेश दोनों लोग साथ मिलकर ट्रक चलाते हैं। 10 नवंबर को वह लोग कानपुर में ट्रक खड़ा करके बस द्वारा अपने गांव आ रहे थे। रात के लगभग 12:00 बजे वह लोग मोहदियापुर गांव बस से उतरे।
यहां से रंजीत ने अपने घर फोन किया और अपने छोटे भाई प्रवेश को मोटरसाइकिल लेकर बुलाया। जिसके बाद दोनों लोग मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव जाने लगे रंजीत अपने गांव मठवाल देवता में उतर गया और वहां से उसने अपने भाई से गुरसेवक को उसके गांव में छोड़कर आने को कहा।
गांव से लगभग 500 मीटर पहले अज्ञात लुटेरों ने मोटरसाइकिल को रोक लिया और दोनों लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने लगे इसी बीच मौका मिलते ही प्रवेश गन्ने के खेत में छिप गया इसके बाद लुटेरों ने गुरु सेवक से ₹30000 नगद और उसका मोबाइल छीन लिया।
लुटेरों के भागने के बाद दोनों ने शोर मचाया शोर सुनकर लोगों के साथ राहगीर दौड़े लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे। घटना के अगले दिन गुरु सेवक ने लिखित तहरीर थाने में दी। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
उचौलिया थाना अध्यक्ष डीपी सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने घटना को संदिग्ध करार दिया।
Nov 15 2023, 17:37