dhanbad

Nov 13 2023, 22:12

स्पेशल खबर:-दीपावली एवं छठ के अवसर पर और 16 जोड़ी चलायी जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

Dhanbad :- दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में देश के प्रमुख शहरो से पूर्व मध्य रेल के लिए और 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. 

जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी सं. 08449/08450 पुरी-पटना-पुरी छठ स्पेशल (भुवनेश्वर-कटक-खड़गपुर- आसनसोल-झाझा के रास्ते )

-- गाड़ी संख्या 08449 पुरी-पटना छठ स्पेशल

 13.11.2023 एवं 15.11.2023 को पुरी से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेगी.

 वापसी में, गाड़ी संख्या 08450 पटना-पुरी छठ स्पेशल 14.11.2023 तथा 16.11.2023 को पटना से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे पुरी पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

2.गाड़ी सं. 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल

 ;(गुवाहाटी-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते )-- गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुऱ फेस्टिवल स्पेशल 13, 20 एवं 27.11.2023 (सोमवार) को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे खुलकर बुधवार को 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 तथा 29.11.2023(बुधवार) को गोरखपुर से 15.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

3. गाड़ी सं. 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराजछिवकी-पं.दीनदयालउपाध्याय जं. के रास्ते)-- गाड़ी संख्या 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल 15.11.2023 को समस्तीपुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.00 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 09 कोच होंगे.

4.गाड़ी सं. 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ- गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 14.11.2023 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 18 होंगे.

5.गाड़ी सं. 01107/01108 सीएसएमटी-दानापुर- सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते) - गाड़ी संख्या 01107 सीएसएमटी-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 18.11.2023 एवं 25.11.2023 (शनिवार) को 11.05 बजे खुलकर रविवार को 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01108 दानापुर-सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19.11.2023 तथा 26.11.2023 (रविवार) को 16.30 बजे खुलकर सोमवार को 23.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.

6. गाड़ी सं. 01485 सीएसएमटी-दानापुर वन-वे स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01485 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 14.11.2023 को 23.55 बजे खुलकर 16.11.23 को 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे । 

7. गाड़ी सं. 01483/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01483 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14.11.2023 को 19.55 बजे खुलकर 16.11.2023 को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15.11.2023 को 06.30 बजे खुलकर 16.11.23 को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । 

8. गाड़ी सं. 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) - गाड़ी संख्या 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को राजगीर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल 22.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी । इस स्पेशल शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे । 

9. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-एरणाकुलम अनारक्षित स्पेशल (वन-वे) - गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-एरणाकुलम स्पेशल 21.11.2023 मंगलवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर 23.11.2023 को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे । 

10. गाड़ी सं. 06059/06060 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल (काटपाडी-पेरम्बूर-विजयवाड़ा-सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया-रांची-बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी अनारक्षित स्पेशल 14.11.2023 एवं 21.11.2023 मंगलवार को कोयम्बत्‍तुर-से 11.50 बजे खुलकर गुरूवार को 13.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 गुरूवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 02.45 बजे कोयम्बत्‍तुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 15 कोच एवं चेयरकार के 02 कोच होंगे । 

11. गाड़ी सं. 09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल (आगरा फोर्ट-टुंडला- प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 09741 जयपुर-जोगबनी स्पेशल 16.11.2023 को जयपुर से 09.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे पटना रूकते हुए 15.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 09742 जोगबनी-जयपुर स्पेशल 20.11.2023 जोगबनी से 20.00 बजे खुलकर 21.11.2023 को 04.35 बजे पटना रूकते हुए 22.11.2023 को 03.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, शयनयान श्रेणी के 06 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे। 

12. गाड़ी सं. 04640/04639 एसवीडी

 कटरा-कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना-मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04640 एसवीडी कटरा-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 15.11.2023 को श्री माता वैष्णो देवी, कटरा से 21.30 बजे खुलकर 17.11.23 को 09.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04639 कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को कटिहार से 11.00 बजे खुलकर 18.11.2023 को 23.00 बजे   श्री माता वैष्णो देवी, कटरा पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 19 कोच होंगे। 

13. गाड़ी सं. 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना- मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 16.11.2023 को अमृतसर से 08.10 बजे खुलकर 17.11.23 को 13.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04649 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को दरभंगा से 17.00 बजे खुलकर 19.11.2023 को 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 20 कोच होंगे । 

14. गाड़ी सं. 06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल (काजीपेट- बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06225 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 16.11.2023 (गुरूवार) को यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलकर शनिवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 06226 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 22.11.2023 ;(बुधवार) को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे को खुलकर शुक्रवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे । 

15.गाड़ी सं. 06227/06228 एसएमवीभी-बरौनी-एसएमवीभी स्पेशल (काटापड़ी- पेरम्बुर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06227 एसएमवीभी-बरौनी स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को एसएमवीभी, बेंगलूरु से 16.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.45 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06228 बरौनी-एसएमवीभी 21.11.2023 मंगलवार को बरौनी से 13.00 बजे खुलकर गुरूवार को 17.15 बजे एसएमवीभी, बेंगलूरु पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे. 

16.गाड़ी सं. 06221/06222 मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल (काटापड़ी-पेरम्बुर- नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पटना-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06221 मैसूर-रक्सौल स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को मैसूर से 17.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.05 बजे पटना रूकते हुए 23.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06222 रक्सौल-मैसूर स्पेशल 20.11.2023 सोमवार को रक्सौल से 08.00 बजे खुलकर 15.45 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 21.40 बजे मैसूर पहुंचेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

dhanbad

Nov 13 2023, 20:18

धनबाद : बाघमारा के चिटाही में होगा, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम,आज ग्रामीण एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

धनबाद,(डेस्क ): धनबाद के बाघमारा स्थित चिटाही धाम आयोजित तीन दिवसीय बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर धनबाद के एसपी (ग्रामीण) कपिल चौधरी रविवार को चिटाही पहुंचे। उन्होंने उस स्थल का जायजा लिया, जहां बाबा का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है।

एसपी बहुत ज्यादा समय वहां नहीं रुके। हालांकि, इस दौरान उन्होंने फुटबॉल मैदान, वहां आने-जाने के रास्ते सहित इससे जुड़े अन्य सभी तरह की चीजों की जानकारी ली। जब तक एसपी के आने की सूचना पर लोग वहां पहुंचे तब तक वे वहां से निरीक्षण कर लौट गए।

ढुलू महतो के प्रयास से हो रहा कार्यक्रम

मालूम हो कि विधायक ढुलू महतो के प्रयास से अगले माह दिसंबर 2, 3 और 4 को बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। कार्यक्रम आयोजन का आदेश देने से पहले विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है।

बाबा के कार्यक्रम में काफी संख्या में भक्तों का जमावड़ा होता है, जिसको लेकर आयोजन कमेटी ने प्रशासन से कार्यक्रम आयोजन कि अनुमति के लिए आवेदन दिया है।

dhanbad

Nov 13 2023, 20:13

लोयाबाद पुलिस ने कनकनी निवासी रवि चौहान को आर्म्स एक्ट में भेजा जेल,उस पर पहले से भी कई मामले हैं दर्ज

धनबाद :- लोयाबाद पुलिस ने सोमवार को कनकनी निवासी रवि चौहान को जेल भेज दिया है. रवि की निशानदेही पर लोयाबाद पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. उसे गैंगस्टर प्रिंस खान और अमन सिंह का गुर्गा भी समझा जाता है। लोयाबाद पुलिस ने इस मामले मे आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा है.

बता दे कि रवि पर पहले से केंदुआडीह मे भी एक मामला दर्ज था, जिसमे वह फरार चल रहा था.रवि को पलामू के आर्म्स सप्लायर अमन चौहान के साथ आर्म्स की डील के दौरान एटीएस ने चंदनक्यारी से पकड़ा था. एटीएस ने रवि को पकड़कर केंदुआडीह पुलिस को सुपुर्द कर दिया था.12 अक्टूबर 2022 को जलेश्वर व ढुलू समर्थको के बीच बांसजोड़ा मे हुए फायरिंग मामले मे रवि चौहान भी नामजद आरोपी है. फायरिंग मे जलेश्वर समर्थक मुकेश तुरी को गोली भी लगी थी. 

जिसके बाद से रवि चौहान पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. कुछ दिन पूर्व रवि चौहान का दो पिस्टल के साथ एक तस्वीर सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद एटीएस उसे पकड़ने मे जुटी थी. इसी क्रम मे रवि के भाई और पिता को लोयाबाद थाने मे पूछताछ के लिए लाया गया, जिसके बाद पुलिस को रवि का पता चला और पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. 

केंदुआडीह मे पुलिस की पूछताछ मे उसने बताया कि कनकनी सामुदायिक भवन के पास उसने एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस छुपा कर रखा है. जिसे लोयाबाद पुलिस की मदद से रवि की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया.रवि चौहान कनकनी निवासी गौतम चौहान का पुत्र है. उस पर करीब आधा दर्जन केस दर्ज है और वह पहले भी जेल जा चुका है. रवि पर लोयाबाद थाना मे कांड संख्या 48/2010, 18/2017, 58/2021, 59/2021, केन्दुआडीह थाना कांड संख्या 132/2022 पहले से दर्ज है.लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया की रवि चौहान की निशानदेही पर पुलिस ने कनकनी सामुदायिक भवन के पास छुपाकर रखा एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.

dhanbad

Nov 13 2023, 19:58

धनबाद: श्री श्री सार्वजनिक श्याम पूजा कमेटी द्वारा काली पूजा का किया गया आयोजन


धनबाद- लिंडसे क्लब रोड स्थित सार्वजनिक श्याम पूजा कमेटी द्वारा पिछले 11 वर्षों से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष आयोजित काली पूजा का उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त आयकर टीडीएस संजीत कुमार मित्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी काली पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. 

इस मौके पर श्री मित्रा को बुके देकर सम्मानित किया गया.पूजा समिति के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी ने बताया यह पूजा का 11 वर्ष है, सदस्य के आर्थिक सहयोग से ही काली पूजा किया जाता है. बाहर से हम लोग चंदा नहीं लेते हैं,रात भर सभी आने वाले भक्तों को भोग वितरण किया जाता है.

dhanbad

Nov 13 2023, 19:27

धनबाद:30 वर्षीय महिला ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त

धनबाद(महुदा) :- 30 वर्षीय महिला ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब यह बात आग की तरह फ़ैल गई कि रविवार की सुबह एक मां ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ फंदे में लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली. 

पहले मां ने 5 वर्षीय बेटी को दुपट्टे से पंख से लटकाया फिर अपने भी दुपट्टे से लटक गई. उक्त मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. मृतका सिंगड़ा निवासी गुलाम रसूल की 30 वर्षीय पुत्री तबस्सुम बीवी उर्फ़ गुड़िया, एवं पांच वर्षीय नतनी शिफा खातून थी. 

अहले सुबह जब गुलाम रसूल मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था तो घर में अकेली मां बेटी दोनों फंदे में झूलकर जान दे दी. गुलाम रसूल जब मस्जिद नवाज पढ़ कर घर लौटा तो दरवाजा बंद पाकर खोलने को कहा गया. बहुत समय बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों ने खिड़की तोड़ कर मां बेटी को नीचे उतारा. तबतक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी. 

स्थानीय थाना द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया.बताया जाता है की मृतका की उनके पति से रिश्ता 5 वर्षों से अच्छा नहीं चल रहा था.

 इसी तनाव में आकर मां बेटी फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वह अपने बेटी के साथ मायके में ही रहती थी.

dhanbad

Nov 13 2023, 15:46

दीपावली पर पटाखों के शोर में डूबा धनबाद,आतिशबाजी के कारण प्रदूषण का ग्राफ बढ़ा, बिगड़ी हवा की सेहत


धनबाद : डेस्क दिवाली की रात रविवार को धनबाद वासियों ने जमकर पटाखे फोड़े। आसमान आतिशबाजी से नहा उठा। 

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) के दो घंटे की समय-सीमा को नजरअंदाज करते हुए देर रात तक पटाखों का शोर सुनाई देता रहा।

लोगों ने दिन में जमकर पटाखों की खरीदारी की तो शाम पांच बजे से ही पटाखा फोड़ना शुरू कर दिया। बोर्ड ने मात्र दो घंटे रात आठ से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने का निर्देश जारी किया था। इस निर्देश का पालन होता नहीं दिखा। दो की जगह सात घंटे तक जमकर पटाखे फूटे।

शाम में आतिशबाजी से नहा उठा आसमान

शाम चार बजे से ही छिटपुट पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी थी, लेकिन असली धूम धड़ाका शाम सात बजे के बाद शुरू हुआ।

पूजा पाठ के बाद लोग पटाखे फोड़ने में व्यस्त हो गए। देर रात तक पटाखे फोड़ते रहे। अधिक साउंड वाले पटाखे जमकर चले। जेएसपीसीबी की प्रारंभिक रिपोर्ट सोमवार को आएगी, लेकिन जगह-जगह नगर निगम की ओर से लगे कंटीन्युअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन के डिस्पले बोर्ड में वायु प्रदूषण का स्तर मानकों से दोगुना दर्ज हुआ।

AQI अन्य दिनों की तुलना में अधिक रहा

अन्य दिनों की तुलना में एयर क्वालिटी इंडेक्स दिवाली के दिन अधिक रहा। पीएम-10 का स्तर 211 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 176.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। यह राष्ट्रीय मानक 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से दोगुना रहा।

यह पूरे शहर की औसत रिपोर्ट है। जेएसपीसीबी ने जहां-जहां ध्वनि और वायु प्रदूषण मापक यंत्र लगाया हुआ है। वहां की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। पटाखों के शोर के अनुसार, ध्वनि प्रदूषण 103 डेसिबल औसत दर्ज होने की संभावना है।

इस बार धनबाद के बाजार में पटाखों की बिक्री भी खूब हुई। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने तीन जगह बैंक मोड़, बरटांड़ और हीरापुर में वायु एवं ध्वनि मापक यंत्र लगाया गया है। ध्वनि प्रदूषण की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है।

छठ में भी दो घंटे पटाखे फोड़़ने की अनुमति

जेएसपीसीबी ने दिवाली की तरह छठ पर्व में भी पटाखे फोड़ने के लिए समय सीमा निर्धारित है। छठ पूजा में सुबह के अर्घ्य के समय छह से आठ बजे तक है। क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर भी 35 मिनट आतिशबाजी की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

dhanbad

Nov 12 2023, 14:24

खांसी से रहते हैं परेशान तो लगवा लें ये वैक्सीन, फेफड़े रहेंगे स्वस्थ

धनबाद : शुक्रवार की बारिश ने भले ही प्रदूषण को कुछ हद तक कम किया है, लेकिन अभी भी प्रदूषण का लेवल विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से काफी ज्यादा है. प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं.

अस्पतालों में खांसी, अस्थमा, सोओपीडी और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियां के मामले बढ़ रहे हैं. यह सभी डिजीज फेफड़ों में हुए इंफेक्शन से संबधित है. ऐसे में जरूरी है कि लंग्स की सेहत अच्छी रहे. फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इसके लिए प्रदूषण और धूल -मिट्टी से बचाव जरूरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी वैक्सीन है जो आपको सांस की बीमारियों के संक्रमण से काफी हद तक बचा सकती है।

डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को कई तरह की प्रभावी वैक्सीन के बारे में जानकारी नहीं है. कुछ ऐसे टीके हैं जिनको आप साल में एक बार लगवा सकते हैं. इन टीकों के लगने से फ्लू और सांस से संबंधित बीमारियों से काफी हद तक बचाव हो जाता है।

टीका लगने से बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से भी सुरक्षा रहती है. ये वैक्सीन किसी भी उम्र का व्यक्ति अपने डॉक्टर की सलाह के हिसाब से लगवा सकता है. बच्चे को भी ये टीका जरूर लगवा चाहिए. इससे बढ़ती उम्र में कई तरह की बीमारियों से बचाव हो जाता है.

कौन सा टीका लगवाएं?

सीके बिड़ला अस्पताल में प्लमोनोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट में डॉ. अशोक के राजपूत बताते हैं कि फेफड़ों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए आपको टीके लगवाने चाहिए. इसके लिए वार्षिक फ्लू शॉट्स की सिफारिश की जाती है. फ्लू वैक्सीन आपका सांस की बीमारियां से बचाव करती है. 6 महीने से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस टीके को लगवा सकता है. साल में किसी भी समय अस्पताल जाकर इस टीके को लगवा सकते हैं. इसके अलावा न्यूमोकोकल वैक्सीन भी लगवा सकते हैं. 

ये वैक्सीन फेफड़ों को प्रभावित करने वाले कुछ जीवाणु संक्रमणों को रोकने में मददगार साबित होती है. इस टीके से आपको सांस की बीमारियां से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है.

नियमित जांच

अगर आपको लंग्स से संबंधित कोई बीमारी है तो नियमित रूप से जांच करानी चाहिए. इसके लिए आपकोपल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. पल्मोनोलॉजिस्ट विशेष डॉक्टर होते हैं जो आपके फेफड़ों की कार्यप्रणाली का आंकलन कर सकते हैं, व्यक्तिगत सलाह दे सकते हैं और संभावित समस्या या किसी बीमारी का समय पर पता लगा सकते हैं।

dhanbad

Nov 11 2023, 17:27

ब्रेकिंग/धनबाद-गया रेलखंड के परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूटने से एक यात्री व एक मजदूर की मौत, कई घायल

धनबाद-गया रेलखंड पर परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूट कर गिर गई. इस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में एक यात्री भी मौत हो गयी है. कई मजदूर घायल हैं. 

इस हादसे में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी चपेट में आ गयी है. डीआरएम घटनास्थल पर हैं.

dhanbad

Nov 11 2023, 17:26

ब्रेकिंग/धनबाद-गया रेलखंड के परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूटने से एक यात्री व एक मजदूर की मौत, कई घायल


धनबाद-गया रेलखंड पर परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूट कर गिर गई. इस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में एक यात्री भी मौत हो गयी है. कई मजदूर घायल हैं. 

इस हादसे में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी चपेट में आ गयी है. डीआरएम घटनास्थल पर हैं.

dhanbad

Nov 11 2023, 09:35

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र की सरिता देवी पति-सास की प्रताड़ना से तंग होकर व्यस्त सड़क पर तीन बच्चों के साथ धरने पर बैठी

धनबाद :धनबाद में एक महिला अपने पति और सास की प्रताड़ना से तंग होकर अपने तीन बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के बीच धरने पर बैठ गई। महिला इस बात पर अड़ी थी कि जब तक पुलिस उसे इंसाफ नहीं दिलाती, वह यहीं बैठी रहेगी।

काफी समझाने-बुझाने के बाद उसे सड़क से हटाया जा सका।

महिला सरिता देवी धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ सब्जी बागान गांधी नगर की रहने वाली है और उसका मायका बिहार के लखीसराय में है। उसका कहना है कि उसके पति राहुल मालाकार का दो अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है। 

इसका विरोध करने पर उसकी सास और पति ने उसे जबरन भाई के पास मायके भेज दिया और उसका सामान घर से निकालकर बाहर रख दिया है। महिला का कहना है कि इस पारिवारिक विवाद की शिकायत उसने एक महीने पहले महिला थाना में की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

महिला गुरुवार रात धनबाद लौटी तो उसने अपने पति को दूसरी महिला के साथ वीडियो कॉल करते देखा। उसने विरोध जताया तो सास ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। 

अंततः वह स्टेशन रोड में बीच सड़क पर अपने बच्चों के संग बैठ गई। वहां काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अपने जवान के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को किसी तरह बीच सड़क से उठाकर किनारे किया।