पशु चिकित्सालय खंडहर में हुआ तब्दील, क्षेत्र के समाजसेवियों ने प्रदर्शन कर शासन से मरम्मत की उठाई मांग
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) बुढ़नपुर तहसील अंतर्गत कोयलसा विकास खंड क्षेत्र के कौड़िया जलालपुर गांव स्थित पशु चिकित्सालय खंडहर में तब्दील हो गया है जिससे चिकित्सालय पर तैनात डॉक्टर की बैठने की व्यवस्था तक नहीं उपलब्ध है और यह चिकित्सालय भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ।
वही आस पास क्षेत्र के कई दर्जन गांवों के पशुपालकों को पशुओं के इलाज करने हेतु काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है परंतु शासन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विजय प्रताप सिंह फौजी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए पशु चिकित्सालय को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की गई है उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय खंडहर हो जाने से आसपास क्षेत्र के गांवों के पशुपालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उनके पशुओं का इलाज नहीं हो पता है जिससे तमाम पशुओं का इलाज के अभाव में मृत्यु हो जाती है और गरीब पशुपालक की पीड़ा हमसे नहीं देखी जाती । इस समस्या के संबंध में हमने डीएम संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है अगर पशु चिकित्सालय नहीं बनवाया गया तो हम लोग अगला कदम उठाएंगे ।
इस अवसर पर क्षेत्र के समाज सेवी बृजेश पटेल , वरिष्ठ समाजसेवी विजय प्रताप सिंह फौजी , अमरनाथ सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष , रंजीत सिंह फौजी , दीपांशु सिंह ,पवन सिंह , बृजेश सिंह, सूर्यनाथ वर्मा , उमेश विश्वकर्मा , अभिषेक विश्वकर्मा , नरसिंह , इंद्रेश पटेल , सूरज पटेल , जोगिंदर राजभर, संतोष राजभर , भोला राजभर , दीपक चौबे , पंकज वर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे ।
Nov 14 2023, 18:55