धनबाद:30 वर्षीय महिला ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त

धनबाद(महुदा) :- 30 वर्षीय महिला ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब यह बात आग की तरह फ़ैल गई कि रविवार की सुबह एक मां ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ फंदे में लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली. 

पहले मां ने 5 वर्षीय बेटी को दुपट्टे से पंख से लटकाया फिर अपने भी दुपट्टे से लटक गई. उक्त मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. मृतका सिंगड़ा निवासी गुलाम रसूल की 30 वर्षीय पुत्री तबस्सुम बीवी उर्फ़ गुड़िया, एवं पांच वर्षीय नतनी शिफा खातून थी. 

अहले सुबह जब गुलाम रसूल मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था तो घर में अकेली मां बेटी दोनों फंदे में झूलकर जान दे दी. गुलाम रसूल जब मस्जिद नवाज पढ़ कर घर लौटा तो दरवाजा बंद पाकर खोलने को कहा गया. बहुत समय बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों ने खिड़की तोड़ कर मां बेटी को नीचे उतारा. तबतक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी. 

स्थानीय थाना द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया.बताया जाता है की मृतका की उनके पति से रिश्ता 5 वर्षों से अच्छा नहीं चल रहा था.

 इसी तनाव में आकर मां बेटी फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वह अपने बेटी के साथ मायके में ही रहती थी.

दीपावली पर पटाखों के शोर में डूबा धनबाद,आतिशबाजी के कारण प्रदूषण का ग्राफ बढ़ा, बिगड़ी हवा की सेहत


धनबाद : डेस्क दिवाली की रात रविवार को धनबाद वासियों ने जमकर पटाखे फोड़े। आसमान आतिशबाजी से नहा उठा। 

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) के दो घंटे की समय-सीमा को नजरअंदाज करते हुए देर रात तक पटाखों का शोर सुनाई देता रहा।

लोगों ने दिन में जमकर पटाखों की खरीदारी की तो शाम पांच बजे से ही पटाखा फोड़ना शुरू कर दिया। बोर्ड ने मात्र दो घंटे रात आठ से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने का निर्देश जारी किया था। इस निर्देश का पालन होता नहीं दिखा। दो की जगह सात घंटे तक जमकर पटाखे फूटे।

शाम में आतिशबाजी से नहा उठा आसमान

शाम चार बजे से ही छिटपुट पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी थी, लेकिन असली धूम धड़ाका शाम सात बजे के बाद शुरू हुआ।

पूजा पाठ के बाद लोग पटाखे फोड़ने में व्यस्त हो गए। देर रात तक पटाखे फोड़ते रहे। अधिक साउंड वाले पटाखे जमकर चले। जेएसपीसीबी की प्रारंभिक रिपोर्ट सोमवार को आएगी, लेकिन जगह-जगह नगर निगम की ओर से लगे कंटीन्युअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन के डिस्पले बोर्ड में वायु प्रदूषण का स्तर मानकों से दोगुना दर्ज हुआ।

AQI अन्य दिनों की तुलना में अधिक रहा

अन्य दिनों की तुलना में एयर क्वालिटी इंडेक्स दिवाली के दिन अधिक रहा। पीएम-10 का स्तर 211 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 176.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। यह राष्ट्रीय मानक 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से दोगुना रहा।

यह पूरे शहर की औसत रिपोर्ट है। जेएसपीसीबी ने जहां-जहां ध्वनि और वायु प्रदूषण मापक यंत्र लगाया हुआ है। वहां की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। पटाखों के शोर के अनुसार, ध्वनि प्रदूषण 103 डेसिबल औसत दर्ज होने की संभावना है।

इस बार धनबाद के बाजार में पटाखों की बिक्री भी खूब हुई। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने तीन जगह बैंक मोड़, बरटांड़ और हीरापुर में वायु एवं ध्वनि मापक यंत्र लगाया गया है। ध्वनि प्रदूषण की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है।

छठ में भी दो घंटे पटाखे फोड़़ने की अनुमति

जेएसपीसीबी ने दिवाली की तरह छठ पर्व में भी पटाखे फोड़ने के लिए समय सीमा निर्धारित है। छठ पूजा में सुबह के अर्घ्य के समय छह से आठ बजे तक है। क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर भी 35 मिनट आतिशबाजी की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

खांसी से रहते हैं परेशान तो लगवा लें ये वैक्सीन, फेफड़े रहेंगे स्वस्थ

धनबाद : शुक्रवार की बारिश ने भले ही प्रदूषण को कुछ हद तक कम किया है, लेकिन अभी भी प्रदूषण का लेवल विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से काफी ज्यादा है. प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं.

अस्पतालों में खांसी, अस्थमा, सोओपीडी और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियां के मामले बढ़ रहे हैं. यह सभी डिजीज फेफड़ों में हुए इंफेक्शन से संबधित है. ऐसे में जरूरी है कि लंग्स की सेहत अच्छी रहे. फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इसके लिए प्रदूषण और धूल -मिट्टी से बचाव जरूरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी वैक्सीन है जो आपको सांस की बीमारियों के संक्रमण से काफी हद तक बचा सकती है।

डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को कई तरह की प्रभावी वैक्सीन के बारे में जानकारी नहीं है. कुछ ऐसे टीके हैं जिनको आप साल में एक बार लगवा सकते हैं. इन टीकों के लगने से फ्लू और सांस से संबंधित बीमारियों से काफी हद तक बचाव हो जाता है।

टीका लगने से बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से भी सुरक्षा रहती है. ये वैक्सीन किसी भी उम्र का व्यक्ति अपने डॉक्टर की सलाह के हिसाब से लगवा सकता है. बच्चे को भी ये टीका जरूर लगवा चाहिए. इससे बढ़ती उम्र में कई तरह की बीमारियों से बचाव हो जाता है.

कौन सा टीका लगवाएं?

सीके बिड़ला अस्पताल में प्लमोनोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट में डॉ. अशोक के राजपूत बताते हैं कि फेफड़ों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए आपको टीके लगवाने चाहिए. इसके लिए वार्षिक फ्लू शॉट्स की सिफारिश की जाती है. फ्लू वैक्सीन आपका सांस की बीमारियां से बचाव करती है. 6 महीने से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस टीके को लगवा सकता है. साल में किसी भी समय अस्पताल जाकर इस टीके को लगवा सकते हैं. इसके अलावा न्यूमोकोकल वैक्सीन भी लगवा सकते हैं. 

ये वैक्सीन फेफड़ों को प्रभावित करने वाले कुछ जीवाणु संक्रमणों को रोकने में मददगार साबित होती है. इस टीके से आपको सांस की बीमारियां से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है.

नियमित जांच

अगर आपको लंग्स से संबंधित कोई बीमारी है तो नियमित रूप से जांच करानी चाहिए. इसके लिए आपकोपल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. पल्मोनोलॉजिस्ट विशेष डॉक्टर होते हैं जो आपके फेफड़ों की कार्यप्रणाली का आंकलन कर सकते हैं, व्यक्तिगत सलाह दे सकते हैं और संभावित समस्या या किसी बीमारी का समय पर पता लगा सकते हैं।

ब्रेकिंग/धनबाद-गया रेलखंड के परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूटने से एक यात्री व एक मजदूर की मौत, कई घायल

धनबाद-गया रेलखंड पर परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूट कर गिर गई. इस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में एक यात्री भी मौत हो गयी है. कई मजदूर घायल हैं. 

इस हादसे में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी चपेट में आ गयी है. डीआरएम घटनास्थल पर हैं.

ब्रेकिंग/धनबाद-गया रेलखंड के परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूटने से एक यात्री व एक मजदूर की मौत, कई घायल


धनबाद-गया रेलखंड पर परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूट कर गिर गई. इस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में एक यात्री भी मौत हो गयी है. कई मजदूर घायल हैं. 

इस हादसे में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी चपेट में आ गयी है. डीआरएम घटनास्थल पर हैं.

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र की सरिता देवी पति-सास की प्रताड़ना से तंग होकर व्यस्त सड़क पर तीन बच्चों के साथ धरने पर बैठी

धनबाद :धनबाद में एक महिला अपने पति और सास की प्रताड़ना से तंग होकर अपने तीन बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के बीच धरने पर बैठ गई। महिला इस बात पर अड़ी थी कि जब तक पुलिस उसे इंसाफ नहीं दिलाती, वह यहीं बैठी रहेगी।

काफी समझाने-बुझाने के बाद उसे सड़क से हटाया जा सका।

महिला सरिता देवी धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ सब्जी बागान गांधी नगर की रहने वाली है और उसका मायका बिहार के लखीसराय में है। उसका कहना है कि उसके पति राहुल मालाकार का दो अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है। 

इसका विरोध करने पर उसकी सास और पति ने उसे जबरन भाई के पास मायके भेज दिया और उसका सामान घर से निकालकर बाहर रख दिया है। महिला का कहना है कि इस पारिवारिक विवाद की शिकायत उसने एक महीने पहले महिला थाना में की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

महिला गुरुवार रात धनबाद लौटी तो उसने अपने पति को दूसरी महिला के साथ वीडियो कॉल करते देखा। उसने विरोध जताया तो सास ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। 

अंततः वह स्टेशन रोड में बीच सड़क पर अपने बच्चों के संग बैठ गई। वहां काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अपने जवान के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को किसी तरह बीच सड़क से उठाकर किनारे किया।

धनबाद: भूली ओपी क्षेत्र में वासेपुर पांडरपाला के रहने वाले मो. शाहजहां के घर पर कुछ दबंग युवकों ने किया बमबाजी,क्षेत्र में दहशत

धनबाद : भूली ओपी क्षेत्र में पड़ने वाली पांडरपाला( वासेपुर) में फिर बमबाजी और मारपीट हुई . यहां एक परिवार पर कुछ दबंगों का हमला हुआ है. जिसमें लोगों के साथ जमकर मारपीट की गयी और घर पर बम फेंकने का भी आरोप लगा है.

यहां के रहने वाले. शाहजहां के घर पर कुछ दबंग युवकों ने बुधवार रात हथियार के साथ हमला कर दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस दौरान दबंग युवकों ने घर पर बम भी फेंका. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मारपीट की घटना में एक महिला समेत दो लोगों को चोटें आई हैं. मो. शाहजहां ने बताया कि मारपीट में शामिल लोग दबंग किस्म के हैं, इलाके में ये लोग रंगदारी करते हैं.

 और आए दिन मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. मो शाहजहां ने पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी भूली ओपी में दर्ज कराया है. सभी नामजद आरोपी भूली ओपी क्षेत्र रहमतगंज के रहने वाले हैं.

पीड़ित मो. शाहजहां ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग सवा नौ बजे दबंग युवकों ने घर पर आकर बमबाजी की. उनकी मां हाजरा खातून के द्वारा विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर दी. इस बीच बचाव करने गये भाई मो. सलीम के साथ भी मारपीट की गयी. मारपीट में मां और भाई दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. 

मो. शाहजहा के द्वारा भूली ओपी में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

जानिए 12 नवंबर या 13 को मनाएं दिवाली? पांच नहीं छह दिन का है दीपोत्सव, भाई दूज की भी बदली तारीख

धनबाद : दिवाली यानि अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक का पर्व। दिवाली हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। ये पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर संपन्न होता है। हर एक दिन खास और विशेष महत्व लिए है।

इस बार दिवाली पर्व में पांच उत्सव होंगे लेकिन दिवाली छह दिनों की है। तिथियों में भुगत भोग्य यानी घटने-बढ़ने के कारण पर्व छह दिनों तक चलेगा।

 शुरुआत 10 नवंबर को धनतेरस से होगी। 11 को रूप चतुर्दशी, 12 को दिवाली, 14 को गोवर्धन पूजा और 15 को भाई दूज मनाया जाएगा।

धनतेरस था कल

कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धन त्रयोदशी या धनतेरस कहा जाता है इस दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर देव के साथ गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा का विधान है। धनतेरस को भगवान धन्वंतरि का अवतार हुआ था। सृष्टि के सर्वप्रथम चिकित्सक होने के कारण इन्हें चिकित्सकों का आराध्य देव माना जाता है। भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के समय सभी औषधीय को लेकर प्रकट हुए थे इसलिए उन्हें प्रकृति में व्याप्त समस्त औषधीय का संपूर्ण ज्ञान है। इस दिन स्वर्ण या चांदी का सिक्का, गहने इलेक्ट्रॉनिक का सामान पीतल या अन्य धातुओं के बर्तन आदि खरीदना शुभ माना जाता है।

रूप चतुर्दशी या नरक चौदस (11 नवंबर)

ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी जी की बड़ी बहन अलक्ष्मी इस दिन प्रकट हुई थी। इस दिन सुबह तेल की मालिश करके स्नान करना शुभ बताया गया है, इससे अलक्ष्मी का प्रभाव नहीं पड़ता है और दरिद्रता दूर रहती है। छोटी दीपावली के दिन हनुमान जी की पूजा भी बड़े मनोयोग से की जाती है। इस दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर चूर में या आटे से बने मीठे खाद्य पदार्थ का भोग लगाया जाता है। इससे वह प्रसन्न होते हैं और अप्रत्यक्ष कष्ट का निवारण कर देते हैं। इस दिन शाम को 7 या 11 दीपक घर के मुख्य द्वार के बाहर जलाने चाहिए।

दिवाली (12 नवंबर)

धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का इसी दिन समुद्र मंथन से प्राकट्य हुआ था। यह कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है। रात 12 बजे से प्रातःकाल तक का समय महानिशा काल कहलाता है। इस दिन लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु गणपति, सरस्वती, हनुमान जी का पूजन करना चाहिए। दिवाली की पूजा हमेशा स्थिर लग्न में करनी चाहिए। चार स्थिर लग्न के अलावा भी दो अन्य लग्न ऐसे हैं जिनमें पूजा की जा सकती है।

शुभू मुहूर्त

प्रातःकाल 7:20 से 9:37 तक वृश्चिक लग्न

दोपहर 1:24 से 2:55 तक कुंभ लग्न

शाम को 6 बजे से 7:57 तक वृषभ लग्न। इस समय सभी लोगों को घरों में पूजा करनी चाहिए।

शाम 7:57 बजे से रात 10:10 तक भी घरों में पूजा कर सकते हैं।

अंतिम शुभ मुहूर्त अर्धरात्रि में 12:28 से लेकर 2:45 तक सिंह लग्न में है। जिन लोगों की पूजा किसी कारण से रह जाए वो अंतिम मुहूर्त में भी पूजन कर सकते हैं।

गोवर्धन पूजा (14 नवंबर)

गोवर्धन पूजा हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाते हैं। इस दिन गोवर्धन पर्वत, भगवान श्रीकृष्ण और गोमाता की पूजा करने का विधान है। इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने देवताओं के राजा इंद्र के अहंकार को नष्ट किया था। इस दिन मंदिरों के अलावा कॉलोनी आदि में गाय के गोबर से गोवर्धन भगवान के बड़े सुंदर प्रतिरूप बनाकर पूजा की जाती है।

भाई दूज (15 नवंबर)

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को हर वर्ष भाई दूज के रूप में मानते हैं। इस पर्व को सबसे पहले यमुना जी ने अपने भाई यमराज को तिलक किया था इससे प्रसन्न होकर यमराज ने यमुना को उपहार स्वरूप यह वचन दिया था कि वर्ष में एक बार मैं आपके पास अवश्य आऊंगा। जो भाई अपनी बहन से इस दिन तिलक करवाएगा, साथ में यमुना नदी में स्नान करेंगे उनको अकाल मृत्यु का भय नहीं रहेगा।

सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रमापन ने की बाघमारा सीएचसी की जांच


धनबाद : सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रमापन को बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डॉक्टर के गायब रहने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत की जांच करने वे डॉ विकास राणा के साथ सोमवार को बाघमारा सीएचसी पहुंचे।

वहां डॉक्टर मौजूद थीं और ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रही थीं। सिविल सर्जन ने लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की तैयारी कर निर्देश दिया गया है।

इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने पूरे सीएचसी का निरीक्षण किया। वहां एक प्रसव भी कराया गया था। दवाओं के संबंध में जानकारी ली। 

उन्हें बताया गया कि जिला से दवा की आपूर्ति की गई है। प्रक्रिया पूरी कर एक-दो दिनों में दवाओं का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन द्वारा सीएचसी के डॉक्टर्स और स्टाफ क्वार्टर का भी निरीक्षण किया गया। सीएचसी की साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।

*बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,उनके निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल पुलिस ने किया बरामद*

धनबाद :पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद की है।

इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात लगभग 11:30 बजे वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में मैथन ओपी के सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ओझा द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा था। 

इस दौरान बिना नंबर के एक संदीप मोटरसाइकिल सवार को जांच के लिए रुकवाया गया। परंतु पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसको पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदीप नाग उर्फ सुदीप और निरसा का रहने वाला बताया। साथ में यह भी बताया कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल की चोरी कर बेच दिया है। 

पुलिस ने प्रदीप की निशानदेही पर उसके अन्य सहयोगी शेख अफाजुद्दीन उर्फ हाफिज को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में हाफिज में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनबाद के अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर और उसे मोडिफाइड करके कोयला चोरी करने वाले अपराधियों को तथा अन्य व्यक्तियों को बचा है। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया है।

डीएसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। साथ ही बताया कि प्रदीप पर चिरकुंडा के गलफरबाड़ी ओपी में पूर्व से कांड अंकित है। वहीं अपराधियों की निशानदेही पर 2 बिना रजिस्ट्रेशन की हीरो होंडा सीडी डीलक्स, हीरो स्प्लेंडर प्लस जेएच 10 एपी 8435, हीरो पैशन प्रो जेएच 10 एएफ 4527, बिना रजिस्ट्रेशन की दो हीरो स्प्लेंडर तथा एक हीरो पैशन प्रो बरामद की गई है।

छापामारी दल में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय, मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ओझा, मधुसूदन महतो तथा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।